ब्रेकिंग न्यूज़

संपत्ति कर आधा करने के साथ हर घर में नल, पीएम आवास, महिला हॉस्टल का वादा


नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 40 पन्नों का संकल्प पत्र जारी किया। इसमें संपत्ति कर आधा, हर घर में नल, पीएम आवास और महिला हॉस्टल के साथ कई वादे किए गए हैं। अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार में एक साल में 100 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति दी है जबकि हमने 500 करोड़ से ज्यादा की है. हम गरीबों का मकान बना कर दे लेकिन इस सरकार ने इस पर अड़ंगा लगाया है. इस 36 बिंदुओं से प्रदेश के शहरों को अंतरराष्ट्रीय तक बनाएंगे. 1000 करोड़ रुपए निकाय के अधिकार का सरकार ने रोका है, हम उसको दिलाने की कोशिश करेंगे।
ये है भाजपा का संकल्प----
सम्पत्ति कर आधा सरकार ने नहीं किया है,
अगले साल तक इसका इम्प्लिमेंट हो इस बाबत सरकार को मजबूर किया जाएगा.
हर घर में हम नल से पानी देंगे.
बैंकों से लोन दिलाकर पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाएंगे.
शहरी आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को 10 के बजाय 20 हजार लोन मिले ये कोशिश होगी.
जन्म प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र मोबाइल से ही बन जाये ऐसी व्यवस्था करेंगे.
कॉमन सर्विस सेंटर डेवलप किए जाएंगे.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को मुफ्त कोचिंग.
मजनू पॉइंट पर कैमरे लगेंगे.
    महिला वालंटीयर तैयार किए जायेंगे.
    बच्चियों को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी.
    कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जायेगा.
    निगम के स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा.
    अंतिम संस्कार के लिए पहले 2 हजार देते थे हम 4 हजार रुपये देंगे.
    अवैध कालोनियों का 5 साल में नियमतिकरण.
    ठेले-खोमचे सब्जीवालो के लिए छोटे-छोटे दुकान बनाये जाएंगे.
    लड़की की शादी और शोक कार्यक्रमों में मुफ्त पानी की टंकी दी जाएगी.
    विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन के लिए एटीएम की तरह कार्ड
    वार्ड सूचना कार्यालय बनाया जाएगा
    बुजुर्ग-महिलाओं और छात्र-छात्राओं को बस के सस्ते मासिक पास
    पार्षद निधि में बढ़ोतरी की कोशिश
    शहरों के नदी-नालों में गंदे पानी जाने को रोका जाएगा
    बुजुर्गों के लिए रिक्रिएशन सेंटर,बस की व्यवस्था.
    कांजी हाउस को गौ सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
    नगरीय निकायों में रिक्त पदों की भर्ती.
    छत्तीसगढ़ी खान पान को बढ़ावा देने के लिए गढ़ कलेवा के तर्ज पर अमर चूल्हा खोला जाएगा.
    राम जन्मभूमि दर्शन के लिए निकाय स्तर पर योजना चलाई जाएगी.
    सप्ताह में एक बार जनप्रतिनिधि डीजल-पैट्रोल के वाहन का उपयोग नहीं करेंगे.
    गार्डन को डेवलप किया जायेगा.
    वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन पर ध्यान दिया जायेगा.
    प्रदूषण को नियन्त्रित करने के लिए प्लान.
    तालाबों का संरक्षण और समवर्धन के काम.
    अन्तिम संस्कार के लिए पहले 2 हजार देते थे हम 4 हजार देंगे.
     अवैध कालोनियों का 5 साल में नियमितिकरण.
    ठेले-खोमचे-सब्जिवालों के लिए छोटे-छोटे दुकान बनाये जायेंगे.
    अम्बिकापुर निगम का मॉडल लागू करेंगे.
    लड़की की शादी और शोक कार्यक्रमों में मुफ्त पानी की टंकी दी जायेगी.
    विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन के लिए एटीएम की तरह काड.र्
    वार्ड सूचना कार्यालय बनाया जायेगा.
    बुजुर्ग, महिलाओं और छात्र-छात्राओं को बस के सस्ते मासिक पास.
    पार्षद निधि में बढ़ोतरी की कोशिश.
    शहरों के नदी-नालों में गंदे पानी जाने को रोका जायेगा.
    बुजुर्गों के लिए रिक्रिएशन सेंटर, बस की व्यवस्था.
    नगरीय निकायों में रिक्त पदों की भर्ती.
    कांजी हाउस को गौ सेवा केंद्र के तौर पर डेवलप किया जायेगा.
    पुराने भवनों, सडकों का नाम छत्तीसगढ़ के महपुरशो के नाम पर.
    राम जन्म भूमि दर्शन के लिए निकाय स्तर पर योजना चलायी जायेगी.
    गढ़ कलेवा की तर्ज पर हमर चूल्हा नाम से फूड सेंटर डेवलप करेंगे.
    शहरी सत्ता आई तो क्षेत्र के लोगों को राम लला के दर्शन कराने अयोध्या ले जाया जाएगा.
    कांजी हाउस को गौ सेवा केंद्र के तौर पर डेवलप किया जाएगा.

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english