ब्रेकिंग न्यूज़

भारत बचाओ रैली में सोनिया ने कहा- घरों से बाहर निकलें और आंदोलन करें

नई दिल्ली। रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ भारत बचाओ रैली की। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। रैली में देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दे निशाने पर रहे। सोनिया गांधी के पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है, जब कांग्रेस ने किसी बड़ी रैली का आयोजन किया। रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखे वार किया। सोनिया गांधी ने कहा कि आप हम सब इसलिए यहां आए हैं क्योंकि काफी समय से देश की हालत बहुत गंभीर हो गई है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने घरों से बाहर निकलें और इसके खिलाफ आंदोलन करें। आज वही वक्त आ गया है। देश को बचाना है तो हमें कठोर संघर्ष करना होगा।
सोनिया गांधी ने कहा कि महिलाओं के ऊपर जो जुर्म आज हो रहा है, उसको देखकर हमारा सिर झुक जाता है। आज तो अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, पूरा देश पूछ रहा है कि सबका साथ सबका विकास कहां है? रोजगार कहां चले गए? अर्थव्यवस्था क्यों तबाह हो गई? आप ही बताइए कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि जिस काला धन लाने के लिए नोटबंदी की थी वो कालाधन बाहर क्यों नहीं आया? वो कालाधन किसके पास है? जीएसटी के बाद भी मोदी सरकार का खजाना खाली क्यों हो गया? हमारी नवरत्न कंपनियां क्यों बेची जा रही हैं और किसे बेची जा रही हैं? जनता का पैसा बैंकों तक में सुरक्षित नहीं। मोदी-शाह कहते हैं यही है अच्छे दिन। आज का माहौल ऐसा हो गया कि जब मन करे कोई धारा लगा दो, हटा दो, प्रदेश का नक्शा बदल दो, बिना बहस कोई विधेयक बदल दो, जहां चाहो राष्ट्रपति शासन लगा दो। ये हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के केवल 6 महीने में ही देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी। उनके मंत्री पूरी तरह से तर्कहीन हो चुके हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब ठीक है। हम यानी भारत दुनिया में शीर्ष पर है। सिर्फ एक बात उन्होंने नहीं कही कि अच्छे दिन आने वाले हैं।
--
रेप पीडि़ता के पिता को देख मुझे याद आए अपने पिता : प्रियंका
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भाजपा पर जमकर बरसीं। प्रियंका गांधी ने उन्नाव की रेप पीडि़ता को याद उनका भावुक जिक्र किया। प्रियंका ने कहा कि उन्नाव रेप पीडि़ता के पिता को देखकर मुझे अपने पिता की याद आ गई। प्रियंका गांधी ने भारत बचाओ रैली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले वे अवध में एक किसान के घर गईं, उनकी उम्र उनके पिता राजीव गांधी के उम्र के लगभग बराबर ही थी। प्रियंका ने कहा कि वे किसान लोहार का काम करते थे। नोटबंदी के बाद उन्हें काम के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ा। प्रियंका ने कहा कि इसी दौरान उनकी बेटी का बलात्कार हुआ। प्रियंका ने कहा कि जलती हुई अवस्था में वो लड़की एक किलोमीटर भागी और अंत में गिर गई। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि उसके घर में जाकर वो लड़की के भाभी से ये कहानी सुन रही थी. इसी दौरान उसके पिता अपना चेहरा हाथों में छुपाकर रोने लगे, तभी मुझे अपने पिता की याद आई। प्रियंका ने कहा कि उस बाप का अपने बेटी के प्रति प्रेम देखकर मुझे अपने अपने पिता की याद आई जब मैं 19 साल की उम्र में अपने पिता के छलनी शरीर को लेकर घर आई थी।
--
सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। गांधी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी ने नहीं डरता। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। उन्होंने अपने रेप इन इंडिया वाले बयान पर कहा कि सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाउंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english