वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में नई तकनीकों के प्रसार-प्रचार पर जोर
राजनांदगांव । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव, बेमेतरा एवं कबीरधाम के संयुक्त तत्वावधान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र सुरगी में आयोजित की गई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएं डा. अजय वर्मा द्वारा सुझाव एवं सलाह दी गई कि सभी कृषि विज्ञान केंद्र में होने वाले विभिन्न प्रसार गतिविधियों एवं नये-नये तकनीकों का प्रसार-प्रचार अधिक से अधिक किया जाए। जिससे समय पर इसका लाभ किसानों को मिल सके। साथ ही कार्यक्रम में फसल तैयारी के पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए। सभी केंदों, विभागों एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा अपना-अपना सुझाव एवं सलाह प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में तीनों जिलों से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा जिले की कृषि पद्धति एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की वार्षिक प्रगति 2022-23 एवं कार्ययोजना 2023-24 का प्रस्तुतीकरण किया गया।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएं डा. अजय वर्मा, कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव के अधिष्ठाता डा. जया लक्ष्मी गांगुली, कबीरधाम एवं बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजीनियर आरके स्वर्णकार, डा. बीपी त्रिपाठी एवं तोषण ठाकुर, डा. शिवाजी लिमजे, सहायक प्राध्यापक उद्यानिकी महाविद्यालय राजनांदगांव से एसएल देशलहरे, बीएल राणा, पशुपालन विभाग से डा. प्रेम देवांगन, डा. गजेंद्र यादव, कवर्धा से तीरथ ठाकुर, सहायक कृषि अभियंता, देवदत्त साहू, राजेश श्रीवास, बीज प्रबंधक बेमेतरा से रमेश धु्रव एवं अन्य प्रतिनिधि, विषय वस्तु विशेषज्ञ व प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
Leave A Comment