कार के पुलिया से टकरा जाने से तीन बैंक कर्मियों की मौत, दो घायल
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक कार के पुलिया से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मंडलेश्वर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कैथवास ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना बांगड़दा गांव के पास शुक्रवार और शनिवार की दरियानी रात को करीब दो बजे हुई। इस कार में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कर्मचारी सवार थे और वे सप्ताहांत के लिए इंदौर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान पंजाब के विपिन गुर्जर (25), हिमाचल प्रदेश के अक्षित गौतम और सूरज राजपूत के तौर पर हुई है। कैथवास ने बताया कि घायलों का इंदौर के एम वाय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग खरगोन जिले में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं में काम करते थे।



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment