वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिस्वजीत बोडकॉटोकी ने दो घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने वाली किट तैयार की
नई दिल्ली। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिस्वजीत बोरकाकोटी के नेतृत्व में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र डिब्रूगढ़ ने एक ऐसी किट तैयार की है जो दो घंटे के भीतर ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगा लेती है। यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि वर्तमान में वैरिएंट का पता लगाने में लक्षित सिक्वेंसिंग के लिए न्यूनतम 36 घंटे और सम्पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए चार-पांच दिन लगते है। आंतरिक पुष्टि से पता चला है कि परीक्षण शत-प्रतिशत सटीक हैं।
Leave A Comment