बस और ट्रक में टक्कर, 11 की मौत
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर में सोमवार सुबह एक बस और ट्रक की जबर्दस्त टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई वहीं, 20 से ज्यादा घायल हैं। टक्कर के दौरान बस का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। दोनों वाहनों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्यूबवेल से पानी लाकर आग बुझाई। हालांकि, इस दौरान कई यात्री बुरी तरह झुलस गए। जख्मी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस बीकानेर से सुबह 6.30 बजे जयपुर के लिए चली थी और एक घंटे बाद ट्रक और बस में टक्कर हो गई। हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव के पास नेशनल हाईवे 11 पर हुआ है। पुलिस ने बताया कि ट्रक से जबर्दस्त भिड़ंत के बाद सवारियों से भरी बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से कई सवारियां बुरी तरह से फंस गई। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीषण हादसे की वजह से कई सवारियों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे के बाद बस के आग पकड़ लेने से भी राहत और बचाव कार्यों में कुछ देर लगी, जिससे लोगों को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में कोहरे के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है। इस हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ये बेहद दर्दनाक हादसा है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
Leave A Comment