ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, पांच की मौत
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार तड़के कोतवाली इलाके में एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा भरेथा निवासी छह लोग सोमवार देर रात बोलेरो से गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव रिश्तेदारी आए थे। देर शाम संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हालचाल लेने के बाद सभी लोग बोलेरो से वापस लाला का पुरवा के लिए निकले थे। गौरीगंज- अमेठी मार्ग पर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बारहमासी कस्बे के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार सुरेंद्र कश्यप, श्रीचंद, कल्पनाथ, धीरज और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ ने बताया कि बोलेरो में 6 लोग सवार थे। एक व्यक्ति को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर किसी तरह बोलेरो सवार लोगों को बाहर निकाला और संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय बैजनाथ को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
Leave A Comment