प्रधानमंत्री ने लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से डिजिटल भुगतान प्रणाली अपनाने की अपील की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है और कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ऐसा करना सुरक्षित है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि यह समय भीड़ से बचने का है और डिजिटल भुगतान इसमें मददगार है।
वित्त मंत्रालय और बैंकों ने भी लोगों से ई-पेमेंट उपकरणों का इस्तेमाल करने की अपील की है। वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशीष पांडा ने कहा है कि डिजिटल भुगतान सुरक्षित हैं। कई बैंकों ने डिजिटल लेन-देन पर शुल्क माफ किए हैं।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारतीय कंपनियों से प्रौद्योगिकी आधारित समाधान के प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा ने कल नई दिल्ली में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ऐसे किफायती मॉस्क की खोज कर रहा है, जो हवा से वायरस को पकडऩे, सांस लेने से निकलने वाली छोटी बूंदों को सोखने और किफायती तरीके से तापमान की जांच करने में कारगर हो। श्री शर्मा ने बताया कि उनका विभाग जैव सूचना प्रणाली और निगरानी, त्वरित और सटीक निदान किट तथा कम कीमत और वजन वाले ऑक्सीजन उपकरणों और वेंटिलेटरों की तलाश भी कर रहा है। ये प्रस्ताव 27 मार्च से पहले प्रस्तुत किए जाने हैं।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड, स्वदेश में विकसित प्रौद्योगिकी के व्यावसायिक उपयोग और आयातित प्रौद्योगिकी को घरेलू स्तर पर अपनाने को प्रोत्साहन देने के लिए उदार ऋण या कुछ मामलों में अनुदान के तौर पर वित्तीय सहायता देता है।
Leave A Comment