दो लोगों की डूबने से मौत
मुंबई । दक्षिण मुंबई में अरब सागर में तैरने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम प्रियदर्शिनी पार्क के पास हुई, जब आठ लोग यहां आग्रीपाड़ा इलाके से समुद्र के पानी में उतर गए थे। आठ में से छह सुरक्षित लौट आए, जबकि दो अन्य लापता हो गए। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और अन्य एजेंसियों ने घटना की जानकारी मिलने पर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे दोनों के शव पार्क के पास बरामद हुए। मालाबार हिल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यकांत बांगड़ ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी जेजे अस्पताल भेजा गया है।
-file photo



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment