रेलटेल को धरम-बनिहाल सुरंग खंड में संचार प्रणाली स्थापित करने का अनुबंध मिला
नयी दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल को जम्मू-कश्मीर रेल लिंक परियोजना के धरम-बनिहाल सुरंग खंड में संचार प्रणाली स्थापित करने के लिए 210.7 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। रेलटेल ने एक बयान में कहा कि इस अनुबंध में सुरंग के परिवेश में आपातकालीन कॉल और टेलीफोन सेवा, सीसीटीवी, सुरंग रेडियो और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली सहित सुरंग संचार प्रणाली के डिजाइन, आपूर्ति, परीक्षण तथा उसे चालू करने से जुड़ा कार्य शामिल हैं। रेलटेल को यह अनुबंध इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड से मिला है, जो रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी है। इरकॉन ही रेल लिंक परियोजना के धरम-बनिहाल खंड में रेलवे लाइन का निर्माण कर रही है।
Leave A Comment