डॉ. सीताराम तिवारी का निधन
विप्र समाज ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
रायपुर। रायपुर निवासी डॉ. सीता राम तिवारी (तामासिवनी वाले) का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे आशुतोष, प्रीतोष और प्राणतोष के पिता थे। श्री सीताराम तिवारी जी का अंतिम संस्कार महादेव घाट, रायपुर में किया गया। उनके निधन पर विप्र समाज के उमाकांत शर्मा (नीनी), डॉ. मेघेश तिवारी, नमिता, अनिल तिवारी, भूपेंद्र शर्मा, प्रशांत शर्मा, रश्मि शुक्ला, रंजना तिवारी, निलिमा जोशी आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
Leave A Comment