सपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश, विधायक मंडावी ने किया स्वागत
बीजापुर। समाजवादी पार्टी जिला इकाई बीजापुर के 25 कार्यकर्ताओं ने आज क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी एवम् प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा जिला प्रभारी सत्तार अली, जिला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला अध्यक्ष लालू राठौर व वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर सहर्ष कांग्रेस में प्रवेश किया। इस मौके पर नव प्रवेशित कार्यकर्ताओं का कांग्रेस नेताओं ने गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। समाजवादी पार्टी से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से संदीप अवलम, मुन्ना कलमू, संदीप हेमला, रमलू पुनेम, बुधराम मण्डावी, दिलीप कोरसा, विष्णु कुड़ियाम, मनोज कुड़मूल, बुधराम मोडियाम, मुन्ना कुड़ियाम, लखन लाल कोरसा, सन्नू उइके, सुदरु हपका, सुंदर कुड़ियाम, बुधराम हेमला, सोनू कोरसा, राजेश कोरसा, बलिराम लेकाम, संतोष कुड़ियाम, अरुण कुड़मूल, मन्नीराम कुड़ियाम, संतोष मण्डावी, सुनील कुड़ियाम, मन्नी कुड़ियाम एव लक्ष्मण हेमला आदि शामिल थे। शामिल लोगों ने 25 लोगों की सूची भी जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपी है।
Leave A Comment