मप्र का विस का शीतकालीन सत्र 17 से
भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का 7 दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा, इसमें पांच बैठक होंगी। ये 15वीं विधानसभा का चौथा सत्र होगा। खास बात है ये की 17 दिसंबर को ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है। विधानसभा के मंगलवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र की तैयारी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के विधायक दल ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने भाजपा के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई है, वहीं भाजपा उन मुद्दों पर तैयारी की है, जिनमें सरकार को घेरना है। मुख्य रूप से किसानों की समस्याओं, कर्जमाफी, कानून-व्यवस्था आदि पर फोकस रहेगा। भाजपा अपने विधायकों को व्हिप जारी कर चुकी है। इधर, सोमवार को विधानसभा में किसी भी मुद्दे पर मत-विभाजन की स्थिति आने की आशंका के चलते कांग्रेस ने विधायकों को पांचों दिन उपस्थिति रहने के लिए निर्देश दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस के स्थायी सचिव किशन पंत ने विधायकों को व्हिप जारी किया है।
Leave A Comment