कोलंबिया को 2-1 से हराकर इंग्लैंड महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में
सिडनी. एलिसिया रूसो के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से इंग्लैंड ने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करके शनिवार को यहां कोलंबिया को 2-1 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई। लीसी सांतोस ने पहले हाफ में कोलंबिया को बढ़त दिला दी थी। ऐसे में लॉरेन हेंप ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके इंग्लैंड को बराबरी दिलाई। आर्सेनल की तरफ से खेलने वाली स्ट्राइकर एलिसिया ने 63वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इंग्लैंड इस तरह से लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा जहां उसका सामना बुधवार को सिडनी में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया। इंग्लैंड 2015 में सेमीफाइनल में जापान और 2019 में अमेरिका से हार गया था। इस बार हालांकि खिताब के प्रबल दावेदार अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और जापान पहले ही बाहर हो चुके हैं जिससे इंग्लैंड के पास पहली बार महिला विश्व कप जीतने का मौका है। कोलंबिया पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। उसने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल करने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन उसे नाकामी ही हाथ लगी।
Leave A Comment