कंधे में चोट के कारण विलियम्सन बाहर
वेलिंगटन। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच के पहले न्यूजीलैंड को तब बड़ा झटका लगा, जब टीम के कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण बाहर हो गए। विलियम्सन को तीसरे मैच में कंधे में चोट लग गई थी। विलियम्सन के स्थान पर चौथे टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं। विलियम्सन का बाहर होना टीम के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि वे जबर्दस्त फॉर्म में हैं। सीरीज के पहले तीनों मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। तीसरे टी20 में तो विलियम्सन केवल 5 रनों से शतक चूक गए थे।95 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। हालांकि मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में बाजी भारत के हाथ लगी। विलियम्सन के कंधे की चोट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी। न्यूजीलैंड ने ट्वीट कर लिखा- कप्तान केन विलियम्सन को पिछले मैच में डाइव लगाने के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इस कारण वे चौथे टी20 मैच में नहीं खेल रहे हैं। केन विलियम्सन के अंतिम मैच में खेलने की उम्मीद है।विलियम्सन के स्थान पर डेरेल मिशेल को टीम में शामिल किया गया है, जबकि टिम साउदी टीम के कप्ताने होंगे।
Leave A Comment