भीषण हादसे में 12 यात्रियों की मौत
नागौर। एक मिनी बस सांड से टकराकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दो मिनी बस से संत रामपाल के समर्थक महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रहे थे। कुचामन बाईपास के पास एक मिनी बस के सामने सांड आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय ज्यादातर लोग नींद में थे।हादसा होने के बाद दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल यात्री की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। गाड़ी में शव व घायल फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को निकाला तथा घायलों को अस्पताल भेजा। इनमें से 6 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों व हताहतों को कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी 12 लोगों के शव कुचामन राजकीय चिकित्सालय की मर्चुरी में रखे गए हैं, जिनकी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Leave A Comment