भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने लघु फिल्म श्रृंखला 'हल्ला बोल' की शुरूआत की
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने चीयर फोर (4) इंडिया अभियान के तहत एक लघु फिल्म श्रृंखला 'हल्ला बोल' की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य हांगझू एशियाई खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों को प्रोत्साहित करना और इन खेलों के लिए जागरूकता फैलाना है।
साई ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में ऐसी 12 लघु फिल्में दिखायी जायेंगी। साई ने बताया है कि इससे न केवल एशियाई खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों का उत्साहवर्धन होगा बल्कि युवाओं को भी खेल जगत में आने का प्रोत्साहन मिलेगा। एक ट्वीट में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारतीय दल 19वें एशियाई खेलों की तैयारी कर रहा है। उन्होंने राष्ट्र से देश के प्रतिभावान एथलीटों की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाने वाली हल्ला बोल श्रंखला को देखने की अपील की। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि ये एथलीट देश को सम्मान दिलाने के मिशन के लिए फिर से तैयार हैं। ऐसी फिल्मों की श्रृंखला 'ओलंपिक्स की आशा' तोक्यो ओलंपिक्स से पहले शुरू की गई थी।
Leave A Comment