- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। नेहरू नगर , पुलिस लाइन, रायपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार, चित्रकार श्री रमेश शर्मा का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्री शर्मा ने देशबंधु सहित राजधानी रायपुर में प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थीं। वे इंटीरियर डिजाइनर देवयानी शर्मा के पिता, जयद्रथ शर्मा के बड़े भाई, मनु शर्मा, अभिषेक शर्मा, नियति शर्मा के बड़े पिताश्री और पत्रकार आशीष तिवारी के ससुर थे।
संपर्क- मनु शर्मा 09827877047अभिषेक शर्मा- 08602000662आशीष तिवारी-9425525128 - -पारंपरिक खेलों और खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहनरायपुर / बस्तर संभाग के सभी जिलों में इन दिनों बस्तर ओलिंपिक का आयोजन हो रहा है। अबूझमाड़ जैसे बेहद पिछड़े ईलाके में भी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बस्तर ओलंपिक में हिस्सा ले रहे है। बस्तर ओलंपिक के शुभंकर मस्कट वनभैंसा और पहाड़ी मैना सबच्चें, युवा और आम नागरिक को आकर्षित हो रहे है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर बस्तर संभाग में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के जनजातीय बहुल क्षेत्रों के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारना है और उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है। मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर अंचल के लोगों से इन खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है और बस्तर अंचल में नई खेल अधोसंरचनाएं विकसित की जा रही है।बस्तर ओलंपिक के आयोजन के तहत प्रथम चरण में 6 नवम्बर से 16 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। दूसरे चरण में 19 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके बाद अंतिम चरण में संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बस्तर ओलंपिक में युवा खो-खो, कब्बडी, बालीबाल, ऊंची कूद, तवाफेक, फुटबाल, गोलाफेक, तीरदांजी, बैडमिन्टन जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।बचपन की यादें हो रही ताजाबस्तर ओलंपिक में ऐसे खेल शामिल किए गए है जिसे ग्रामीणजन हमेशा से गांवों में खेलते आएं है। ग्रामीण परिवेश से जुड़े खेल होने के कारण बिना किसी हिचक के इन खेलों में उत्साह के साथ शामिल हो रहे है। इन आयोजनों में स्कूली बच्चों, ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गो को भी आनंद मिल रहा है। विशेषकर बुजुर्गो को अपने स्कूली जीवन और बचपन की याद ताजा हो रही है।बस्तर ओलंपिक सराहनीय पहलनारायणपुर के बोरावण्ड गांव के खिलाड़ी जयसिंह, रजनु यादव और उनके साथियों ने बस्तर ओलंपिक में अपने खेल को निखारने के इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ के सुदूर पहुंचविहीन गांव के प्रतिभावान युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह उनकी सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि कबड्डी पुरुष वर्ग में उनकी टीम ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें ट्रॉफी, मेडल और टीम को ड्रेस प्रदान किया गया। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।अबूझमाड़ अंचल में आ रहा बदलावबस्तर ओलंपिक में शामिल हो रहे खिलाड़ियों ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। इस क्षेत्र में माओवादी घटनाओं में कमी आई है और लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर हो रहा है। अबूझमाड़ के संवेदनशील इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और उप-स्वास्थ्य केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाएं बड़ रही हैं। ईरकभट्टी, मसपुर और गारपा जैसे दूरस्थ गांवों तक अब पक्की सड़कें बन चुकी हैं, जिससे इन गांवों के निवासियों को शहरों और बाजारों से जोड़ने में आसानी हो रही है। नारायणपुर से गारपा और मसपुर तक बस सेवाओं की शुरुआत भी इस क्षेत्र के विकास में एक अहम कदम है, जिससे लोगों को यातायात में सहूलियत मिल रही है।
- -विभागीय कार्यों में लापरवाही के चलते काष्ठ डिपो में रखे वनोपज की गुणवत्ता खराब होने से राजस्व की क्षति का मामलारायपुर /प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार विभागीय समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों में कसावट लाते हुए त्वरित कार्यवाही कर वनमंडल मोहला में पदस्थ रेंजर श्री हरिसूरजबली सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा द्वारा काष्ठ पातन डिपो परिवहन के विदोहन योजना में लापरवाही के चलते वनोपज की गुणवत्ता खराब होने से राजस्व की क्षति होने, अग्नि प्रहरी के प्रमाणकों को जारी करने के लिए पैसों की मांग करने, अतिक्रमण, बेदखली की कार्यवाही के दौरान अधीनस्थों को सहयोग नहीं के कारण की गई है।उल्लेखनीय है कि वनमंडलाधिकारी मोहला द्वारा रेंजर हरिसूरजबली सिन्हा को लगातार समझाईश देने के बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ था। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत शासकीय कार्य एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही तथा प्रकरण की जांच में प्रथम दृष्टतया दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया है।
- - कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न होः राज्य निर्वाचन आयुक्त : अजय सिंह-अब रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वप्रेरणा से जोड़ सकते हैं मतदाता सूची में नामरायपुर, / राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने स्थानीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाएं समय पर और सही तरीके से संपन्न हो सकें।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन नामावली को पूर्ण रूप से सही बनाया जाये। नामावली में किसी भी तरह की त्रुटि को दूर करने के निर्देश दिए ताकि हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और वे अपने मतदान का अधिकार सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाता का नाम सूची में आवश्यक रूप से शामिल हो।श्री सिंह ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के संबंध में कहा कि अब शासन द्वारा प्रावधान में संशोधन उपरांत निर्धारित प्रारूप में आवेदन के द्वारा तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा स्वप्रेरणा से किया जा सकता है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक अक्टूबर की स्थिति में सभी योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के संबंध में प्रमुखता से कहा।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति के संबंध में कहा कि योग्य और प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि चुनाव के दौरान सभी प्रक्रियाएं सही ढंग से हो सकें। इन अधिकारियों का चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए उनकी नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए।उन्होंने चुनाव कर्मियों की व्यवस्था और प्रशिक्षण के बारे में सभी जिले के कलेक्टर्स से जानकारी ली और चुनाव में संलग्न होने वाले सभी कर्मियों की उचित व्यवस्था और प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देने से वे चुनाव के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम होंगे। उन्होंने अधिकारियों को समय पर और उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने कर्मचारियों की समुचित व्यवस्था के लिए पास के जिले से समन्वय बनाने कहा ।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था के संबंध में कहा कि सभी आवश्यक सामग्री समय से उपलब्ध हो। इसके अलावा, इन सामग्रियों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के लिए कहा ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।समीक्षा बैठक में बजट आबंटन और आवश्यकताओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त बजट होना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से चुनाव में आवश्यक सभी बजट प्रावधानों और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों की सहायता हेतु निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल की स्थापना करने कहा।इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, सभी जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप सचिव डॉ नेहा कपूर एवं श्री आलोक श्रीवास्तव एवं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन पूरा होने के बाद मतदान दल लौट आया। सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी. रेखा रानी, व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर, पुलिस प्रेक्षक करण शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह ने मतदान दल का स्वागत किया। सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के स्ट्रांग रूम में दल पहुंचे। मतदान दलों के लिए मतदान सामाग्री स्ट्राॅग रूम तक पहुंचाने ट्राॅली की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा भी मौजूद रहे
- -माई भारत स्वैच्छिक संगठन से जुड़े 10 हजार से अधिक युवा हुए शामिलरायपुर / केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में बुधवार को जशपुर नगर में माटी के वीर पदयात्रा आयोजित हुई। जशपुर के बालाछापर से शुरू हुई लगभग सात किलोमीटर लंबी पदयात्रा विभिन्न चौक, चौराहों एवं मार्गाें से होते हुए रणजीता स्टेडियम पहुंची। इसका उद्देश्य धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय समुदायों की विरासत और देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देश-दुनिया को बताना और सम्मानित करना है। माटी के वीर पदयात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था। पदयात्रा में शामिल लोगों के स्वागत-सम्मान में जगह-जगह सुन्दर रंगोलियां और कलाकृतियां बनाई गई थी। गम्हरिया चौक पर जनजातीय समुदायों के प्राचीन अस्त्र-शस्त्र एवं वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। पदयात्रा के दौरान आदिवासी नर्तक दलों द्वारा गीत और नृत्य का प्रदर्शन किया गया।जशपुर नगर के बालाछापर से निकली पदयात्रा विभिन्न मार्गों और चौकचौराहों से होते हुए शहर के हृदय स्थल रणजीता स्टेडियम पहुंची। पूरे जशपुर नगर में इस पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की गई। पदयात्रा में बस्तर के किलेपाल से आए जनजातीय नर्तक दल के कलाकारों ने ककसार नृत्य प्रस्तुत किया गया। पदयात्रा के दौरान विभिन्न समाज और संगठनों के लोगों ने भी जगह-जगह पदयात्रियों का स्वागत-सम्मान किया।इस पदयात्रा में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री राधेश्याम राठिया एवं श्री चिंतामणी महराज, विधायक श्रीमती गोमती साय, श्रीमती रायमुनि भगत, श्री राम कुमार टोप्पो, श्री सुशांत शुक्ला, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियम्बदा सिंह जूदेव सहित श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री रणविजय सिंह जूदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित माई भारत से जुड़े दस हजार से अधिक वॉलेंटियर भी शामिल हुए।
- रायपुर /विधानसभा क्षेत्र 51- रायपुर नगर दक्षिण में उपनिर्वाचन बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ | मतदान की कार्यवाही प्रातः 7 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में सुचारू एवं निर्बाध रूप से पूर्ण हुई | मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है | मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अनंतिम है | मतदान दलों की वापसी पूर्ण हो जाने के पश्चात् उनके प्रपत्रों की जांच के उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान के आंकड़े अंतिम रूप से तैयार किये जाएंगे, जिसमें आंशिक संशोधन की सम्भावना रहेगी।
- -रायपुर पहुंचे कलाकारों का रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागतरायपुर / जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी रायपुर में 14-15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।असम के कारबी जनजाति के लोक नृत्य रेट-किनॉन्ग में वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाता है। अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के लोक नृत्य गेह पदम ए ना-न्यी में परंपरागत रूप से सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया जाता है।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 नवंबर को बालोद जिले के नवीन धान उपार्जन केन्द्र भाठागांव बी से राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय भाठागांव बी में ही जनजातीय गौरव दिवस एवं कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 14 नवम्बर को शाम 6.30 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मेफेयर लेक रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन करेंगे। उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 मंजूर की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत सरकार के विजन 2047 की परिकल्पना को साकार करने तथा राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से कई प्रावधान किए हैं। उल्लेखनीय है कि नई औद्योगिक नीति को उद्योग विभाग द्वारा संबंधित सभी हितपक्षों, औद्योगिक संगठन, औद्योगिक समूहों, संबंधित विभागों के साथ संवाद एवं गहन विचार-विमर्श कर तैयार किया गया है।
-
- 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केंद्रों में होगी धान खरीदी
- पहले दिन 14 नवम्बर को 60 हजार क्विंटल धान खरीदी जाएगी
दुर्ग/ जिले के किसानों का इंतजार अब खत्म हुआ। वे अपने उत्पादित धान को बेचने उपार्जन केन्द्रों में पहुंचेंगे। जिले में शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप धान खरीदी की पूरी तैयारी कर ली गई है। 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत 1,14,651 किसानों से अनुमानित 6,48,484 मे. टन धान का उपार्जन किया जाएगा। विगत वर्ष 1,05,778 किसानों से 5,87,369 मे. टन धान उपार्जन किया गया था।
उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक समर्थन मूल्य पर की जाएगी। धान पतला के लिए 2320, धान मोटा 2300 एवं धान सरना 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित है। पहले दिन 14 नवम्बर को जिले के 88 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की शुरुवात होगी। उक्त केन्द्रों में टोकन प्राप्त 1206 किसानों से 60 हजार क्विंटल धान की खरीदी होगी। -
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में पदस्थ वर्ष 2023 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री एम. भार्गव (भा.प्र.से.) सहायक कलेक्टर दुर्ग को जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सहायक कलेक्टर श्री भार्गव (भा.प्र.से.) को प्रशिक्षण अभ्यास हेतु 11 नवंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक छः सप्ताह की अवधि के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धमधा का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। इस दौरान प्रशिक्षण अवधि में श्री सोनाल डेविड अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धमधा के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
-
कृषि महाविद्यालय रायपुर बना ओवर ऑल चैम्पियन
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 11 से 13 नवम्बर 2024 तक आयोजित पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज कृषि महाविद्यालय, रायपुर के स्पार्ट्स कॉम्पलैक्स में किया गया। इस अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पूर्व जोन के 7 महाविद्यालय के लगभग 270 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 नवम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने किया था। पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन आवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ. ए.के. दवे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में 186 अंक प्राप्त कर कृषि महाविद्यालय, रायपुर ओवर ऑल चैम्पियन रहा। वहीं 88 अंक के साथ कृषि महाविद्यालय, भाटापारा ओवर ऑल द्वितीय स्थान पर एवं 50 अंक के साथ कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन ओवर ऑल तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि जो प्रतिभागी इस पूर्वी क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में विजयी हुए है वे आने वाली विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली अंतर क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारी करें। उनहोंने काहा कि जिन प्रतिभागियो को इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त नहीं हुई वे आने वाले वर्ष में आयोजित होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारी करें। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे इस तरह का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता में भी करें जिससे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उंचा हो सके।
कृषि महाविद्यालय परिसर में 11 से 13 नवम्बर, 2024 तक आयोजित पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग की 100 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अक्षय कुमार को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के जरनीश कुमार का द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की संध्या नेताम को प्राथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की बसंती नेताम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की 200 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अक्षय कुमार को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के लिहर्ष गजभिये को द्वितीय स्थाप प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 200 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की बसंती नेताम प्रथम एवं काजल सिंह को द्वितीय पर रहीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, महासमुंद के विनीत पैंकरा को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के महेन्द्र कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं बालिका वर्ग की 400 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की संध्या नेताम को प्रथम एवं सुप्रिया नेताम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की 800 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के संजू वर्मा को प्रथम एवं उमेश कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 800 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की बसंती नेताम प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की खेमलता मंडावी द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की 1500 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के संजू वर्मा को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, महासमुंद के विनीत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 1500 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, मर्रा पटन की खेमलता मंडावी को प्राथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर की पुष्पा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की 4x100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के छात्रों को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 4x100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की छात्राएं प्रथम कृषि महाविद्यालय, रायपुर छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार इस खेल-कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कृषि महाविद्यालय, रायपुर के लिहर्ष को प्रथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अक्षय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की संध्या नेताम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, महासमुंद की खोमेश्वरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के रजनीश कुमार प्रथम एवं वरून द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, गरियाबंद की पूजा प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, महासमुंद की रानी कोसले द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की शॉट पुट प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के अभिमन्यु को प्रथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के गजेन्द्र को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की शॉट पुट प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की नैना एक्का प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की महिमा भारद्वाज द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के गजेन्द्र सोनकर प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के अभिमन्यु द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की यमुना कश्यप को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की नैना एक्का को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के अभिमन्यु को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के वेदप्रकाश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की काजल दीवान को प्रथम एवं यमुना कश्यप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के छात्र प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की छात्राएं प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहीं।
समूह प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की वाली-बॉल प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की वाली-वाल प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मार्रा, पाटन की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक एवं बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मार्रा, पाटन की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण कृषि महाविद्यालय, रायपुर के खेल अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर ने दिया। समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुलता कौशल ने किया। डॉ. वी.बी. कुरूवंशी ने विजेताओं का नाम प्रतिपादित किया। कार्यक्रम के अंत में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की खेल अधिकारी डॉ. सुबुही निषाद ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं सभी टीम के टीम लीडर तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर में पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 की शुरूआत हुई। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय रायपुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, कृषि महाविद्यालय, महासमुंद, कृषि महाविद्यालय भाटापारा, कृषि महाविद्यालय, मर्रा, पाटन तथा कृषि महाविद्यालय, गरियाबंद के 270 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें 160 छात्र एवं 110 छात्राएं हैं। 11 से 13 नवम्बर, 2024 तक आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लम्बी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, भाला फेंक, गोला फेंक, डिस्क थ्रो, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, हर्डल दौड़ तथा 4ग्100 मीटर एवं 4ग्400 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक स्पर्धाओं के अंतर्गत वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। इससे शरीर स्वस्थ एवं मजबूत बनता है एवं बच्चों में टीम स्पिरिट तथा खिलाड़ी भावना का विकास होता है जो भविष्य में उन्हें सफल एवं अनुशासित नागरिक बनने में योगदान देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे अपनी पूरी क्षमता तथा मेहनत के साथ प्रतियोगिता में भाग लें तथा सफलता अर्जित करें। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलायी।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित समस्त कृषि महाविद्यालयों को चार जोन में विभाजित किया गया, जिसमें पूर्वी क्षेत्र के अन्तर्गत 11 महाविद्यालय आते हैं। पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में सात महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया है। विश्वविद्यालय के पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण जोन के 28 महाविद्यालयों में भी अन्तरमहाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यलाय के समस्त कृषि महाविद्यालयों के चार जोन में आयोजित होने वाले अन्तरमहाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता से प्रत्येक जोन के चयनित 40-40 विद्यार्थियों का एक टीम गठित किया जाएगा जो विश्वविद्यालय स्तार पर आयोजन होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में अपने-अपने जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। चारों जोन की विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित हाने वाली खेल-कूद प्रतियोगिता से चयनित 40 विद्यार्थियों की एक राष्ट्रीय टीम का गठन किया जाएगा जो इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर कृषि विश्वविद्यालयों खेल-कूद प्रतियोगिता में करेंगे।
शुभारंभ समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा तथा निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा ने भी संबोधित किया। कृषि महाविद्यालय, रायपुर के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर ने स्वागत स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के रूप-रेखा प्रतिपादित की। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डॉ. ए.के. दवे, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ. विनय पाण्डेय एवं पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले समस्त सात महाविद्यालयों के टीम मैनेजर, रैफरी एवं रायपुर स्थित तीनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. सुबुही निषाद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। -
बालोद। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 14 नवम्बर को बालोद जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय कल 14 नवम्बर को दोपहर 01.35 बजे रायपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01.55 बजे बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम माहुद बी में हाईस्कूल मैदान पहुंचेंगे। यहां से वे ग्राम भांठा गांव में दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक धान खरीदी के शुभारंभ व अवलोकन करेंगे तथा जनजातीय गौरव दिवस एवं कंवर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 03.35 बजे हाईस्कूल मैदान माहुद बी से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
-
14 नवम्बर से 31 जनवरी तक चलेगा अभियान
1.37 लाख किसानों ने धान बेचने कराया पंजीयन
बिलासपुर। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सबसे बड़ा अभियान शुरू हो रहा है। किसान हित में राज्य सरकार का लगभग ढाई महीने तक चलने वाला यह सबसे बड़ा अभियान होगा। खरीदी 14 नवम्बर से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। धान खरीदी केन्द्रों से लेकर जिला कार्यालयों तक खरीदी से जुड़ी तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के निर्देशानुसार किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने धान खरीदी से जुड़े सभी अधिकारियों को हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि खरीदी कार्य से जुड़ी हर स्तर की समस्या का तत्काल समाधान निकाला जाये। किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। 140 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी होगी। किसानों में धान खरीदी को लेकर उत्साह का माहौल है।
धान खरीदी केन्द्रों पर गड़बड़ी रोकन के लिए सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक केन्द्र पर 2-2 कैमरे लगाए जाएंगे, इसके साथ ही धान संग्रहण केन्द्रों और राईस मिल परिसरों में भी कैमरे इंस्टॉल किये जाएंगे। तौल में गड़बड़ी की आशंका को दूर रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बांट का उपयोग किया जाएगा। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले में इस साल धान बेचने के लिए 1 लाख 37 हजार किसानों ने पंजीयन कराये है। जिले में धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 7.80 लाख मीटरिक टन निर्धारित किया गया है। धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जायेगी। किसानों से 3100 रू. प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जाएगी।
धान खरीदी प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी। शासकीय अवकाश के दिन खरीदी बंद रहेगी। धान में 17 प्रतिशत से ज्यादा नमीं नहीं होनी चाहिए। किसानों को अपना धान सुखाकर एवं अच्छी तरह से साफ करने बेचने लाने का अनुरोध किया गया है। केवल पंजीकृत किसानों से उन्हें जारी टोकन के अनुसार धान खरीदा जाएगा। खरीदी केन्द्रों पर साफ-सफाई के साथ ही कम्प्यूटर, इन्टरनेट, आद्रतामापी, कांटा-बांट, रंग एवं सुतली, कर्मचारी एवं हमाल, चबूतरा, तारपोलिन की व्यवस्था, डनेज, संग्रहण केन्द्रों की दूरी, प्राथमिक उपचार पेटी, किसानों के लिए पानी एवं छाया, एफएक्यू का प्रदर्शन की तैयारी पूर्ण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्राप्त हो गया है। -
रायपुर। पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की राज्य परिषद के चेयरमैन पद पर प्रदीप टंडन की नियुक्ति की गई है। पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पिछले 119 वर्षों से भारतीय उद्योग, व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लगातार मुख्य स्त्रोत के रूप में काम कर रहा है। चैम्बर दूरदर्शी, सक्रिय,गतिशील एवं अखिल भारतीय शीर्ष संगठन है, जो उद्योग की प्रगति के लिए सरकार के साथ भागीदार के रूप मे कार्य करता है। पीएचडी सीसीआई भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति, सदभाव और एकीकृत विकास को बढ़ावा देने के लिए मजबूत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ जमीनी स्तर पर काम करता हैं, ये संगठन भारतीय अर्थव्यवस्था को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई क्षेत्रों में 1,50,000 से अधिक छोटे बड़े एवम मध्यम उद्योगों से जुड़ा हुआ है। पीएचडी सीसीआई भारत और विदेशों में दूतावास और हाय कमीशन के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं और व्यावसायिक अवसरों को लाने के लिए भी काम कर रहा हैं।

पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का अंतरराष्ट्रीय कार्यालय बहरीन में 6 जीसीसी देशों के लिए स्थापित है। पीएचडी सीसीआई ने पार्टियों के बीच हस्ताक्षरित 100 से अधिक समझौता ज्ञापनों के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योग संघों और संगठनों को सहयोजित किया हैं।
देश में क्षमता निर्माण की दिशा में अपने प्रयास में पीएचडी चैंबर जर्मनी के कोनराड एडेनायर फाउंडेशन के सहयोग से केंद्रित उद्यमशीलता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित भी करता हैं। चैंबर का मुख्यालय दिल्ली में हैं और उसके क्षेत्रीय कार्यालय तमिलनाडु,उड़ीसा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों में स्थापित है।
- -जनजाति गौरव दिवस पर पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक-वांगला-रुंगला, रेट-किनॉन्ग, गेह पदम ए ना-न्यी ई और सोलकिया आदिवासी नृत्यों की देंगे प्रस्तुतिरायपुर । राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस के भव्य आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार भी अपनी संस्कृति की झलक बिखेरेंगे। 14-15 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों मेघालय, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कलाकार रायपुर पहुंच चुके हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन पर कलाकारों का पुष्पाहार और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पूर्वोत्तर राज्यों से आए ये कलाकार वांगला-रुंगला, रेट-किनॉन्ग, गेह पदम ए ना-न्यी ई, सोलकिया जैसे लोक नृत्यों की प्रस्तुति से अपनी संस्कृति के विविध रंग बिखेरेंगे।फसल कटाई के बाद गारो आदिवासी करते हैं वांगला-रुंगला नृत्य, देवता मिस्सी सालजोंग का करते हैं धन्यवादजनजातीय गौरव दिवस पर प्रस्तुति देने मेघालय से 20 सदस्यों की टीम रायपुर आई है। यह दल गारो जनजाति द्वारा फसल कटाई के बाद किया जाने वाला वांगला-रुंगला लोक नृत्य प्रस्तुत करेगी। इसके कलाकार मेघालय की राजधानी शिलांग से करीब 200 किलोमीटर दूर नॉर्थ कर्व हिल्स (North Curve Hills) से आए हैं। दल का नेतृत्व कर रहे श्री मानसेन मोमिन ने बताया कि वांगला गारो जनजाति का लोकप्रिय त्योहार है। यह जनजाति कृषि अर्थव्यवस्था पर निर्भर है। फसल कटाई के बाद उर्वरता (Fertility) के देवता मिसी सालजोंग को धन्यवाद देने के लिए वे यह नृत्य करते हैं। वे फसल उपलब्ध कराने के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं, उनकी पूजा कर नाच-गाकर प्रार्थना करते हैं और नई फसल का भोग लगाते हैं। देवता मिसी सालजोंग को धन्यवाद देने से पहले किसी भी कृषि उत्पाद का उपयोग नहीं किया जाता है।वांगला-रुंगला आदिवासी लोक नृत्य में महिला और पुरुष दोनों हिस्सेदारी करते हैं। पुरुष नर्तक अपना परंपरागत ढोल लेकर नृत्य करते हैं जिसे दामा कहा जाता है। वांगला-रुंगला लोक नृत्य में नर्तकों का नेतृत्व करने वाले को ग्रिकगिपा या तोरेगिपा कहा जाता है। इसमें महिलाएं संगीत की धुन पर अपने हाथ हिलाती हैं, जबकि पुरुष अपने परंपरागत ढोल को बजाकर नृत्य करते हैं।दुश्मनों पर जीत के जश्न का नृत्य है सोलकिया, मंत्रोच्चार जैसे स्वर संगीत के साथ होता है नृत्यमिजोरम की राजधानी आईजोल से रायपुर पहुंची लोक नृत्य दल यहां सोलकिया नृत्य की प्रस्तुति देगी। इसके 20 सदस्यों के दल में 11 पुरूष और नौ महिलाएं शामिल हैं। यह नृत्य मुख्यतः मिजोरम की मारा जनजाति द्वारा किया जाता है। ‘सोलकिया’ का अर्थ दुश्मन के कटे हुए सिर से है। सोलकिया नृत्य मूल रूप से दुश्मनों पर जीत का जश्न मनाने के लिए किया जाता था। खासकर उस मौके पर जब विजेता द्वारा दुश्मन का सिर ट्रॉफी के रूप में घर लाया जाता था। लेकिन अब यह सभी महत्वपूर्ण अवसरों पर मिजो समुदायों के पुरुषों और महिलाओं द्वारा किया जाता है।मिजोरम के कलाकारों के दल का नेतृत्व कर रहे श्री जोथमजामा ने बताया कि सोलकिया नृत्य की शुरुआत पिवी और लाखेर समुदायों द्वारा की गई थी। इस लोक नृत्य के साथ आने वाला स्वर संगीत गायन की तुलना में मंत्रोच्चार के अधिक निकट है। ताल संगीत एक जोड़ी घडि़यों द्वारा प्रदान किया जाता है, जो एक दूसरे से बड़े होते हैं, जिन्हें डार्कहुआंग कहा जाता है। संगीत को बेहतर बनाने के लिए कई जोड़ी झांझ भी बजाए जाते हैं।श्री जोथमजामा ने इस नृत्य को करने वाली मारा जनजाति के बारे में बताया कि यह एक कुकी जनजाति है जो मिजोरम की लुशाई पहाड़ियों और म्यांमार की चिन पहाड़ियों में रहती है। इन्हें लाखेर, शेंदु, मारिंग, ज़ु, त्लोसाई और खोंगज़ई नामों से भी जाना जाता है।
-
कोरबा । एक निर्माणाधीन भवन गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो मजदूर सहित एक नाबालिग घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। बताया जा रहा है कि पुराने बस स्टैंड के पास गीतंजली भवन के पिछले हिस्से में भवन निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास भवन का एक हिस्सा ढह गया। जो हिस्सा ढहा उसमें तीनों मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों लगभग 13 फीट की ऊंचाई से गिरे हैं, सभी को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। हादसे में घायल महिला मजदूर झाम बाई के दाएं पैर में एक लंबा सरिया घुस गया है। एक अन्य मजदूर दिलहरण केसर और हाथ में गंभीर चोटें आई है। वही नाबालिग के गले, सिर और हाथ में गहरी चोट है। तीनों का अस्पताल में इलाज जारी है।घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। - गौरेला । जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी आईटीआई गौरेला में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कौशल विकास योजनाओं-प्रधानमंत्री कौशल विकास, मुख्यमंत्री कौशल विकास, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं आजीविका विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इन योजनाओं के तहत 6 विभिन्न व्यवसायों-डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कटिंग एण्ड टेलरिंग, जनरल मेंसन-प्लंबरिंग और कारपेंटर व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लिए इच्छुक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) उम्मीदवारों से 30 नवम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक संबंधित कोर्स के लिए अपना बायोडाटा एवं सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी, शासकीय आईटीआई हॉस्टल, पोस्ट गुरूकुल, ग्राम सेमरा गौरेला,के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से या संस्था में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।
- -मोबाइल मेडिकल यूनिट का उपयोग अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगारायपुर / बिलासपुर में मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जाएगा। अभी यह मोबाइल मेडिकल यूनिट मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की स्लम एरिया में नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता था।कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी निर्देश के बाद अब शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का यह मोबाइल मेडिकल यूनिट शहरी स्लम एरिया के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में भी उपयोग किया जा सकेगा।मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन एवं संधारण के संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित वैक्सीनेशन, सिकलिंग परीक्षण,एनसीडी एवं स्पूटम सेम्पलिंग के संबंध में मोबाइल यूनिट के लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स नर्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में कार्य करेंगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट में आने वाले मरीजों की कुल संख्या का न्यूनतम 50% मरीजों का सिकलिंग परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाएगा। नगर निगम के समस्त स्वच्छता कर्मचारियों एवं कार्यायलीन कर्मचारियों का संपूर्ण शारीरिक जांच 15 दिवस के भीतर किया जाना है। इस संबंध में मोबाइल मेडिकल यूनिट के लैब टेस्ट के अलावा आवश्यक आउट सोर्स टेस्ट शामिल किया जाना अनिवार्य होगा। समस्त मोबाइल मेडिकल यूनिट में आने वाले मरीजों का लैब टेस्ट संबंधित डाटा सीएमएचओ कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम, जिसका क्रियान्वयन फील्ड से संबंधित है,ऐसे सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन के लिए आवश्यक दवाइयां और सामग्री न्यूनतम 1 वर्ष की शेष एक्सपायरी डेट की दी जाएगी। जारी निर्देश के अनुसार मोबाइल मेडिकल यूनिट में यदि ऐसी औषधियां उपलब्ध हो जिसकी खपत कम हो रही है एवं एक्सपायरी डेट 2 माह से कम हो, उसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वापस की जाएगी। इसका उपयोग सीएमएचओ द्वारा शासन के अधीन संचालित औषधालय के माध्यम से किया जाएगा।
-
नए भवन में स्कूल शिफ्ट करने दिए निर्देश
बिलासपुर/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज बेलतरा तहसील के कई ग्रामों का सघन दौरा किया। शासकीय योजनाओं का फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन का हालात नजदीक से देखने निकले थे। कलेक्टर खैरखुंडी गांव के प्राइमरी और मिडिल स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनको मार्गदर्शन दिया। बच्चों को भूगोल का पाठ पढ़ाया। बच्चों से सवाल पूछे और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने प्राइमरी स्कूल को नए भवन में तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रानीगांव में पशु आश्रय स्थल का भी जायजा लिया।
कलेक्टर श्री शरण ने सबसे पहले खैरखुंडी गांव के प्राथमिक स्कूल और मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। यहां बच्चे भूगोल विषय का अध्ययन कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से पूछा कि पृथ्वी पर कितना प्रतिशत जल है और 17 का पहाड़ा भी पूछा। बच्चों का मुंह भी मीठा कराया। कलेक्टर ने मध्याह्न भोजन कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता भी परखी। बच्चों से मध्याह्न भोजन के विषय में जानकारी ली। प्राइमरी स्कूल को तत्काल नए भवन में शिफ्ट करने कहा।
इसके बाद कलेक्टर रानीगांव पहुंचे। यहां उन्होंने पशु आश्रय स्थल का जायजा लिया। आवारा पशुओं की देखरेख के लिए हर ब्लॉक में दो -दो पशु आश्रय स्थल बनाया जा रहा है। यहां आवारा किस्म के पशुओं को रखा जा रहा है जो सड़क में दुर्घटना का कारण बनते हैं। यहां पूर्व से उपलब्ध अधोसंरचना का ही उपयोग किया जा रहा है। जिन पशुओं के मालिक हों, उन्हें नहीं बल्कि आवारा और सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे पशुओं को ही यहां पनाह दी जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष साहू, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केंद्रों में होगी धान खरीदी
पहले दिन 14 नवम्बर को 60 हजार क्विंटल धान खरीदी जाएगी
दुर्ग / जिले में शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप धान खरीदी की पूरी तैयारी कर ली गई है। 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत 1,14,651 किसानों से अनुमानित 6,48,484 मे. टन धान का उपार्जन किया जाएगा। विगत वर्ष 1,05,778 किसानों से 5,87,369 मे. टन धान उपार्जन किया गया था।
उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक समर्थन मूल्य पर की जाएगी। धान पतला के लिए 2320, धान मोटा 2300 एवं धान सरना 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित है। पहले दिन 14 नवम्बर को जिले के 88 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की शुरुवात होगी। उक्त केन्द्रों में टोकन प्राप्त 1206 किसानों से 60 हजार क्विंटल धान खरीदी की जाएगी।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज सहकारी समिति चंदखुरी और थनौद के उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने किसान पंजीयन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नमी मापी यंत्र, बारदाने की उपलब्धता, कम्प्यूटर एवं आपरेटर, विद्युत व्यवस्था, सीसी टीवी आदि की जानकारी ली। साथ ही व्यवस्था में किसी प्रकार से चूक न हो इसके लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
कलेक्टर ने मौके पर कम्प्यूटर में किसान का रकबा पंजीयन एवं उनके द्वारा बेची जा रही धान तथा रकबा समर्पण का अवलोकन भी किया। कलेक्टर को सहकारी समिति चंदखुरी के समिति प्रबंधक ने अवगत कराया कि उपार्जन केन्द्र चंदखुरी में 1142 पंजीकृत किसानों से 60 हजार 500 क्विंटल धान खरीदी जाएगी। केन्द्र में 55 हजार बारदाने उपलब्ध है। अन्य आवश्यक तैयारी कर ली गई है। सहकारी समिति थनौद के समिति प्रबंधक ने बताया कि उपार्जन केन्द्र थनौद में पंजीकृत 1455 किसानों से 80 हजार क्विंटल धान खरीदी जाएगी। 58 हजार बारदाने केन्द्र में उपलब्ध है। 14 नवम्बर को टोकन प्राप्त 4 किसानों से 288 क्विंटल धान खरीदी कर शुरुवात होगी।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने समिति प्रबंधकों से कहा कि पहले दिन धान बेचने आने वाले किसानों का भव्य स्वागत किया जाये। अन्य दिनों में भी किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानियां न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने उपार्जन केन्द्र के प्रवेश द्वार, किसानों के धान ढेरी और कम्प्यूटर कक्ष में सीसी कैमरा लगाने तथा सीसी कैमरा मॉनिटरिंग हेतु समितिवार टीम गठित करने प्रभारी खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रभारी खाद्य नियंत्रक श्री टी.एस. अत्रि, डी.एम.ओ. श्री भौमिक बघेल, सी.सी.बी. के नोडल अधिकारी श्री हृदेश शर्मा, समिति प्रबंधक श्रीमती किरण कौशल एवं राजकुमार साहू व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। -
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सीईओ द्वारा विगत दिवस 11 नवम्बर को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे ने मनरेगा एवं एसबीएम की समीक्षा की। सीईओ ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत भारत सरकार के स्पष्ट निर्देश के तहत मनरेगा के नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट टैंक, मछली पालन तालाब एवं डबरी निर्माण, कच्ची- पक्की नाली, नाला निर्माण, कुआं, पशु आश्रय शेड, बायो गैस प्लांट, वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। कचरा कलेक्शन कर वसूली आवश्यक है क्योंकि स्वच्छताग्राही बहनों द्वारा कचरा कलेक्शन सप्ताह में 3 दिन किया जाना है जिसके लिए पंचायत के सरपंच, सचिव एवं कर निगरानी की टीम बनाई जाए तथा कर वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए। शौचालयों के रख-रखाव के लिए रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ के माध्यम से लगातार जानकारी देने कहा। त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण तालाबों में किए गए कार्यों की जांच कर तालाबों में शुद्ध जल के स्तर की जांच करने तथा गंदे पानी को तालाबों में जाने से रोकने के लिए किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी लेने कहा। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, समस्त तकनीकी सहायक एवं स्वच्छता भारत मिशन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
-
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
प्राथमिकता के साथ शिक्षा ऋण स्वीकृत कराने हेतु लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को शासन के विशेष प्राथमिकता वाले योजना बताते हुए जिले में इस कार्य को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के अंतर्गत किसानों को अपने धान की बिक्री करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नही होनी चाहिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में शिक्षा ऋण के स्वीकृत प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को विशेष प्राथमिकता के साथ शिक्षा ऋण के प्रकरणों को स्वीकृत कर जरूरतमंद विद्यार्थियों का मदद उपलबघ कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं श्री डीआर ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने धान बिक्री करने वाले किसानों की पंजीयन की स्थिति, इसका समुचित प्रचार-प्रसार तथा धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान बिक्री के लिए आने वाले किसानों के लिए बैठक, छांव एवं पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में इंटरनेट, विद्युत व्यवस्था के अलावा नमी मापक यंत्रों तथा खरीदी गए धान के समुचित रखरखाव एवं देखभाल की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से धान खरीदी के कार्य का माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे कि केवल वास्तविक किसानों के वास्तविक रकबे की ही धान की खरीदी सुनिश्चित हो सके।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बच्चों के दर्ज संख्या के आधार पर स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापना कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सेवानिवृत्त के उपरांत स्वेच्छा से शालाओं में सेवा देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में ’जल जतन अभियान’ के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इस अभियान में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का भी आयोजन कराने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से 15 नवंबर को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के तैयारियांे के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने इसके सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम में जिले के गणमान्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा आदिवासी समाज के प्रमुखों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि शुक्रवार 15 नवंबर को विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी के पुलिस मैदान में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया है। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में सड़कों में विचरण करने वाले घुमन्तु पशुओं के समस्याओं से निजात दिलाने हेतु किए जा रहे उपायों की भी जानकारी ली। इसके लिए उन्होेंने राजस्व, पुलिस, पशुपालन विभाग के साथ-साथ नगरीय प्रशासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा।











.jpeg)








.jpg)
.jpg)





