स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों का दबदबा, इंदौर अव्वल
नई दिल्ली। स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 की पहली दो तिमाही के स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर, देश के चार हजार से अधिक शहरी निकायों में अव्वल रहा है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंप पुरी ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के वर्ग में अप्रैल से जून 2019 की पहली तिमाही में शीर्ष तीन स्थान पर इंदौर, भोपाल और सूरत शहरों का प्रदर्शन स्वच्छता मानकों पर सर्वश्रेष्ठ रहा। वहीं, दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2019) में भी इंदौर पहले स्थान पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात का राजकोट और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी तिमाही में भोपाल, दूसरे स्थान से फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया। सर्वेक्षण में एक लाख से 50 हजार और 25 से 50 हजार तक की आबादी वाले शहरों के वर्ग और क्षेत्रीय आधार पर किये गये सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों का दबदबा कायम रहा। उल्लेखनीय है कि इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण में 4273 शहरी निकायों ने हिस्सेदारी की थी।
Leave A Comment