निर्माणाधीन भवन गिरने से दो मजदूर सहित एक नाबालिग घायल
कोरबा । एक निर्माणाधीन भवन गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो मजदूर सहित एक नाबालिग घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। बताया जा रहा है कि पुराने बस स्टैंड के पास गीतंजली भवन के पिछले हिस्से में भवन निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास भवन का एक हिस्सा ढह गया। जो हिस्सा ढहा उसमें तीनों मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों लगभग 13 फीट की ऊंचाई से गिरे हैं, सभी को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। हादसे में घायल महिला मजदूर झाम बाई के दाएं पैर में एक लंबा सरिया घुस गया है। एक अन्य मजदूर दिलहरण केसर और हाथ में गंभीर चोटें आई है। वही नाबालिग के गले, सिर और हाथ में गहरी चोट है। तीनों का अस्पताल में इलाज जारी है।घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।




.jpg)









Leave A Comment