- Home
- छत्तीसगढ़
- -कार्याें के प्रगति के संबंध में ग्रामीणों से की विस्तृत चर्चा-ग्राम जल स्वच्छता समिति को दिए आवश्यक निर्देशबिलासपुर /जिले में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्याें का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के सेक्टर एक्सपर्ट डॉ. एसके कुलश्रेष्ठ एवं डॉ. शिशिर बसेर विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम मोढ़े, पण्डाकांपा, चनाडोंगरी एवं समडील के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कार्याें के प्रगति के संबंध में ग्रामवासियों से विस्तृत जानकारी ली गई। निर्माणाधीन पानी टंकी एवं निर्मित एफएचटीसी का निरीक्षण किया गया। जल बहनियों से जल गुणवत्ता के संबंध में जानकारी तथा ग्राम पंचायत विद्यमान फिल्ड टेस्ट किट से मौके पर जल गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। योजना के कार्य पूर्ण होने के उपरांत योजना के सफल संचालन संधारण हेतु ग्राम जल स्वच्छता समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता श्री यूके राठिया, एसडीओ श्री अरूण भार्गव, सब इंजीनियर श्री एसपी साकेस, श्री पीएन मिश्रा, केमस्टि श्री आशीष डोंगरे, जिला समन्वयक श्री आशीष सिंह ठाकुर, आईएसए के प्रतिनिधि श्री गोविंद चंद्राकर उत्पल एवं टीपीआई ग्रीन डिजाईन से श्री सुनील खरे उपस्थित थे।
- -कलेक्टर डॉ भुरे ने की मैराथन के लिए धावकों के पंजीयन की शुरूआतरायपुर / हर वर्ष की तरह इस बार भी राजधानी के नवा रायपुर में 17 दिसम्बर 2023 को ग्रेट छत्तीसगढ़ रन मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने राजधानी रायपुर में आयोजित सादे समारोह में इस मैराथन के लिए प्रतिभागियों के पंजीयन की शुरूआत की। मैराथन में चार वर्गों छह किलोमीटर, दस किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में आयोजित होगी। मैराथन का आयोजन लेट्स रन संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। इस बार मैराथन छत्तीसगढ़ में मिलने वाले पक्षियों की थीम पर केन्द्रित होगी। इस मैराथन में साढ़े तीन हजार से अधिक धावकों के शामिल होने की उम्मीद है।लेट्स रन संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में पिछले सात सालों से लगातार ऐसी मैराथन का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया जा रहा है। इस बार यह मैराथन का आठवां संस्करण होगा। संस्था लेट्स रन व्यवसायिक धावकों ही नहीं बल्कि दौड़ से जुड़े समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का समूह है। दौड़ से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने पर विश्वास करने वाले हर वर्ग और उम्र के लोग इस संस्थान से जुड़े है और वर्ष में तीन-चार ऐसी छोट-बड़ी मैराथन दौड़ों का आयोजन कराते रहते है। संस्था के डायरेक्टर डाॅ. विनय तिवारी ने बताया कि हर साल ग्रेट छत्तीसगढ़ रन राज्य की एक विशेषता को थीम बनाकर आयोजित की जाती है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में मिलने वाले पक्षियों (चिड़ियों) को थीम के रूप में चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मैराथन दौड़ से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता और छत्तीसगढ़ की जैवविविधता को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास का संदेश भी दिया जाएगा।
- -राजीव स्मृति वन में मनाया गया वन शहीद दिवसरायपुर / वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद वन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की स्मृति में 11 सितम्बर को वन शहीद दिवस मनाया जाता है। इस तारतम्य में आज राजीव स्मृति वन (ऊर्जा पार्क) रायपुर में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया गया।इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, प्रमुख सचिव वन विभाग श्री मनोज पिंगुवा तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद वन कर्मियों का सम्मान करते हुए वन शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही वन शहीदों को सैल्यूट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उल्लेखनीय है राजीव स्मृति वन रायपुर स्थित वन शहीद स्मारक में अंकित नाम में उप वनक्षेत्रपाल स्व. के. डी. साहिल, वनपाल स्व. मोतीलाल कुशवाह, वनपाल स्व. मधुसुदन पाटिल, उपवनक्षेत्रपाल स्व. वीरेन्द्र कुमार तिवारी, वनरक्षक स्व. जगदीश चंद्र मरकाम, परियोजना अधिकारी स्व. अशोक कुमार आचार्य, वनपाल स्व. मार्क ताण्डी, वनरक्षक स्व. शिव कुमार कौशिक, वनपाल स्व. मेहत्तर सिंह डनसेना, स्व. बुधराम भगत, वनपाल स्व. व्ही. पी. शास्त्री, वनपाल स्व. अंगनपल्ली पांडू, स्व. वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, वनरक्षक स्व. रामजी राम जयसवाल, वनरक्षक स्व. के.पी. गौतम, वनरक्षक स्व. शम्भूनाथ सिंह, वनरक्षक स्व. रामजी वर्मा, वनपाल स्व. मनेश्वर यादव, वनरक्षक स्व. चुन्नी लाल साहू, वनरक्षक स्व. सुरेश कुमार राव, वनरक्षक स्व. सुखदेव राम नेताम, वनरक्षक स्व. जगदीश राम कुमेटी, वनरक्षक स्व. देशभक्त दास मांगरे, वनरक्षक स्व. विजय कुमार साहू, वनरक्षक स्व. रामेश्वर पांडे, वनपाल स्व. गणपति, वनरक्षक स्व. बलीराम टंडन, वनरक्षक स्व. मदन सिंह परिहार, उपवनक्षेत्रपाल स्व. अशरफी लाल श्रीवास्तव, वनक्षेत्रपाल स्व. दौलत राम दलेर, वनक्षेत्रपाल स्व. रथराम पटेल शामिल है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री एम.टी. नंदी, श्री शेट्टी पनावर, श्री अरूण पाण्डेय, श्री सुनील मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओ.पी. यादव तथा श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती शालिनी रैना, श्री अमरनाथ प्रसाद, एस.पी. पैकरा और श्री राजू आगासिमणि, श्री राम अवतार दुबे, श्री अलोक तिवारी सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- -डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने दी बधाई और शुभकामनाएंरायपुर /आवास एवं पर्यावरण तथा वाणिज्य कर आबकारी विभाग के विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर श्री महादेव कावरे ने आज मंत्रालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण किया । इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर वेल्फेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ की ओर से श्री महादेव कावरे को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। साथ ही मंत्रालय में उनके विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी श्री कावरे से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट किया।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व श्री कावरे दुर्ग संभाग के संभागीय आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन द्वारा पिछले दिनों जारी आदेश के तहत उन्हें विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, आयुक्त आबकारी और नगर एवं ग्राम निवेश तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- -पौसरी में पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने किया शुभारंभरायपुर / छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कई नवाचारी पहल भी किए जा रहे हैं। बलौदाबाजार जिले के ग्राम पौसरी में एक ऐसे ही नवाचारी पहल के तहत अनोखे खिलौना संग्रहालय तैयार किया गया है। पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इस अनोखे खिलौना संग्रहालय का शुभारंभ किया। शिक्षको और बच्चों को शुभकामनाएं दी।शासकीय प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका भारती वर्मा ने अध्यापन कार्य के साथ-साथ नवाचारी पहल करते हुए अपने स्कूल में खेल खिलौना संग्रहालय की स्थापना की है। इस खिलौना संग्रहालय ने रखे गए सभी खिलौने लकड़ी, मिट्टी, कागज़, गत्ते व घर के अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किए गए है। खिलौने न सिर्फ खेलने के लिए बल्कि बच्चों को उनके पुस्तक के पाठ को समझने में सहायता करते हैं। खास बात ये भी है कि सभी खिलौने शिक्षिका व बच्चों ने मिलकर अलग अलग समय पर शाला में ही खिलौना निर्माण कार्यशाला लगाकर तैयार किया है। संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक व स्थानीय खेलो व खिलौनों को संग्रहित व संरक्षित करने की पहल की गई है।समुदाय के सहयोग से स्थापितशिक्षिका भारती वर्मा ने बताया कि मन में विचार आया कि क्यों न छत्तीसगढ़ के सभी पारम्परिक व स्थानीय खेल खिलौनों को एक छत के निचे एकत्र कर बच्चों को उनसे अवगत कराया जाय ताकि बच्चें उन्हें जान सके और खेलों के महत्व को समझ सके। शाला की प्रधान पाठक पुष्पलता नायक के प्रेरणा से स्थानीय पर्व छेरछेरा के तर्ज पर मै घर-घर जाकर पुराने खिलौनों को इकठ्ठा करने का काम करने लगी। पुराने बुजुर्गाे से स्थानीय व प्रचलित खेलों की जानकारी भी एकत्र की, जो आज के बच्चे नहीं खेलते है या अब मोबाइल के युग में प्रचलन में नहीं है।नई राष्ट्रीय शिक्षा के अनुरूपनई राष्ट्रीय शिक्षा 2020 में खेल आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है ताकि बच्चे खेल खेल में आनंदमयी तरीके से पाठ की अवधारणाओं को सीख व समझ सके। खिलौने न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन करते है बल्कि बच्चों के शारीरिक,मानसिक,सामजिक व सामुदायिक भावना का भी विकास करते है। एनसीईआरटी के निर्देशों अनुरूप शाला में जादुई पिटारा का निर्माण भी किया गया है, जिसे कक्षा 1 व 2 के बच्चों को सिखाने के लिए उपयोग किया जाता है।खेल खिलौना संग्रहालय क्यों5 से 6 वर्षों के बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शाला परिसर में है वहां बालवाड़ी विकसित की जा रही है। यहां ’जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी’ थीम के साथ खेल-खेल में बच्चों के सीखने एवं समझने की क्षमता में विकास किया जाएगा। इसी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए एक संग्रहालय स्थापित किया गया है।
-
कोरबा, जिले में रविवार को एक जंगली हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरबी गांव के रहने वाले नरसिंह पैकरा (42), उनकी पत्नी राजकुमारी (39), बहन पुन्नी बाई (55) और उनका बेटा दीपक कोयला भंडारण क्षेत्र में बांस काटने गए थे। अधिकारी ने बताया कि उनका सामना एक जंगली हाथी से हो गया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला जबकि हमले में नरसिंह को गंभीर चोटें आईं। दीपक मौके से भागने में सफल रहा। उप वन अधिकारी (डीएफओ) ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल व्यक्ति को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 25,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई है, और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5.75 लाख रुपये का शेष मुआवजा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि वन विभाग घायल व्यक्ति का चिकित्सा खर्च वहन करेगा। वन अधिकारियों ने बताया कि 41 हाथियों का एक झुंड क्षेत्र के केंदई और इटमा वन क्षेत्र में घूम रहा है और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है।
-
रायपुर। जिले के कोसरंगी रीपा में भगवान गणेश की मूर्ति भी मिलेगी, वह भी इकोफ्रेंडली। सबसे खास बात यह है कि इसके साथ पूजा सामग्री की किट फ्री मिलेगी। यह मूर्ति सहित पूजन सामग्री की कीमत 100 रुपये से लेकर आकार के हिसाब से 20 हजार रुपये की कीमत तक है। इस पूजन सामग्री किट में भगवान गणेश की स्थापना के साथ उनके हवन तक सामग्री शामिल है। गणेश की मूर्ति कारीगर श्री सन्तोष कुमार बना रहे हैं और जय माँ अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह द्वारा पूजन सामग्री बनाई जा रही है। यह महिला समूह नवरात्रि के लिए भी पूजन सामग्री बना रही है। गौरतलब है कि कोसरंगी रीपा में हरेली त्योहार में गेड़ी भी बनाया गया था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल से गांवों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शरुआत की गई है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं इससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल रही हैं और अच्छी आय भी हो रही है।
- दुर्ग /इस माह छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय रायपुर में विचाराधीन 9 प्रकरणों का सुनवाई किया गया जिसके तहत आवेदक श्री सुकालू साहू ग्राम तेलीटोला पोस्ट जुनवानी जंगल, थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा अनावेदक श्रीमती मुनमुन चक्रवर्ती फाइनेंसर मैग्मा क्राफ्ट लिमिटेड के खिलाफ जेसीबी वाहन लेकर झूठे केस में फसाने संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लिया गया एवं दोनों पक्षों को समझाई देकर समझौता कराया गया, आवेदक के तरफ से 5 लाख की देनदारी को फाइनेंस कंपनी ने माफ किया, तथा कलकत्ता न्यायालय में अनावेदक के खिलाफ लंबित चेक बाउंस के केस को फाइनेंस कंपनी द्वारा वापस लेने कर लिखित में वचन पत्र दिया गया इस तरह प्रकरण का निराकरण किया गया। दूसरा प्रकरण आवेदक श्री रमेश चंद्र जायसवाल द्वारा अनावेदक प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुरंगपानी विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद के विरुद्ध दाखिल खारिज पंजी में दूसरी जाति दर्ज किए जाने संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुरंगपानी विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद को निर्देश दिया गया है कि उचित कार्यवाही कर दाखिल खारिज पंजी में जाति को सुधारा जाए।तीसरा प्रकरण श्री मुनेश्वर सिंह केसर ग्राम बारंगजोर तहसील कुनकुरी जिला जशपुर द्वारा अनावेदक श्री रमेश दास महंत ग्राम पतरापारा धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ के खिलाफ कार की क्षतिपूर्ति राशि नहीं दिए जाने से संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी राजी नामा कराकर 1 लाख रुपया क्षतिपूर्ति की राशि आवेदक को अनावेदक से देने बाबत समझोता कराया गया एवं 2 माह के अंदर संपूर्ण राशि की अदायगी कर आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री सौरभ कुमार वर्मा, श्री पारस वर्मा द्वारा अनावेदक प्रबंधक अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन पोस्ट ग्रासिम विहार रावन तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विरूद्ध स्थानांतरण करने से दुखी होकर न्याय दिलाने संबंधित शिकायत पेश किया गया था, जिसमें प्रबंधक अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर स्थानांतरण के संबंध में स्पष्टीकरण देने निर्देशित किया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री अजीत यादव विश्रामपुर द्वारा अनावेदिका श्रीमती पूजा सिंह के खिलाफ झूठे केस में फंसा कर परेशान किए जाने संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें दोनों पक्षकारों को बुलाकर शिकायत से संबंधित जानकारी लिया गया एवं आगामी पेशी में दोनो को अपना अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री सालिक राम सिन्हा पता बठेनापारा जिला धमतरी द्वारा अनावेदिका अन्नपूर्णा चतुर्वेदी के खिलाफ पुत्र के विरुद्ध फर्जी शिकायत पर S.P धमतरी को जांच कर आयोग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। अन्य प्रकरण आवेदिका कुमारी योशिका देवांगन पता सिविल लाइन सिरपुर भवन रायपुर द्वारा अनावेदक श्री शंकर लाल संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पंडरी रायपुर के खिलाफ अभद्र गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने से संबंधित शिकायत प्रस्तुत किया गया था, जिसमें अनावेदक को उपस्थित होकर पक्ष रखने निर्देश दिया गया।अन्य प्रकरण आवेदक श्री शोभाराम साहू, श्री नंदलाल साहू, श्री कमलेश पटेल, श्री अश्वनी साहू, ग्राम व पोस्ट पोडी तहसील बोड़ला जिला कबीरधाम द्वारा अनावेदक श्री नीलेश पटेल, श्री मयूर गुप्ता, श्री राजू साहू, श्री विक्की पटेल ठेकेदारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनीमर्या में कार्यरत कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने से संबंधित शिकायत पेश किया गया था जिसमें विद्युत ठेकेदारों एवं विद्युत विभाग को उपस्थित होकर जवाब देने निर्देश दिया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री भुवन सिन्हा प्रधान पाठक पता शांति विहार कॉलोनी डौंडीलोहारा जिला बालोद द्वारा अनावेदक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड डौंडीलोहारा जिला बालोद के खिलाफ सेवा अभिलेख में उच्च शैक्षणिक अभिलेख इंद्राज नहीं किए जाने संबंधित किया गया था जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आहूत कर सेवा अभिलेख में उच्च शैक्षणिक अभिलेख इंद्राज नहीं किए जाने के कारणों के संबंध में स्पष्टीकरण देने निर्देशित किया गया। आयोग की बैठक में सुनवाई के दौरान आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) माननीय श्री आर. एन. वर्मा जी, सदस्य श्रीमती किरण सिन्हा जी, सचिव श्री बीरू कुमार साहू जी अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनीता डेकाटे जी उपस्थित रहे।
- दुर्ग / विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न मदों पर किये जाने वाले व्ययों के मानक दर निर्धारण के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में सोमवार 11 सितम्बर 2023 को सायं 5 बजे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है। उक्त बैठक में राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
- बिलासपुर / जिला शिक्षा अधिकारी श्री डीके कौशिक ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों के बच्चों के लिए सिलेबस से बाहर की किताबें खरीदने संबंधी निर्देश देने से साफ इंकार किया है। उन्होंने इस संबंध में प्रकाशित खबर का खण्डन करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुसार आवश्यक पुस्तकें निःशुल्क प्रदान की जाती हैं और पाठ्यक्रम से अतिरिक्त पुस्तक खरीदने हेतु किसी भी प्रकार का निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. कौशिक ने प्रकाशित समाचार को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया है कि इस कार्यालय के द्वारा किसी भी फर्म से पुस्तक क्रय करने हेतु निर्देश नहीं दिया गया है । साथ ही प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि शासन के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा बाजार से पुस्तक अथवा अन्य सामग्री क्रय करने हेतु पालकों एवं बच्चों के उपर अनावश्यक दबाव न बनाया जायें।
- बिलासपुर /सीडीपीओ बिल्हा के अंतर्गत ग्रामों में रिक्त 6 आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रकाशित सूची पर 11 सितंबर से दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं, जो कि 20 सितंबर तक लिए जाएंगे। विभाग की परियोजना अधिकारी ने बताया कि बिल्हा स्थित परियोजना कार्यालय में उक्त तिथि तक दावा/आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम धौरांभांठा 3, मुढ़ीपार 1, डोंढकी, ऐंठुल कांपा, झाल 1तथा मोहतरा 1 आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन पत्रों की परीक्षण के आधार पर अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति की आठवीं की मार्कशीट में ग्रेड दी गई है तो वे उसका पूर्णांक और प्राप्तांक इस दौरान प्रस्तुत कर सकते हैं। जनपद पंचायत बिल्हा एवं सीडीपीओ कार्यालय की सूचना पटल पर उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ विज्ञान और तकनीकी कौंसिल का आयोजन, 50 से ज़्यादा रिसर्च स्कालर और दवा निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधि हुए शामिलरायपुर / छत्तीसगढ़ में दवा निर्माता कम्पनियों को बढ़ावा देने और दवा निर्माण क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सेमिनार अभनपुर के ग्रेसियस कालेज ऑफ़ फ़ार्मेसी में हुआ। इस सेमिनार का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान और तकनीकी कौंसिल ने किया । सेमिनार में पचास से अधिक फ़ार्मेसी रिसर्च स्कॉलर्स और नौ दवा निर्माता फ़ार्मेसी कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सेमिनार में निर्माण इकाइयों और अध्ययन संस्थाओ के समन्वय फ़ार्मास्यूटिकल सेक्टर में रोज़गार के अवसर एवं नई रिसर्च को बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ। सेमिनार का शुभारंभ फ़ार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के एजुकेशन रेग्युलेशन कमेटी के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह और पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविध्यालय के एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ विशाल जैन ने किया। इस सेमिनार में विभिन्न फ़ार्मेसी कालेजों के पचास से अधिक शोधकर्ताओं ने फ़ार्मा क्षेत्र में अपनी रिसर्च और नवाचार के बारे में प्रेसेंटेशन दिया साथ ही तीस से अधिक विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रेज़ेंटेशन भी सेमिनार में दिया।इस सेमिनार में फ़ार्मेसी की फ़ील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ़ार्मासिस्टों को सम्मानित भी किया गया।सेमिनार में दवा निर्माता कम्पनियों और फ़ार्मा के पठन-पाठन- शोध से जुड़े विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखें।
- -रामायण महोत्सव में सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा की होगी प्रस्तुतिरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 11 सितम्बर को धमतरी जिले के नगरी के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए 9.61 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि बस्तर लोक सभा सांसद श्री दीपक बैज होंगे। इस मौके पर रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन स्वामी आत्मानंद श्रृंगि ऋषि स्कूल मैदान, नगरी में होगा वहां सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा, मुंबई और सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री सुरेश कुमार ठाकुर, द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, 01 कॉटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, लॉन डव्हलपमेंट, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉपं, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवॉल, साइट डेव्हलपमेंट, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है वही श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वॉल (म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केन्द्र का जीर्णाेद्धार कार्य कराया गया है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री मोहन मरकाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वाणिज्य कर मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, सांसद श्री मोहन मंडावी, सांसद श्री चुन्नी लाल साहू, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, धमतरी की विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगें।इसी प्रकार समारोह में विधायक श्री अजय चंद्राकर, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ पर्यटन कीे उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, सदस्य श्री निखिल द्विवेदी, श्री नरेश ठाकुर, श्री अंकित बागबाहरा, श्रीमती नयना गवेल, श्रीमती नीति सिंह, धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन, नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी, पर्यटन बोर्ड के सदस्य श्री नरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांती सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री नीशू चंद्राकर, सभापति श्रीमती मीना बंजारे, जनपद सदस्य श्रीमती बिसरी बाई कुंजाम, मुकुंदपुर के सरपंच श्री राजेश कुंजाम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगें।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के पुराना बस स्टैण्ड में हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादर चढ़ाई और मत्था टेककर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर.एन. वर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू, श्री रउफ कुरैशी, श्री मोहम्मद असलम, श्री अजहर जमील सहित दरगाह के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
- -कोसरिया यादव महासभा द्वारा दुर्ग में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेलरायपुर, / कृषि के साथ ही पशुधन को बढ़ावा देने की शासन की नीतियों की वजह से प्रदेश में दूध उत्पादन तेजी से बढ़ा है। पशुपालन को बढ़ावा देने से खेती किसानी की तरक्की होती है और किसानों की तरक्की पर ही व्यापार-व्यवसाय की तरक्की निर्भर है। छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास की नवाचारी योजनाओं और इनके क्रियान्वयन से आर्थिक विकास का बेहतर माहौल तैयार हुआ है। यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में कोसरिया यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने समाज के सदस्यों को जनमाष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण यादव समाज के आराध्य हैं। समाज द्वारा आज श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर सुंदर शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों में हम दर्शन करते हैं। उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। छत्तीसगढ़ में हमारा उद्देश्य सभी समाजों को बढ़ावा देना है। प्रदेश के निर्माण में सभी समाजों की भागीदारी हो। सभी समाज अपने रचनात्मक कार्यों से प्रदेश को आगे बढ़ाने में हिस्सा दें इसके लिए हमने विभिन्न समाजों को बाजार भाव से काफी कम दाम पर माँग अनुरूप भूमि उपलब्ध कराने का निश्चय किया। इसका लाभ बहुत से समाजों ने उठाया है। समाजों द्वारा इस तरह भूमि क्रय कर लेने पर उन्हें भवन बनाने यथासंभव राशि भी प्रदान की गई है। इससे सामाजिकजनों को काफी लाभ हुआ है। शादी-ब्याह तथा अन्य आयोजनों में इन समाजों को सस्ते दरों में भवन मिल पा रहा है। रचनात्मक आयोजनों के लिए समाज को बेहतर जगह मिल पा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यादव समाज की ओर से भी ऐसी माँग आई है। वे कलेक्ट्रेट में इसके लिए आवेदन कर लें। जमीन मिलने पर भवन के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए भी बड़े पैमाने पर कार्य किये गये हैं। सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों के साथ ही कौशल विकास पर भी हमारा जोर रहा है। रीपा आदि के माध्यम से उद्यमशील युवाओं के लिए उद्यम के अवसर पैदा हुए हैं।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोसरिया यादव समाज दुर्ग के अध्यक्ष श्री बोधन यादव ने स्वागत भाषण में समाज की विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।कार्यक्रम में दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा, भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव, दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर श्री नीरज पाल, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर.एन. वर्मा और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू एवं कोसरिया यादव समाज के अन्य पदाधिकारी तथा समाज के सदस्य उपस्थित थे।
- -छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उपलब्धि पर दी शुभकामनाएंरायपुर, / छत्तीसगढ़ ने सेतुबंध आसन के प्रदर्शन के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्वर्गीय बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आज प्रदेशभर से आए 2000 से अधिक योगाभ्यासियों ने तिरंगे रंग का प्रतिरूप बनाते हुए एक साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सेतुबंध आसन का सामूहिक प्रदर्शन किया।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर शुभकामना संदेश में कहा है कि ‘छत्तीसगढ़ जब तक करेगा योग, तब तक रहेगा निरोग‘। उन्होंने कहा कि सेतुबंध आसन मन और शरीर को ब्रिज की तहत जोड़ता है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने रिकार्ड बनने की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया।छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉॅर्ड में नाम दर्ज कराना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। श्री ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगों के स्वास्थ को प्राथमिकता में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग को महती जिम्मेदारी सौंपी। इसे पूरा करते हुए आयोग द्वारा प्रदेश में लगभग 50 नियमित निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र शुरू किये गए हैं। सभी संभागों के योगसाधकों में प्रशिक्षण देकर गांव-गांव तक योग का प्रचार किया जा रहा है।संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग तन, मन और धन को सुरक्षित रखता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार आम नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उनके विधानसभी क्षेत्र के 90 प्रतिशत से अधिक वार्डों में निःशुल्क योग केन्द्र खोले गए हैं। डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि सभी योगसाधक 10-10 लोगों को योग सिखाएं। अगले वर्ष बड़ी संख्या में एक बार फिर सभी रिकॉर्ड बनाएंगे।सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सेतुबंध आसन के साथ-साथ अन्य आसनों, प्राणायामो तथा ध्यान का अभ्यास भी किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्यगण श्री राजेश नारा, श्री रविन्द्र सिंह, श्री गणेश योगी, संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा, आईजी श्री रतनलाल डांगी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साधकगण सहित बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक और साधकगण और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
- -छत्तीसगढ़ सरकार ने बायोमेट्रिक को लागू न करने का किया आग्रह-राज्य की विषम भौगोलिक स्थिति के चलते किसानों को होने वाली परेशानी से कराया अवगतरायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की विषम भौगोलिक स्थिति के चलते सुदूर एवं दुर्गम अंचलों के किसानों को बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होने से धान बेचने में होने वाली परेशानी को देखते हुए केन्द्र सरकार से बायोमेट्रिक सिस्टम को इस वर्ष लागू किए जाने का अनुरोध किया है। केन्द्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 से खाद्यान्न उपार्जन में बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है। इस सिस्टम को छत्तीसगढ़ राज्य के वनांचल और पहाड़ी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित रूप से लागू करने में होने वाली दिक्कत के चलते किसानों को समर्थन मूल्य पर धान और मक्का बेचने में परेशानी होगी।छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने भारत सरकार के खाद्य सचिव को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में बायोमेट्रिक आधारित खरीफ प्रणाली को लागू करने के कारण किसानों को होने वाली कठिनाईयों का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्र के दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इस इलाके के कई स्थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा की कमी के चलते बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रणाली को लागू करने में दिक्कत होगी। खाद्य सचिव श्री वर्मा ने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी के पूर्व किसानों का पंजीयन किया जाता है। पंजीयन में किसान का आधार नंबर भी होता है। किसानों की भूमि के रकबे का सत्यापन भी ‘भुईयां’ सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है। धान खरीदी के एवज में राशि का ऑनलाईन भुगतान किसानों के बैंक खातों में होता है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी और देश में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने भारत सरकार को खाद्य सचिव से छत्तीसगढ़ राज्य की उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक खरीदी सिस्टम को अनिवार्य न करने का अनुरोध किया है।खाद्य सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा 21 जुलाई 2023 को उक्त संबंध में भेजे गए पत्र के संबंध में केन्द्र सरकार से अब तक न तो सहमति मिली है न ही बायोमेट्रिक आधारित खरीदी सिस्टम में रियायत दिए जाने का भरोसा दिया गया है। धान खरीदी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बायोमेट्रिक सिस्टम की अनिवार्यता का अन्य कोई विकल्प न होने के कारण छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में इस प्रणाली को लागू किए जाने की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इस संबंध में सभी कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
-
रीपा ईटपाल में बनाए जा रहे हैं रागी बिस्किट, चॉकलेट बिस्किट, नान खटाई टोस्ट जैसे स्वादिष्ट व्यंजन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रारंभ किये गए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) से जुड़कर महिलाए आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही है। इसी कड़ी में बीजापुर जिला अंतर्गत रीपा ईटपाल में मथुरा देवी 2 कोतापाल समूह की महिलाओं द्वारा मनवा बीजापुर ब्रांड के बीजावन नाम से रागी बिस्किट, चॉकलेट बिस्किट, नान खटाई टोस्ट जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा रहे हैं। बेकरी उद्योग से समूह की महिलाएं विगत दो माह में ही 20 हजार रूपए से भी अधिक की आमदनी अर्जित की है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) ईटपाल में समूह की महिलाओं को जून महीने के अंतिम सप्ताह में ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा बेकरी खाद्य उत्पादनों की गुणवत्ता एवं स्वादिष्ट व्यंजन निर्माण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही खाद्य सामग्रियों के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार हेतु प्रति मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में स्टॉल लगाया जा रहा है। जिससे जिले के समस्त अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों की खरीदी की जा रही है और रीपा में बन रहे उत्पादों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।
रीपा ईटपाल में मथुरा देवी 2 कोतापाल समूह से जुड़ी श्रीमती रीना लिंगम, श्रीमती अनिता लिंगम, श्रीमती जयश्री लिंगम, श्रीमती सुशीला कडियल, श्रीमती रजनी पुल्ला और श्रीमती अनिता ने मुक्त कंठ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा ईटपाल ग्राम पंचायत में रीपा केंद्र खोलना एक बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे महिलाओं को गांव घर में ही रोजगार प्राप्त हो रहा है और यहां काम करने में अच्छा लग रहा है। -
रायपुर। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ दूरस्थ अंचल के युवाओं को भी मिल रहा है और वे अपना खुद का रोजगार स्थापित करके परिवार को आर्थिक सहायक कर रहे हैं। योजना का लाभ लेने वाले बीजापुर जिले के ग्राम तुमनार निवासी संतोष तेलम आज अपना खुद का रोजगार स्थापित करके बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही पिता का साया सर से उठ जाने के कारण परिवार के भरण-पोषण में बहुत दिक्कत आने लगी थी। खेती-किसानी का कार्य मां अकेली करके परिवार का पालन-पोषण करती थी।
जैसे-तैसे 5-6 साल गुजर जाने के बाद बड़े भैया मोबाईल यूटूब के माध्यम से इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग का कार्य सीख कर मां का सहयोग करने लगा। संतोष भी उनके भैया के साथ जिला मुख्यालय बीजापुर में इलेक्ट्रिकल का काम करने जाता रहा। तभी उनके कुछ साथियों ने स्वयं का व्यवसाय चालू करने की सलाह दी। संतोष ने भी खुद का किराना व्यवसाय चालू करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर से सम्पर्क किया। ऋण हेतु आवेदन करने पर अनुदान का लाभ मिलने की जानकारी उन्हें दी गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में किराना दुकान हेतु दो लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। ऋण स्वीकृति उपरांत 07 दिवस का उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी होने के कारण स्वीकृत ऋण राशि पर 25 प्रतिशत की दर से 50 हजार रूपये विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। संतोष को किराना व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग आठ हजार रूपये की निरंतर आमदनी हो रही है और वह बैंक किश्तों की अदायगी भी नियमित रूप से कर पा रहा है। -
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जनसंपर्क विभाग द्वारा जिलों में एलईडी प्रचार वाहन से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार गांव गांव शहर शहर में किया जा रहा है। जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम बुदेली, सराइपाली, कुम्हारी, मल्दा, लेंधरा, दमदमा, झिकीपाली, कंचनपुर में एलईडी वैन से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। राज्य सरकार की अक्ती तिहार का कैलेंडर, योजनाओं के पाम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया है। यह एलईडी प्रचार वाहन जिले के सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विकासखंड के गावों शहरों में प्रचार प्रसार करेगा। एलईडी प्रचार वाहन से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, नई औद्योगिक नीति, राजीव युवा मितान क्लब, पौनी पसारी योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना, शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, हाफ बिजली बिल, बेरोजगारी भत्ता, किसानों के कर्ज माफ, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, राजीव गांधी भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना और सुराजी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी का वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है।
-
सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की महिलाओं द्वारा कई कार्यक्रम किए गए हैं। इसी क्रम में सारंगढ़ के रीपा- छिंद, रीपा- गोड़म और कोसीर गौठान में बिहान स्टाफ और बिहान संकुल संगठनों - माँ चंद्रहासिनी संकुल संगठन, रोशनी संकुल संगठन और उन्नति संकुल संगठन के कैडर्स द्वारा अलग अलग माध्यमों- मेहंदी, रंगोली, शपथ, रैली, कलश यात्रा के माध्यम से बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया है।
-
महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी निर्वाचनों में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदुकोना में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान सभी ने एक साथ मिलकर मानव श्रृंखला के जरिये "मतदान" की आकर्षक आकृति निर्मित की।स्वीप व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के लिए एक संक्षिप्त नाम है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदाता साक्षरता का समर्थन करने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है।
- -शहीद कौशल की प्रतिमा तक नहीं लग पाई-कहीं सीढ़ियों के ग्रेनाइट दरके, तो कहीं चबूतरे के-केवल पुण्यतिथि कार्यक्रमों में ही मुस्तैदीटी सहदेवभिलाई नगर। शहीदों के सम्मान में लिखी गईं ये पंक्तियां 'शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा' शायद अमर जवानों की पुण्यतिथियों पर सिर्फ दोहराने के लिए ही रह गई हैं। हुडको स्थित शहीद स्मारक स्थल यही हकीकत बयां कर रहा है। यहां पर भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो शहीदों कौशल यादव और प्रह्लाद सोनबोइर के स्मारक हैं, जो एक अरसे से बदहाली का शिकार हैं। ऐसा लगता है, मानो स्मारक स्थल के पुनरुद्धार में किसी की दिलचस्पी नहीं है। स्मरण रहे कि कौशल यादव कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के दौरान शहीद हुए थे, जबकि प्रह्लाद सोनबोइर ने भारत-पाक सीमा पर ऑपरेशन पराक्रम के दौरान अपनी शहादत दी थी।शहीद कौशल की प्रतिमा तक नहीं लग पाईयह कितनी अजीब बात है कि आज उनके स्मारक स्थल की सुध लेने वाला कोई नहीं। आलम यह है कि स्मारक स्थल की चहारदीवारी के अंदर और बाहर शहीदों के शौर्य को प्रदर्शित करते भित्ति चित्र और शिल्प जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। स्मारक स्थल में शहीद प्रह्लाद सोनबोइर की प्रतिमा तो स्थापित कर दी गई, लेकिन शहीद कौशल यादव की प्रतिमा आज तलक स्थापित नहीं की गई। शहीद कौशल के पुण्यतिथि कार्यक्रम में नजारा उस वक्त और भी गमगीन हो जाता है, जब चित्र रखकर उनका स्मरण किया जाता है और शाम को उसे हटा दिया जाता है।कहीं सीढ़ियों के ग्रेनाइट दरके, तो कहीं चबूतरे केतस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि स्मारक के ग्रेनाइट जगह-जगह टूटफूट हो चुके हैं। कहीं ये दरक गए हैं, तो कहीं उखड़ चुके हैं। चाहे स्मारक की सीढ़ियां हों, या फिर चबूतरा। हर जगह ग्रेनाइट का यही हाल है। स्मारक स्थल परिसर में झाड़-झंकार इतने ऊंचे हो गए हैं कि दीवारों पर उकेरी गईं जवानों की शौर्य-गाथाओं को रेखांकित करतीं चित्रकलाएं नजर नहीं आतीं। स्मारक स्थल की भीतरी और बाहरी दीवारों पर निर्मित शिल्पों पर लंबे समय से रंगरोगन नहीं होने के कारण वे इतने बदरंग हो गए हैं कि आंखें शर्म से झुक जाती हैं।केवल पुण्यतिथि कार्यक्रमों में ही मुस्तैदीक्षेत्र के सोशल एक्टिविस्ट टीजी नायुड़ु ने बताया कि परिसर में बिजली के खंभे तो कई लगे हैं, लेकिन एक ही बल्ब से रोशनी आती है, बाकी खंभों में से बल्ब नदारद हैं। जिसकी वजह से यहां अंधेरा पसरा रहता है। साफ-सफाई पर नगर निगम भी कोई खास ध्यान नहीं देता। केवल पुण्यतिथि कार्यक्रमों में ही निगम के अफसरों की मुस्तैदी नजर आती है। शेष दिनों में कोई भी जनप्रतिनिधि आसपास नहीं फटकता। यहां पर वाचनालय खोलने की भी घोषणा की गई, लेकिन उस पर भी अमल नहीं हुआ। बता दें कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे की पहल पर दस वर्ष पूर्व दोनों स्मारकों के संधारण, चहारदीवारी के निर्माण, प्रकाश की व्यवस्था, ग्रेनाइट लगाने समेत सौंदर्यीकरण के लिए 43 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे।
- - हृदय, फेफड़ों और किडनी की गंभीर बीमारियों में प्रदान की जाती हैं ये सेवाएं- बेमेतरा के 15 वर्षीय रोगी को ईसीएमओ की मदद से बचाया जा सकारायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) मध्य भारत के किसी सरकार चिकित्सा संस्थान में यह सेवाएं पहली बार प्रदान की जा रही हैं। ईसीएमओ में हृदय या किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसी प्रकार की एक समस्या से पीड़ित बेमेतरा के 15 वर्षीय रोगी को तीन डायलिसिस के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था। इसे एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में उपचार के लिए एडमिट किया गया था। यहां इसे ईसीएमओ की सेवाएं प्रदान की गई जिसके बाद रोगी की स्थिति स्थिर बनी हुई है। रोगी को जहरीले कीटनाशक के सेवन की वजह से हृदय और किडनी संबंधी कई दिक्कतें हो रही थी।ईसीएमओ के अंतर्गत हृदय और किडनी संबंधी कार्य को मैकेनिकल विधि से किया जाता है। इस दौरान शरीर को घातक बीमारी से उबरने के लिए समय प्रदान किया जाता है। आमतौर पर सीसीयू में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों की अपेक्षा यह अत्याधुनिक चिकित्सा विधि है। मध्य भारत के किसी सरकारी चिकित्सा संस्थान में यह पहली बार एम्स में उपलब्ध कराई गई है।निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने रोगी का उपचार करने वाली टीम में शामिल एनेस्थिसिया विभागाध्यक्ष प्रो. एन.के. अग्रवाल, डॉ. चिन्मय कुमार पंडा, डॉ. नितिन कश्यप, डॉ. प्रणय मेश्री, डॉ. विनय राठौर और डॉ. जितेंद्र कलबंडे को बधाई दी है। डॉ. पंडा ने बताया कि इस प्रकार के रोगियों के बचने की सिर्फ 30 प्रतिशत संभावना होती है। ऐसे में ईसीएमओ की सेवाएं समय पर प्रदान किया जाना अत्यावश्यक है।टीम में डॉ. आदित्य, डॉ. प्रिया, डॉ. साईंनाथ, डॉ. भारत, डॉ. सुदीप, डॉ. हिमांशी, डॉ. संद्रा, डॉ. प्रीति, डॉ. सरवनी, नर्सिंग ऑफिसर महेश गोमे, जिबिन, गोविंद, सृष्टि, संतोष, इतिश्री और विजय शामिल थे।
- - 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन निकालेगी कांग्रेसदुर्ग ।लगातार रद्द होती ट्रेन एवं रेलवे को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन निकालने जा रही है । इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस सभी जिलों में प्रेस वार्ता कर रही है । इसी के तहत आज दुर्ग शहर के विधायक एवं छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने राजीव भवन रायपुर में प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा । विधायक वोरा ने कहा कि मोदी सरकार ने आमजन को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है उनकी हरकतों की वजह से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है । जो भारतीय रेलवे करोड़ों भारतवासियों का सबसे भरोसेमंद व सस्ता परिवहन का साधन हुआ करता था उसे मोदी सरकार ने निजी हाथों में सौंप उसकी विश्वनीयता खत्म कर दी है । प्रेस वार्ता को संबोधित करतें हुए विधायक वोरा ने कहा बिना कोई ठोस कारण बताएं अचानक ट्रेन रद्द की कर दी जाती है जिससे बुजुर्ग ,महिलाएं पढ़ने वाले बच्चों को काफी तकलीफ हो रही है , पिछले 3 सालों में 67382 ट्रेनों को रद्द किया गया है । भाजपा द्वारा लगातार जो छूट आम जनता को दी गई थी उन्हें समाप्त किया जा रहा है ट्रेनों में किराया को बेतहाशा विधि की गई , प्लेटफार्म टिकट को भी कई गुना बढ़ा दिया गया, छात्रों को मिलने वाली रियायती भी समाप्त कर दी गई एवं बुजुर्गों को मिलने वाले छूट भी भाजपा द्वारा समाप्त कर दिया गया है ।मोदी शाह के अधिनायक वाद से डर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपने कर्तव्य निभाने से भाग रहे हैं छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के नौ सांसदों को लोकसभा में चुनकर भेजा है ताकि वह जनता की आवाज संसद में उठा सके लेकिन आज छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसद मौन है उन्हें लोगों की समस्या दिखाई नही दे रही है वह केवल जी हुजूरी करने पर व्यस्त हैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पत्रों के माध्यम प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनिंग की संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है लेकिन छत्तीसगढ़ के प्रति केंद्र की अपेक्षा और भेदभाव और व्यवस्था लगातार जारी है ।प्रेसवार्ता के दौरान रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं रायपुर शहर कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे ।