बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड, देरी से चल रहीं कई ट्रेनें
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मनाली में शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद ठंड ने दोबारा दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि मनाली के अलावा शिमला जिले के कुछ हिस्सों में भी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार छह जनवरी से राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य में बर्फली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
उत्तर भारत के इलाकों में जारी कोहरे के कारण नार्दर्न रेलवे रीजन की 19 ट्रेनें लेट चल रही हैं। तमिलनाडु में चेन्नई एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण चार फ्लाइटें डायवर्ट करनी पड़ी हैं जबकि 10 लेट हैं। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम यूपी, पंजाब और बिहार के अलग अलग हिस्सों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आठ जनवरी तक शीत लहर नहीं चलेगी। मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छह से आठ जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश हो सकती है। इससे प्रदूषण स्तर में कमी आएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह नौ बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 दर्ज किया गया। स्काइमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी, बिहार, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के साथ साथ पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
Leave A Comment