पटाखों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, पांच क्विंटल बारूद बरामद; दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। दिवाली से पहले पटाखों के अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक गांव में छापा मारा और पांच क्विंटल बारूद और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए। एक अधिकारी ने बताया कि कैराना थाना क्षेत्र के मावी गांव में मारे गए छापे के दौरान दो आरोपियों अनुज कुमार और गुलशन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पटाखों में 24 कार्टन स्प्रिंकलर और चार कार्टन बम शामिल हैं। एक अक्टूबर को एक इमारत में आग लग गई थी जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और इतने ही जख्मी हो गए थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शामली पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में इमारत के दो मालिकों समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।


.jpeg)

.jpg)



.jpg)

Leave A Comment