कोहरे से टकराए दो दर्जन वाहन, दो की मौत
अलवर। शाहजहांपुर से सटी हरियाणा सीमा में बावल के पास शनिवार सुबह करीब दो दर्जन वाहन कोहरे के कारण टकरा गए। हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई। करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को रेवाड़ी और बावल जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात से ही क्षेत्र में कोहरे छाया हुआ था। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कम विजिबिलिटी की वजह से हरियाणा की सीमा बावल क्षेत्र में हाइवे पर 2 दर्जन से अधिक वाहन आपस में एक के बाद एक भिड़ते चले गए। घायलों को मशक्कत के बाद निकाला गया। कोहरे के कारण हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पेट्रोलिंग और पुलिस की टीम के द्वारा क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया गया, जिसके कारण ट्रैफिक रेंग कर चल रहा है।
Leave A Comment