यूपी रोडवेज बस का सफर 10 पैसे प्रति किमी महंगा
नई दिल्ली। रेल के बाद यूपी रोडवेज से बस सफर करना महंगा हो गया। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम 10 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा दिया। यह किराया गुरुवार आधी रात से लागू भी हो गई। उल्लेखनीय है कि नए साल पर आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। सबसे पहले रेलवे ने बेसिक किराया बढ़ाने का ऐलान किया। रेल मंत्रालय ने सामान्य ट्रेनों में एक पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की। मेल और एक्सप्रेस गाडिय़ों में स्लीपर क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बेसिक किराया बढ़ाया गया है। एसी की सभी क्लास में यह बढ़ोत्तरी 4 पैसे प्रति किलोमीटर की है।
Leave A Comment