- Home
- छत्तीसगढ़
- -इनमें से 14 अस्पतालों को मिला गुणवत्ता मानक सर्टिफिकेशन-शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट आए एक साथ-राज्य में सीआईएनआई के मॉडल यूपीएचसी और सीएचडी परियोजना का समापनरायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था सीएनआईएन (Collectives for Integrated Livelihood Initiatives) ने मिलकर प्रदेश के 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडल हमर अस्पताल के रूप में विकसित किया है। इन मॉडल हमर अस्पताल से स्थानीय लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। इन 23 में से 14 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाण पत्र से नवाजा जा चुका है।सीएनआईएन ने नवा रायपुर के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के साथ मिलकर जन्मजात हृदय रोगों (Congenital Heart Disease) से पीड़ित बच्चों की स्क्रीनिंग एवं इलाज में भी सहयोग प्रदान किया है। संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित मॉडल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीएचडी परियोजना का समापन कार्यक्रम आज नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी 23 मॉडल हमर अस्पतालों में कार्यरत स्टॉफ को सम्मानित किया गया। अस्पताल स्टॉफ के लिए ‘वर्कप्लेस हैप्पीनेस (Workplace Happiness)’ पर कार्यशाला के साथ ही ‘शहरी आबादी के बीच प्रायमरी हेल्थ केयर’ विषय पर पैनल डिस्कशन भी इस दौरान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएनआईएन द्वारा तैयार छत्तीसगढ़ में आदर्श हमर अस्पताल परियोजना पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।राज्य शासन के साथ साझेदारी में टाटा ट्रस्ट द्वारा छत्तीसगढ़ हेल्थ सिस्टम्स स्ट्रेंथनिंग इनिशिएटिव्ह (Chhattisgarh Health Systems Strengthening Initiative) के अंतर्गत वर्ष 2019 से मॉडल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परियोजना संचालित की जा रही थी। इसके तहत राज्य के 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के अनुकूल मॉडल टीकाकरण कक्ष, रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य केंद्र, डिजिटल तकनीकों के उपयोग, फॉर्मेसी सुदृढ़ीकरण, जांच व दवाईयों की संख्या बढ़ाने तथा वहां कार्यरत स्टॉफ की कार्यदक्षता बढ़ाकर मॉडल हमर अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है। राज्य के अन्य शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इसी तर्ज पर मॉडल हमर अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। टाटा ट्रस्ट ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत जन्मजात हृदय रोगों (सीएचडी) से पीड़ितों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिए भी श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के साथ मिलकर काम किया है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपन ने परियोजना के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में हमें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देनी हैं। स्वास्थ्य सबकी प्राथमिकता का क्षेत्र है। उन्होंने मॉडल हमर अस्पतालों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के फीडबैक से अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं को भी बेहतर करेंगे। इसके लिए आप लोगों का इनपुट जरूरी है। उन्होंने टाटा ट्रस्ट और सीएनआईएन को प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।टाटा ट्रस्ट के वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. सीता राम बुदराजू ने कार्यक्रम में कहा कि हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाने का प्रयास करते हैं, खासकर वंचित समुदायों के लिए। इस उद्देश्य के साथ हम पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ सरकार के साथ काम कर रहे हैं। राज्य में 23 मॉडल हमर अस्पताल के नेटवर्क, डिजिटलीकरण और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सक्रिय निगरानी जैसे कार्यों ने इस पायलट परियोजना को सफल बनाया है। उम्मीद है हमारी यह पहल फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ाकर सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा नई-नई प्रौद्योगिकी के जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में मददगार होंगी।स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुरेन्द्र पामभोई और सीएनआईएन के कार्यकारी निदेशक डॉ. गणेश नीलम ने भी परियोजना के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद साहू, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रदीप टंडन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के श्री उरिया नाग और टाटा ट्रस्ट के डॉ. अभिजीत चौधरी सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, टाटा ट्रस्ट तथा सीएनआईएन के कई अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।इन अस्पतालों को विकसित किया गया है मॉडल हमर अस्पताल के रूप मेंरायपुर के भनपुरी, भाठागांव, लाभांडी, राजातालाब, गुढ़ियारी, आमासिवनी, मठपुरैना, हीरापुर, कांशीराम नगर, देवपुरी, गोगांव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चरोदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बूढ़ा महादेव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कबीरधाम, बिलासपुर के गांधी चौक और राजकिशोर नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबिकापुर, कोरबा के ढोढ़ीपारा और गोपालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्री राम नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांकेर, बैकुंठधाम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, न्यू खुर्सीपार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटिया कला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इनमें से रायपुर के भनपुरी, भाठागांव, राजातालाब, आमासिवनी, मठपुरैना, हीरापुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चरोदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बूढ़ा महादेव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कबीरधाम, बिलासपुर के गांधी चौक और राजकिशोर नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबिकापुर, कोरबा के ढोढ़ीपारा और गोपालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा श्री राम नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांकेर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में जुआ और सट्टा में लिप्त रहकर अवैध धनोपार्जन की प्रवृत्ति तथा ऑनलाईन सट्टा, जुआ के रूप में उभरती सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 लागू किया गया है।उक्त अधिनियम की धारा 10 के अनुसार जुआ के सभी खेल जहां कौशल पर अवसर की प्रधानता हो ऐसे सभी खेलों का इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया में विज्ञापन पर प्रतिषेध रहेगा। इसी अधिनियम की धारा 11 के अनुसार यदि कोई धारा 10 में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करेगा, तो 3 वर्ष तक का कारावास एवं 50 हजार रूपए तक का जुर्माने से दंडनीय होगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा जिले के समस्त विज्ञापन एजेंसियों, समाचार पत्रों, टीव्ही चैनल और पोर्टल्स के लिए जुआ, सट्टा संबंधी विज्ञापन प्रदर्शित न करने के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है कि अधिनियम की धारा 10 एवं 11 को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी विज्ञापन जिसके माध्यम से इन खेलों का इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशन कर बढ़ावा दिया जाता है, वह एक दंडनीय अपराध है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे विज्ञापन किसी भी माध्यम से प्रसारित न करने को कहा गया है।
- - निकाय क्षेत्र अंतर्गत अन्य एजेंसियों द्वारा बनी सड़कों की मॉनिटरिंग कर उनकी मरम्मत सुनिश्चित करें- जिले को हरा भरा करने कलेक्टर ने बनाई कार्ययोजना-पहले चरण में हरियर भिलाई के तहत भिलाई निगम लगाएगा 10 हजार पौधेदुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज राजस्व एवं नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन के साथ एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मीणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, नक्शा बटंाकन, डायवर्सन की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय प्रकरणों के निराकरण में लेटलतीफी करने वाले वाले अधिकारियों को फटकार लगाई और सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा।कलेक्टर श्री मीणा ने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के संबंध में निजी सोर्स से जानकारी प्राप्त होती है। समय पर जानकारी प्राप्त नही होने के कारण कार्यवाही नही हो पाती है। उन्होंने कहा कि पटवारियों के हड़ताल पर होने के कारण राजस्व से संबंधित प्रकरण लंबित हो गए हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक लगाकर सीमांकन प्रकरणों के लंबित प्रकरणों का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने को कहा।रोड मरम्मत का कार्य पूर्ण करें-कलेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों की जानकारी ली। नगर पालिक निगम आयुक्त ने बताया कि दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 543 आवास प्रगतिरत है। अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल प्रदाय की स्थिति एवं नल कनेक्शन की जानकारी ली। नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत रोड मरम्मत की जानकारी लेेते हुए कहा कि निकाय आयुक्त अपने क्षेत्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करें और रोड मरम्मत का कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में छोटे बड़े गड्डों मंे पानी भरा रहता है, पानी भरे होने के कारण आमजनता दुर्घटना के शिकार होते जा रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निकाय क्षेत्र अंतर्गत अन्य एजेंसियों द्वारा बनी सड़कों की मॉनिटरिंग कर उनकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।वृक्षारोपण का कार्य जुलाई माह तक पूर्ण करें-नगरीय निकाय में वृक्षारोपण हेतु ट्री गार्ड एवं पौधे की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि शहर को ग्रीन सीटी बनाने के लिए सभी मुख्य मार्ग, शासकीय बिल्ंिडग, मार्केट, कॉलोनियों एवं घर-घर में सभी खाली जगहों में पौधे लगाए और लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने जगह के हिसाब से कनेर, बोगनविलिया के छोटे, फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाते हुए वृक्षारोपण के कार्य को जुलाई माह तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंने एनएच के माध्यम से सड़क किनारे पौधा रोपण करने के पश्चात ट्री गार्ड लगाया जाए, ताकि मवेशी पौधों को नुकसान न पहंुचा सकंे। उन्होंने दुकानों और घरों के आस-पास वृक्षारोपण करने को कहा। साथ ही उन्होंने नागरिकों को वृक्ष संरक्षण हेतु जागरूक करने तथा उनकी भागीदारी बढ़ाने को कहा। इस कड़ी में भिलाई निगम द्वारा हरियर भिलाई अभियान के तहत 2 जुलाई को 10 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।सभी जोन में वेंडिंग जोन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें-वेंडिंग जोन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सभी वेंडिंग जोन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने एवं आम जनता के लिए सुविधायुक्त बनाया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। साथ ही इसे संुंदर बनाने के लिए वेंडिंग जोन के आसपास छोटे-छोटे पौधे लगाया जाए और इस तरह उनका रंग-रोगन किया जाए की आम जनता उसकी ओर आकर्षित हो सके। उन्होंने रिसाली वेंडिंग जोन की तारीफ करते हुए अन्य जोन को भी आकर्षित रूप से विकसित करने को कहा। साथ ही उन्होंने मोर मकान मोर आस, मोर मकान मोर चिन्हारी एवं अमृत मिशन योजना की जानकारी ली।वर्षा में आए डूबान क्षेत्र की ली जानकारी -कलेक्टर ने वर्षा में आए डूबान क्षेत्र की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि डूबान वाले क्षेत्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करते हुए डूबान क्षेत्र की सूची तैयार करने को कहा। बरसात के मौसम को देखते हुए डूबान क्षेत्र में जल निकासी हेतु पर्याप्त उपकरण एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि अधिक जल भराव व डूबान वाले क्षेत्रों से वर्षा के दौरान जल निकासी कर क्षेत्रवासियों को राहत दी जा सके।जीर्णर्शीण भवन की हो मरम्मतकलेक्टर ने बरसात के मौसम में जीर्णर्शीण भवन एवं दीवाले जो बहुत पुरानी हो गई है जो गिरने की स्थिति में है ऐसे भवनों को प्राथमिकता देते हुए उनकी मरम्मत या भवन की स्थिति को देखते हुए उसे तोड़ने को कहा, जिससे जनहानि न हो।सी-मार्ट जल्द से जल्द प्रारंभ करें-कलेक्टर ने सी-मार्ट की जानकारी लेते हुए सभी नगरीय निकायों में सी-मार्ट को जल्द से जल्द प्रारंभ करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। सी-मार्ट प्रारंभ होने के पश्चात कितना डिमांड आया है और कितना सेल हुआ की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सी-मार्ट में उत्पादित उत्पाद को अधिक से अधिक क्रय विक्रय करने को कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों एवं छात्रावासों में उपयोग होने वाले सामग्रियों को सी-मार्ट से ही खरीदी करने को कहा।रीपा केन्द्र में हो वाईफाई एवं वृक्षारोपणबैठक में उन्होंने सभी रीपा केन्द्रों मंे वाईफाई एवं वृक्षारोपण करने को कहा। साथ ही रीपा में उत्पादित सामग्री की मार्केटिंग करने को कहा, ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन होने के साथ ही ग्रामीण युवाओं, उद्यमियों एवं स्व सहायता समूहों की महिलाओं की आय सुनिश्चित हो सके। सभी रीपा केन्द्रों में शत-प्रतिशत गतिविधियां प्रारंभ करने और उत्पादित सामग्री की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग कर विक्रय करने को कहा। साथ ही उन्होंने रीपा में उत्पादकों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घरेलू उपयोगी सामान सी-मार्ट के द्वारा उत्पादों की बिक्री किए जाने की बात कही।निर्वाचन की समीक्षाकलेक्टर ने अधिकारियों से निर्वाचन कार्यो के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करने को कहा। जिले में थर्ड जेंडर एवं अन्य मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में शीघ्र जोड़ने को कहा। मतदाताओं का सत्यापन से संबंधित एवं मतदान केन्द्र में रेम्प, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु मतदाताओं का सत्यापन करने को कहा।
-
-राजस्व प्रकरण के जल्द निराकरण के दिए निर्देश
रायपुर 2 / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज रायपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के प्रस्तावित नवीन भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्राक्कलन और कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। उसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार और तहसीलदार के न्यायालय का निरिक्षण किया। वहां कंडिकावार प्रकरणों की समीक्षा की और लंबित रहने का कारण पूछते हुए जल्द निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने निर्धारित समयावधि में प्रकरणों के निराकरण न होने पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की। राजस्व वसुली के प्रकरण दर्ज न होने पर भी नाराजगी जताई और निरंतर एंट्री न होने का कारण पुछा । कलेक्टर ने राजस्व परिपत्र आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में सहायता राशि देने के निर्देश दिए सभी शाखाओं में पंजी संधारण करने के निर्देश दिये। उन्होने पटवारी से और पुलिस के साथ समन्वय बैठक कर जल्द प्रतिवेदन प्राप्त करने को कहा। डॉ भुरे ने कार्यालय में आने वाले नागरिकों से बातचीत की और आने का कारण पूछते हुए अधिकारियों से उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.सी. साहू एवं एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। - रायपुर / कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा चयन पद परीक्षा फेज-XI की परीक्षा 27, 28 और 30 जून को चार पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 से 10 बजे तक, द्वितीय पाली सुबह 11ः45 से दोपहर 1ः05 बजे तक, तृतीय पाली दोपहर 2ः30 से 3ः50 बजे तक तथा चतुर्थ पाली शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा निर्धारित यह परीक्षा शहर स्थित आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल कॉम्पलेक्स, सन्त रविदास वार्ड-70 सारोना में संचालित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सहायक संचालक कौशल विकास विभाग श्री केदार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाजों के साथ-साथ शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी एस.डी.एम. को संबंधित क्षेत्र में पीएचई विभाग द्वारा मिशन अंतर्गत कराए गए कार्याें का सतत् मॉनिटरिंग करने व घर-घर जल उपलब्धता के संबंध में ग्राम सभा का प्रस्ताव अपलोड कराने कहा। उन्होंने स्कूल मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य समय पर पूर्ण कराने के साथ ही नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत वार नियमित रिपोर्ट शासन के पोर्टल में एंट्री कराने कहा। कलेक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं पर चर्चा करते हुए सामुदायिक भवन अर्थात सामाजिक संस्थाओं को जमीन आबंटन के प्रकरणों पर सभी एसडीएम को जमीन चिन्हांकित कर सामाजिक संस्थाओं को अवगत कराने कहा। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम मॉडल कॉलेज की निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही नोडल अधिकारी को अपूर्ण कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने निर्देशित किया। उन्होंने एसीटी को आश्रम/ छात्रावासों के विद्यार्थियों के आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन एंट्री कराना सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों के स्कील ट्रेनिंग पर जोर देते हुए जिले के सभी रीपा सेंटर को व्हीटीपी बनाने कहा। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर नगरीय एवं जनपद क्षेत्रों में निर्माण कार्य एजेंसियों एवं विभागों में आवश्यकताओं के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने जिले में खरीफ फसलों के बीज व पर्याप्त खाद की उपलब्धता के साथ ही किसानों को समय पर उपलब्ध कराने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बीज एवं खाद के संबंध में शिकायतें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर-खरीदी पर जोर देते हुए ग्रामवार लाभान्वित हितग्राहियों व पशुओं की संख्या संबंधी जानकारी संग्रहित करने के साथ ही गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, श्री विपिन सोनी सभी एस.डी.एम एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- -आठ खाली पार्षद पद के लिए 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान मेंरायपुर, / नगरपालिका उप निर्वाचन जून 2023 के तहत् 30 जून की सुबह नौ बजे से मतगणना होगी । प्रदेश के सात ज़िलों के आठ नगरीय निकायों के रिक्त आठ पार्षद पद के लिए निर्धारित मतगणना केन्द्रों में वोटों की गिनती की जाएगी । साथ ही निर्वाचन परिणामों की घोषणा भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसी तारतम्य में आज दोपहर साढ़े तीन बजे से छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की सभाकाक्ष में आयोग के आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह के मार्गदर्शन में उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबंधित ज़िलों के रिटर्निंग अधिकारी , उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और व्यय प्रेक्षकों की बैठक ली गई ।दोपहर साढ़े तीन बजे से आहूत इस वर्चुअल बैठक में सभी रिटर्निंग अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा कर मतगणना को समय पर तथा सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। ग़ौरतलब है कि आज की बैठक में नगरीय निकायों में मतगणना की तैयारी, निर्वाचन परिणामों की घोषणा, निर्वाचित अभ्यर्थियों का नाम राजपत्र में प्रकाशन, व्यय लेखा इत्यादि विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए। यह बताना लाज़िमी है कि मंगलवार 27 जून को हुए नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में सात जिलो के आठ नगरीय निकायों के आठ पार्षद के खाली पड़े पदों के लिए लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसी क्रम में अब 30 जून को मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।मतगणना स्थाननगर निगम दुर्ग के रिक्त पार्षद पद के लिए चुनाव लड़े अभ्यर्थियों को मिले वोटों की गिनती स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यमिक जे.आर.डी. शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुर्ग, नगरपालिका परिषद अहिवारा (दुर्ग) के लिए मतों की गणना रिक्रियेशन क्लब नंदिनी नगर, में की जाएगी। इसी तरह नगर पालिका परिषद्, बेमेतरा के लिए कलेक्टर सभाकक्ष, नगर पालिका परिषद् कोण्डागांव के लिए शासकीय गुण्डाधूर महाविद्यालय भवन, कोण्डागांव को मतगणना स्थल बनाया गया है । इसके अलावा नगर पंचायत खरोरा (रायपुर) के वार्ड पार्षद पद के लिए मिले वोटों की गिनती लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, खरोरा, नगर पंचायत तुमगांव (महासमुंद) के लिए सभाकक्ष कार्यालय, नगर पंचायत तुमगांव, और नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी (अंबागढ़ चौकी) के लिए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है।बैठक में अवर सचिव श्री आलोक श्रीवास्तव ने मतगणना संबंधी और विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी/ कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुस्कान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल महासमुन्द में कक्षा नवमीं में पढ़ती हैं, मुस्कान बताती हैं कि फ्री में इंग्लिश मीडियम स्कूल की अच्छी पढ़ाई के कारण अब मम्मी-पापा को फ़ीस की टेंशन नहीं होती। हमें क्वालिटी एजुकेशन मिल रही है, जो पहले प्राइवेट स्कूल में महंगी फ़ीस के साथ मिलती थी। मुस्कान के पापा ऑटो चलाते हैं, उसने कहती है पहले वाले स्कूल में फ़ीस भरने में बहुत तकलीफ़ होती थी, लेकिन अब सब बहुत अच्छा है, मैं बड़ी होकर सीए बनूंगी और अपना सपना पूरा करूंगी। मुस्कान जैसे विद्यार्थी आज बेहतर माहौल में अच्छी शिक्षा प्राप्त प्राप्त कर रहे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा की नींव मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।प्रोद्यौगिकी, इन्टरनेट के युग और ग्लोबलाइजेशन के दौर में अंग्रेजी शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरुरत है। इसी जरुरत को समझते हुए और छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को दुनिया के लिए तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की पहल की। इस पहल गरीब बच्चों को भी क्वालिटी एजुकेशन और अंग्रेजी भाषा में शिक्षा मिलना संभव हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अंग्रेजी शिक्षा की पहल पर खोले गए स्कूलों को स्वामी आत्मानंद को समर्पित किया है, जिन्होंने अपना जीवन आदिवासी बच्चों में शिक्षा के प्रसार के लिए बिताया। स्वयं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी स्वामी आत्मानंद के कार्यों से प्रभावित थीं, आज नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन के विद्यालय से पढ़कर निकले विद्यार्थी देश के बड़े बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं।अंग्रेजी शिक्षा से वंचित वर्ग तक भी शिक्षा का प्रसार हो इस भावना के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत की, जिसके जरिए नई पीढ़ी आज की जरूरत के हिसाब से भावी भविष्य के लिए तैयार हो रही है। आज प्रदेश के स्कूल सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर का लगातार ग्राफ बढ़ रहा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने और उसे मजबूत करने की दिशा में कई अहम पहल से छत्तीसगढ़ आज देश के लिए अपने तरह की एक अनूठी मिसाल पेश कर रहा है।स्कूलों को किया गया अपग्रेडविद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई का बेहतर माहौल देने के लिए स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, इसके लिए इन स्कूलों में सबसे पहले आधारभूत संरचना को मजबूत किया गयाद्य पुरानी बिल्डिंग का पुनरुद्धार कर उसे एक नया रूप दिया गया। इसी का परिणाम है कि पहले जिन स्कूलों में पुराने ब्लैक बोर्ड थे आज वहां ग्रीन बोर्ड लगाए गए हैं और कुछ जगहों पर स्मार्ट बोर्ड की सुविधा से भी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, अब स्कूलों में पुराने बैंच-टेबल की जगह नये कम्फर्टेबल बैंच ने ले ली है।मिल चुके हैं कई पुरस्कारप्रदेश के बजट में शिक्षा ज्यादा राशि शिक्षा के लिए खर्च की जा रही है। इससे शैक्षणिक संस्थाओं की अधोसंरचना बेहतर हो रही है। आँगन म शिक्षा पहल के लिए छत्तीसगढ़ को 2022 का स्कॉच अवार्ड प्रदान किया गया था। इसी तरह नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर के एमबिलीयंथ अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।अंग्रेजी शिक्षा के खर्च से मिली मुक्तिस्वामी आत्मानंद शासकीय अंगेजी एवं हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय योजना ने माता-पिता को अपने बच्चे के लिए अंग्रेजी शिक्षा के खर्च के बोझ से मुक्त करा दिया है। इन स्कूलों में अत्याधुनिक लाइब्रेरी, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर और साइंस के साथ ही टेनिस और बैडमिन्टन सहित विभिन्न खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में जरूरी हैं।
-
विप्र समाज ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
रायपुर। रायपुर निवासी डॉ. सीता राम तिवारी (तामासिवनी वाले) का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे आशुतोष, प्रीतोष और प्राणतोष के पिता थे। श्री सीताराम तिवारी जी का अंतिम संस्कार महादेव घाट, रायपुर में किया गया। उनके निधन पर विप्र समाज के उमाकांत शर्मा (नीनी), डॉ. मेघेश तिवारी, नमिता, अनिल तिवारी, भूपेंद्र शर्मा, प्रशांत शर्मा, रश्मि शुक्ला, रंजना तिवारी, निलिमा जोशी आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में कुछ जगह भारी तो कई स्थानों पर मध्यम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 222.3 मिलीमीटर बारिश बालोद जिले में रिकॉर्ड की गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि कोई नया सिस्टम बनते तक आज से बारिश में कमी आएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बुधवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ेगा। प्रदेशभर में आज भी बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव और गरियाबंद के आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। लगातार बारिश से नमी बढ़कर 98 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में डौंडीलोहारा में 22 सेंटीमीटर, बालोद में 19 सेंटीमीटर, मोहला में 17 सेंटीमीटर, राजिम, डौंडी, धमतरी में 15-15 सेंटीमीटर, छुरिया व गुरूर में 14 सेंटीमीटर, डोंगरगढ़, कुरूद, राजनांदगांव, मगरलोड में 12-12 सेंटीमीटर, महासमुंद, पाटन में 11-11 सेंटीमीटर, गुंडरदेही में 10 सेंटीमीटर, गरियाबंद में 9 सेंटीमीटर। करतला, दुर्ग, लैलूंगा, भानुप्रतापपुर, अंबागढ़ चौकी, मानपुर, रामानुजनगर में 8-8 सेंटीमीटर, माना, पिथौरा, धरमजयगढ़ में 7-7 सेंटीमीटर, रायपुर, भोपालपट्टनम, अभनपुर, दुर्गकोंदल, रायपुर, चारामा और पुसौर में 6-6 सेंटीमीटर, सरायपाली, खरसिया, नरहरपुर, छुरा, कोंडागांव, रायगढ़ में 5-5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कई स्थानों पर 1-4 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है।-file photo
-
बिलासपुर/जिला खनिज संस्थान बिलासपुर द्वारा विकास सहायक, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्रों की सूची जिले की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में अपलोड कर दी गई है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 14 जुलाई तक कार्यालयीन समय में जिला पंचायत बिलासपुर में स्वयं उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं किये जाएंगे।
- रायपुर, /छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में रोजगार, स्व-रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में जहां रोजगार के कोई अवसर उपलब्ध नहीं थे, वहां आज स्थानीय स्तर पर नियमित रोजगार के रास्ते खुले हैं। इन क्षेत्रों में अब हर वर्ग के लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। इस दिशा में पहल करते हुए सरकार गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) बना रही है, जो स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता के साथ क्षेत्रीय सहभागिता से उद्यमिता को बढ़ावा दे रहा है।बालोद जिले के ग्राम मार्री बंगला में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में रेडीमेड वस्त्रों के निर्माण से महिला समूहों को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि उन्हें अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है। महिलाओं द्वारा शुरू किए गए रेडिमेड वस्त्र निर्माण इकाई से 8 से अधिक स्व-सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है। यहां संचालित रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई रोजगार उपलब्ध कराने का कारगर माध्यम बन गया है। यहां ग्रामीण युवाओं को गांव में ही रूचि का व्यवसाय मिल रहा है। महिलाओं द्वारा रेडीमेड वस्त्रों के निर्माण से उन्हें अब तक 2 लाख 56 हजार रुपये की आमदनी मिल चुकी है।इस रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई में पेटीकोट, टी-शर्ट के रेडीमेड वस्त्र निर्माण किया जा रहा है। इस रेडीमेड इकाई में निर्मित सामग्रियों का मूल्य 06 लाख 97 हजार रुपये तथा उत्पादित सामग्रियों की कुल लागत 04 लाख 91 हजार रुपये है। इस इकाई में सांई बाबा स्व-सहायता समूह, जय मां तुलसी स्व-सहायता समूह, भारत माता स्व-सहायता समूह, जय गंगा मईया स्व-सहायता समूह, जय मां शाकम्भरी स्व-सहायता समूह, जय मां दंतेश्वरी स्व-सहायता समूह, मीनिमाता स्व-सहायता समूह, नर्मदा स्व-सहायता समूह आदि की महिलाएं जुड़ी हैं।रीपा से जुड़ी महिलाएं बताती है कि अपने घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद सभी सदस्य रीपा में आकर रेडीमेड वस्त्र तैयार कर रही हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी प्राप्त हो रही है। उन्होंने महिलाओं को रोजगार प्रदान के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।
-
बिलासपुर/संभागायुक्त श्री भीम सिंह ने आज जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र 175 एवं 176 के बीएलओ से मतदाताओं के संबंध में एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह कार्य पूरी सजगता के साथ पूर्ण करने और पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने कहा। कमिश्नर ने मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं जैसे दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था एवं शौचालय संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने एसडीएम से मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी ली। एसडीएम श्री शर्मा ने बताया कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 334 मतदान केंद्र है। कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 91 हजार 777 है। सभी वर्ग के मतदाताओं के लिए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। विशेषकर दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प का निर्माण किया गया है। केंद्रों में विद्युत एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। इस अवसर पर उपायुक्त द्वय श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्री अखिलेश साहू, मस्तूरी एसडीएम श्री महेश शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर की गई कार्रवाई
बिलासपुर/कृषि विभाग द्वारा कोटा विकासखण्ड में संचालित मेसर्स रमेश कृषि केंद्र में गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर कार्यवाही की गई। स्रोत प्रमाण पत्र नहीं होने के बावजूद दुकानदार द्वारा कीटनाशक की बिक्री एवं भण्डारण किया गया था। साथ ही फर्म द्वारा बिना बिल के सामग्री के विक्रय एवं स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं होना, उर्वरक लाईसेंस का कालातीत होना अवसान तिथि के बाद कीटनाशक का विक्रय हेतु रखे जाने सहित कई अनियमितताएं पाई गई।
उप संचालक कृषि के निर्देश पर कोटा में संचालित मेसर्स रमेश कृषि केन्द्र का उर्वरक निरीक्षकों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान फर्म को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1979, बीज अधिनियम 1966 एवं नियंत्रण आदेश 1983 की अनदेखी करते हुए व्यवसाय में संलग्न होना पाया गया। विभाग द्वारा रमेश कृषि केंद्र को सीलंबद करते हुए नोटिस जारी कर सभी कमियों को दूर करते हुए लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कड़ी चेतावनी दी गई। समयावधि में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान जिला स्तरीय निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि श्री आशुतोष श्रीवास्तव, श्री दिलीप रात्रे, उर्वरक निरीक्षक श्री आरएस गौतम एवं श्री उमेश कश्यप शामिल थे। -
दुर्ग/ जिले में 1 जून से 28 जून तक 140.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 243.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 46.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 183.3 मिमी, तहसील धमधा में 69.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 155.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 152.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 28 जून को तहसील दुर्ग में 6.0 मिमी, तहसील धमधा में 6.3 मिमी, तहसील पाटन में 19.0 मिमी, तहसील बोरी में 8.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 12.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 13.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
-
रायपुर। अमेरी से माठ सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम असौंदा में शराब कोचिये हावी हो चले हैं । इस मुख्य सड़क मार्ग पर धड़ल्ले से अवैध शराब बिकने से न केवल इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर वरन् ग्राम के आम ग्रामीण भी त्रस्त हो चले हैं । ध्यानाकर्षण के बाद भी आबकारी व खरोरा थाना अमला द्वारा ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा इसके खिलाफ प्रभावित आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों के सहयोग से मोर्चा खोलने व इस हेतु रणनीति बनाने शीध्र ही बैठक बुलाने की तैयारी की जा रही है ।
ज्ञातव्य हो कि मंदिर हसौद - कोसरंगी सड़क मार्ग को रायपुर - खरोरा सड़क मार्ग से जोड़ता है अमेरी - माठ सड़क मार्ग । इसकी वजह से रात - दिन इस मार्ग पर राहगीरों का आवाजाही लगा रहता है । इस मार्ग पर स्थित ग्राम असौंदा में सड़क किनारे ही 8 - 10 कोचिये धड़ल्ले से शराब बेचते हैं जिसकी वजह से राहगीरों को भी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है । इसके साथ ही ग्राम में अवैध शराब बिकने से ग्राम के नौनिहालों, महिलाओं व सभ्य नागरिकों का भी खासकर शाम ढले घर से निकलना दूभर हो जाता है । लगभग 7 - 8 माह पूर्व शराब की वजह से ग्रामों का माहौल अशांत होने की स्थिति को देखते हुये क्षेत्रीय ग्रामीणों की पहल पर शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टेकारी में 15 -20 ग्रामों के ग्राम प्रमुखों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की थी जिसमें असौंदा के पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे। इस बैठक के बाद जहां मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में चल रहे अधोषित भट्ठी को यहां के ग्रामीणों ने आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों व मंदिर हसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा सहित थाना अमला के सक्रिय सहयोग से बंद कराने में सफलता हासिल की है वहीं खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुडेनी के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल अवैध शराब बिक्री को बंद करा रखा है । श्री शर्मा ने बतलाया कि बैठक में शामिल रहे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गांव, मुनगेसर , कुटेसर , सोनपैरी सहित खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम असौंदा सहित मुड़पार , खौली , भडहा , बुडगहन , फरहदा आदि में अब भी धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री जारी है । असौंदा से होकर आवाजाही करने वाले ग्रामो के ग्राम प्रमुखों के आग्रह व असौंदा के ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये सरपंच राजेश साहू ने पंचायत प्रतिनिधियों सहित महिलाओं व ग्रामीणों के सहयोग से बैठक कर शीध्र ही मोर्चा खोलने की जानकारी दी है । -
दुर्ग / अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि दुर्ग ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों के अनुसार प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में सोयाबीन किस्म जे.एस.-2069 बीज के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया है। ज्ञात हो कि उक्त किस्म बीज के लाट नम्बर ओ सी.टी.-22-34-42-2-एफ आई का छ. ग.राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा नमूना लिया गया है, जिसमे 50 प्रतिशत अंकुरण में कमी पाई गई है। परीक्षण के आधार पर अंकुरण में कमी के कारण बीज अमानक स्तर का पाया गया है। अतएव जिले में उक्त किस्म के बीज का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। -
निगमायुक्त रोहित व्यास ने जारी किया आदेश, उपायुक्त रमाकांत साहू होंगे नोडल अधिकारी
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अतिवृष्टि-बाढ़ से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल एवं कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। इसके लिए नोडल अधिकारी उपायुक्त रमाकांत साहू को बनाया गया है। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल एवं कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने इसके आदेश प्रसारित कर दिए हैं। आदेश के तहत मुख्य कंट्रोल रूम में रमाकांत साहू उपायुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को नियुक्त किया गया है। सहयोगी कर्मचारी के रूप में जयकुमार जैन एवं पतिराम बरेठ, संतोष हरमुख एवं चूड़ामणि यादव को लगाया गया है। कंट्रोल रूम में दिलीप यादव, उमेश कोरी, दिलीप कुमार हूमने, उमाशंकर, युवराज साहू एवं टुमन लाल साहू की ड्यूटी लगाई गई है। आपदा शिविर एवं राहत सामग्री के लिए कार्यपालन अभियंता डीके वर्मा को नियुक्त किया गया है तथा सहयोगी के रूप में वेश्राम सिन्हा प्रभारी कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता अर्पित बंजारे, सीताराम यादव एवं रामप्रवेश को लगाया गया है। आपदा में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा तथा सहयोगी के रूप में बृजेश श्रीवास्तव सहायक अभियंता व बसंत साहू उप अभियंता को नियुक्त किया गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता टी के रणदिवे एवं सहयोगी के रूप में अर्पित बंजारे उप अभियंता तथा तीरथ यादव को नियुक्त किया गया है। चिकित्सा दल के लिए स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सहयोगी के रुप में के.के. सिंह, आनंद चक्रधर तथा चेलाराम वर्मा को नियुक्त किया गया है। नेहरू नगर जोन क्रमांक एक में बाढ़ नियंत्रण दल के लिए जोन आयुक्त राजेंद्र नायक सहयोगी अधिकारी में सहायक अभियंता आर एस राजपूत, धीरज साहू, अंकित सक्सेना की ड्यूटी लगाई गई है। वैशाली नगर जोन क्रमांक 2 में बाढ़ नियंत्रण दल के लिए जोन आयुक्त येशा लहरें सहयोगी अधिकारियों के रूप में सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, अनिल मिश्रा को नियुक्त किया गया है। मदर टेरेसा नगर जोन क्रमांक 3 में बाढ़ नियंत्रण दर हेतु जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा सहयोगी अधिकारियों के रूप में सहायक अभियंता अरविंद शर्मा, मलखान सिंह सोरी, आरपी तिवारी, सुदामा परघनिया को लगाया गया है। शिवाजी नगर जोन क्रमांक 4 में बाढ़ आपदा नियंत्रण हेतु जोन आयुक्त पूजा पिल्ले सहयोगी अधिकारी में सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, बालकृष्ण नायडू, वीरेंद्र बजारे को नियुक्त किया गया है। सेक्टर 6 जोन क्रमांक 5 में बाढ़ नियंत्रण के लिए जोन आयुक्त खिरोद्र भोई सहयोगी अधिकारियों में सहायक अभियंता वसीम खान, अनिल मेश्राम, वीके सैमुअल एवं हेमंत मांझी को नियुक्त किया गया है। वाहन नियंत्रण कक्ष प्रभारी कार्यपालन अभियंता सीडी पर परघनियां होंगे सहयोगी के रूप में उप अभियंता अर्पित बंजारे एवं सुभाष साहू को नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के के सिंह की नियुक्ति की गई है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने निर्देशित किया है कि कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले रहेंगे एवं अतिवृष्टि के दौरान कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निराकरण तत्काल संबंधितो की जानकारी में लाकर किया जाएगा। प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आपदा शिविर स्थलों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार व्यवस्था करेंगे। निचले क्षेत्रों में जहां अतिवृष्टि के दौरान पानी भरने की समस्या आती है ऐसे चिन्हित स्थलों को विशेष रूप से सतत निगरानी में रखी जाए एवं पूर्व से बचाव दल को निर्देशित कर लिया जाए। निगम क्षेत्र में स्थित अस्पताल एवं और औषधालय में पर्याप्त आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखा जाए एवं आवश्यकता होने पर मरीजों के लिए शिविर लगाए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए। तोड़फोड़ दस्ता एवं तोड़फोड़ प्रभारी भी अलर्ट मोड में रहेंगे। संपर्क के लिए नोडल अधिकारी रमाकांत साहू का मोबाइल नंबर 9098907321 तथा जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 राजेंद्र नायक का मोबाइल नंबर 7000517619, वैशाली नगर जोन आयुक्त का मोबाइल नंबर 6232769888, मदर टेरेसा नगर जोन आयुक्त का मोबाइल नंबर 7879152951, शिवाजी नगर जोन आयुक्त का मोबाइल नंबर 9981159559 तथा सेक्टर 6 जोन आयुक्त का मोबाइल नंबर 9340722292 पर संपर्क किया जा सकता है। -
पाइपलाइन की मरम्मत एवं संधारण की तिथि बदली 3 जुलाई को किया जाएगा संधारण
भिलाई नगर/ भिलाई निगम क्षेत्र में 28 जून एवं 29 जून को जल प्रदाय सुचारू रूप से जारी रहेगा। पाइपलाइन लीकेज के संधारण एवं मरम्मत की तिथि बदल चुकी है नए तिथि के तहत 3 जुलाई को मरम्मत का कार्य किया जाएगा इसलिए 3 जुलाई को सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी तथा 4 जुलाई को प्रथम पाली में सुबह एवं द्वितीय पाली में शाम को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। अपरिहार्य कारणों से 28 को होने वाले मरम्मत कार्य को परिवर्तित करके 3 जुलाई की तिथि मरम्मत के लिए निर्धारित की गई है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए शीघ्र ही मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं तथा जल प्रदाय प्रभावित रहने के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य जल स्रोतों से पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शिवनाथ इंटरवेल जल शोधन संयंत्र से आने वाली रॉ वाटर पाइप लाइन 1200 एमएम डाया पुलगांव चौक से नयापारा चौक के बीच लीकेज हो गया है। इसलिए लीकेज का संधारण करना नितांत आवश्यक हो गया है, जिसे देखते हुए 3 जुलाई को इसका मरम्मत एवं संधारण कार्य किया जाएगा। मरम्मत एवं संधारण के चलते पेयजल व्यवस्था 2 दिनों के लिए प्रभावित रहेगी। -
सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, महापौर नीरज पाल, डॉक्टर श्वेता बघेल आदि ने नव दांपत्य को सुखद जीवन निर्वाह करने की दी शुभकामनाएं, विवाह समारोह में हुए शामिल
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत सोमवार को सर्व समाज मांगलिक भवन में विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्यमंत्री जी के ओएसडी मनीष बंछोर, महापौर नीरज पाल, मुख्यमंत्री जी की सुपुत्री डॉक्टर श्वेता बघेल, निगम आयुक्त रोहित व्यास, अंताव्यवसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, सभापति गिरवर बंटी साहू, महापौर परिषद की सदस्य मीरा बंजारे एवं रीता सिंह गेरा आदि ने नए जोड़ों को उनके आगामी सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। सर्व समाज मांगलिक भवन में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के कार्यक्रम में 39 जोड़ों का विवाह हुआ और वे सभी आज परिणय सूत्र में बंधे। महापौर नीरज पाल ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को शासन की महत्वकांक्षी योजना बताया। वही निर्धन परिवार की कन्याओं तथा बेसहारा कन्याओं को भी इस विवाह योजना से लाभ मिलता है। इस योजना में खास बात यह है कि विवाह की संपूर्ण सामग्री जैसे वस्त्र, अलमीरा, पेटी, रैक, बर्तन, ड्रम, कुकर, चांदी, मंगलसूत्र, बिछिया और घड़ी सेट एवं 21000 रुपए चेक के माध्यम से दिया जाता है, इसकी व्यवस्था मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अधीन प्रशासनिक तौर पर होती है। मांगलिक भवन के आयोजित कार्यक्रम में 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत पूरे विधि, विधान से एवं मंत्र उपचार के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। पूरे धूमधाम से बारात भी निकाली गई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में वर-वधु अत्यंत प्रसन्न चित्त नजर आए वहीं इनके परिचित एवं परिजन भी बड़ी संख्या में विवाह समारोह में शामिल हुए। -
बालोद। जिले के गुरूर विकासखण्ड के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु बुधवार 28 जून को ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड के बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठाने की अपील की गई है।
-
बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय बालोद में
पहला ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का किया गया आयोजन
जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालयों में किया जाएगा ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ी भाषा के ‘गढ़बो भविष्य‘ शब्द के तर्ज पर हमारे जिले के शिक्षित बेरोजगार अपना भविष्य स्वयं गढ़कर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाए। कलेक्टर श्री शर्मा आज जिला मुख्यालय बालोद जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र जिले के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से हमारे जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने जिले के सभी शिक्षित बेरोजगारों को इस प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन का लाभ उठाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि आज जिले में आयोजित इस पहला प्लेसमेंट कैम्प में बालोद विकासखण्ड के बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र 333 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिसमें से 118 हितग्राहियों ने विकल्प के रूप में सीधे प्लेसमेंट का चुनाव किया तथा शेष 215 हितग्राहियों ने पहले प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत नियोजन के विकल्प का चुनाव किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिला मुख्यालय बालोद में बालोद विकासखण्ड के हितग्राहियों के लिए जिले का पहला ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा के ‘गढ़बो भविष्य‘ शब्द का आशय अपना भविष्य स्वयं तैयार करना है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राहियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने तेज बारिश के उपरांत भी ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में जिले के युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की सराहना भी की। श्री शर्मा ने कहा कि रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के उपरांत भी हमारे युवाओं का कदम नहीं रूकना चाहिए। अपितु आपको बेहतर अवसर के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जिले में आयोजित पहले ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने के लिए युवाओं को शुभकामनाएं भी दी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव ने भी शिक्षित बेरोजगारों को जिले में आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन बालोद के मार्गदर्शन में जिला कौशल विकास प्राधिकरण बालोद द्वारा इस ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में आन द जॉब ट्रेनिंग सह रोजगार तथा सीधे रोजगार प्रदान किए जाने हेतु विभिन्न संकायों में प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट हेतु हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया। इसके अंतर्गत आज प्रथम अरोरा फांउडेशन द्वारा 08 कोर्स में प्रशिक्षण हेतु आवासीय सुविधा प्रदान किया जाएगा। आज आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित बालोद विकासखण्ड के 333 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिसमें से आटोमोटिव में 15, ब्यूटी पार्लर में 33, फाल्स सिलिंग में 15, इलेक्ट्रिकल में 39, हेल्थ केयर में 45, हास्पीटेलिटी में 44, प्लबिंग में 13, टेक्सटाईल में 5 तथा वेल्डिंग में 6 लोगों ने प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के विकल्प का चयन किया। इसी तरह 118 हितग्राहियों द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सीधे रोजगार का विकल्प का चयन किया गया। चयनित हितग्राहियों को सेल्स, टेक्सटाईल, ऑटोमोबाईल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदो पर शीघ्र प्लेसमेंट किया जाएगा। आज आयोजित जिले के पहले ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में बालोद विकासखण्ड के 400 से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख, रोजगार प्रदाता कम्पनियों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। - जगदलपुर / कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा हेतु 26 जून से 31 अक्टूबर 2023 तक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत आने वाले गुफा स्थल कोटमसर गुफा, कैलाश गुफा एवं अन्य सभी गुफा स्थलों को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान सहायक वन संरक्षक द्वारा जारी सूचना के तहत आगामी आदेश तक पर्यटन प्रयोजन हेतु निषेध किया गया है।
- -13 जुलाई अनाधिकृत नियमितीकरण आवेदन की अंतिम तिथिरायपुर /जिला प्रशासन द्वारा अनाधिकृत नियमितीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि अवैध भवनों की अनुमति विपरीत एवं बिना अनुमति के नियमितीकरण हेतु अंतिम 15 दिवस की अवधि शेष है अतः 13 जुलाई 2023 के पूर्व अपने अवैध भवनों का नियमितीकरण करा लेवे। नियमितीकरण प्रक्रिया में पार्किंग की कमी वाले भवनों का भी और स्वीकृत भू उपयोग से अलग भू उपयोग वाले भवनों का भी नियमितिकरण किया जा सकता है।अनाधिकृत नियमितीकरण कराए जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है। नियमितीकरण के लिए भूमि स्वामित्व के दस्तावेज (रजिस्ट्री बी-1, पी-2), बिजली बिल एवं संपत्ति कर रसीद की प्रति, भवन अनुज्ञा पूर्व स्वीकृत यदि हो तो भवन का मानचित्र भू उपयोग के दस्तावेज लगाए जाना आवश्यक है।नियमितीकरण कराने से होने वाले लाभनिगम प्रशासन के अनुसार अवैध भवनों की नियमितीकरण कराने उनके भवन नियमित हो जाएंगे और साथ ही भवन मालिकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। जैसे-ः पूर्ण रूप से वैध होगा, अतिरिक्त निर्माण/अनुमति विपरीत निर्माण को नहीं तोड़ा जाएगा, स्वीकृत भू उपयोग के विपरीत अन्य भू उपयोग, वाले भवनों को नियमित किया जाएगा जैसे आवासीय क्षेत्र में दुकानों की अनुमति। 500 वर्ग मीटर तक निर्मित क्षेत्र वाले सभी आवासीय व वाणिज्यिक भवन जिसमें पार्किंग की कमी है ऐसे भवन नियमित किए जाएंगे। भविष्य में यदि संपत्ति बेचना चाहते हैं तो नियमितीकरण कराने से प्रक्रिया आसान होगा। भविष्य में यदि भवन के ऊपर के तलों पर अतिरिक्त निर्माण किया जाता है तो नियमितीकरण कराने से बैंक लोन आसानी से मिलेगा, नियमितीकरण कराने से राजीनामा किए जाने की तुलना में कम राशि लगेगी।नियमितीकरण नही कराने से होने वाले हानिअवैध भवनों का नियमितीकरण नहीं कराने से होने वाली भवन मालिकों को असुविधा का सामना करना पडेगा। नियमितीकरण नहीं कराए जाने पर अवैध निर्माण का राजीनामा कराना होगा, राजीनामा पर मात्र 10 प्रतिशत अतिरिक्त निर्माण को ही वैध किया जाएगा शेष अतिरिक्त निर्माण को वैध नहीं किया जाएगा, पार्किंग की कमी वाले भवनों का राजीनामा नहीं किया जाएगा, स्वीकृत भू उपयोग के अतिरिक्त अन्य भू उपयोग के लिए राजीनामा नहीं किया जाएगा, राजीनामा नहीं कराए जाने की दशा में शासन द्वारा भवन तोड़े जाने की कार्यवाही की जा सकती है, अतिरिक्त निर्माण किए जाने हेतु बैंक लोन नहीं मिलेगा एवं भवन को बेचने में असुविधा होगी, राजीनामा करवाने से अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा।
- -लगभग 280 पदो पर होगी भर्ती, 14 नियोजक करेंगे चयनरायपुर /छत्तीसगढ़ के आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्प कल बुधवार 28 जून को उरला इंडस्ट्रीयल काॅम्प्लेक्स में आयोजित होगा। बीरगांव मेन रोड पर स्थित इस काॅम्प्लेक्स में प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस कैम्प में उरला क्षेत्र के 14 औद्योगिक संस्थाओं द्वारा 280 विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को भर्ती में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।इस विशेष प्लेसमेंट कैम्प में वेल्डर, फील्ड सुपरवाइजर, नाइट गार्ड, सिविल इंजीनियर, टेपर, पैनल आॅपरेटर, हाइड्रा ड्राइवर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, एकांउटेंट, क्रेन आॅपरेटर, मैनेजर, हेल्पर, मिक मशीन वेल्डर, कलर्क, प्रेस आॅपरेटर, गार्डनर और हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, रोलिंग मील फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, स्टोर और सेल्स एक्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न पदो पर भर्ती की जाएगी। इस कैम्प में आशीर्वाद इस्पात उद्योग, राधे हुरकत इस्पात, अर्थेन सेरेमिक्स, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रोगर टेक्नोलाॅजी लिमिटेड, हरिओम मेटेलिक्स, मधुर इंजीनियरिंग वर्कस, नारायणी रेल प्रोड्क्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री सत्या फास्टेनर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुनील स्टील्स, महामाया स्टील इंडस्ट्रीज, आरआर इस्पात, हीरा पावर एण्ड स्टील लिमिटेड और रजत इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनिया खाली पदो के लिए भर्ती करेंगी।