शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार हुई सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री शबाना आजमी घायल हो गईं। उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। अभिनेत्री शबाना आजमी के एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रायगढ़ पुलिस ने शबाना आजमी के ड्राइवर पर तेज गाड़ी चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ पुलिस ने शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गाड़ी चलाना) और 337 (आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत दूसरों की जान को खतरा/ दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के कारण) के तहत के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि यह जमानती अपराध है और उसे गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उसे एक नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि यह हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर में उस समय हुआ जब पुणे जा रही शबाना आजमी और जावेद अख्तर की टाटा सफारी कार ट्रक से भिड़ गई। शबाना आजमी को पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भेज दिया गया। कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने देर शाम को जारी बयान में कहा कि शबाना की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
Leave A Comment