रात में घूमने के लिए निकले थे तीनों दोस्त, बस में पलट गई कार, तीनों की मौत
सीतापुर। सीतापुर में शनिवार रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में पलट गई। हादसे में फौजी सहित 3 तीनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों आपस में दोस्त थे, जो देर रात घूमने के लिए थे। ड्राइवर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बांसुरा गांव के पास कार से नियंत्रण खो बैठा और कार हादसे का शिकार हो गई। कार सवारों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस कार से तीनों दोस्तों को निकालकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
Leave A Comment