प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने पर सांसदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है और देश के सहानुभूति तथा भाईचारे के मूल्यों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि यह विधेयक उन लोगों के कष्ट दूर करेगा जो वर्षों से अत्याचार का सामना कर रहे हैं। उन्होंने विधेयक के समर्थन में मत देने वाले सभी सांसदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस के साथ ही करोड़ों वंचित और पीडि़त लोगों के सपने साकार हो गये हैं। ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि वे प्रभावित लोगों की सुरक्षा और उनका सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं। उन्होंने विधेयक का समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद किया।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह कानून भारत के पड़ोसी देशों के धार्मिक रूप से प्रताडि़त अल्पसंख्यकों को सम्मान पूर्ण जीवन प्रदान करेगा। उन्होंने ट्वीट में इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सराहना की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 पारित होने का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से फायदा होगा।
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पारित होने को भारत के बहुलवाद पर संकुचित विचारधारा की जीत कहा। उन्होंने एक बयान में भारतीय जनता पार्टी के ध्रुवीकरण एजेंडा के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की कांग्रेस की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Leave A Comment