छत्तीसगढ़ की कला को मिला आनलाइन बाजार, विश्वभर में होगी बिक्री
छत्तीसगढ़ के मूर्तिकारों को उनके प्रॉडक्ट का उचित मूल्य दिलाने विदेश की नौकरी छोड़ आगे आये युवा दम्पत्ति
रायपुर। छत्तीसगढ़ की आकर्षक कलाकृतियां अब विश्व के किसी कोेने से आनलाइन खरीदी जा सकेंगी। इसकी पहल राज्य के ही एक युवा दंपति ने विदेश की नौकरी छोड़कर किया है। युवा दंपति का कहना है उनके इस छोटे से प्रयास से जहां छत्तीसगढ़ की मूर्तिकला की प्रसिद्धि विश्वमंच पर होगी वहीं यहां के मूर्तिकारों को उनके प्रॉडक्ट की बिक्री का बड़ा आनलाइन बाजार मिलेगा और उचित मूल्य भी मिल सकेगा। युवा दंपति विक्रम और पल्लवी नायक जो अमेरिका में नौकरी करते थे, अब वह वहां की नौकरी छोड़कर रायपुर वापस आ गये हैं और यहां की मूर्तिकला को नई पहचान देने के लिए डिजिटल युग में www.thetribaltales.in नाम से आनलाइन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर विश्व के किसी कोने से ग्राहक अपने मनपसंद कलाकृति का चयन कर सकेंगे और उसकी खरीदी भी कर सकेंगे। युवा दंपति ने अपने इस आनलाइन पोर्टल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने युवा दंपति का उत्साह बढ़ाते हुए हर संभव सहयोग करने के प्रति आश्वस्त किया और पोर्टल का शुभारंभ भी किया। नायक दम्पत्ति ने बताया कि उनके इस प्रयास से छत्तीसगढ़ के मूर्तिकारों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को आनलाइन बाजार मिल सकेगा।
Leave A Comment