कोयंबटूर में भारी बारिश, अब तक 15 की मौत
कोयंबटूर। तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कोयंबटूर में एक दीवार के गिरने से क्षतिग्रस्त हुए 3 घरों के बाद अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को तमिलनाडु सरकार ने 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बारिश के चलते भवानी बांध ओवरफ्लो होने के कगार पर है।
मौसम विभाग ने दो दिन राज्य में लगातार बारिश का अनुमान जताया है। कई शहरों में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक के भी कई हिस्सों में भी बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चेन्नई, तूतीकोरिन, कांचीपुरम और तिरुवलूर में सोमवार को स्कूल और कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है।
भवानी नदी पर बने जलाशय का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इरोड जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। लोवर भवानी प्रोजेक्ट बांध के कैचमेंट एरिया में काफी बारिश हुई है। बांध की कुल जलसंग्रहण क्षमता 32.8 टीएमसी फीट है, जबकि पानी 32 टीएमसी फीट तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह इससे 3500 की बजाय 11,950 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस साल छठी बार बांध पूरी क्षमता तक भरा है।
Leave A Comment