नया साल में तगड़ा झटका, बढ़ गया रेल किराया
नई दिल्ली। नए साल में रेलवे ने आम से लेकर खास यात्रियों को महंगाई का झटका दे दिया है। इस फैसले से एक जनवरी से रेलवे का किराया प्रति किलोमीटर एक पैसे से चार पैसे बढ़ जाएगा। हालांकि रेलवे ने उपनगरीय रेलवे में किसी तरह के किराए में बढ़ोतरी नहीं की है। एक पैसे किराए की वृद्धि साधारण श्रेणी, गैर वातानुकूलित श्रेणी और गैर उपनगरीय श्रेणी में की गई है। वहीं मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के भाड़े में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, वातानुकूलित श्रेणी के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, भाड़े में वृद्धि शताब्दी, राजधानी ट्रेनों पर भी लागू होगी।
1000 किमी का सफर कर रहे हैं, तो साधारण श्रेणी में 10 रुपए, मेल/एक्सप्रेस की गैर वातानुकूलित श्रेणी में 20 रुपए और सभी ट्रेनों की वातानुकूलित श्रेणी में 40 रुपए अतिरिक्त किराया चुकाना होगा। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट को बुक करा रखा है, उनसे सफर के दौरान बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा। यह किराया ट्रेन में चल रहे टीटीई वसूलेंगे।
Leave A Comment