भाजपा विधायक ने गोवा के मंत्री पर रिश्वत का आरोप लगाया
पणजी। गोवा के एक भाजपा विधायक ने रविवार को राज्य की अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्री पर प्रति उम्मीदवार 25 से 30 लाख रुपये की दर से रिश्वत लेकर राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में अभियंता के पदों को भरने का आरोप लगाया। आरोप लगाने वाले विधायक ए. मॉन्सरेट ने शनिवार शाम को एंटोनियो फर्नांडिज के साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि पीडब्लयूडी इंजीनियर पद के लिए अधिसूचित नामों को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए और नए सिरे से परीक्षा कराई जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं के 150 पदों पर भर्ती के लिए पिछले महीने परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। मॉन्सरेट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री दीपक पुष्कर ने इन पदों के लिए 25 से 30 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार रिश्वत ली है। मैंने मुख्यमंत्री से इस पूरी सूची को वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा कराने को कहा है।'' उन्होंने कहा कि वह उन उम्मीदवारों को ला सकते हैं, जिनसे रिश्वत की मांग की गई।
भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए पुष्कर ने कहा, ‘‘परीक्षा पणजी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा कराई गई। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है।'' इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता अमित पालेकर ने दावा किया था , ‘‘राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए चुने गए 95 प्रतिशत उम्मीदवार सत्तारी तालुका और सनखालिम विधानसभा क्षेत्र के हैं।'' सत्तारी का प्रतिनिधित्व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे करते हैं, जबकि सनखालिम मुख्यमंत्री की सीट है।
Leave A Comment