केन्द्र ने प्याज, आलू और दालों इत्यादि की कीमतों पर नियंत्रण के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष का गठन किया
नयी दिल्ली। केंद्र ने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्याज, आलू और दाल जैसी कृषि उत्पादों की कीमतों में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना की है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत दालों और प्याज का बफर स्टॉक रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इससे सट्टेबाजी और जमाखोरी पर रोक लगती है। श्री चौबे ने कहा कि सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य स्तरीय मूल्य स्थिरीकरण कोष कोष स्थापित करने के लिए परामर्श जारी किया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में दो लाख मीट्रिक टन से अधिक प्याज का बफर स्टॉक रखा गया है।
Leave A Comment