श्रृंगला नए विदेश सचिव
नई दिल्ली। आईएफएस अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन श्रृंगला नए विदेश सचिव बन गए हैं। बुधवार को श्री श्रृंगला ने पदभार संभाल लिया। वे विजय गोखले की जगह विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं। बताया जाता है कि श्री श्रृंगला अमेरिका में भारत के राजदूत का पद भी संभाल चुके हैं। इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं ये आश्वासन देता हूं कि अपना काम पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करूंगा। मेरे वरिष्ठ साथियों ने जो मानक सैट किए हैं उनपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर साफ हूं कि विदेशी सेवा एक सार्वजनिक सेवा है। इसकी हर कोशिश इसकी सुरक्षा के रूप में राष्ट्र के प्रति योगदान के लिए समर्पित होनी चाहिए। मैं मंत्रालय की भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हूं, जब मैंने 36 साल पहले एक पेशेवर के तौर पर इन पोर्टल्स में प्रवेश लिया था। गौरतलब है कि श्री श्रृंगला 1984 बैच के आइएफएस अधिकारी हैं।
Leave A Comment