14 वर्षीय खिलाड़ी से छेडख़ानी करने के आरोप में बैडमिंटन कोच गिरफ्तार
पुणे (महाराष्ट्र)। पुणे में एक खेल परिसर में 14 वर्षीय एक खिलाड़ी से कथित तौर पर छेडख़ानी करने को लेकर एक बैडमिंटन कोच को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई, जब 36 वर्षीय आरोपी ने लॉकर रूम में पीडि़ता का पीछा किया, जहां वह खेल के बाद 'शटल कॉक' रखने गई थी। हिंजेवाडी पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले बातचीत की, फिर उसने पीडि़ता का हाथ पकड़ लिया और जब खिलाड़ी ने बाहर जाने की कोशिश की, तब उसे नहीं निकलने दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कोच पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम प्रावधानों के तहत आरोप दर्ज किये गये हैं।


.jpeg)

.jpg)



.jpg)

Leave A Comment