- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / राज्य शासन द्वारा श्री विश्व विजय सिंह तोमर गृह जिला सरगुजा को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर से जारी कर दिया गया है।
- रायपुर.। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब और बेघर परिवारों को सिर पर छत मिल रही है। ऐसे लोगों का सपना साकार हो रहा है जो पक्के घर की सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे। जिला मुख्यालय कांकेर से लगे ग्राम दसपुर के श्री द्वारिका रजक इन्हीं में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से अपने परिवार के लिए एक नए मकान का सपना साकार किया है। वे ग्राम सरंगपाल में कपड़ा प्रेस की दुकान चलाते हैं। उसकी पत्नी रोजी-मजदूरी करती है और बेटा राज मिस्त्री का काम करते हुए अपने परिवार के साथ अब पक्के मकान में निवास कर रहा है।श्री द्वारिका रजक पुराने दिनों को याद कर बताते हैं कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे। बारिश के दिनों में अक्सर पानी टपकने और जमीन में सीलन आने के साथ जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि मिलने से अब अपने लिए एक नया, पक्का और सुरक्षित मकान बना लिया है। इस नए मकान में उसका परिवार हंसी-खुशी जीवन बिता रहा है। श्री रजक ने अपने नए आशियाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उसे न केवल मकान मिला, बल्कि परिवार की खुशियां भी बढ़ी है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए एक वरदान है, जो उन्हें पक्का छत और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दे रही है।
- -26 सितम्बर को मंत्रालय में और 27 सितम्बर को नवीन विश्राम भवन में विभागीय योजनाओं और कार्यों की करेंगे समीक्षारायपुर.। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव राज्य के सभी नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे 26 सितम्बर को मंत्रालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों तथा नगर निगमों के आयुक्तों और नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे अगले दिन 27 सितम्बर को रायपुर के नवीन विश्राम भवन में सभी नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव दो दिनों तक चलने वाली समीक्षा बैठक के दौरान नगरीय निकायों में आय-व्यय की स्थिति, राजस्व वसूली, निर्माण कार्यों की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन और मिशन अमृत सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
- दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 02 अक्टूबर 2024 से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी के सहयोग से विभिन्न कार्यकमों का एवं नशामुक्ति कार्यक्र्रम अन्तर्गत जन जागरूकता विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें नशामुक्ति के पक्ष में व्यापक जनमत विकसित करने हेतु रैली, नुक्कड़ सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नशापान नहीं करने का संकल्प एवं शपथ, होर्डिंग्स, ब्राण्डिंग्स, सनबोर्ड की स्थापना, शैक्षणिक संस्थाओं में व्याख्यान, विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला, भाषण, गीत, नाटक आदि प्रतियोगिताएं, नशामुक्ति श्लोगन का दीवार लेखन, नशापीड़ित व्यक्ति से प्रत्यक्ष संवाद कर दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति ब्रोसर, पाम्पप्लेट, साहित्य का वितरण, प्रचार रथ, एलईडी टीवी के माध्यम से नशापन के दुष्परिणामों का प्रदर्शन एवं प्रसारण, इलेक्टॉªनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार आदि कार्य किया जाना है। नशामुक्ति सम्बधित कार्यक्रमों को एनएमबीए एप एवं पोर्टल में अपलोड किया जाएगा। नशामुक्ति भारत अभियान अन्तर्गत विद्यालय, महाविद्यालय, विश्व विद्यालय, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थलों, विभिन्न समारोह, योगाभ्यास के माध्यम से नशामुक्ति हेतु योग का प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नशामुक्ति पर केन्द्रित प्रभावी कार्यकम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए है, जिससे नशापान करने की प्रवृत्ति कम हो तथा नशामुक्ति के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके।
- दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान आज जिला स्तरीय कार्यक्रम में आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को उपचार सुविधा प्रदान करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु चिकित्सालयों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया है। जिनमें शासकीय चिकित्सालय अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरमुंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापूनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा, एवं निजी चिकित्सालय अंतर्गत श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई, यशोदा नंदन चिल्ड्रन हॉस्पिटल दुर्ग, एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कुम्हारी शामिल है।
- दुर्ग / छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई में 25 सितम्बर को प्रकृति के विकास और सिद्धांतांे पर आधारित एक कार्यशाला नेचर इंस्पायर्ड सस्टेनेबीलीटी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्तमान में पुरे देश तथा विश्व भर में हो रहे वातावरण परिवर्तन को समझने और इसके हल की प्रयास के उद्देश्य से इस नए क्षेत्र में कार्य को आगे बढ़ाने हेतु पर्यावरण एवं जल संसाधन अभियांत्रिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ. एन. पी. देवांगन द्वारा इस क्षेत्र के प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया ताकि विश्विद्यालय के छात्रों तथा जनसामान्य को इसके प्रति जागरूक करने का श्रीगणेश हो सके। जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के सस्टेनेबीलीटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोंटो मणि तथा भारतीय प्रबंध संस्थान नवा रायपुर के प्रोफेसर डॉ. राहुल हिरेमठ द्वारा प्रकृति के मूलभूत क्रियाकलाप तथा सिद्धन्तांे को गहराई तथा विस्तार से उदाहरण देते हुए व्याख्यान दिया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य सस्टेनेबीलीटी को प्रकृति के नियम तथा क्रियाकलाप से जोड़ना तथा व्यव्हार और विकास में लाने हेतु छात्रों को सजग करना थास भारतीय विज्ञान संस्थान के डॉ. मोंटो मणि द्वारा वाइट पेपर प्रकाशित किया गया है जो ट्रॉसफार्मिंग द बुल्ट एनवायरमेंट के नाम से विख्यात है। डॉ. मोंटो ने अपने व्याख्यान में बताया की चौतरफा शहरी और औद्योगिक विकास और जनसंख्या तथा घनत्व के कारण कार्बन उत्सर्जन से वातावरण को हानि पहुँच रही है यद्यपि हम कैसे निर्मित बसाहटों में इसके वर्त्तमान वास्तविक स्वरुप को लेते हुए प्रकृति के मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित ज्ञान से विशुद्ध परिवर्तन कर एक स्वक्ष वातावरण का निर्माण कर सकते है।भारतीय प्रबंध संस्थान नवा रायपुर के प्रोफेसर राहुल हिरेमठ ने कहा कि हम प्रकृति का निरीक्षण कर सस्टेनेबिलिटी सिख सकते हैं हमें किसी भारी ग्रन्थ अथवा क्लासरूम की जरुरत नहीं है, पेड़ पौषों जन्तुओ के छोटे-छोटे क्रियाकलों के निरिक्षण तथा ज्ञान से ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांतों तथा सस्टेनेबिलिटी तरीकों का व्यावहारिक ज्ञान मिलता हैस डॉ. राहुल ने यह भी बताया की जिस प्रकार कमल फूल अपने विकास के दौरान ऊर्जा संरक्षण हेतु कुछ विशेष गुण विकसित करता है जिससे की उसके ऊपर जल और धूल के कण नहीं रुकते और निर्मल और सुन्दरता बनी रहती है इसीलिए गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीराम को नवकंज लोचन कंज मुखकर कंज पद कन्जारुणम की संज्ञा दिया हैस डॉ. राहुल ने बताया की फलों की बाहरी आवरण चिकना होता है ताकि उस पर किट पतंगों का घर न बने और न अंडे दे सके अर्थात फलों में अपने आप को परिस्कृत कर वातावरण से सुरक्षित करने और विकास करने का गुण समाहित होता है। प्रकृति के जीव जंतुओं तथा फूलों, पेड़ और वनस्पतियों में मौजूद उपरोक्त गुण तथा ऊर्जा एवं संसाधन संधारण क्षमता के आधार पर एक नेचर इंस्पायर्ड सस्टेनेबीलीटी केंद्र की कल्पना कर पर्यावरण एवं जल संसाधन अभियांत्रिकी विभाग में डॉ एन पी देवांगन ने डॉक्टर मोंटो मणि तथा राहुल के करकमलों द्वारा एक केंद्र का श्री गणेश किया गया स केंद्र का आरम्भ सभी प्राध्यापको व छात्रों द्वारा वृक्षा रोपण के माध्यम से किया गया, जहाँ 7 छात्राओं द्वारा वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा के भजन को भारतीय विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर मोंटो ने सराहा और इसे एक अच्छी पहल कहकर इसके सफलता हेतु हर्षित शुभकामनाये दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक डॉ पी. के. घोष, डॉ एन पी देवांगन, पर्यावरण एवं जल संसाधन अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार सिन्हा, एवं डॉ. भास्कर चंद्राकर उपस्थित रहे, जिनके द्वारा सीएसवीटीयु भिलाई एवं भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के बीच विभिन्न शैक्षणिक सहयोग एवं पारस्परिक विकास के लिए भी चर्चा किया गया तथा कुछ पहलुओ पर विचार कर सैधांतिक सहमती भी प्राप्त की गई है। डॉ देवांगन ने बताया की गत वर्ष एओजिएस की महासभा तथा इंटर नेशनल कांफ्रेंस सिंगापुर में अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मार्क शिमामोतो अवं एक्सेक्टीवे वाईस प्रेजिडेंट लेडी जेनिस ला चांस से आपसी सहयोग और शैक्षणिक उन्नयन हेतु सीएसवीटीयु भिलाई एवं एजीयू के बीच सहयोग और यूनिवर्सिटी में एजीयू का एक लोकल चौप्टर शुरू करने में वैचारिक सहमति तय किया गया जिसके लिए डॉ देवांगन को एजीयू की महासभा में आने निमत्रण भेजा गया है स ज्ञातव्य हो की सिंगापुर की उपरोक्त महासभा में कुलपति डॉ मुकेश कुमार वर्मा एवं डॉ देवांगन तथा डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. चंद्राकर मौजूद थे।
- -वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में सभी वर्ग दें अपना योगदान: विधायक श्री साहू-स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाएं: प्रमुख सचिव श्रीमती बारिक-स्वच्छता अभियान घर-घर तक पहुंचाएं: कलेक्टर डॉ सिंहरायपुर / स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत चलाए जा रहे पखवाडे़ में आज बुधवार को जिले के माना बस्ती में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में स्वच्छता पर आधारित आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री मोतीलाल साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने नागरिकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्होंने सामूहिक रूप से श्रमदान किया और एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर कबाड़ से जुगाड के तहत बच्चों द्वारा बनाई गई मॉडल की प्रदर्शिनी लगाई।इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छ बनाने का सपना देखा था। इसे पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का अभियान चलाया। उन्होंने आम जनता से अपने आस-पास सफाई रखने की अपील की, जिसका असर अब दिख रहा है। आमजनता भी स्वच्छता को लेकर जागरूक हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय बनवाया इसके लिए सहायता राशि भी दी गई। इससे महिलाओं का मान बढ़ा। श्री साहू ने कहा कि इस मुहिम में सभी वर्ग के लोग अपना योगदान देते हुए वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने भागीदारी निभाएं।प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने कहा कि हमारी परंपरा में स्वच्छता रची-बसी हैं। जब हम बाहर से घर में प्रवेश करते है तो पैर धुलावाएं जाते हैं और हमारे रसोई घर में स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहन कर प्रवेश कर भोजन बनाने की परंपरा है। यह वास्तव में हमें और अपने परिवार को स्वच्छ रखने के लिए किया जाता है। इस बार के अभियान का थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है। हमें अपने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण स्वच्छता को अपनाना चाहिए। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की जो 02 अक्टूबर तक चलेगी। हमे इस अभियान को घर-घर पहंुचाना है। आम नागरिक इस अभियान का हिस्सा बनें और दुसरों को भी प्रेरित करें। डॉ सिंह ने कहा कि हम एक पेड़ मां के नाम लगाएं और उसका संरक्षण भी करें।
- -कोटा क्षेत्र में 250 आवारा पशुओं को पहनाया गया रेडियम बेल्टबिलासपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कलेक्टर श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पशु प्रबंधन के प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में कोटा क्षेत्र में आवारा पशुओं के गले में रेडियम की बेल्ट बांधी गई। मुख्य मार्ग पर विचरण करने वाले पशुओं के गले में तहसीलदार कोटा के नेतृत्व में पशु विभाग , नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा कोटवारों की टीम ने कोटा नगर व आसपास क्षेत्रों के लगभग 250 आवारा पशुओ के गले में रेडियम की बेल्ट पहनाई। पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट होने से सड़क पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
- बिलासपुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारडीह के आश्रित ग्राम कुआंपाली में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदिका कार्यालीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन कर सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा में संपर्क कर सकते हैं।ज्ञात हो कि वर्ष 2021में इसी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसे मूल्यांकन समिति ने निरस्त कर दिया है और उपरोक्तानुसार नए आवेदन मंगाए गए हैं।
- -मुख्यमंत्री ने दिया है जो पक्का आशियाना-जिले के 54 हजार से अधिक परिवारों का ‘पक्के आवास का सपना हुआ पूरा’-योजना से लाभान्वित परिवारों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादबिलासपुर /प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले के हजारों परिवारों का पक्के आवास का सपना अब पूरा हो रहा है। केंद्र सरकार की इस संवेदनशील योजना से आवासहीन परिवारों में खुशी की लहर है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके की भलाई के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की जा रही है। कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से किसी भी तरह की पैसों की मांग किये जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।योजना से तखतपुर में रहने वाली रामप्यारी बाई का पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।योजना की हितग्राही श्रीमती रामप्यारी वर्षों से अपने छोटे से कच्चे मकान में 2 बच्चो के साथ रहती थी और मजदूरी कर आजीविका चला रही थी। रामप्यारी बताती हैं कि समय के साथ घर जर्जर होने लगा बारिशो के दिनों में दो बच्चो के साथ मिट्टी के कच्चे मकान में हमेशा डर बना रहता था कि कच्चा मकान ढह न जाए। रामप्यारी ने बताया कि पति के देहांत के बाद बच्चो की परवरिश के लिए मजदूरी करनी पड़ती थी बेटा भी मजदूर है, ऐसे में उनका अपने पक्के मकान का सपना पूरा होना मुश्किल था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से मेरे जीर्ण-शीर्ण आवास की जगह अब मुझे पक्का आवास मिला है। शासन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से उन जैसे लाखों परिवारों का अपने पक्के घर का एक बड़ा सपना पूरा हो रहा है।जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पूरी तरह से पारदर्शी बनाये जाने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं सभी भुगतान सीधे लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किये जा रहे हैं साथ ही आधार डाटा को भी सत्यापित किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सही व्यक्ति के खाते में आवास की राशि हस्तांतरित एवं सही व्यक्ति को आवास का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि हितग्राही से यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह से आवास निर्माण हेतु राशि की मांग करता है तो सीधे जनपद/जिला पंचायत में इसकी शिकायत की जा सकती है। श्री चौहान ने बतायाा कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में स्वीकृत समस्त आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत जनपद पंचायत बिल्हा में 16718 आवास, जनपद पंचायत कोटा में 12561 आवास, जनपद पंचायत मस्तूरी में 15002 आवास एवं जनपद पंचायत तखतपुर 10372 आवास जिले में कुल 54653 आवासों को स्वीकृत कर पूर्ण करा लिया गया है। जिसमें हितग्राहियों ने अपने परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया है।उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि आवास निर्माण हेतु विभिन्न स्तर में दी जाती है। प्रथम किश्त आवास की स्वीकृति होने पर 25000/-. द्वितीय किश्त प्लींथ स्तर का आवास निर्माण कराने पर 40000/- तृतीय किश्त छत स्तर तक आवास निर्माण कराने पर 40000/- एवं चतुर्थ किश्त आवा पूर्ण होने पर 15000/- इस तरह कुल 120000/- की आर्थिक सहायता राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में आबंटित किया गया है।
- बिलासपुर /प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 सितम्बर 2024 को विश्व रैबिज दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी संस्थाओं में रैबिज के प्रति जागरुकता के साथ निःशुल्क टीका लगाया जायेगा। पशु चिकित्सालय बिलासपुर में निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम सवेरे 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।रैबिज या अलर्क रोग एक घातक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित जानवरों के लार से मनुष्यों में फैलता है। रैबिज आमतौर पर जानवरों जैसे कुत्ता, बिल्ली, चमगादड़ों के काटने से फैलता है। रैबिज के लक्षणों में सिर दर्द, हाइड्रोफोबिया, अधिक लार आना, मांस पेंशियों में एैठन, लकवा आदि शामिल है। एक बार रैबिज संक्रमण होने के बाद इसका कोई प्रभावी उपचार नही होने से आमतौर पर ये मौत का कारण बनती है। अतः पालतू जानवरों के काटने से संक्रमण की आशंका होती है। रैबिज सम्पर्क में आने पर संक्रमण फैलने से रोकने के लिए टीके लगवाना आवश्यक है।
- -ग्रीष्मकाल में बढ़ जाता है विद्यमान प्रणाली पर लोडरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी प्रदेश में किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति के लिए अपनी पारेषण क्षमता में निरंतर वृ़िद्ध कर रही है। इस कड़ी में राजिम स्थित विद्यमान 132 के.व्ही. उपकेन्द्र का 220 के.व्ही. में उन्नयन किया जा रहा है। इसकी लागत लगभग 82 करोड़ रुपए है, जिसमें 35 कि.मी. लंबी 220 के.व्ही. डबल सर्किट लाईन का निर्माण भी सम्मिलित है। विभागीय अमले में निर्माण कार्य की दक्षता कायम रखने इस उपकेन्द्र के उन्नयन का कार्य लेबर कांट्रेक्ट पर कंपनी के इंजीनियरों के निर्देशन में किया जा रहा है।प्रबंध निदेशक श्री शुक्ला ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश एवं पॉवर कंपनी के अध्यक्ष श्री पी.दयानंद के कुशल नेतृत्व में ट्रांसमिशन कंपनी पारेषण प्रणाली की दक्षता पर विशेष ध्यान दे रही है एवं लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप अंतःराज्यीय विद्युत अधोसंरचना का विकास निरंतर किया जा रहा है। राजिम एवं आसपास के क्षेत्र के लिए वर्तमान में विद्युत की आपूर्ति क्रमशः 220 के.व्ही.उपकेन्द्र गुरूर (बालोद), परसवानी (महासमुंद) एवं सरायपाली से जारी है, जिसमें ग्रीष्मकाल में लोड में वृद्धि हो जाती है। अतः राजिम में निर्माणाधीन 220 के.व्ही. उपकेन्द्र का कार्य आगामी ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस उपकेन्द्र के लिए दोनों ट्रांसफॉर्मर राजिम आ गये हैं।ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने वरिष्ठ अभियंताओं के साथ इस कार्य का अवलोकन किया एवं कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इस उपकेन्द्र को आगामी ग्रीष्मकाल के पूर्व उर्जीकृत करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये ताकि आगामी फसलचक्र तक किसानों को वोल्टेज की समस्या उत्पन्न न हो एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण बिजली प्राप्त हो सके।राजिम में ट्रांसमिशन कंपनी का 132 के.व्ही.उपकेन्द्र वर्ष 2003 से क्रियाशील है। इस उपकेन्द्र के साथ लगी रिक्त भूमि पर 220 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 160 एम.व्ही.ए. के दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित हो सकेंगे। इस उपकेन्द्र के लिए 220 के.व्ही. डबल सर्किट लाईन का कार्य भी जारी है।इस अवसर पर एम.डी. श्री शुक्ला के साथ कार्यपालक निदेशक सर्वश्री के.एस.मनोठिया, आर.सी. अग्रवाल, डी.के. तुली, जी. आनंद राव, अति. मुख्य अभियंता चंद्रकला गिडवानी, अधीक्षण अभियंता व्ही.ए.देशमुख, राजेंद्र राठौर, आर.के.तिवारी, करूणेश यादव, यू.आर.मिर्चे, कार्यपालन अभियंता प्रत्युष अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, दीपक आहार, उमाकांत यादव एवं सहायक अभियंता प्रोबल मित्रा उपस्थित थे।
- -आधोसंरचना विकास के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर होगा जोर-अतिरिक्त सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए जरुरी दिशा -निर्देशरायपुर / देशभर में शीघ्र ही प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू होगा। अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्रामो में आधोसंरचना विकास, आर्थिक सशक्तिकरण, स्वस्थ जीवन एवं गुणवात्तपूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव श्रीमती आर.जया ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरुरी दिशा -निर्देश दिए। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देशभर के जिलों से कलेक्टर जुड़े थे।बलौदाबाजार कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान ( पीएम जुगा ) अंतर्गत जिले के जनजातीय बाहुल्य 46 गांव का चयन किया गया है। इसमें सर्वाधिक विकासखंड कसडोल के 21 गांव शामिल है। इसके साथ ही विकासखंड बलौदाबाजार के 10, विकासखंड भाटापारा के 13 तथा सिमगा के 2 गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत चयनित ग्रामो में विभागीय योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कर उन्नत श्रेणी में लाना है। क्रियान्वयन हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, सीएस पीडीसीएल, क्रेड़ा, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, दूरसंचार विभाग, कौशल विकास, सूचना प्रोद्योगिकी, क़ृषि, पशुपालन,मत्स्यिकी, पर्यटन एवं आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग शामिल हैं। अभियान के तहत चयनित ग्रामों में आधोसंरचना विकास सहित बेहतर स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच पर जोर दिया जाएगा।
- -उद्यान में झाड़ू लगाकर सफाई की, स्वच्छता दीदियों को बांटे किट व साड़ी-श्री साव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन कियारायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रसिद्ध विचारक एवं चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया है। उन्होंने बिलासपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वे इस दौरान बिलासपुर नगर निगम द्वारा आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा में भी शामिल हुए। उन्होंने विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उद्यान में झाड़ू लगाकर सफाई की।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को साड़ी और किट भी वितरित किए। विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री धरमजीत सिंह और श्री सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, कलेक्टर श्री अवनीश शरण और नगर निगम के आयुक्त श्री अमित कुमार भी 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय देश के बड़े विचारक और चिंतक थे। उन्होंने आधुनिक राजनीति को एक नई दिशा दी। देश की विरासत के अनुरूप हमारा देश तरक्की करे, यह उनका विचार था। उनकी विचारधारा के अनुरूप विकास कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं। पूरी दुनिया यह मान रही है कि 21वीं सदी भारत की है और भारत देश ही विश्व का नेतृत्व करेगा। श्री साव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने स्वच्छता को जीवन में सर्वोच्च स्थान दिया। इसका सीधा संबंध हमारी बेहतरी और स्वास्थ्य से है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार स्वच्छता पर लगातार काम कर रही है। जन भागीदारी और जन सहयोग से ही स्वच्छता का मिशन पूरा और सफल होगा। उन्होंने बताया कि उद्यान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नई प्रतिमा स्थापित करने के लिए पार्षद दुर्गा सोनी ने पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।समारोह को विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया। 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता मैराथन में शहर के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के लिए चौक-चौराहों पर नगर निगम द्वारा पानी और ग्लूकोज की व्यवस्था की गई थी। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह और जिला पंचायत के सीईओ श्री आर.पी. चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -पगडंडियों से चलकर बीच खेत में पहुंचे मंत्री, डिजिटल क्रॉप सर्वे का किया अवलोकनरायपुर / राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज बलौदाबाजार भाटापारा जिले के ग्राम सकरी में डिजिटल क्रॉप सर्वे का अवलोकन किया। उन्होंने पगडंडियों से चलकर बीच खेत में पहुंचकर मोबाईल के माध्यम से जियो-रिफ्रेंसिंग के जरिए एंट्री कर खसरा का सत्यापन किए। इसके लिए मंत्री श्री वर्मा स्वयं सर्वेयर बने। उन्होंने ग्राम सकरी के किसान नेतराम साहू के खेत खसरा नंबर 1150,1151 एवं 1152 का सत्यापन कार्य पूर्ण किए. श्री वर्मा ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित भारत के रूप में विकसित करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रखा है जिसके तहत सभी सरकारी कामकाजों में डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग सरकार कर रही है डिजिटल क्रॉप सर्वे भी उसका एक उदाहरण है। इससे फसल की सटीक जानकारी मुहैया होती है।गौरतलब है की डिजिटल क्रॉप सर्वे में निजी सर्वेयर की भूमिका जियो-रिफ्रेंस के रूप में होती,जो डिजिटल रूप से फसल का सर्वे सभी खेतों में जाकर करेंगे। निजी सर्वेयर को प्रतिदिन 30 से 50 खसरों का टास्क दिए गए है। जिसे सर्वेयर खेत में जाकर लॉगिन करेंगे। उनसे तहसीलदार पूछेंगे क्या आप उपलब्ध हैं और हां में जवाब आएगा। वैसे ही एप में प्लॉट की स्थितिए खसरा नंबर ए एरिया ऑनर का नाम अपने आप फीड हो जायेगा। जो क्रॉप लगी है उसका तीन फोटो लॉन्गिट्यूट लैटिट्यूट के साथ तीन फोटो अपलोड करना है। इस प्रकार एक नंबर का कार्य पूर्ण होगा। जिसमें पटवारी की भूमिका पर्यवेक्षक और राजस्व निरीक्षक की भूमिका सत्यापनकर्ता तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदार की भूमिका जांचकर्ता अधिकारी के रूप में की गई है। सर्वेक्षकों द्वारा संपादित सभी खसरे आरआई के पास नहीं आयेगा। सर्वेक्षकों द्वारा सर्वे किये गए खसरे पटवारी के पास आएंगे। पटवारी इसे अनुमोदन करेगा या रिसेंड करेगा। पटवारी द्वारा दो बार रिजेक्ट होने की स्थिति में आरआई के आईडी में आयेगा। ऐसे खसरों की संख्या बहुत कम होगी, जहां मौके में जाकर आवश्यकतानुसार सत्यापन किया जाएगा।इसके साथ ही फिल्ड में क्या बोया गया है फसल की जिंस का नाम, मिश्रित फसल की स्थिति में सभी फसलों का अनुमानित रकबा, सिंचित-असिंचित फसल, एकवर्षीय या बहुवर्षीय, सीजनल फसल की जानकारी आदि भरी जायेगी। सर्वेयर द्वारा साफ्टवेयर में बोये गये जिंस व एकल व मिश्रित फसल की स्थिति में बोये गये फसल या पड़त रकबा की अनुमानित प्रविष्टि करेगा। यदि साफ्टवेयर में जियो-रिफ्रेंस्ड रकबा के अनुसार सर्वे किए गए रकबा का योग एक समान नहीं आयेगा। तब तक डेटा सेव नहीं होगा। सर्वेयर किसी भी खसरा नंबर की भूमि के मेड़ में खड़े होकर फोटो कैप्चर नहीं करेगा। यदि ऐसा वे करते हैं तो आसपास के खसरा नंबर के लॉन्गिट्यूट लैटिट्यूट मिस्डमैच होगा। इसलिए सर्वेयर प्रत्येक खसरा नंबर की भूमि के अंदर कम से कम मेड़ से 10 मीटर की दूरी पर जाकर प्रयोग संपादित करेगा। यदि पिक्चर में गेहूं फसल दिख रहा पर सर्वेक्षक ने धान प्रविष्ट किया हो अथवा प्लाट खाली है और फोटो गन्ना का अपलोड किया है, तो वही डेटा को पटवारी रिसेंड करेगा। सर्वेक्षक सुधार कर फिर से पटवारी को भेजेगा। यदि पटवारी पुनः रिजेक्ट करता है तब आरआई के आईडी में आयेगा। पटवारी द्वारा परंपरागत ढंग से की जाने वाली गिरदावरी से यह फिलहाल अलग है। धान खरीदी पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी के आधार पर की जाएगी। डिजिटल क्राप सर्वे उन्हीं ग्रामों में की जायेगी, जहां जियोरिफ्रेंसिंग का सेकेंड लेवल कार्य का संपादन हो गया है। सभी ग्रामों के खसरा नंबरों में नहीं की जाएगी। यह शासन की बहुआयामी योजना है। सकारात्मक ढंग से इस कार्य का संपादन करना है। साफ्टवेयर बहुत ही आसान बनाया गया है। किसी भी वर्जन के एंड्रॉयड मोबाईल में प्रयोग किया जा सकता है, जिसमें ये सपोर्ट करें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य स्काउट एवं गाइड विजय केसरवानी,एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता,तहसीलदार राजू पटेल उपस्थित रहे।
- रायपुर /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1121.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 25 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2339.7 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 596.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 596.6 मिमी, सूरजपुर में 1090.2 मिमी, बलरामपुर में 1642.2 मिमी, जशपुर में 957.9 मिमी, कोरिया में 1071.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1066.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 936.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1162.4 मिमी, गरियाबंद में 1057.8 मिमी, महासमुंद में 921.3 मिमी, धमतरी में 1004.3 मिमी, बिलासपुर में 956.2 मिमी, मुंगेली में 1073.0 मिमी, रायगढ़ में 1020.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 689.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1186.5 मिमी, सक्ती 1015.6 मिमी, कोरबा में 1350.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1140.9 मिमी, दुर्ग में 639.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 884.1 मिमी, राजनांदगांव में 1097.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1217.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 830.0 मिमी, बालोद में 1164.0 मिमी, बस्तर में 1246.5 मिमी, कोण्डागांव में 1142.8 मिमी, कांकेर में 1388.0 मिमी, नारायणपुर में 1381.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1492.2 मिमी और सुकमा जिले में 1660.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे युगदृष्टा थे, जिनके विचारों व सिद्धांतों ने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया। श्री साय ने कहा कि उनकी विचारधारा राष्ट्र के पुनर्निर्माण और भारत के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए थी। उन्होंने जन समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में आजीवन काम किया। उनका मानना था कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। इस विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के चलते उनके जन्मदिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अंत्योदय सिद्धांत पर चलकर हम समस्त जनमानस का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे सदैव हमारे प्रेरणास्त्रोत रहेंगे।
- -श्रीमती साय के प्रेरक उद्बोधन से उत्साहित और अभिभूत हुए विद्यार्थी-कृषि विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु पांच दिवसीय दीक्षा आरंभ प्रेरण कार्यक्रम का दूसरा दिनरायपुर, । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में नवीन शिक्षा नीति के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को चार वर्षीय पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने हेतु आयोजित पांच दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम ‘‘दीक्षा आरंभ’’ के दूसरे दिन मंगलवार को यहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रेरक वक्ता श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। दीक्षा आंरभ कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित समस्त कृषि महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन शामिल हुए। श्रीमती साय विद्यार्थियों के बीच पहुंची तथा उनके साथ सेल्फी लीं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया। श्रीमती कौशल्या साय को अपने बीच पाकर विद्यार्थी विशेषकर छात्राएं आश्चर्यचकित तथा अभिभूत हुईं।दीक्षा आरंभ समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े रहें तथा गुरू शिष्य परंपरा का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। अतः पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। श्रीमती साय ने विद्यार्थियों से कहा कि वे ईश्वर के प्रति आस्थावान तथा अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञ रहें। श्रीमती साय ने छात्राओं से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने घर-परिवार के कार्यां में भी रूचि लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी होने के बावजूद वे आज भी रसोई तथा अन्य घरेलू कार्यां में संलग्न रहती हैं।श्रीमती कौशल्या साय ने शबरी कन्या छात्रावास में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विकसित अधोसंरचनाआें विशेषकर रसोईघर में आधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं के साथ बातचीत भी की और हॉस्टल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।दीक्षा आरंभ कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति डॉ. चंदेल ने विद्यार्थियां से मन लगकर पढ़ाई करने तथा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने कैरियर के निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, महासमुंद एवं कृषि महाविद्यालय कुरूद के अधिष्ठाता, प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के परिपत्र क्रमांक 01-01/पीडी-तीन/4786, 15 सितम्बर 2023 के तारतम्य में 03 मार्च 2024 को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम व्यापम द्वारा घोषित कर दिया गया है। कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) के पदों पर सीधी भर्ती (EBJE23) की प्रक्रिया के अगले चरण में 05 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को प्रातः 09 बजे से कार्यालय मुख्य अभियंता (मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड डंगनिया, रायपुर में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है।दस्तावेजों के सत्यापन हेतु रोल नम्बर की जानकारी, समय सारिणी एवं बुलावा पत्र (काॅल लेटर) पॉवर कंपनी की वेबसाइट cspc.co.in पर शीघ्र अपलोड किया जाएगा, जहाँ से उम्मीदवार अपना बुलावा पत्र (काॅल लेटर) डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र (काॅल लेटर) डाउनलोड करने में कोई तकनीकी कठिनाई हो तो वह दूरभाष क्रमांक 0771-2574157 पर सम्पर्क कर सकते हंै।
- -सफल रहा विद्युत कंपनी का अनूठा प्रयोग ईआरएसरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मठ कर्मियों ने एक ऐसे चुनौतिपूर्ण कार्य को त्वरित गति से अंजाम दिया है, जिसमें अतिउच्च दाब 400 किलोवाट (केवी) की लाइन को बंद किये बिना ही नया विशालकाय टॉवर लगाया जा रहा है। दरअसल यह कार्य रायपुर-विशाखापट्टनम की नई सिक्सलेन सड़क पर हो रहा है, जिसमें सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण बिजली टॉवर की ऊंचाई बढ़ानी पड़ रही है। यदि टॉवर लाइन में विद्युत सप्लाई बंद करके काम किया जाता तो बस्तर संभाग सहित धमतरी और बालोद जिले में लगभग एक सप्ताह ब्लैक आऊट करना पड़ता। परन्तु ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी अपनी सूझबूझ और नवीन तकनीक का इस्तेमाल कर इस कार्य को पूरा करने जा रहे हैं।ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला सहित इंजीनियरों की टीम ने आज इस कार्य का अवलोकन किया। श्री शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 400 केवी रायता-कुरुद डबल सर्किट (डीसीडीएस) के टॉवर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है।वर्तमान में सड़क से टॉवर लाइन के तार की दूरी 12 मीटर है, जबकि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के सुरक्षा नियमों के अनुसार सिक्सलेन सड़क में यह दूरी 16 मीटर होनी चाहिए। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए टॉवर की ऊंचाई बढ़ाई जानी है, लेकिन इस टॉवर लाइन से पूरे बस्तर संभाग में एमएमडीसी नगरनार, खनन क्षेत्र सहित छह लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। इसे बंद किया जाना संभव नहीं था, इसलिए ईआरएस (इमरेंसी रिस्टोरेशन सिस्टम) से चार अस्थायी टॉवर खड़ा करके विद्युत आपूर्ति जारी रखी गई है। उन्होंने बताया कि इसमें लगभग एक किलोमीटर की दूरी में चार अस्थायी टॉवर लगाए गए हैं, जहां यह ईआरएस (अस्थायी टॉवर) लगाया जा रहा है, वह भूमि बहुत ही दुर्गम और दलदली है, जहां काम करना आसान नहीं है, परन्तु ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मियों ने यह उल्लेखनीय कार्य किया है।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद यह पहला प्रयोग है जब 400 केवी की चालू लाइन में टॉवर खड़ा किया जा रहा यह कार्य पांच दिन से चल रहा है। इसमें 44 मीटर ऊंचे टॉवर के स्थान पर 52 मीटर ऊंचाई के दो नए टॉवर बनाए जा रहे हैं। दो-तीन दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य में लगभग 11 करोड़ रूपए खर्च हो रहे हैं।एमडी श्री शुक्ला के साथ कार्यपालक निदेशक सर्वश्री केएस मनोठिया, आरसी अग्रवाल, जी. आनंद राव, अति. मुख्य अभियंता चंद्रकला गिडवानी, अधीक्षण अभियंता वीए देशमुख, आरके तिवारी, करूणेश यादव, यूआर मिर्चे, कार्यपालन अभियंता उमाकांत यादव, सुचेंद्र कुमार उइके, हेमकैलाश साहू, अनिल व्दिवेदी, प्रोबल मिश्रा, सहायक अभियंता पीके तिवारी सहित एनएचएआई व कंस्ट्रक्शन कंपनी शालीमार के अधिकारी उपस्थित थे।
- -कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने विभागीय कार्य में प्रगति नहीं मिलने पर जताया असंतोष-कलेक्टर ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठकरायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने विभागीय कार्याें में प्रगति नहीं मिलने पर असंतोष जताया। कलेक्टर द्वारा धरसींवा जनपद सीईओ, धरसींवा पीओ (मनरेगा) संविदा और जिले में कार्यरत पांच तकनीकी सहायकों को शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है।
- कलेक्टर ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठकरायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मनरेगा में अधिक से अधिक मानव दिवस रोजगार सृजन किया जाए। ग्रामीणों को 100 दिन तक रोजगार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उनकी मजदूरी का भुगतान भी समय-सीमा के भीतर की जाए। कलेक्टर ने जल-जीवन मिशन के तहत सोकपीट के कार्याें, मुर्गी व बकरी शेड निर्माण, खेल मैदान एवं किचन शेड निर्माण के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों, ओडीएफ, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समेत विभिन्न कार्याें की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- -27 सितम्बर को आयोजित होगी सामान्य सभारायपुर । जिला पंचायत की सामान्य सभा का आयोजन 27 सिंतबर को किया जाएगा। इसमें राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधयक आंरग श्री गुरू खुशवंत साहेब, विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोती लाल साहू, विधायक अभनपुर श्री इंद्र कुमार साहू व विधायक धरसींवा श्री अनुज शर्मा शामिल होंगे। यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में आयोजित होगा। सामान्य सभा में मुख्य रूप से वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में स्कूलों में किए गए कार्याें एवं योजनाओं पर चर्चा, रेडी टू ईट वितरण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक खेती को बढावा देने किए गए कार्यों पर चर्चा की जायेगी।
- -आरबीसी 6-4 के तहत दी गई 4 लाख रूपए की सहायता राशिरायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने तालाब में डूबने से हुई मौत के प्रकरण में राजस्व विभाग द्वारा पीडित परिवार को आरसीबी 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस सहायता को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।जिले के खरोरा तहसील के ग्राम अडसेना निवासी 41 वर्षीय स्वर्गीय श्री शत्रुहन निषाद 16 अप्रैल 24 को सुबह 6 बजे गांव के तालाब में नहाने गए थे। जहां उनका पैर फिसलने की वजह से तालाब में गिर गए। जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उक्त घटना की जानकारी खरोरा थाने को दी। मृतक की पत्नी ने श्रीमती संतोषी निषाद ने मुआवजे के लिए आवेदन किया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसके बाद मृतक की पत्नी को 23 सिंतबर 2024 को आरसीबी 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान कर दी गई।
-
- जिले में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा
- पंजीकृत सात चिकित्सालयों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य तथा सराहनीय योगदान एवं उपलब्धि के लिए किया गया सम्मानित
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट परिसर से आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के छूटे हुए सभी राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुये अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पखवाड़े के दौरान बनाने अपील किया गया है। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 20 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान आयुष्मान योजना के अंतर्गत छूटे हुए शेष हितग्राहियों का घर-घर जाकर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। साथ ही योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ईलाज की जानकारी और शासकीय चिकित्सालयों में क्लेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन व्यवहारी, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पूजा मेश्राम, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत श्री ऐश्वर्य साव, जिला प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी श्री प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पंजीकृत सात चिकित्सालयों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य तथा सराहनीय योगदान एवं उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। जिले में सर्वाधिक हितग्राहियों 93.24 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव को सम्मानित किया गया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाल बहादुर नगर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी को अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में से शत प्रतिशत मरीजों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अतंर्गत लाभ प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। पंजीकृत निजी चिकित्सालय क्रिश्चयन फेलोशिप हॉस्पिटल राजनांदगांव, सांई कृपा हॉस्पिटल राजनांदगांव एवं समदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सराहनीय योगदान दिये जाने के लिए सम्मानित किया गया।
जिले में आयोजित आयुष्मान पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियां का होगा आयोजन -
आयुष्मान भारत पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शेष सभी हितग्राहियों के घर-घर जाकर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संबंध में हितग्राहियों व सामान्य जनता में जागरूकता बढ़ाने हेतु चौपाल आयोजित किया जाएगा। स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता देश हो रहा आयुष्मान, घर - घर आयुष्मान, हर - घर आयुष्मान, आयुष्मान भारत ने बदली भारत की तस्वीर, आयुष्मान भारत विकसित भारत की आधारशिला, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच में प्रौद्योगिकी का योगदान विषयों पर किया जाना हैं। जिले में संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान भारत सायकल एवं बाइक रैली का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाएगा। स्वास्थ्य के लिए दौड़ का आयोजन प्रत्येक विकासखण्डों में किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं लाभ हेतु आवश्यक निर्देश -
आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा। परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वॉईस सेंटर एवं सभी शासकीय अस्पताल में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत समस्त च्वॉईस सेंटर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर एवं पुराना अस्पताल गुरूद्वारा चौक में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अन्य अतिरिक्त गंभीर बीमारी हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 25 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जा रहा हैं, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड अनिवार्य है। आयुष्मान भारत बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नि:शुल्क हैं, इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव में प्राप्त किया जा सकता है।

.jpg)

.jpg)
.jpg)






.jpg)




.jpg)




.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)
