बंद रहेगी दुकान लिखना पड़ा महंगा, चोर ले गए दो करोड़ के जेवर
वापी। गुजरात में एक दुकानदार को तीन दिन दुकान बंद का बोर्ड लगाकर बाहर जाना महंगा पड़ गया। फायदा उठाते हुए चोरों ने ज्वेलरी दुकान से लगभग दो करोड़ के गहने लेकर फरार हो गए। जब दुकानदार लौटा, तब घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के पारडी टाउन में भीलाडवाला बैंक के पास पारेख परिवार रहता है। मकान के आगे ही उन्होंने जय जलाराम ज्वेलर्स नामक गहनों की दुकान शुरू की थी। दिलीप पारेख ने तीन दिन तक दुकान बंद रहेगी, ऐसा बोर्ड दुकान पर लगाया था और वे परिवार के साथ सौराष्ट्र दर्शन के लिए चले गए थे। सोमवार की दोपहर जब वे लौटे तो उनका मकान तथा दुकान का ताला टूटा हुआ पाया तथा उन्होंने जांच की तो स्ट्रांग रूम और तिजोरी से गहनों की चोरी हुई थी। दिलीप पारेख ने तुरंत इसकी सूचना पारडी पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच की तो स्ट्रांग रूम की तिजोरी से लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत का 5 किलो 400 ग्राम ज्वेलरी की चोरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी करने के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के डर से डीवीआर सिस्टम की भी चोरी कर ली। फिलहाल पुलिस सोसायटी में अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर संदिग्ध चेहरों की तलाश में है।
Leave A Comment