सब लेफ्टिनेंट शिवांगी नौसेना में उड़ाएंगी डोर्नियर विमान
कोच्चि। नौसेना को पहली महिला पायलट मिल गई। सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। कोच्चि में सोमवार को शिवांगी ने अपनी ऑपरेशन ट्रेनिंग पूरी कर ली है। वह कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हो गईं। वह आज से फिक्सड विंग सर्विलांस डोर्नियर विमानों को उड़ाएंगी।
इस मौके पर भारतीय नौसेना की सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने कहा कि मैं बहुत लंबे समय से इसकी कोशिश कर रही थी और आखिरकार वह यहां है, इसलिए यह एक शानदार एहसास है। मैं अपने प्रशिक्षण के तीसरे चरण को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।
शिवांगी का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में हुआ है। शुरुआती प्रशिक्षण के बाद पिछले साल उन्हें भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। उन्हें इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में 27 एनओसी कोर्स के हिस्से के रूप में एसएससी (पायलट) के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। पिछले साल जून में वाइस एडमिरल एके चावला द्वारा औपचारिक रूप से उन्हें नौसेना में कमीशन दिया गया था। एक सूत्र के मुताबिक, नेवी की एविएशन शाखा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों के रूप में महिला अधिकारी और विमान में पर्यवेक्षक के तौर पर महिलाएं तैनात हैं, जो संचार और हथियारों के लिए जिम्मेदार हैं।
Leave A Comment