ननकाना साहिब पर हमला- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का शिष्टमंडल पाकिस्तान जाएगा
नई दिल्ली। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी-एसजीपीसी गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही चार सदस्यों का शिष्टमंडल पाकिस्तान भेजेगी।
एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने बताया कि शिष्टमंडल के सदस्य ननकाना साहिब में सिख परिवारों से मुलाकात करेंगे। ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले की कड़ी निंदा करते हुए लोंगोवाल ने पाकिस्तान सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। लोंगोवाल ने कहा कि एसजीपीसी मामले को संयुक्त राष्ट्र में भी उठाएगी। गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री और गवर्नर से मुलाकात करेगा। साथ ही वहां के अधिकारियों से भी मिलकर अनुरोध करेगा कि सिखों के सर्वोच्च धार्मिक पवित्र स्थल पर हुए हमले से पूरे विश्व में सिख काफी आहत हैं और भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसे लेकर पाकिस्तान सरकार तुरंत कदम उठाए।
गौरतलब है कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को एक भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए थे।
Leave A Comment