चिल्फी पुलिस ने 7 लाख रुपए से अधिक मूल्य का गांजा जप्त किया
कवर्धा। जिले की चिल्फी पुलिस ने ट्रक के डाला में छिपाकर रखे 15 पैकेट मादक पदार्थ गाँजा, वजनी 76.610/ किलो ग्राम बरामद किया है। इस गांजे की कीमत 7 लाख 66 हजार 100 रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक कीमती- 5, लाख रुपये, कुल जमुला 12 लाख 66 हजार 100/ रुपये पुलिस ने जप्त किया है। चिल्फी थाना प्रभारी उप.निरीक्षक त्रिलोक प्रधान ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली कि रायपुर जबलपुर हाईवे क्रमाक- हृ॥-30- मेन रोड़ में कवर्धा बोडला कि ओर से मण्डला जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य की ओर जा रहे आईचर ट्रक क्रमांक- यू.पी.-86 ञ्ज- 4176 में गांजा की तस्करी हो रही है। इसके बाद बेरिकेटिंग के माध्यम से कवर्धा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध आईचर ट्रक को रोकने से पहले ही वाहन चेकिंग करते पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को देखकर आरोपी वाहन चालक रात्रि होने का फायदा उठाकर गाड़ी से कुदकर भाग निकला। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये ट्रक क्रमांक- यू.पी. 86 टी-4176 की तलासी ली गयी। तलासी के दौरान वाहन के पीछे डाला में छिपाकर रखें, कूल 15/ पैकेट मादक पदार्थ गाँजा वजनी 76.610/ किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमत - 7,66,100/ रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक क्रमांक यू.पी.- 86 टी - 4176 कीमती- 500000/ रुपये कुल जमुला कीमत - 12,66,100/ (बारह लाख छैसठ हजार सौ रूपये) को गवाहों के समक्ष जप्त कर फरार आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया है।
Leave A Comment