- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर |बिलासपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा कल रायपुर विमानतल पर आने के पश्चात बिलासपुर आएंगे। श्री नड्डा यहां फुटबॉल स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करने के पश्चात संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमर धाम में पूज्य लाल दास जी से भेंट करेंगे।श्री साव ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को सभी आतुर और उत्सुक है श्री जेपी नड्डा जी से यहां के कार्यकर्ताओं का आत्मीय संबध है,सभी उन्हे सुनने के लिए प्रतीक्षारत है।पत्र वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,जिलाध्यक्ष राम देव कुमावत भी उपस्थित थे।
-
*वन विभाग की कार्रवाई*
रायपुर /वन विभाग अंतर्गत संचालित अभियान के तहत एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद तथा कापसी वन परिक्षेत्र के संयुक्त टीम द्वारा विगत दिवस पखांजुर कापसी मार्ग पर माटोली चौक से आगे तीनो आरोपियों को एक जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) एवं मोटर सायकल होण्डा साईन एम.एच. 33 जेड 1757 के साथ पकड़े गए। उक्त पेंगोलिन तस्करी में दलसु पिता देवसाई, अशोक पिता पसरु पोटाई, नरेश पिता बालाजी मेश्राम जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) शामिल थे। जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) का वजन कुल 11 किलो 500 ग्राम और अनुमानित मूल्य 10 लाख रूपए है।यह कार्यवाही वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित अभियान के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री सुधीर अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में एवं उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद श्री वरुण जैन और वनमंडल अधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर श्री ससिगानंधन द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। टीम द्वारा जिंदा पेंगोलिन तथा वाहन को जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।इस कार्यवाही में एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक उदंती मैनपुर श्री गोपाल कश्यप एवं परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव घुरवागुड़ी बफर श्री चन्द्रबली ध्रुव तथा चुरामन घृतलहरे, मार्कंडेय, ओम प्रकाश राव, रोहित निषाद, टकेश्वर देवांगन, विरेन्द्र ध्रुव, ऋषि धु्रव, फलेश्वर दीवान, लोखू, और उप वनमंडलाधिकारी कापसी पखांजूर श्री सुरेश कुमार पिपरे एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। - नारायणपुर। जल जीवन सर्वेक्षण 2023 में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले ने देश के 43 आकांक्षी जिलों में दूसरा स्थान हासिल किया है। नारायणपुर जिले को यह गौरवपूर्ण रैंकिंग बीते छह माह के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए मिली है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने नारायणपुर जिले की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों के क्रियान्वयन में जुटे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।गौरतलब है कि एक अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक हुए जल-जीवन सर्वेक्षण 2023 में नारायणपुर को देश के आकांक्षी जिलों में दूसरा स्थान मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। आकांक्षी जिले के रूप नारायणपुर को मिली यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि जल जीवन मिशन में छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति की सराहना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने की है। राज्य में अब तक 25 लाख से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान कर राज्य ने 50 फीसद से अधिक का लक्ष्य पूरा कर लिया है। बीते एक पखवाड़े में एक लाख 27 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाने की उल्लेखनीय उपलब्धि भी छत्तीसगढ़ ने हासिल की है।
- -रायगढ़ में धन्वंतरी दवा दुकानों से मरीजों के बचे 5.09 करोड़ रुपए-7.30 करोड़ रुपए की दवाइयां मिली 2.21 करोड़ में-रायगढ़ जिला अस्पताल में एक माह में ही बिकी 10 लाख की दवा-शासन की योजना से लोगों को मिल रही बड़ी आर्थिक राहतरायगढ़ ।घर के करीब अच्छी और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बहुत सी जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में शामिल हैं धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान योजना। जहां 70 प्रतिशत छूट के साथ सस्ती दरों पर लोगों को दवाएं मिल रही हैं। धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान से सस्ती दवाओं की बिक्री के मामले में रायगढ़ नगर निगम पूरे प्रदेश में अव्वल चल रहा है।रायगढ़ में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लोगों को बड़ी राहत मिली है। यहां 70 प्रतिशत के साथ दवाइयां मिल रही हैं। अब तक रायगढ़ निगम क्षेत्र की धनवंतरी दवा दुकानों से एमआरपी के हिसाब से देखें तो लगभग 7 करोड़ 30 लाख की दवाइयों की बिक्री हुई है। जो 70 प्रतिशत छूट के साथ 2.21 करोड़ रुपए की पड़ी और लोगों के 5.09 करोड़ की बचत हुई है। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ये दवा दुकानें संचालित हैं। जिनमें से नगरीय निकाय की जनसंख्या के मामले में रायगढ़ की धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान पूरे प्रदेश में सबसे आगे है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 20 अक्टूबर 2021 से शुरू की गई है। योजना के तहत राज्य के समस्त नगरीय निकायों में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले गये हैं। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में दो धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है। एक अशर्फी देवी चिकित्सालय में है। दूसरा जिला अस्पताल रायगढ़ में चल रहा है, जिसका संचालन कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एक माह पूर्व ही यहां प्रारंभ हुआ है।जिला चिकित्सालय के धन्वंतरी दवा दुकान से एक माह में बिकी 10 लाख की दवा, लोगों के बचे 7 लाखरायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत अशर्फी देवी चिकित्सालय के बाद अब जिला चिकित्सालय में भी सस्ती दवा दुकान खोला गया है। जिले के प्रमुख अस्पताल और मुख्य मार्ग में स्थित होने का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक जून को इसका शुभारंभ किया था। पिछले एक माह में ही यहां से करीब 10 लाख की दवा बिक चुकी है। यहां भी 70 प्रतिशत की छूट के साथ दवा मिलती है। जिससे एक माह में ही लोगों को 7 लाख की आर्थिक राहत मिली है। धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के प्रभारी ने बताया कि सस्ती दवा दुकान में सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी, शुगर, एंटीबायोटिक के साथ गंभीर बीमारियों की दवा के साथ 30 कंपनी के 300 से अधिक जेनेरिक दवाइयां सस्ती दरों पर मिलती हैं। इसके अलावा यहां सर्जिकल आइटम्स भी रियायती दरों पर मिलते हैं।ऐसे हुई रैंकिंगप्रदेश शासन द्वारा धन्वंतरी जेनेरिक दवाई दुकान द्वारा दी जाने वाली छूट और वहां की जनसंख्या के आधार पर रैंकिंग की गई। इसमें नगर निगम क्षेत्र के अशर्फी देवी हॉस्पिटल एवं जिला अस्पताल में संचालित सस्ती दवाई दुकान द्वारा करीब 70 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल जनसंख्या के आधार पर सबसे ज्यादा छूट देते हुए दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम की बिक्री रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत संचालित दोनों सस्ती दवाई दुकान से हुई। इसी के आधार पर रायगढ़ नगर निगम को अव्वल होने का अवार्ड दिया गया।लोगों ने कहा कीमतें कम, फायदा बड़ाशासन की इस योजना से भारी भरकम छूट के साथ दवा लेने वाले लोगों का कहना है यहां कीमतें काफी कम हैं जिससे बड़ा फायदा हो रहा है। इलाज के दौरान दवाओं में काफी खर्च होता है लेकिन उसमें यदि 70 प्रतिशत तक की छूट मिले तो यह बहुत राहत वाली बात है। यहां दवा लेने पहुंचे लोगों ने योजना को शासन की जनहितैषी पहल बताते हुए कहा कि दवा की महंगी कीमतों के बीच यहां मिल रही छूट से बड़ा फायदा है। इलाज में लगने वाले खर्च में कमी आ रही है। जिसका उपयोग अन्य कामों में कर पा रहे हैं। ग्राम औरदा के नेतराम साव ने कहा कि वे इलाज कराने जिला अस्पताल आए हुए थे, उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने जो दवा लिखी है उसकी एमआरपी 390 रुपए है लेकिन छूट के बाद यह उन्हें मात्र 114 रुपए की पड़ी। उन्होंने कहा कि दवाओं में इतनी भारी छूट से आमजन खासकर कमजोर तबके के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का इस योजना के लिए आभार जताया। इसी प्रकार कमलेश कुमार धनगर ने बताया कि वे नियमित रूप से धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा उठाने की बात कही। रायगढ़ पंजरी प्लांट के रहने वाले गजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वे पिछले एक साल से धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से बीपी शुगर की दवाइयां खरीद रहे हैं। यहां उन्हें 400 रुपए कीमत की दवाई की एक स्ट्रिप 121 रुपए में मिल रही है, जो एमआरपी के एक तिहाई से भी कम कीमत का पड़ रहा है। इसी प्रकार जल बाई महंत ने बताया कि वे पहली बार यहां दवा खरीदने आई हैं। लोगों से सुना था कि यहां 70 प्रतिशत छूट के साथ दवाएं मिलती हैं, आज आई तो खुद देखा कि 200 रुपए की दवा मात्र 60 रुपए में मिल गई है। सभी हितग्राहियों ने शासन प्रशासन का इस जनहितैषी योजना के लिए बहुत आभार जताया।
- राजनांदगांव । मानसून की सक्रियता ने खेतों व नदी-नालों के साथ ही जलाशयों को भी समय से पहले छलका दिया है। ऐसा पहली बार हुआ जब शुरुआती बारिश में ही बराज के गेट खोलने पड़े। बताया गया कि बीते वर्ष प्रमुख जलाशयों में जलभराव की यह स्थिति 15 जुलाई के बाद निर्मित हुई थी। यानी इस वर्ष 17 दिन पहले ही बराजों में लबालब पानी भर गया। तीन बराजों से वर्तमान में 994 क्यूसेक पानी नहर के माध्यम से शिवनाथ नदी में बहाया जा रहा है। इसके प्रभाव से मोहारा में पुराना पुल बुधवार को दूसरे दिन भी डूबा रहा। हालांकि बारिश थमने के बाद गुरुवार से बैराजों के साथ नदी का भी जल स्तर कम होने की संभावना है।मोंगरा बराज में वर्तमान में 32.05 मिलियन घन मीटर है। अभी वहां 26.51 मिलियन घन मीटर यानी 82.71 प्रतिशत पानी भरा है। वर्तमान में वहां से 680 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार वर्ष 2022 में इसी समय वहां 2.97 मिघमी पानी था। 11.73 मिलियन घनमीटर की क्षमता वाले सूखा नाला बराज में वर्तमान में जलभराव की स्थिति 7.04 है। जो क्षमता का 60.02 प्रतिशत है। वहां से 206 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है। बीते वर्ष इस दौरान वहां 1.37 मिघमी ही पानी था। इसी तरह घुमरिया नाला बराज में इन दिनों 2.02 मिलियन घन मीटर जलभराव है। यह क्षमता 2.72 मिघमी का 72.42 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में वहां मात्र 0.34 मिघमी ही पानी था। दो दिन से वहां 14 क्यूसेक पानी बहाया जा रहा है।
- राजनांदगांव । धारदार हाथियार लेकर आन जाने वाले लोगों को धमकाने के आरोप में एक युवक को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित युवक के पास से हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि टेडेसरा काल सेंटर के पास बिरेझर निवासी आरोपी 30 वर्षीय खिलावन निषाद लोगों को डराधमका रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपित हड़बड़ा गया। पुलिस घेराबंदी का आरोपी को पकड़ा। वहीं जेब की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान धारदार हथियार मिला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। file photo
-
कवर्धा। जिले की चिल्फी पुलिस ने ट्रक के डाला में छिपाकर रखे 15 पैकेट मादक पदार्थ गाँजा, वजनी 76.610/ किलो ग्राम बरामद किया है। इस गांजे की कीमत 7 लाख 66 हजार 100 रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक कीमती- 5, लाख रुपये, कुल जमुला 12 लाख 66 हजार 100/ रुपये पुलिस ने जप्त किया है। चिल्फी थाना प्रभारी उप.निरीक्षक त्रिलोक प्रधान ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली कि रायपुर जबलपुर हाईवे क्रमाक- हृ॥-30- मेन रोड़ में कवर्धा बोडला कि ओर से मण्डला जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य की ओर जा रहे आईचर ट्रक क्रमांक- यू.पी.-86 ञ्ज- 4176 में गांजा की तस्करी हो रही है। इसके बाद बेरिकेटिंग के माध्यम से कवर्धा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध आईचर ट्रक को रोकने से पहले ही वाहन चेकिंग करते पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को देखकर आरोपी वाहन चालक रात्रि होने का फायदा उठाकर गाड़ी से कुदकर भाग निकला। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये ट्रक क्रमांक- यू.पी. 86 टी-4176 की तलासी ली गयी। तलासी के दौरान वाहन के पीछे डाला में छिपाकर रखें, कूल 15/ पैकेट मादक पदार्थ गाँजा वजनी 76.610/ किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमत - 7,66,100/ रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक क्रमांक यू.पी.- 86 टी - 4176 कीमती- 500000/ रुपये कुल जमुला कीमत - 12,66,100/ (बारह लाख छैसठ हजार सौ रूपये) को गवाहों के समक्ष जप्त कर फरार आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया है।
- -रोपा पद्धति वाले किसानों के लिए अनुकूल हुआ वातावरणराजनांदगांव। बोआई में भले ही देरी हो रही है, लेकिन इसकी भरपाई के लिए कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित कर 563 हेक्टेयर में पौधों की नर्सरी तैयार करा ली है। अनुकूल बारिश के बाद किसान इसे अपने खेतों मेंं रोपने भी लगे हैं। नर्सरी में किसानों ने धान के सभी प्रमुख किस्मों के पौधे तैयार किए हैं।पहले मानसून के सक्रिय होने में देरी हुई। अब लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से किसान बोआई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे समय में कृषि विभाग की देखरेख में नर्सरी में तैयार पौधों को लगाकर देरी की भरपाई की जा रही है। ऐसे किसानों ने खेतों को पहले ही जोतकर रोपा की तैयारी कर रखी है। अब वे सीधे पौधों को शिफ्ट करने लगे हैं। जिले में इस बार खरीफ सीजन में 1.82 लाख हेक्टेयर में फसल का लक्ष्य है। इसमें अकेले धान का रकबा 1.68 लाख हेक्टेयर है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नंद कुमार साय ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति व कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें नवीन दायित्व के सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।
- -फूड ग्रेड महुआ फूल के संग्रहण से मिल रहा अतिरिक्त मुनाफा और रोजगार-राज्य में फूड ग्रेड महुआ फूल के संग्रहण में मनेन्द्रगढ़ वनमंडल रहा प्रथमरायपुर/ छत्तीसगढ़ में संग्रहित फूड ग्रेड महुआ फूल को राज्य लघुवनोंपज संघ द्वारा विदेश में विपणन करने की महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से महुआ फूल से अतिरिक्त लाभ मिलता है। उल्लेखनीय है कि राज्य में वर्ष 2023-24 में संग्रहित 694.94 क्विंटल फूड ग्रेड महुआ फूल में से 503.65 क्विंटल फूड ग्रेड महुआ फूल का संग्रहण केवल मनेन्द्रगढ़ वनमंडल द्वारा किया गया है। इस तरह वनमंडल मनेन्द्रगढ़ फूड ग्रेड महुआ फूल संग्रहण कार्य में छत्तीसगढ़ में इस वर्ष प्रथम रैंक पर रहा।छत्तीसगढ़ में महुआ फूल की अपनी गुणवत्ता और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही नई तकनीक आदि की सुविधा से इसकी महक अब देश-विदेश तक पहुंचने लगी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में वनवासियों को लघुवनोंपजों के संग्रहण से लेकर प्रसंस्करण आदि कार्यो से संग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने निरंतर प्रयास हो रहे है। इस कड़ी में फूड ग्रेड महुआ फूल का संग्रहण बहुत लाभदायी है।वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला यूनियन मनेन्द्रगढ़ की प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति भौंता, बेलबहरा, घुटरा, कछौड़, केल्हारी, बेलगांव, जुनंवा एवं माड़ीसरई के अंतर्गत फूड ग्रेड महुआ फूल (कच्चा महुआ) का नेट के माध्यम से संग्रहण कराया गया । संग्राहकों से 10.00 रु. प्रति किलोग्राम की दर से 503.65 क्विंटल कच्चा महुआ फूल संग्रहित किया गया है। संग्रहण उपरांत महुआ फूल सोलर ड्रायर के माध्यम से सुखाया गया । महुआ फूल के संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में संग्राहकों को 5 लाख 3 हजार 650 रूपए का भुगतान किया गया। सोलर ड्रायर में सुखाकर प्रसंस्करण के उपरांत कुल 99.60 क्विंटल (ए ग्रेड- 78.30 क्विंटल एवं बी ग्रेड-21.30 क्विंटल) फूड ग्रेड महुआ फूल प्राप्त हुआ । उक्त कच्चा महुआ फूल का प्रसंस्करण कार्य वन धन विकास केन्द्र जनकपुर एवं कठौतिया अंतर्गत स्व-सहायता समूह के 20-20 महिलाओं सदस्यों द्वारा संपन्न किया गया है। समूह की महिलाओं को माह अप्रैल से मई 2023 के मध्य 60 दिवस का रोजगार प्रदाय किया गया। महिलाओं को प्रतिदिन 200 रूपये की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया गया है। प्रसंस्करण उपरांत प्राप्त महुआ फूल ए एवं बी ग्रेड का बोरा भर्ती उपरांत एक्वाफुड एंड फोल्ड स्टोरेज, बिलासपुर बायपास, रिंग रोड नंबर 03 विधानसभा रोड गिरौद रायपुर में सुरक्षित भंडारण कराया गया है ।फूड ग्रेड महुआ फूल को सुखाने से 5 किलोग्राम महुआ फूल से 1 किलोग्राम सूखा महुआ फूल प्राप्त होता है। इस प्रकार सुखा महुआ का खरीदी दर 50 रूपए प्रति किलोग्राम प्राप्त हुआ जबकि बाजार में सूखा महुआ फूल की खरीदी दर 30 से 35 रूपए प्रति किलोग्राम था। इस तरह फूड ग्रेड महुआ फूल संग्रहण से हितग्राहियों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हुआ। साथ ही महुआ पेड़ों के नीचे नेट बांधकर महुआ फूल संग्रहण करने पर तेज गर्मी के मौसम मे एक-एक महुआ फूल एकत्र करने के मेहनत से संग्राहक बच गये। महुआ फूल का संग्रहण आसान हो गया। महुआ फूल को बेचने हेतु बाजार ले जाने की आवश्यकता नही पड़ी। वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 123 महुआ हितग्राहियों के द्वारा 213 महुआ वृक्षों के नीचे नेट बांधकर फूड ग्रेड महुआ एकत्र किया गया।फूड ग्रेड महुआ फूल के संग्रहण कार्य को ग्रामीणों द्वारा बहुत पसन्द किया जा रहा है और आगामी वर्षों में अधिक संख्या में हितग्राही नेट के माध्यम से फूड ग्रेड महुआ फूल संग्रहण करने के लिए तैयार हुए है। हितग्राही इस कार्य के लिए काफी उत्साहित है। फूड ग्रेड महुआ संग्रहण के दौरान पेड़ों में नेट बांधने, संग्रहण, परिवहन, ड्रायर में सुखाने, बोरा भर्ती एवं जीरा निकालने के कार्य से स्व-सहायता समूहांे को अतिरिक्त रोजगार प्राप्त हुआ।
-
रायपुर/राजधानी के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 17 मई से 15 जून 2023 तक आयोजित किया गयाा। शिविर का समापन आज शाम 5 बजे स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में श्री विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने अनुशासन और खेल भावना के साथ खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में निरंतरता के साथ आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।
समापन में फुटबाल, हैण्डबाल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, हॉकी, नेटबाल, कबडडी, कराते, टेनिक्वाईट, रोप स्किपिंग, टेबलटेनिस, सॉफ्टबॉल, फेंसिंग, खो-खो, स्क्वेश एवं अन्य खेलों के एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी उपस्थित थे। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 99 खिलाड़ियों व 67 प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में 30 खेलों के 1019 बालक एवं 821 बालिका, कुल 1840 खिलाड़ी खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आयोजन में श्री एन. आर. साहू, अपर कलेक्टर, श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर, सहायक संचालक खेल एवं खेल संघ समेत संस्थान के सदस्य, व्यायाम शिक्षक, प्रशिक्षक और खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतिवेदन पाठन श्री प्रवेश जोशी, खेल अधिकारी द्वारा किया गया। श्री टी. निंगराज रेड्डी, वरिष्ठ प्रशिक्षक द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। - दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग में कैंसर पीडित मरीजों हेतु डे- केयर कीमोथेरेपी वार्ड की शुरुआत 28 जून 2023 को किया गया है जिसमें तीन मरीज ( श्रीमती सरोज यादव श्रीमती कांती बाई श्रीमती जयंती ) को डॉ.वाय के शर्मा सिविल सर्जन के निर्देशन में कीमोथेरेपी प्रशिक्षत चिकित्सक डॉ. बी.एल मरकाम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कामेन्द्र ठाकुर सर्जिकल स्पेशलिस्ट एवं प्रशिक्षत स्टॉफ नर्स द्वारा फालोअप कीमोथेरेपी प्रदान की गई है। अब ऐसे मरीज जिन्हें कैंसर डायग्नोसिस हो चुका है एवं उन्हें किसी हायर सेंटर में कीमोथेरेपी लगाया गया है ऐसे मरीजों को निःशुल्क फालोअप कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जावेगी। उक्त सुविधा के प्रारंभ होने से कैंसर के मरीजों को कीमोथैरिपी हेतु मेडिकल कालेज रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वर्तमान में प्रतिदिवस (अवकाश के दिवस को छोडकर ) कैंसर मरीजों का फालोअप कीमोथेरेपी प्रदान किया जावेगा। जिससे जिले के कैंसर मरीजों को जिला दुर्ग में ही निशुल्क फालोअप कीमोथेरेपी मिलने से उनके समय एवं धन की बचत होगी।
- दुर्ग / जिला मुख्यालय से 30 किलोमीट दूर दुर्ग व धमधा ब्लाक की सीमा स्थित सगनी से सिल्ली मार्ग पर शिवनाथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्य अनुबंधक मेसर्स अमर इन्फ्रास्ट्रक्चर दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग दुर्ग के कार्यपालन अभियंता के अनुसार वर्तमान में अनुबंधक द्वारा स्लैब कार्य हेतु स्टेजिंग एवं सटरिंग का कार्य किया गया था। स्लैब कार्य में विलंब होने के कारण और वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाने के कारण विभाग द्वारा अनुबंधक को स्टेजिंग एवं सटरिंग को हटाने कहा गया था। भारी वर्षा होने के कारण अनुबंधक द्वारा स्टेजिंग एवं सटरिंग हटाने का कार्य नही कर पाया। नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण स्टेजिंग एवं सटरिंग गिर गया। एक वेब पोर्टल द्वारा पहली बारिश में बह गया करोड़ो का ब्रिज प्रचारित किया गया है। जबकि ब्रिज निमार्ण कार्य लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। किये गए कार्य में किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। file photo
- -शिविर में कुल 1170 हितग्राही हुए शामिल, 949 हितग्राहियों का किया गया पंजीयनबालोद । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में ’गढ़बो भविष्य’ के तहत रोजगार एवं स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बालोद जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप का जिले में बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप के आयोजन के प्रति जिले के शिक्षित बेरोजगारों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय बालोद सहित विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर सहित कुल दोनों शिविरों में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र जिले के शिक्षित बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय बालोद एवं विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर में आयोजित ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप में अब तक कुल 1302 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है एवं 200 हितग्राहियों को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु आॅफर लेटर भी प्रदान किया गया है। इसके साथ शेष हितग्राहियों को प्रशिक्षण के दौरान आॅफर लेटर प्रदान किया जाएगा।कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप से जिले के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप से जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार लाभान्वित हो सके इसलिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा आज सामुदायिक भवन गुरूर में आयोजित ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र जिले के शिक्षित बेरोजगारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 27 जून को जिला मुख्यालय बालोद एवं आज 28 जून को विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर में ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप का सफलतापूर्वक आयोेजन होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले के शेष सभी विकासखण्डों में भी ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। श्री शर्मा ने इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु चयनित होने वाले शिक्षित बेरोजगारों को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। जिससे कि उन्हें अपने फील्ड की समूचित जानकारी हो सके। इसके अलावा उन्होंने जिले के शिक्षित बेरोजगारों को बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु मेहनत एवं निरंतर प्रयासरत रहने को कहा। श्री शर्मा ने ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित युवाओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बारिश के उपरांत भी प्लेसमेंट कैंप में युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की सराहना भी की। आज सामुदायिक भवन गुरूर में आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ आज आयोजित प्लेसमेंट कैंप में कुल 1170 हितग्राही शामिल हुए एवं इसमें से कुल 949 शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन किया गया। इसमें से कुल 724 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्लेसमेंट हेतु एवं कुल 225 हितग्राहियों को जाॅब के लिए चयनित किया गया। प्लेसमेंट कैंप में आज रोजगार प्रदाता संस्थाओं के द्वारा 158 लोगों का आॅटोमोटिव के लिए, 161 लोगों को ब्यूटी पार्लर के लिए, 41 लोगों को फाॅल्स सीलिंग के लिए, 160 लोगों को इलेक्ट्रिकल के लिए, 198 लोगों को हेल्थ केयर के लिए, 58 हाॅस्पीटलिटी के लिए, 35 लोगों को प्लंबिंग के लिए, 07 लोगों को टेक्सटाईल के लिए एवं वेल्डिंग के लिए 06 लोगों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख, रोजगार प्रदाता कम्पनियों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
- -कलेक्टर श्री शर्मा से जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में चर्चा की-बालोद ब्लाॅक के बघमरा 05 स्टार रेटिंग में से 05 स्टार दी गईबालोद । जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के टीम के द्वारा19 जून से 23 जून 2023 तक बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जल-जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जाँच दल में केंद्रीय जल-जीवन मिशन के वरिष्ट सदस्य श्री शिस्यपाल सेठी एवं नेशनल वॉश एक्सपर्ट श्री जी. एस. ओझा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों जमीनी हकीकत की जांच की गई।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आरके धनंजय ने बताया कि जांच टीम के द्वारा ग्राम बघमरा, भोथली, कोहंगाटोला, बोरी, परसाही, बोड़की, भीमाटोला, होदेकसा, बम्हनी, कुसुमटोला, कुआगोंदी, लिमाऊडीह, जबकसा, बनगांव, समूह ग्राम योजना के लिए श्रोत गोंदली, तांदूला डैम, भेड़िया नवागांव एवं बिरेतरा पहुंचकर कार्य के प्रगति की जानकारी ली गई। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से पानी की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई। श्री धनंजय ने बताया कि केंद्रीय टीम के अधिकारियों के द्वारा गांव के निरीक्षण के उपरांत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा से संयुक्त जिला कार्यालय स्थित उनके कक्ष में मुलाकात कर जिले में जल-जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की। श्री धनंजय ने बताया कि केंद्रीय टीम के द्वारा जांच के उपरांत जिले के 16 ग्रामों में से जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम बघमरा को 05 स्टार रेटिंग में से 05 स्टार एवं अन्य 15 ग्रामों को 04 स्टार रेटिंग दी गई है।
- बालोद । जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली जिला बालोद में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में शामिल होने के ईच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक नवोदय डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाईट पर अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
- -बैराज के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियां हटाने की अपीलबिलासपुर /अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में जलभराव में वृद्धि होने के कारण आज दोपहर 12 बजे बैराज से अरपा नदी में 53 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोटा द्वारा बैराज के डाउन स्ट्रीम के समीप स्थित सभी आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थान पर ले जाये। आमजनता, ग्रामवासी, नदी में कार्यरत निर्माण एजेंसी, रेत ठेकेदार, ट्रक, ट्रेक्टर वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि वह अपनी परिसंपत्तियों को सुरक्षित कर लेवें ताकि कोई क्षति न हो। file photo
- बिलासपुर /शासकीय महिला आईटीआई कोनी में अंशकालीन प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए 30 जून को साक्षात्कार रखा गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। यह साक्षात्कार लद्यु अवधि प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए होना था।
- बिलासपुर /विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 जून को सवेरे 11 बजे से जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभाभवन में आयोजित किया गया है।
-
- जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर है -07749-223950
बालोद। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर के तहत आगामी मानसून 2023 में हेतु दिये गये निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के रिसेप्शन कक्ष में आगामी आदेश पर्यन्त जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07749-223950 है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने या प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक पर संपर्क की जा सकती है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा को दैवीय विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा का मोबाईल नम्बर 9405973510है। इसी तरह जल संसाधन उप संभाग क्रमंाक-01 आदमाबाद बालोद के अनुविभागीय अधिकारी श्री के.के.वर्मा को नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री के.के.वर्मा का मोबाईल नम्बर 9300492281 है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष के 24 घंटे सुव्यवस्थित संचालन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत नियंत्रण कक्ष में 01 जून से 30 जून तक के लिए श्री विजय साहू सहायक ग्रेड-03, श्री जीवराखन कुमार देशमुख भृत्य का प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, श्री शाम सिंह तारम सहायक ग्रेड-03 और श्री गौतम सिन्हा भृत्य का दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री रमेश कुमार रावत सहायक ग्रेड-03 और श्री चन्द्रभान सिंह ठाकुर भृत्य का रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए श्री बाल मुकुन्द भुआर्य सहायक ग्रेड-03, श्री रविशंकर कचलाम भृत्य का प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, श्री युवराज कुमार सहायक ग्रेड-03 और श्री नरेन्द्र कुमार यादव भृत्य का दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री सुखदेव ठाकुर सहायक ग्रेड-03 और श्री रोमन सिंह भृत्य का रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा द्वारा गत् दिनों जिले के राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर वर्षा ऋतु के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर प्रभावित व्यक्तियों के मदद एवं बचाव हेतु तत्काल उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हंै। श्री शर्मा ने राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरे समय मुस्तैद रहकर बाढ़-आपदा एवं इस दौरान दैवीय विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा से संबंधित किसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल राहत एवं बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के द्वारा पूरे समय क्रियाशील होकर इस दौरान उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने पुख्ता उपाय सुनिश्चित किए गए है। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा 24 घण्टे स्थिति पर नजर रखी जा रही है। - - अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रितदुर्ग / शासन द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना (यथा संशोधित) वर्ष 2010 के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर राशि एक लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने प्रावधान अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों से 11 जुलाई 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है। पात्रता शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप आदिमजाति कल्याण विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास, ब्लाक डी, भूतल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) में निर्धारित तिथि 11 जुलाई 2023 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है।
-
दुर्ग / भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों को बहादुरी के अनुकरणीय कार्यो के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान की जाती है। जिले के ऐसे बालक/बालिका जिनके द्वारा अपनी जान की परवाह किये बैगर दूसरे की जान बचाने हेतु किये गये बहादुरी के अनुकरणीय कार्य से संबंधित जिलास्तर से नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन से मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर 2023 के पूर्व भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद्, रायपुर को प्रेषित किया जाना है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2023 हेतु पात्रताधारी बालक/बालिका शौर्य कार्य (एन एक्ट ऑफ ब्रेवरी) एवं आवश्यक अभिलेखों व दस्तावेजों के साथ 15 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार एवं आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in में अथवा कार्यालय के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।
- बिलासपुर /दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु जिले के विकासखण्डों में शिविर का आयोजन 30 जून से किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजनों की शल्य क्रिया जैसे हड्डियों का टूट जाना, हड्डियों में टेढ़ापन, पोलियो ग्रस्त, सेरेब्रल पाल्सी स्कोलियोसिस, मांसपेशियों में जकड़न, दुर्घटनावश अस्थि प्रभावित होना, सीटीईपी जन्मजात टेलिप्स इक्विनोवारस (क्लबफुट) आदि के लिए अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। साथ ही पूर्व में चिन्हित अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ, कृत्रिम अंग, मोटराईज्ड ट्रायसायकल, व्हील चेयर, कैलीपर्स तथा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च गुणवत्ता युक्त श्रवण यंत्र प्रदान किया जाएगा।समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा विकासखण्ड के ग्राम खैरा में 30 जून, ग्राम सोनसाय में 7 जुलाई, ग्राम गोबरीपाट में 14 जुलाई को एवं जनपद पंचायत कोटा में 24 जुलाई को होगा। इसी प्रकार मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया में 3 जुलाई, ग्राम मस्तूरी में 10 जुलाई, ग्राम जोंधरा में 19 जुलाई एवं जनपद पंचायत मस्तूरी में 28 जुलाई को आयोजित होगा। तखतपुर विकासखंड के ग्राम देवतरा में 4 जुलाई, ग्राम मोछ में 13 जुलाई, ग्राम गनियारी में 21 जुलाई एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 27 जुलाई को आयोजित होगा। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम बुंदेला में 5 जुलाई, ग्राम टेकर में 12 जुलाई, ग्राम सेमरताल में 20 जुलाई एवं जनपद पंचायत बिल्हा में 26 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। file photo
- भिलाई नगर/ आधार अपडेशन के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19 जुलाई तक आयोजित होगा। नगर पालिक निगम भिलाई की आम नागरिकों से अपील है कि जिन्होंने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है वह अपना आधार कार्ड शीघ्र ही अपडेट करा लें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी यह अत्यंत आवश्यक है जरूरी दस्तावेजों के लिए भी आधार अपडेशन जरूरी है। 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनवाया है उन्हें आधार अपडेशन करवाना अत्यंत अनिवार्य है। ताकि उन्हें इस आधार पर अन्य दस्तावेजों को बनाने में सहूलियत हो और दिक्कतों का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम के द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन आधार अपडेशन नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें हो रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड होना जरूरी है। राशन कार्ड निगम के जोन कार्यालय के चॉइस सेंटर में बनाया जा सकता है।आधार अपडेशन के लिए इन वार्ड क्षेत्रों में आयोजित होगा शिविर उठाए लाभ और कराए आधार अपडेशन दिनांक 30.06.2023 को वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 16 सपुेला बाजार सामुदायिक भवन संकर पारा, वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा केम्प 02 स्वास्थ्य कार्यालय दुबेलिया साहू समाज के पास, वार्ड क्रं. 41 औधोगिक क्षेत्र छावनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 60 सेक्टर 05 पश्चिम संत विजय एडोटोरिया, दिनांक 03.07.2023 को वार्ड क्रं. 05 कोसानगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 19 राजीव नगर राम जानकी मंदिर वार्ड क्रं. 34 वीर शिवाजी वार्ड पार्षद कार्यालय मिलन चैंक, वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर राज टेलर के पास शीतला मंदिर के पास भवन, वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 पूर्व नगर निगम जोन कार्यालय, दिनांक 04.07.2023 को वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर संजय नगर शीतला मंदिर, वार्ड क्रं. 20 वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 35 शारदा पारा पार्षद कार्यालय जनता स्कूल के पास, वार्ड क्रं. 43 बापू नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड क्रं. 62 सेक्टर 06 मध्य कालीबाड़ी, दिनांक 05.07.2023 को 07 राधिका नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 21 कैलाश नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 36 श्याम नगर आंगनबाड़ी पानी टंकी, वार्ड क्रं. 44 लक्ष्मीनारायण नगर गणेश मंच उड़िया बस्ती, वार्ड क्रं. 63 सेक्टर 06 पश्चिम सड़क 70 पार्षद निवास के पास, दिनांक 06.07.2023 को वार्ड क्रं. 08 कृष्णा नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 22 कुरूद सांस्कृतिक मंच बाजार चैंक, वार्ड क्रं. 37 संत रविदास नगर संत रविदास भवन चटाई क्वाटर, वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर सामुदायिक भवन सांई मंदिर परिसर, वार्ड क्रं. 64 सिविक सेंटर सेक्टर 10 सड़क 12 व 13 पार्षद कार्यालय के पास, दिनांक 07.07.2023 को वार्ड क्रं. 09 राजीव नगर सुपेला सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रं. 23 घाॅसीदास नगर दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 52 सेक्टर 03 दुर्गा पूजा मंच अखाड़ा मैदान, वार्ड क्रं. 46 दुर्गा मंदिर मिनीमाता नगर सभागार, वार्ड क्रं. 64 सेक्टर 10 गुण्डिचा मंच, दिनांक 10.07.2023 को वार्ड क्रं. 10 लक्ष्मी नगर भीम नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड सियान सदन के सामने, वार्ड क्रं. 53 सेक्टर 01 उत्तर डोम शेड सड़क 26, वार्ड क्रं. 47 राधाकृष्ण मंदिर बिहारी कालोनी दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 66 सेक्टर 07 पूर्व सेक्टर 07 पार्षद कार्यालय के पास, दिनांक 11.07.2023 को वार्ड क्रं. 11 फरीद नगर टाटा नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 25 जवाहर नगर हा.बोर्ड लाल पानी टंकी, वार्ड क्रं. 54 सेक्टर 01 दक्षिण जनता कार्यालय क्रिकेट मैदान के पास, वार्ड क्रं. 48 जोन 03 खुर्सीपार पम्प हाउस मैदान, वार्ड क्रं. 67 सेक्टर 07 पश्चिम रेल्वे स्टेशन बस्ती, दिनांक 12.07.2023 को वार्ड 12 अवंती बाई कोहका बजरंग चैंक कर्मा भवन के पास, वार्ड क्रं. 26 रामनगर मुक्तिधाम कर्मा भवन लोधी पारा, वार्ड क्रं. 55 सेक्टर 02 पूर्व डोम शेड सड़क 06 शक्ति सदन, वार्ड क्रं. 49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार सिद्वी विनायक मंच गणेश मंच के पास, वार्ड क्रं. 68 सेक्टर 08 बीएनएस स्कूल, दिनांक 13.07.2023 को वार्ड क्रं. 13 पुरानी बस्ती कोहका मंगल बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 27 शास्त्री नगर प्रा.शा. के पास मंच, वार्ड क्र्रं. 56 सेक्टर 02 पश्चिम डोम शेड सड़क 06 शक्ति सदन, वार्ड क्रं. 50 शास्त्री नगर गणेश मंच सड़क 36 व 37 के मध्य, वार्ड क्रं. 69 हास्पिटल सेक्टर वरिष्ठ नागरिक मंच, दिनांक 14.07.2023 को वार्ड क्रं. 17 नेहरू भवन, वार्ड क्रं. 28 प्रेमनगर चैता मैदान, वार्ड क्रं. 51 शहीर वीर नारायण सिंह नगर उड़िया भवन कार्तिक चैंक, वार्ड क्रं. 70 शहीद कौशल यादव हुड़को सियान सदन, दिनांक 17.07.2023 को वार्ड 17 नेहरू भवन, वार्ड 29 वृन्दानगर वार्ड कार्यालय, दिनांक 18.07.2023 को वार्ड 18 कान्ट्रेक्टर काॅलोनी आमोद भवन, दिनांक 19.07.2023 को वार्ड वार्ड 18 कान्ट्रेक्टर काॅलोनी आमोद भवन।
- -ऑपरेशन के पहले मरीज को पिलाया गया घी उसके बाद थोरेसिक डक्ट इंजरी का किया गया सफल ऑपरेशन-यह जटिल ऑपरेशन हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू एवं टीम द्वारा किया गया-प्रदेश की तीसरी सफल सर्जरी एवं तीनों ही केस एसीआई के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग में हुए हैं-दायां फेफड़ा काइल की वजह से हो गया था खराब-पहला केस आज से 5 साल पहले 2018 अगस्त में इसी विभाग में हुआ था-रोज 3 से 4 लीटर तक मरीज के चेस्ट ट्यूब में सफेद द्रव्य निकलता था-चोट लगने के बाद छाती में दूधिया पदार्थ (काइल) भरने एवं उसके रिसाव को काइलोथोरेक्स कहा जाता है-सांस लेने में परेशानी के कारण मरीज को कुछ दिनों तक वेंटीलेटर में रखना पड़ारायपुर। सड़क दुर्घटना में घायल रायगढ़ नवागांव निवासी एक 29 वर्षीय युवक के दायें फेफड़े और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से फेफड़े से एक विशेष प्रकार के द्रव्य काइल के रिसाव एवं जमाव से युवक बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया था जिसके जीवन रक्षा के लिए एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू एवं टीम ने एक जटिल सर्जरी करते हुए युवक को नया जीवन दिया।यह बहुत ही पेचीदा एवं जटिल सर्जरी होता है जिसमें चोट की जगह को पहचानना बहुत मुश्किल कार्य होता है इसलिए मरीज को ऑपरेशन से एक घंटा पहले 100 ग्राम घी एवं मेथिलीन ब्लू 10 एम. एल. दिया गया ताकि थोरेसिक डक्ट में चोट वाली जगह को पहचाना जा सके। इस ऑपरेशन में सबसे दिक्कत बात यह थी कि मरीज का फेफड़ा काइल के कारण पूर्णतः खराब हो गया था एवं सीमेंट जैसा तथा पत्थर के समान कठोर हो गया था। इस स्थिति में थोरेसिक डक्ट को पहचानना नामुमकिन सा था। फेफड़े के कैविटी में काइल के एकत्र होने की स्थिति को मेडिकल भाषा में काइलोथोरेक्स कहा जाता है।आज यह मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो रहा है एवं दिनों दिन वजन में भी वृद्धि हो रही है क्योंकि अब यह मरीज जो भी खाना खा रहा है वह उसके शरीर में लग रहा है। मरीज को ऑपरेशन हुए 12 दिन से भी ज्यादा हो गया एवं मरीज का चेस्ट ट्यूब भी निकाल दिया गया है। चूंकि मरीज को इस सड़क दुर्घटना में फेफड़े के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी में भी चोट आयी थी इसलिए अगले इलाज के लिए इनको न्यूरोसर्जरी विभाग भेजा जाएगा।तीन महीने में मरीज का वजन 28 किलो कम हो गया था क्योंकि मरीज जो भी खाता था उसका संपूर्ण पोषक तत्व दूधिया पदार्थ के रूप में शरीर से बाहर निकल जाता था। ऑपरेशन के पहले मरीज को नस (इंट्रावेनस लाइन) से टोटल पैरेन्ट्रल न्यूट्रिशन (टीपीएन) दिया गया लगभग 18 दिन तक जिसके मरीज की स्थिति में सुधार हो सके क्योंकि भोजन के रास्ते उसको पोषक तत्व नहीं मिल सकता था।आयुष्मान योजना के अंतर्गत यह ऑपरेशन पूर्णतः निशुल्क हुआ। यह ऑपरेशन और भी पहले हो सकता था परंतु मरीज के परिजन एवं स्वयं मरीज ने ऑपरेशन की सहमति नहीं दी क्योंकि इस ऑपरेशन में जान जाने का बहुत अधिक खतरा था क्योंकि थोरेसिक डक्ट बहुत ही जटिल अंगों के बीच छिपा हुआ होता है एवं मरीज अत्यधिक कमजोर हो गया था। ऑपरेशन में 3.5 से 4 घंटे एवं 3 यूनिट ब्लड लगा।पेशे से पेंटर युवक को मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट होने के बाद इसको रायगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां पर दायीं छाती में चेस्ट ट्यूब डाला गया परंतु चेस्ट ट्यूब में खून न आकर सफेद दूध जैसा पदार्थ बाहर निकलने लगा। लगभग एक महीने इलाज करने के बाद मरीज को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया परंतु वहां भी ठीक नहीं होने पर मरीज को मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज दिया गया। मरीज के चेस्ट ट्यूब से रोज लगभग 3 से 3.5 लीटर सफेद द्रव्य काइल निकलता था।जब मरीज लगभग 3 महीने बाद हार्ट-चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग पहुंचा तब तक मरीज का 28 किलो वजन कम हो गया था सिर्फ हड्डी का ढांचा ही बचा था एवं सांस लेने में तकलीफ के चलने मरीज को वेंटीलेटर पर रखना पड़ा था।क्या होता है थोरेसिक डक्ट एवं काइलोथोरेक्स एवं इसका ऑपरेशन जटिल क्यों होता हैथोरेसिक डक्ट या पोषण नली, एक नली रूपी संरचना है जिसका काम हमारी आंतों से हमारे भोजन के पाचन के बाद जो पोषक तत्व बनता है उसका अवशोषण करके पोषक तत्वों को रक्त में मिलाना है। इस नली का आकार 2-4 मिमी तक होता है एवं यह पेट से निकलकर दायीं छाती से होते हुए कंधे के मुख्य नस (लेफ्ट सबक्लेवियन वेन) में जाता है। इसके अंदर बहने वाला द्रव्य सफेद दूधिया रंग का होता है। यह इसोफेगस (esophagus) और महाशिरा (venacava) के बीच स्थित होता है जिसके कारण इसको पहचानना बहुत ही कठिन कार्य होता है। इसको पहचानने के लिए मरीज को वसा युक्त पदार्थ के साथ मेथिलीन ब्लू दिया जाता है जिससे यह पता चल पाता है कि यह नली कहां से टूटी है क्योंकि जहां पर यह नली टूटी होगी वहां पर नीले रंग का द्रव्य दिखना प्रारंभ हो जाएगा जिससे इस नली को पहचान कर उसका ऑपरेशन किया जा सके।