- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 05 जुलाई 2023 को शासकीय माध्यमिक शाला जेवरा, वि.ख. दुर्ग में चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित शिविर में कुल 103 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्ग श्री देवेन्द्र देशमुख, सरपंच श्री प्रशांत गौतम, सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती मनीषा वैष्णव, श्रीमती हीरामणी देशमुख तथा उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग दुर्ग श्री कमलेश कुमार पटेल, समाज शिक्षा संगठक श्रीमती अंजलि भगत, तथा नोडल अधिकारी श्री जन्तराम ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विपिन जैन, डॉ. मरकाम, डॉ. कोसरिया व उनकी टीम के साथ-साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण श्री विनय कुमार तिवारी, श्री अरुण वर्मा, श्री सोहन बंजारे, उपस्थित रहे।
-
दुर्ग / जिले में 1 जून से 5 जुलाई तक 154.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 249.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 48.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 195.6 मिमी, तहसील धमधा में 90.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 165.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 175.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 5 जुलाई को तहसील दुर्ग में 11.8 मिमी, तहसील धमधा में 21.2 मिमी, तहसील पाटन में 15.0 मिमी, तहसील बोरी में 2.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 10.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
-
- भेड़सर गौठान के बाड़ी में लगाया जाएगा मक्का
दुर्ग/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण किया और वहां आजीविका गतिविधियों में संलग्न महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने सभी जगहों पर जाकर क्रियान्वयन एवं निर्माणाधीन कार्यो का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वहां बन रहे ब्रेड की गुणवत्ता का परीक्षण किया। साथ ही साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
ढाबा रीपा का निरीक्षण- कलेक्टर ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत ढाबा में संचालित गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां बन रहे टी शर्ट का अवलोकन किया और वहां कार्यरत महिलाओं से बातचीत की। कलेक्टर ने महिलाओं से कार्य में आ रही परेशानियों एवं उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। ढाबा में कार्यरत महिलाओं ने बताया कि ढाबा मंे 70 लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। टी शर्ट बनाने के लिए उन्हें एक महीने की ट्रेनिंग दी गई है। ढाबा में कपड़े की कटाई के लिए 10 लोग और सिलाई कार्य के लिए 70 लोगों को रखा गया है। ढाबा में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगे 56 मशीनों का निरीक्षण किया। कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए एक सुपरवाईजर नियुक्त करने को कहा। साथ ही उत्पादित टी शर्ट को अधिक से अधिक विक्रय करने को कहा।
कलेक्टर ने गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए अधिक से अधिक रॉ मटेरियल उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने एरिया के हिसाब से 6 बड़े कूलर लगाने, साफ सफाई कराने एवं समय पर वेतन दिए जाने की बात कही। कलेक्टर ने शौचालय निर्माण की धीमी गति पर बिल्डर पर नारजगी जताई और उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा केन्द्र के रिक्त जगहों पर 200 छोटे एवं बड़े पौधे लगाने को कहा, ताकि रीपा केन्द्र के चारांे तरफ हरियाली हो सके। भविष्य में रीपा केन्द्र में रिव नैक टी शर्ट, पोलो टी शर्ट, स्पोर्ट्स और नॉर्मल बनियान का उत्पादन किया जाएगा।
भेड़सर गौठान का निरीक्षण- कलेक्टर ने भेड़सर गौठान का निरीक्षण किया। वहां उत्पादित होने वाले वर्मी कम्पोस्ट की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर वहां कार्यरत महिला सदस्यों से चर्चा की । गौठान समिति के सदस्य ने बताया कि गौठान में 20 टंकी है, जिसमें से 80 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट उत्पादित किया जाता है। कलेक्टर ने अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादित करने के लिए वहां उपस्थित सरपंच को कहा कि कोई भी एक जगह चिन्हित कर ले और सभी 20 वार्ड के लोग उस जगह पर गोबर लाकर डाले, जिससे 15 दिन गोबर बाहर रखने पर उसका मिथेन निकल जाएगा और फिर उसे वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा सकता है। कलेक्टर ने भेड़सर गौठान को सुंदर बनाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ बाड़ी में फसल तैयार करने को कहा। उन्होंने मक्का, दलहन, तिलहन एवं फलदार वृक्ष लगाने की बात कही। कलेक्टर ने मक्का के कार्य को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने गनियारी में बाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जय गौरी महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि 2 एकड़ में नेपियर घास लगाया गया है और 3 एकड़ में हल्दी एवं जिमीकंादा लगाया गया है।
कलेक्टर ने अंजोरा में प्लास्टिक जार की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना- कलेक्टर ने अंजोरा में निर्मित प्लास्टिक बाटल, प्लास्टिक जार एवं बेकरी का निरीक्षण किया, जिसमें ब्रेड व पाव तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक जार के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर भिलाई के लिए रवाना किया। इस उद्योग मेें प्रतिदिन 6 हजार प्लास्टिक जार तैयार किया जाता है। 17 रूपए प्रति नग के हिसाब से बाजार में बेचा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मच्छरों एवं मक्खियों से बचाने के लिए खिड़कियों में नेट लगाने को कहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के साथ रीपा से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। -
दुर्ग / ग्राम पंचायत चिखली के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन ओम साईं बाबा महिला स्व सहायता समूल ग्राम चिखली द्वारा किया जा रहा था। जिसे न्यायालयीन आदेश के तहत् निरस्त कर ग्राम पंचायत चिखली के राशन कार्डधारियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दुकान को ग्राम पंचायत सिरसााखुर्द के शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रं0 432001021 के संचालनकर्ता संस्था अध्यक्ष आदिशक्ति सह. प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार मर्यादित सिरसाखुर्द को आगामी आदेश पर्यन्त तक सिरसाखुर्द के साथ-साथ चिखली के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन का दायित्व अस्थाई रूप से सौंपा गया है।
एसडीएम दुर्ग के आदेशानुसार आज राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर आदिशक्ति सहकारी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्यादित को हस्तांतरित किया गया है। कार्यावाही में नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री सुरेश साहू, खाद्य निरीक्षक श्रीमती दीपा वर्मा, सहायक प्रोगामर श्री संदीप हलधर शामिल थे। - रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर जिला पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में पत्रकारों के हित में लागू कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दौरान बस्तर जिला पत्रकार संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष बस्तर जिला पत्रकार संघ श्री सुरेश रावल तथा अन्य पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र महापात्र, श्री संतोष वर्मा, श्री नवीन गुप्ता, श्री रितेश पांडेय, श्री अशोक नायडू, श्री संजीव पचौरी, श्री केशव शाल्होत्रा, श्री श्रीनिवास रथ, श्री बादशाह खान उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री को ‘कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान’ सम्मेलन का दिया आमंत्रणरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान संघ द्वारा राजधानी रायपुर में ‘कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान’ के थीम पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।सम्मेलन का आयोजन जुलाई माह के चतुर्थ सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रातांध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार लहरे, कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री संध्या नामदेव, कोषाध्यक्ष श्री लखेश्वर किरण, प्रवक्ता शशिभूषण सोनी, उपाध्यक्ष डॉ. अंजलि शर्मा सहित सदस्य श्री राकेश कुमार देवांगन, श्री मनीष देव साहू उपस्थित थे।
-
-10-17 अगस्त तक सात जिलों में आयोजित होगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
-अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै ने ली प्रदेश स्तरीय संचालन समिति की बैठक, दोनों अभियानों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के दिए निर्देशरायपुर। प्रदेश में आगामी 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। राज्य के सात जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, जांजगीर-चाँपा, सक्ती, मुंगेली और महासमुंद में 10 अगस्त से 17 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम (MDA) का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै ने आज मंत्रालय में राज्य स्तरीय संचालन समिति (State Level Steering Committee) की बैठक लेकर दोनों अभियानों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को दोनों अभियानों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा।राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में दोनों अभियानों की रूपरेखा और प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान, स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. वी.आर. भगत और डॉ. महेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, गैर-सरकारी संगठन (NGO) एविडेंस एक्शन तथा अन्य संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान 10 अगस्त को प्रदेश में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी। 10 अगस्त को दवा सेवन से छूटे हुए बच्चों व किशोरों को 17 अगस्त को मॉप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। आंगनबाड़ियों, शासकीय विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में बच्चों को कृमि की दवा का सेवन कराया जाएगा। एक वर्ष से दो वर्ष के बच्चों को अलबेंडाजॉल की आधी गोली खिलाई जाएगी। दो साल से अधिक उम्र के बच्चों को अलबेंडाजाल के साथ डी.ई.सी. गोली खिलाई जाएगी।बच्चों व किशोरों के अच्छे स्वास्थ्य, बेहतर पोषण, नियमित शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए कृमिनाशक दवा देना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त से 17 अगस्त तक सात जिलों में 67 लाख से अधिक लोगों को सामूहिक दवा सेवन (MDA) का लक्ष्य रखा गया है। इन जिलों में गर्भवती महिलाओं एवं अति बीमार व्यक्तियों को छोड़कर एक साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। - -शुक्रवार को चिन्हांकित गोठानों में नेपियर घास लगाने चलेगा अभियानराजनांदगांव। अब जिले के सभी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में गोमूत्र की खरीदी की जोगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरू करने कहा गया है। साथ ही शुक्रवार को चिन्हांकित गोठानों में नेपियर घास लगाने अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, मत्स्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि किसानों के लिए सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध रहे। सभी स्वावलंबी गोठानों में ट्रैविस लगाने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्ट्रेट के शक्ति कक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, मत्स्य एवं अन्य संबंधित विभागों की बैठक लेकर शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले के सभी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में गोमूत्र खरीदी करने के निर्देश दिए। जिससे जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र अधिक से अधिक बनाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा परंपरागत जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोबर खरीदी एवं गोमूत्र की खरीदी की जा रही है। गोबर से वर्मी कंपोस्ट एवं गोमूत्र से जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र बनाया जा रहा है। उन्होंने सभी गोठानों में नियमित गोबर खरीदी के साथ गोबर की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गोठानों में खरीदा गया गोबर बारिश के पानी से बहना नहीं चाहिए। गोठानों में वर्मी कंपोस्ट बनाने तथा उत्पादित वर्मी कंपोस्ट के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन किसानों ने वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए पर्ची कटा लिया है, उनसे संपर्क कर वर्मी कंपोस्ट का उठाव किया जाए। उन्होंने गोठानों में निर्मित वर्मी खाद उठाव में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिन गोठानों में वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कम हो रहा है, वहां नियमित मॉनिटरिंग कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
- राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मानसून सत्र के सक्रिय होते ही खेती-किसानी में गति आई है। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा खाद बीज की नियमित मानिटरिंग की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा ग्राम भोजटोला में पखांजूर कृषि केंद्र में अवैध रूप से बीज भंडारण पाए जाने पर नियमानुसार कारवाई की गई है। यहां निरीक्षण के दौरान पवन कृषि केंद्र में धान की बोरियों में भ्रामक जानकारी पाए जाने पर विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। धान बीज का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है।
- राजनांदगांव । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव, बेमेतरा एवं कबीरधाम के संयुक्त तत्वावधान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र सुरगी में आयोजित की गई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएं डा. अजय वर्मा द्वारा सुझाव एवं सलाह दी गई कि सभी कृषि विज्ञान केंद्र में होने वाले विभिन्न प्रसार गतिविधियों एवं नये-नये तकनीकों का प्रसार-प्रचार अधिक से अधिक किया जाए। जिससे समय पर इसका लाभ किसानों को मिल सके। साथ ही कार्यक्रम में फसल तैयारी के पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए। सभी केंदों, विभागों एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा अपना-अपना सुझाव एवं सलाह प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में तीनों जिलों से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा जिले की कृषि पद्धति एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की वार्षिक प्रगति 2022-23 एवं कार्ययोजना 2023-24 का प्रस्तुतीकरण किया गया।वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएं डा. अजय वर्मा, कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव के अधिष्ठाता डा. जया लक्ष्मी गांगुली, कबीरधाम एवं बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजीनियर आरके स्वर्णकार, डा. बीपी त्रिपाठी एवं तोषण ठाकुर, डा. शिवाजी लिमजे, सहायक प्राध्यापक उद्यानिकी महाविद्यालय राजनांदगांव से एसएल देशलहरे, बीएल राणा, पशुपालन विभाग से डा. प्रेम देवांगन, डा. गजेंद्र यादव, कवर्धा से तीरथ ठाकुर, सहायक कृषि अभियंता, देवदत्त साहू, राजेश श्रीवास, बीज प्रबंधक बेमेतरा से रमेश धु्रव एवं अन्य प्रतिनिधि, विषय वस्तु विशेषज्ञ व प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
- दुर्ग । शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट में नहाने गए दो युवकों में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव को मर्चुरी ले जाया गया, जहां पर पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया। अंजोरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को हर्षित भारशंकर 21 वर्ष पिता सुनील कुमार भारशंकर निवासी शांति नगर थाना सुपेला तथा सुनील साहू 20 वर्ष पिता संतोष साहू निवासी श्रीराम कॉलोनी महासमुंद कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत महमरा एनिकट पर नहाने गए हुए थे। एनिकट में लबालब पानी भरा हुआ था। दोपहर लगभग 3:30 बजे सभी दोस्त नदी के किनारे में नहाने के लिए उतरे। नहाने के दौरान हर्षित का पांव फिसल गया। वह गहरे पानी में गिरने लगा उसे बचाने के लिए सुनील साहू भी नदी में कूद गया लेकिन हर्षित के साथ सुनील भी बाहर नहीं आ सका । दोनों दोस्त गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद अन्य दोस्तों ने शोर मचा कर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। तुरंत गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
दुर्ग। फर्जी ईडी अधिकारी बनकर अपहरण, एक्सटॉर्सन कर 02 करोड रूपये की धोखाधड़ी के सनसनीखेज मामले का खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया है। पुलिस को 30 घण्टे के अंदर 03 आरोपियों को एवं 03 दिन के अंदर गिरोह के 09 प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 01 करोड़ 25 लाख 16 हजार रूपये,19 हजार रूपये की सोने की ज्वेलरी, 10 नग विभिन्न कंपनियों के एण्ड्रायड एवं की-पैड मोबाईल फोन, 01 लाख 20 हजार रूपये का परफ्यूम एवं अन्य सामान, अधिकारी के पदनाम का फर्जी पहचान पत्र जुमला कीमती तकरीबन 01 करोड 43 लाख 55 हजार रूपये का बरामद किया गया है। पुलिस का मुंबई के गोरेगांव, मुम्बा, गुंजा, कोनगांव, पालघर, मानपाड़ा, अंधेरी पश्चिम, वर्तक नगर एवं नासिक के ओझर व डिंडोरी थाना क्षेत्रो में 01 हफ्ते तक लगातार ऑपरेशन चला।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज दुर्ग में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में सारे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 06 टीमों ने लगातार गिरफ्तारी एवं बरामदगी का ऑपरेशन चलाया। मुंबई एवं नासिक पुलिस द्वारा दुर्ग पुलिस को मिला अद्वितीय सहयोग, वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से प्रशंसा पत्र भेजा जाएगा। सिर्फ मुंबई शहर के अंदर 2500 किलो मीटर से अधिक दुर्ग पुलिस की गाडिय़ा चली, शहर के चप्पे-चप्पे को छाना । गिरोह के द्वारा पूर्व में भी इसी तरीका वारदात से मुंबई एवं कर्नाटक में पांच वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। पिछले 05 आरोपों में फरार गिरोह का सरगना हमिद पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पहली बार इस गिरोह से 70 फीसदी रकम की रिकवरी की गई है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में ली गई पत्रकार वार्ता में बताया कि उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मुंबई महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमाण्ड हासिल कर लाया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
- बीजापुर । बीजापुर के 130 से अधिक युवाओं ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने नव प्रवेशितों को कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है।सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज आयोग के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, , सहप्रवक्ता प्रवीण उद्दे, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, पार्षद ललिता झाड़ी, पार्षद साहिल तिग्गा, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमेश मोरला, एजाज़ सिद्दीक़ी आदि शामिल थे।इस दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोककल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों और जिले में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजापुर के 130 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है । आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे।
- -एनएचएम की कार्यशाला में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और यूनडीपी के अधिकारियों ने राज्य के प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन-7 अगस्त से सभी जिलों में शुरू होगा यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोगरायपुर। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार यू-विन (U-Win) डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग के बारे में जिलों में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को मिशन इंद्रधनुष 5.0 (Intensified Mission Indradhanush) की भी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यशाला में शामिल हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में टीकाकरण के उप संचालक तथा यूएनपीडी के टीम लीडर ने कार्यशाला में ऑनलाइन भागीदारी कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि राज्य में मिशन इंद्रधनुष 5.0 तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी छूटे हुए बच्चो का सर्वे एवं चिन्हांकन कर यू-विन प्लेटफॉर्म में पंजीकृत कर टीकाकरण किया जाएगा। पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन (U-Win) डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसके माध्यम से लाभार्थियों का नेम बेस्ड ट्रैकिंग किया जा सकता है। इससे सभी बच्चों को समय पर टीका लगाने में सहायता मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म से लेफ्ट-आउट एवं ड्रॉप-आउट बच्चों की संख्या को कम किया जा सकता है। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट भी जारी हो जाता है। वर्तमान में इस प्लेटफॉर्म की पायलेटिंग राजनांदगांव और महासमुंद जिले में की जा रही है। आगामी 7 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों में यू-विन का उपयोग प्रारंभ किया जाएगा।
-
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग के माध्यम से महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी की समाज हित में नगर में विरासत संरक्षण की सकारात्मक पहल पर सभी 10 जोनों द्वारा समस्त 70 वार्डों में 2-2 पुराने कुओं एवं पीपल, बरगद नीम आदि के पुराने 2-2:वृक्षों का संरक्षण करने का कार्य जोन के स्तर पर निरन्तर प्रगति पर है. पुराने वृक्षों को चिन्हित कर उनके चारों ओर चबूतरे बनाकर नागरिकों को व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है. पुराने कुओं का जीर्णोद्धार करने से सभी वार्डों में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भू जल स्तर की स्थिति में वाटर रिचार्जिंग होने पर सुधार आएगा.पीपल, बरगद जैसे वृक्ष संरक्षण होने पर सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं के आस्था, श्रद्धा के सम्बंधित कार्यों में बहुपयोगी सिद्ध होंगे एवं गर्मी के मौसम में तपिश से नागरिकों को पुराने वृक्षों के चबूतरों में बैठक व्यवस्था दिये जाने से सहज राहत प्राप्त हो सकेगी. इसके तहत नगर निगम जोन 2 के तहत शहीद हेमू कालाणी वार्ड में भाटापारा बस्ती क्षेत्र में निगम जोन 2 की टीम द्वारा चिन्हित किये गये पुराने कुएं की विशेष सफाई करवाकर उसमें सुरक्षा हेतु ऊपर जाली लगवाकर पेंटिंग करवाकर उसे जीर्णोद्धार कर नवीन सुन्दर स्वरूप वार्ड में विरासत संरक्षण हेतु वार्ड पार्षद एवं निगम जोन 2 जोन अध्यक्ष श्री बंटी होरा के निर्देश एवं जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के नेतृत्व में दिया है. -
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस महीने की सात तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वह एक सभा को संबोधित भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार शाम अपने निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री के राजधानी रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू समेत उच्चाधिकारी मौजूद थे।
-
रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सकारात्मक पहल पर जिला प्रशासन रायपुर , नगर पालिक निगम रायपुर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, हरित स्मार्ट सिटी का स्वरूप जनजागरूकता लाकर एनजीओ के स्वयंसेवकों, पर्यावरण विशेषज्ञगणों की सक्रिय सहभागिता से राजधानी शहर में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं, शिक्षक - शिक्षकाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से चलाये जा रहे सघन पौधरोपण अभियान ( दिनांक 1 से 9 जुलाई 2023 ) के अन्तर्गत आज लगातार पांचवे दिन देवेन्द्र नगर ऑफिसर कॉलोनी में स्थित नगर निगम उद्यान परिसर में हरियाली बिखेरने का कार्य सामूहिक पौधरोपण शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय त्रिमूर्ति नगर के छात्र - छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से नगर पालिक निगम मुख्यालय के उद्यान विभाग एवं नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 के तत्वावधान में प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री सोहन गुप्ता सहित सम्बंधित निगम कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया.
-
लंबित प्रकरणों पर त्वरित निर्णय कर आवेदकों को लाभ पहुचाने के दिए निर्देश
कोरिया। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रतापसिंह ने जिले के सोनहत प्रवास के दौरान जनपद पंचायत सभा कक्ष में समीक्षा बैठक सह भेंट मुलाकात की उन्होंने कहा कि छ0ग0 राज्य अनुसूचित जाति आयोग को सिविल न्यायालय की शक्तियां प्राप्त है, जिसके कारण आयोग की कार्य प्रणाली माननीय न्यायालय की कार्य प्रणाली के अनुरूप जांच, सुनवाई, स्थल निरीक्षण आदि की कार्यवाही प्रकरण की शिकायत,आवेदन की गम्भीरता के आधार पर तय करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की जाती है। उन्होने बताया कि आयोग में प्राप्त शिकायत की गंभीरता के अनुरूप स्थापना विषय के अतिरिक्त शिकायत,अभ्यावेदन पर संबंधित विभाग एवं व्यक्ति को सीधे या राजस्व व पुलिस अधिकारी के माध्यम से जांच,निरीक्षण कराने की कार्यवाही की जाती है।
श्री सिंह ने वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर त्वरित निर्णय लेकर आवेदकों को लाभ पहुचाने को कहा। उन्होने आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुवे आश्रम शाला एवम छात्रावास में पुस्तक, गणवेश वितरण, अन्य सुविधाएं जैसे पेयजल, भोजन आदि सुनिश्चित करने केे निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्हेंने पंचायत विभाग, राजस्व, महिला बाल विकास विभाग, कृषि शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ वंचित वर्गों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने उपस्थित जन मानस को जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। पंडो समाज द्वारा पण्डो जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर प्रकरण निराकरण करने हेतु आयोग अध्यक्ष से आग्रह की गई।
बैठक में मुख्य रूप से पण्डो समाज, कंवर समाज, गोंड समाज, राजवाड़े समाज, रविदास समाज के पदाधिकारी के अतिरिक्त गुलाब चौधरी, राजन पांडे, कृष्णा राजवाड़े, कृष्ण कुमार राजवाड़े, मनमति, प्रकाश चंद पैकरा, तहसीलदार प्रतीक जयसवाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी ए.पन्ना, एवम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। -
मनेंद्रगढ़। जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में ज़िले के सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सीबी सिंह ने बताया कि अनुसार जिले के 03 विकासखंड मनेंद्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर में हैण्डपंप संचालित हैं। जिले के 364 ग्रामों में 6 हजार 786 विभागीय हैण्डपंप स्थापित है, जिसमें से 6 हजार 702 हैंडपंप चालू हालत में हैं एवं 84 हैंडपंप सुधार प्रक्रिया अन्तर्गत बंद हैं जिनका संधारण कार्य जारी है। संधारण कार्य हेतु 3 चलित वाहन और पर्याप्त मशीनरी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पूर्व से 32 नग नलजल योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है, साथ ही 167 नग सौर उर्जा आधारित पंपो के माध्यम से भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने क्लोरीनेशन का कार्य आगामी 1 माह में जिले के संपूर्ण पेयजल स्त्रोतों में मैदानी अमलों द्वारा करवाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 54 नवीन नलकूप खनन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 35 नलकूप खनन किया जाकर हैण्डपंप स्थापित कर ग्रामीणों को जल प्रदाय किया जा रहा है। -
जगदलपुर। बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) संस्थान आसना में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संबंधित पाठ्यक्रमों में वर्तमान सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। वर्तमान में बादल संस्था में खैरागढ़ से संबद्ध एक वर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, द्विवर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, द्विवर्षीय सुगम संगीत गीतांजलि डिप्लोमा, शास्त्रीय संगीत गायन डिप्लोमा, शास्त्रीय तबला वादन डिप्लोमा एवं द्विवर्षीय आर्ट एप्रिसिएशन चित्रकला डिप्लोमा के पाठ्यक्रम संचालित हैं। प्राचार्य बादल संस्थान जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया बादल संस्था में वर्तमान में चल रही है। बादल संस्थान में इन सभी विषयों में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को शिक्षण कार्य किया जाता है। इस वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में संपर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
-
जगदलपुर। आयुक्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर द्वारा जिले के बस्तर एवं लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत दिवंगत रोजगार सहायकों के नामित सदस्यों को अनुकम्पा अनुदान राशि सम्बन्धित के बैंक खाते में हस्तान्तरित किया गया है। जिसके तहत बस्तर ब्लॉक के भानपुरी ग्राम पंचायत के दिवंगत रोजगार सहायक स्वर्गीय दशमुराम कश्यप की पत्नी श्रीमती दीप्ति कश्यप तथा लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ांजी-1 के दिवंगत रोजगार सहायक स्वर्गीय विष्णुराम कश्यप की पत्नी श्रीमती रेवती कश्यप के बैंक खाते में एक-एक लाख रुपये अनुकम्पा अनुदान राशि आरटीजीएस के माध्यम से हस्तान्तरित किया गया है।
-
लंबित प्रकरणों पर त्वरित निर्णय कर आवेदकों को लाभ पहुचाने के दिए निर्देश
कोरिया। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रतापसिंह ने जिले के सोनहत प्रवास के दौरान जनपद पंचायत सभा कक्ष में समीक्षा बैठक सह भेंट मुलाकात की उन्होंने कहा कि छ0ग0 राज्य अनुसूचित जाति आयोग को सिविल न्यायालय की शक्तियां प्राप्त है, जिसके कारण आयोग की कार्य प्रणाली माननीय न्यायालय की कार्य प्रणाली के अनुरूप जांच, सुनवाई, स्थल निरीक्षण आदि की कार्यवाही प्रकरण की शिकायत,आवेदन की गम्भीरता के आधार पर तय करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की जाती है। उन्होने बताया कि आयोग में प्राप्त शिकायत की गंभीरता के अनुरूप स्थापना विषय के अतिरिक्त शिकायत,अभ्यावेदन पर संबंधित विभाग एवं व्यक्ति को सीधे या राजस्व व पुलिस अधिकारी के माध्यम से जांच,निरीक्षण कराने की कार्यवाही की जाती है।
श्री सिंह ने वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर त्वरित निर्णय लेकर आवेदकों को लाभ पहुचाने को कहा। उन्होने आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुवे आश्रम शाला एवम छात्रावास में पुस्तक, गणवेश वितरण, अन्य सुविधाएं जैसे पेयजल, भोजन आदि सुनिश्चित करने केे निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्हेंने पंचायत विभाग, राजस्व, महिला बाल विकास विभाग, कृषि शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ वंचित वर्गों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने उपस्थित जन मानस को जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। पंडो समाज द्वारा पण्डो जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर प्रकरण निराकरण करने हेतु आयोग अध्यक्ष से आग्रह की गई।
बैठक में मुख्य रूप से पण्डो समाज, कंवर समाज, गोंड समाज, राजवाड़े समाज, रविदास समाज के पदाधिकारी के अतिरिक्त गुलाब चौधरी, राजन पांडे, कृष्णा राजवाड़े, कृष्ण कुमार राजवाड़े, मनमति, प्रकाश चंद पैकरा, तहसीलदार प्रतीक जयसवाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी ए.पन्ना, एवम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। -
ग्राम जोबा में 400 से अधिक पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण
महासमुंद। वर्षा ऋतु के पहले ही गौवंशीय व भैंस वंशीय पशुओं में गलघोटू व एक टंगिया बीमारी से बचाव के लिए जिले में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. आर.एस. पांडे ने बताया कि गलघोटू व एक टंगिया जीवाणु जनित बीमारी है, जो पाश्चुरेला मल्टोसीडा नामक जीवाणु से होती है।
उन्होंने बताया कि ज़िले के ख़ास कर ग्रामीण क्षेत्र में पिछले माह से इस बीमारी की रोकथाम के लिए निःशुल्क पशु चिकित्सा सह केसीसी शिविर एवं गलघोटू एक टांगिया बीमारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्य संपादित किया जा रहा है। ग्राम जोबा में मंगलवार 4 जुलाई को लगाए गए शिविर में 438 पशुओं का टीकाकरण तथा पशु उपचार 36, औषधि वितरण 134, कृमि नाशक दवा पान 77, मिनरल मिक्सर वितरण 5 पशुओं का किया गया। पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड हेतु फार्म का वितरण किया गया। पशुपालकों को पशुपालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने प्रोत्साहित किया गया। उक्त शिविर में चल चिकित्सा इकाई महासमुंद से डॉ. यादव, पशु चिकित्सालय तुमगांव से डॉ. चंद्राकर व औषधालय जोबा के समस्त मैदानी अमले उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि गलघोंटू बीमारी में पशुओं को तेज बुखार, आंखों में सूजन तथा गले में संक्रमण व सूजन के कारण घर्र-घर्र की आवाज आती है, सांस लेने में तकलीफ होती है, लार बहने लगता है। इसी प्रकार एक टांगिया बीमारी में बुखार व जांघ के मांसपेशी में दर्द युक्त सूजन होता है, जिसमे चर्र-चर्र की आवाज आती है। इससे जानवर को चलने में परेशानी होती है। एक टंगिया रोग में चार माह से दो वर्ष तक के युवा पशु सबसे अधिक संवेदनशील होते है तथा गलघोटू का टीकाकरण चार माह से ऊपर के सभी उम्र के पशुओं में लगाया जाता है।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. पांडे ने पशुपालक किसानों से अनुरोध किया है कि पशुधन विकास विभाग द्वारा निर्धारित टीकाकरण की तिथि को अपने पशुओं को घर में ही रखें तथा अपने पशुओं का अनिवार्यत: टीकाकरण करायें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। -
महासमुंद। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों के लिए ‘‘हॉस्पिटैलिटी (गेस्ट शिप) एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण‘‘ योजनांतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिये हॉस्पिटैलिटी (गेस्ट शिप) एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक/युवतियों से 20 जुलाई 2023 शाम 05ः00 बजे तक पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते विभागी की वेबसाइट
http://tribal.cg.gov.in
पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा या सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम व नौकरी/व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा जॉब प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित जॉब भी उपलब्ध करायी जाएगी। -
महासमुंद। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 236.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 375.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 232.8 मिलीमीटर, पिथौरा में 212.4 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 211.0 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 150.3 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई। आज 5 जुलाई को 1.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज बागबाहरा तहसील में 3.6 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 1.6 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 1.2 मिलीलीटर एवं पिथौरा तहसील में 0.5 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है।