- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर । नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, पितृ पक्ष अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व है। श्राद्ध पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पृथ्वी पर सूक्ष्म रूप में आते हैं और उनके नाम से किए जाने वाले तर्पण को स्वीकार करते हैं इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
डॉ. महंत ने कहा कि, शास्त्रों के अनुसार इस अवधि में पितृगण अपने परिजनों के समीप विविध रूपों में आते हैं और अपने मोक्ष की कामना करते हैं। परिजनों से संतुष्ट होने पर पूर्वज आशीर्वाद देकर हमें अनिष्ट घटनाओं से बचाते हैं। श्राद्ध से पितृगण प्रसन्न होते हैं और श्राद्ध करने वालों को सुख-समृद्धि, सफलता, आरोग्य और संतान रूपी फल देते हैं। पितृ पक्ष के दौरान वैदिक परंपरा के अनुसार ब्रह्मवैवर्तपुराण में यह निर्देश है कि इस संसार में आकर जो सद्गृहस्थ अपने पितरों को श्रद्धापूर्वक पितृ पक्ष के दौरान पिंडदान, तिलांजलि और ब्राह्मणों को भोजन कराते है, उनको इस जीवन में सभी सांसारिक सुख और भोग प्राप्त होते हैं। वे उच्च शुद्ध कर्मों के कारण अपनी आत्मा के भीतर एक तेज और प्रकाश से आलोकित होते है। मृत्यु के उपरांत भी श्राद्ध करने वाले सदगृहस्थ को स्वर्गलोक, विष्णुलोक और ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है। - -प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन से मिलती है प्रेरणा - विधायक श्री सिन्हा-कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, स्कूली बच्चे और महिलाओं ने प्रदर्शनी का किया अवलोकनमहासमुंद / महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ’विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’ विषय पर आधारित भव्य फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को प्रदर्शित करना था। प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति, तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की झलक को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक दृश्य प्रस्तुति नहीं है, बल्कि यह ’विकसित भारत’ की परिकल्पना की नींव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, और इसके लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने इस प्रदर्शनी को केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महिला श्रमिक और महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से जुड़े जीवन की कहानियों को देश के लिए प्रेरणादायक बताया।प्रदर्शनी में मोदी जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को खूबसूरती से उकेरा गया है, जैसे उनका बचपन, देशभक्ति की भावना, उनके संघर्षों की कहानी, मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने की यात्रा, और उनके द्वारा देश के विकास के लिए उठाए गए कदम। इसमें महामारी के दौरान भी न थमा सुधारो का दौर ’डिजिटल इंडिया’, ’जल शक्ति’, ’आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब’, और ’अंतरिक्ष शक्ति’ वर्षो का अंधेरा छटा घर-घर सूरज उगा, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया है। फोटो प्रदर्शनी के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग की पत्रिका ’जनमन’ का निःशुल्क वितरण भी किया गया, जिससे प्रदर्शनी में आए लोग देश की विकास यात्रा से बेहतर तरीके से जुड़ सकें। अवलोकन के दौरान स्थानीय मीडिया कर्मियों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी, श्री मनीष शर्मा, श्री दिग्विजय साहू, श्री श्याम साकरकर, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती सुधा साहू, श्रीमती निरंजना शर्मा, श्रीमती सुरेखा कंवर, श्रीमती शुभ्रा साहू, श्री आनंद साहू, श्री अरविन्द प्रहरे एवं अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
-
महासमुंद / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 सितम्बर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 270 पद, सेक्युरिटी सुपरवाइजर 10 पद, मार्केटिंग 08 पद एवं कॉरपेटर के 06 पदों पर 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 से 15 हजार मासिक वेतन पर रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के लिए की जायेगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदकों को निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा है।
-
महासमुंद / स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 मनाया जाएगा। जिसमें 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों में स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता (स्वच्छता लक्षित इकाई शामिल) तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि जिले में सभी जनपद पंचायतों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया जाना है। जिसमें जनपद पंचायत बागबाहरा में 23 सितम्बर, महासमुंद में 24 सितम्बर, पिथौरा में 25 सितम्बर, बसना में 26 सितम्बर और सरायपाली जनपद पंचायत में 27 सितम्बर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाएगा। शिविर में स्वच्छाग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई कामगार में श्रम पंजीयन एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर लाभ पहुंचाया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्री आलोक ने सभी सफाई मित्रों को इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
- महासमुंद / सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ’विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’ विषय पर आधारित भव्य फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्री संजय शर्मा, श्री सतपाल सिंह पाली, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्रीमती मोनिका साहू, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को प्रदर्शित करना था। प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति, तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की झलक को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन की सार और देश के लिए किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान की झलक दिखाई देती है। उन्होंने सभी छायाचित्रों का अवलोकन करते हुए गर्व महसूस की। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका भेंट किया गया।
- -राजस्व प्रकरणों के जल्द निपटारे,समय पर वृद्धा पेंशन प्रदाय,हेल्थ शिविर के नियमित आयोजन, पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालन, छात्रावासों एवं आश्रमों के नियमित निरीक्षण, पीएमश्री स्कूल के प्रबंधन के संबंध में संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशदंतेवाड़ा । आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में बस्तर संभाग आयुक्त श्री डोमन सिंह द्वारा 20 विभागों की समीक्षा बैठक ली गई। इन विभागों में राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, आदिवासी विकास, शिक्षा, पीएमजीएसवाय जैसे अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल थे। बैठक में संभाग आयुक्त ने राजस्व संबंधी प्रकरण जैसे विवादित एवं अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन,सीमांकन, बंटाकन,त्रुटि सुधार एवं व्यपवर्तन जैसे प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित गति लांए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त छूटे हुए परिवारों को 31 दिसंबर 2024 तक स्व-सहायता समूह में शामिल किया जावे। इस प्रकार नियद नेल्लनार क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुये परिवार, नक्सल प्रभावित परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों को प्राथमिकता से स्व-सहायता समूह में शामिल करें। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप लगा कर कार्यवाही करने,आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए परिवारों का कार्ड बना बनाया जाने, राशन कार्ड डाटा के आधार पर डुप्लीकेट डाटा को हटा कर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही करने तथा ऐसे क्षेत्र जहाँ नेटवर्क की उपलब्धता नहीं है, वहां लाभार्थियों को मोबिलाइज कर कार्ड बनाया जाने को भी कहा।श्री सिंह ने शिक्षा विभाग के तहत पीएमश्री विद्यालयों के संबंध में निर्देषित करते हुए कहा कि पीएमश्री विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य आस-पास के अन्य विद्यालयों को मेंटरशिप प्रदान करना,नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को क्रियान्वयन कर प्रदर्शित करने, 21वीं सदी के प्रमुख कौशल से लैस व्यक्तियों का निर्माण,गुणात्मक शिक्षण,सीखना और संज्ञानात्मक विकास तथा एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना है अत इस संबंध में विभाग प्रमुख नियमित रूप से संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करें। इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावासों एवं आश्रमों की अद्यतन स्थिति, महिला एवं बाल विकास के तहत महतारी वंदन योजना,पोषण पुनर्वास केन्द्र, कृषि विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वाइल हेल्थ कार्ड,मत्स्य पालन विभाग की मत्स्य संपदा योजना के प्रगति, पशुधन विभाग के तहत टीकाकरण एवं एफ.एम.डी रोग नियंत्रण, खाद्य विभाग की राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान के प्रगति, समाज कल्याण विभाग के तहत वृद्धा पेंशन योजना की भी गहन समीक्षा संभाग आयुक्त द्वारा ली गई। समीक्षा बैठक के पूर्व कलेक्ट्रोरेट परिसर में संभागायुक्त,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।बैठक के अंत में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का सभी विभाग प्रमुख आपसी समन्वय स्थापित कर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा क्रियान्वयन संबंधी दिक्कतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, डीएफओ श्री सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, एसडीएम श्री जयंत नाहटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- -विधायक श्री अटामी ने फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभदंतेवाड़ा । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मे एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। ज्ञात हो कि उक्त फोटो प्रदर्शनी ‘‘विकसित भारत, मोदी जी की संकल्पना‘‘ थीम पर लगाई गई है । फोटो प्रदर्शनी मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई गई। फोटो प्रदर्शनी में ‘‘बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जल क्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत‘‘ सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी गयी है। फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक श्री चैतराम अटामी के द्वारा रिबन काटकर फोटो प्रदर्षनी का अवलोकन करके किया गया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, उप संचालक श्री रंजीत पुजारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी- कर्मचारी, स्कूली बच्चे, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
- शासन के विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत देश भर के लाखों हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा नगर निगम परिसर में स्टॉल लगाया गया। सांसद श्री संतोष पाण्डेय एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में उनके जीवन की खुबसूरत झांकी प्रदर्शित की गई। उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों एवं अवदानों को प्रदर्शित किया गया। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए पोट्ठ लईका पहल, पौधरोपण, मिशन जल रक्षा, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शित किया गया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का नि:शुल्क वितरण किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में बच्चों का अन्न-प्राशन्न किया गया तथा उनके वजन की माप की गई। जनसामान्य को बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हरी साग-सब्जी खाने, विभिन्न प्रकार के दाल एवं फल तथा पौष्टिक आहार खाने के लिए सलाह दी गई। इस दौरान गर्भवती माताओं की गोदभराई भी की गई और उन्हें सुपोषण टोकरी दिया गया। रेडी टू ईट से बने ठेठरी, लड्डू, अप्पे, चाकोली, चीला, उपमा, बर्फी, चुरमा, सेव जैसे विविध व्यंजन प्रदर्शित किए गए तथा जनसामान्य को बताया गया कि रेडी टू ईट से बच्चों के लिए विभिन्न तरह के सुरूचिपूर्ण पौष्टिक व्यंजन बना सकते है। इस दौरान तिरंगा फरा, नमकीन भजिया, तिल का लड्डू, मुररा लड्डू, बड़ा, भजिया के व्यंजन प्रदर्शित किए गए। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की भाजियां प्रदर्शित की गई।
कृषि विभाग के स्टॉल में शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। मिट्टी परीक्षण, प्रधानमंत्री सफल बीमा योजना, लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ब्लड प्रेशर का परीक्षण किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार की जांच कर दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में साग-सब्जी एवं फूल, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। पशु पालन विभाग के स्टॉल में पशुओं को विभिन्न बीमारियों के रोकथाम एवं ईलाज के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत सीमांकन, बटवारा, नामांतरण के संबंध में बताया गया। खाद्य विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, व्यापार एवं उद्योग विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, लीड बैंक, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। -
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्तहिक समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में बारिश एवं बाढ़ के कारण सड़क एवं अन्य जल संरक्षण तथा जल संचय के अधोसंरचनाओं सहित निर्माण कार्यों की क्षति हुई है, उसकी पूरी जानकारी संबंधित विभाग जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें, साथ ही उसके मरम्मत के प्रस्ताव भी रखें और उस पर कार्रवाई भी करें। उन्होंने जिले में स्वाईन फ्लू के पीडि़त पाए गए मरीज के उपचार करने के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए निरंतर स्वास्थ्य जांच करें, उसके संपर्क में आए लोगों की भी स्वास्थ्य जांच करें। कलेक्टर ने श्री गणेश विसर्जन झांकी के दौरान सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सजगता एवं सर्तकता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में मदिरा के अवैध परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी अधिकारी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें, मदिरा के अवैध परिवहन एवं विक्रय की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी से कहा कि जिन विद्यालयों के कक्षा दसवीं से कक्षा बारहवीं तक में विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं है, वहां रोस्टर बनाकर अन्य स्थानों से सप्ताह में कम से कम दो दिन विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान उन्होंने अन्य विभागों के गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्षा से जहां भी फसल और मकानों की क्षति हुई है, उसके प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करें, इसके अलावा अधिकारियों को पेयजल स्रोतों में क्लोरीन एवं अन्य दवाईयों का उपयोग कर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ्य विभाग द्वारा निरंतर स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के घूमंतु पशुओं के लिए चिन्हांकित स्थान पर पशुओं के चारे की व्यवस्था की जाए। इसके लिए पशुधन विभाग, नगरीय निकाय विभाग से समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चि करें। बैठक में उन्होंने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने, राजस्व शिविरों के आयोजन करने, जनसमस्या निवारण शिविर के आयाजन से पूर्व लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण करने, परीक्षा परिणामों के प्रतिशत बढ़ाने हेतु मेंटरशिप प्रोग्राम चलाने, स्वच्छताकर्मियों का शत-प्रतिशत पंजीयन करने, आयुष्मान कार्ड बनाने, फसल विविधता कार्यक्रम के तहत कार्ययोजना तैयार करने, कचरे के उचित प्रबंधन, दिव्यांग शिविरों के आयोजन, छात्रावास के निरीक्षण करने, गिरदावरी में युवोदय के युवाओं को जोडऩे सहित अन्य कार्यों के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
-प्रधानमंत्री ने अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के लिए किया कार्य - सांसद संतोष पाण्डेय
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश
- सांसद संतोष पाण्डेय वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण से जुड़े
- सांसद ने हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी
- जिले के 24 आवास में हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत ओडि़सा राज्य के भुवनेश्वर से देश भर के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय नगर निगम सभागृह टाऊन हॉल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण से जुड़े। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने 24 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गृह प्रवेश करवाया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत जिले में मोर जमीन मोर मकान के 1816 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गगत 1132, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 63, नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 209 एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 412 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश भर में श्रीगणेश उत्सव की धूम है। अनंत चतुदर्श एवं श्री विश्वकर्मा पूजा भी है। दुनिया में भारत ही ऐसा देश है, जहां श्रम और कौशल को विश्वकर्मा के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश के लाखों परिवारों को आवास मिला है। इनमें से 36 लाख घर हमारे गांव में है और 4 लाख घर हमारे देश के अलग-अलग शहरों में है। हमारी सरकार ने जो वादा किया था, इसे सरकार बनते ही अभूतपूर्व गति से पूरा कर रहे हैं। सरकार जनता जर्नादन की सेवा कर रही है। जनता के पास जाकर समस्याओं का समाधान कर रही है। आज का दिन विशेष है। आज केन्द्र सरकार ने 100 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है और उपलब्धियां हासिल कर ली है। युवा, नारी सशक्तिकरण करने के लिए फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब एवं वंचित परिवारों तथा विभिन्न वर्गों के लिए कार्य करने से ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। जरूरतमंदों को पक्का घर मिलने से उनकी खुशी एवं संतुष्टि के भाव और यह अहसास मेरे जीवन की पूंजी है।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर तथा महात्मा गांधी जी की जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री को जनसामान्य के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की चिंता है। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आज देश भर के लाखों परिवारों को आवास मिला है। जिले में 24 आवास में गृह प्रवेश कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का एक सपना होता है कि जीवन में एक सुंदर घर होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम व्यक्ति के लिए आवास उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया है। उन्होंने ऊंच-नीच एवं भेदभाव रहित, अपनेपन की भावना के साथ आवास पूरा करने का कार्य किया है। सांसद ने सभी के लिए शुभेच्छा प्रगट की तथा सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद ने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी को पोषण माह तथा स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई। सांसद ने हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ श्री विनोद खांडेकर, श्री खूबचंद पारख, श्री नीलू शर्मा, श्री भरत वर्मा, श्री रमेश पटेल, श्री अजीत जैन, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री मूलचंद लोधी, पार्षद श्री किशुन यदु, पार्षद श्री शिव वर्मा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, कार्यपालन अभियंता नगर निगम श्री युके रामटेके अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।
- -स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करे- सांसद श्री बघेल-व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में सफाई को अपनाए- संभागायुक्त-बीमारी का सफलतम् ईलाजः सफाई- कलेक्टरदुर्ग / सांसद श्री विजय बघेल ने भिलाई के भेलवा तालाब नेहरू नगर में आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल, महापौर श्री नीरज पाल, संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भेलवा तालाब पार में स्वैच्छिक श्रमदान किये। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री बघेल ने उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता रैली और कचरा संग्रहण गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शहरों एवं गांवों में स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री बघेल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है। इसके लिए अपने घर व पारा-मोहल्ला, गांव-शहर का भी स्वच्छ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं जागरूक होकर लोग दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करे। सांसद श्री बघेल ने कहा कि आज हम सब महात्मा गांधी जी के आदर्शों को पूरा करने यह अभियान चला रहे है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अभियान को महाअभियान बना दिया है। उन्होंने देश के विकास के लिए छोटी बातों को भी अभियान के रूप में परिणित कर दिया है। सांसद श्री बघेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है। उन्होंने अपने जन्म दिवस को भी स्वच्छता के महाअभियान को समर्पित किया है। सांसद श्री बघेल ने लोगों से इस महाअभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।महापौर श्री नीरज पाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नगर निगम की पहली प्राथमिकता सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वच्छता में जनभागीदारी स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को जीवन में अमल करने की बात कही। संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने कहा कि सफाई आज की आवश्यकता है। लोग व्यक्तिगत जीवन और सार्वजनिक जीवन में सफाई को अपनाए व प्रतिदिन अपनी आदत में लाए। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान विगत 02 अक्टूबर 2014 से लगातार 10 वर्षों तक जारी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की आज से जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में शुरूआत हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में सफाई की आदत विकसित करना है। साथ ही नई पीढ़ी को सफाई के प्रति जागृत करना अभियान का उद्देश्य है। सफाई सबसे फायदामंद ईलाज है। किसी भी बीमारी का सफलतम् ईलाज सफाई है। उन्होंने घर का सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर स्वच्छता दीदियों को देने की अपील की। कलेक्टर ने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर कचरा नहीं करने और सड़कों पर कचरा नहीं फेकने का प्रण करने कहा। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने प्रण में कामयाब हुए तो भिलाई नगर सहित संपूर्ण जिला आने वाले दिनों में स्वच्छता पर एक मिशाल कायम करेगी।इस अवसर पर नगर निगम के पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक तथा एडीएम श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर, सहायक आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री अशोक द्विवेदी सहित जिला प्रशासन एवं नगरीय निकायों के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूवात की गई। भिलाई शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने सब के सहयोग से किया जा रहा है। दुर्ग विधानसभा सांसद विजय बघेल, संभाग आयुक्त एस यन राठौर, दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋृचा प्रकाश चैधरी, महापौर नीरज पाल, सीईओ जिला पंचायत अश्विनी देवांगन, नेता प्रतिपक्ष भोजराज ,जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू ,एमआईसी सदस्य चंद्रशेखर गवयी निगम भिलाई आयुक्त अशोक द्विवेदी, दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में नेहरू नगर चैंक स्थित भेलवा तालाब में किया गया।नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर जोन 01 कार्यालय में सभी ने स्वच्छता ई सेवा शपथ लिया गया। सभी ने संकल्प लिया हम खुद भी श्रमदान करेंगे और दूसरे लोगों को भी कम से कम 100 लोगों से और करने के लिए प्रेरित करेंगे । फिर सब लोगों ने मिलकर तालाब में साफ सफाई कर के श्रमदान किया। सांसद विजय बघेल ने सभी से आग्रह किया की स्वच्छता सतत चलने वाली प्रक्रिया है। हम बचपन से सुनते आ रहे हैं सफाई रखना है हमारी दादी नानी रोज सुबह घर के अंदर बाहर झाड़ू लगाकर गोबर लिप करके साफ-साफ सफाई करते थे। आज भी करते हैं। लेकिन कचरा इधर-उधर फेंक देते हैं। यही भर नहीं करना है । कलेक्टर रिचा प्रकाश ने कहा नागरिक बस इतना करें घर से गिला और कचरा सूखा कचरा अलग करके सफाई मित्रों को दे, यह सबसे बड़ा सहयोग होगा। सब लोगों ने मिलकर स्वच्छता संदेश पर हस्ताक्षर किए। एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई, जो नेहरू नगर जोन कार्यालय से शुरू होकर केपीएस चौक होते हुए बेलवा तालाब में समापन हुआ। कार्यक्रम में सभी एक ही उद्देश्य था, अपने नगर को स्वच्छ बनाना है। गंदगी दूर भगाना है। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक सामाजिक संगठन एक तरफ से उपस्थित प्रमुख संस्थाएं। आर्ट ऑफ लिविंग, भारत विकास परिषद, शपथ फाउंडेशन, स्वच्छता सेवा है संस्थान जो विगत 365 रविवार सेवा कर चुका है, स आर्मी आर्मी वेलफेयर के सदस्य, ऑक्सीजोन के सदस्य, हैप्पी ग्रुप, लाफिंग क्लब, पाषर्दगढ़, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, पत्रकारगढ़ स्कूल और कॉलेज के छात्राएं नगर निगम भिलाई के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
- -2 अक्टूबर तक ’स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ थीम पर होंगी विभिन्न गतिविधियांबिलासपुर /जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस अभियान में सभी से सहभागिता की अपील की है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ के थीम पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।इस अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रहंगी, जनपद पंचायत मस्तूरी में ग्राम पंचायत वेदपरसदा, जनपद पचायत कोटा में नवागावं सल्का तथा जनपद पचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत छतौना के साथ समस्त ग्राम पंचायतों में इस अभियान की शुरूआत एक पेंड़ मॉ के नाम (वृक्षारोपण) एवं विभिन्न स्थानों पर श्रमदान का आयोजन किया गया। सल्का नवागांव में आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। कोटा सीईओ श्री युवराज सिन्हा, श्री मोहित जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, समूह की दीदियों सहित सभी ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।उल्लेखनीय है कि यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर केन्द्रित रहेगा जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का यह नियम 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की जयंती स्वच्छ भारत दिवस पर पूर्ण होगा।
- -जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, स्कूली बच्चों, आम नागरिकों सहित बड़ी संख्या मे सभी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकनबिलासपुर /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकसित भारत संकल्पना पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आज स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया गया। यह प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याण और भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने बीते 10 सालों में शुरू की गई अभिनव एवं क्रांतिकारी योजनाओं कार्यक्रमों एवं नीतियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री जी के जीवन पहलुओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, श्री राम देव कुमावत, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्कूली बच्चों, गणमान्य नागरिकों, कॉलेज के विद्यार्थी सहित सभी वर्ग ने प्रदर्शनी को उत्साह से देखा और प्रशंसा की। जेपी वर्मा कॉलेज के विद्यार्थी श्री विकास दुबे ने प्रदर्शन को आम लोगों के लिए बहुत उपयोगी बताया। श्रीमती अनिता यादव ने बताया कि इस प्रदर्शनी से हमे विगत 10 वर्षो में देश में हुए अच्छे कामों की जानकारी मिली। इन 10 वर्षो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश को एक नई पहचान मिली है। आत्मानंद कॉलेज के छात्र श्री देवेश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के जरिए हमें देश में चल रहे अभियान की जानकारी मिली। विभिन्न योजनाओं की भी लाभप्र्रद जानकारी मिली।छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान, नारी शक्ति से देश की तरक्की, स्टार्टप इंडिया, बचपन की पाठशाला, डिजीटल इकोनॉमी, नवाचार, स्पीड और स्कील का अभूतपूर्व संयोजन, जन-जन को बैंकिग सुविधा वित्तीय समावेशन का ऐतिहासिक दशक, अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बेमिसाल दशक, संविधान के अग्रदूत, गरीब के घर पर अपनी एक छत, देश में अधोसंरचना का तेजी से निर्माण, वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत की उपलब्धियां, स्वच्छ भारत ने लिया आकार आदि विषयों को छायाचित्र प्रदर्शन के माध्यम से प्रभावी ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया।
- बिलासपुर जिले के 31 हजार 433 परिवारों के खाते में 125.73 करोड़ रूपए अंतरित3148 हितग्राहियों को कराया गया गृहप्रवेशआवासहीन परिवारों का मकान का सपना हुआ साकार: विधायक श्री अमर अग्रवालसपनों के घर की चाबी मिलने से हितग्राहियों के खिल उठे चेहरेबिलासपुर /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअली बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली किस्त 2 हजार 44 करोड़ रूपए की राशि सीधे उनके खातों में ऑनलाईन अंतरित की। बिलासपुर जिले के 31 हजार 433 हितग्राहियों को अंतरित 125 करोड़ 73 लाख रूपए से अधिक की राशि भी इसमें शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जिले के 3 हजार 148 हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया गया।जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, श्री रामदेव कुमावत, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने गृह प्रवेश के कुछ हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपी और आवास का पूर्णतः प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना ही उनके सरकार का लक्ष्य रहा है। 10 सालों में हमने इस लक्ष्य को हासिल करने में शानदार सफलता अर्जित की है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि आवासहीन परिवारों के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। जिले के आवासहीन लोगों के जीवन में नई रोशनी मिलेगी। प्रधानमंत्री जी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। यह योजना गरीबों के लिए बड़ा उपहार है जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जो वादा किया उसे आज पूरा किया है। बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर तबके का विकास हो रहा है। सभी के पक्के आवास का सपना साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।सपनों के घर की चाबी मिलने से हितग्राहियों के खिले चेहरे-गृहप्रवेश कार्यक्रम के तहत सपनों के घर की चाबी मिलने से हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। इनमें मंगला की सुकृता पटेल, नगर पंचायत बिल्हा के श्री अनिल कुमार, विकास नगर की श्रीमती सरस्वी गुप्ता, नगर पंचायत बोदरी की किरण गोस्वामी, दयालबंद की श्रीमती उषा देवांगन सहित बड़ी संख्या में अन्य हितग्राही शामिल हुए। सभी ने अपनी खुशी बयां करते हुए बताया कि अपने पक्के घर का स्वाभिमान अलग होता है। अपना घर होता है तो पूरा जीवन ही बदल जाता है। हमें कच्चे मकान के कारण होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल गया है। सभी ने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे पक्के आशियाना का सपना सरकार के कारण ही साकार हो पाया है।
- -राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सहित कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, वनमण्डलाधिकारी, पत्रकारों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन-केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लोगों ने की छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहनाबालोद। जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत, मोदी की संकल्पना थीम पर आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बालोद में लगाए गए छायाचित्र प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में लोगों ने अवलोकन किया। छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज सुबह राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन एवं अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी श्री जीएस सरोटे एवं अन्य अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री शाहिद खान, श्री कमलेश गौतम, पूर्व पार्षद श्री संतोष कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदीप चोपड़ा, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्री रूपचंद जैन, श्री अखिल साहू, श्री राजेश चोपड़ा के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों, गणमान्यजनों एवं आम नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।उल्लेखनीय है कि आज जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदानों की झलक समाहित की गई है। छायाचित्र प्रदर्शनी में ’संसाधन वही निर्माण की रफ्तार नई, स्पीड और स्केल का अभूतपूर्व संयोजन वोकल फॉर लोकल’, हमारा स्वाभिमान बुलंद हुआ आत्मनिर्भर भारत अभियान, कुशल नेतृत्व का आधार, अर्थव्यवस्था की गति का प्रसार, “महामारी के दौरान भी न थमा, सुधारों का दौर”, “बच्चो के प्यारे मोदी जी”, “बापू का सपना किया साकार, स्वच्छ भारत ने लिया आकार”, “जन-धन योजना”, “वित्तीय समावेशन का ऐतिहासिक दशक”, “तेज काम बड़ा परिमाण”, “नरेन्द्र मोदी की पहचान, मेरे देश के जवान, तुझको शत-शत् प्रणाम” आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश कुमार ठाकुर एवं विभाग के अन्य कर्मचारियों के द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे अतिथियों को पुष्पगुच्छ भंेटकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे लोगों को राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जनसंपर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित ’जनमन’ पत्रिका का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक सोशल मीडिया श्री तनवीर खान, श्री कृष्णशरण साहू, सुश्री रूबीना खान, श्री घनश्याम चन्द्राकर, श्री हुलेश रजक सहित जनसंपर्क विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- -समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश- पूरी संवेदनशीलता के साथ आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबालोद। , कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आम जनता के प्रति हम सभी शासकीय सेवकों का व्यवहार अत्यंत मधुर, आत्मीय एवं नम्र होना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यालयों में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में उनसे मुलाकात के लिए पहुँचने वाले लोगों से सदैव मधुर एवं आत्मीय व्यवहार करने को कहा है। जिससे कि आम जनता का शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास अर्जित होने के अलावा अपनापन का भाव भी विकसित हो सके। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों से अपेक्षा की जानकारी देते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एसआर भगत ने भी अधिकारियों को शासन के मंशानुरूप आम जनता के प्रति संवेदनशील एवं जवाबदेह बनकर पूरी प्रतिबद्धता एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर एवं श्रीमती पूजा बंसल सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्री चन्द्रवाल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में समय-सीमा के बाहर कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित नही होनी चाहिए। उन्होंने निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों का निराकरण नही होने पर संबंधित राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना बताया। इस संबंध में उन्होंने शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आम जनता को स्वास्थ्य विभाग का समुचित लाभ दिलाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिले के पोषण पुर्नवास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से भर्ती कर उनके स्थिति में सुधार के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ-साथ काम करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कराने तथा उन्हें सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शेष रह गए लोगों का शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाकर उसका वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।श्री चन्द्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले के डायरिया प्रभावित गांवों में डायरिया के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डायरिया के रोकथाम हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने तथा बीमार लोगों का शीघ्र उपचार की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यापालन अभियंता से डायरिया प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आम नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर उन्हें इसकी जानकारी देने के भी निर्देश दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने मुख्यमंत्री स्कूूल जतन योजना के अंतर्गत शाला मरम्मत के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य में धान खरीदी केे कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता के साथ आम जनता के समस्याओं का निराकरण निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आज बैठक में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले नगर पंचायत गुण्डरदेही एवं अर्जंुदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए।
- - आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सभी कार्य निर्धारित समय पर संपन्न करने दिए गए निर्देश- सभी जिले की डिप्टी डीईओ और मास्टर ट्रेनर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए शामिलरायपुर । छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह के मार्गदर्शन में आज यहां अटल नगर नया रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में वीसी के माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नर्रेन्द्र भुरे ने उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदाता सूची शुद्व एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले का नाम मतदाता सूची में अवश्य रूप से जोड़ा जावें। आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक सटीक और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। मास्टर ट्रेनर द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला स्तर के मास्टर ट्रेनरों को मतदाता सूची तैयार करने की संपूर्ण प्रक्रिया अद्यतन नियम एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी प्रकार के गलती या त्रुटि से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण, नामांकन और सूची में सुधार जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया साथ ही डिजिटल उपकरणों और सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया। आयोग के सचिव डॉ. भुरे ने गतदिवस आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिये जारी कार्यक्रम का कड़ाई से पालन करने को कहा, उन्होंने मतदाता शिक्षा और जागरूकता अभियानों को सक्रियता से करने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोग मताधिकार का उपयोग कर सकें।मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारियों को पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के वैधानिक प्रावधान, अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति, कर्तव्य एवं उसके प्रशिक्षण, निर्वाचन नामावली तैयार करने हेतु प्रक्रिया तथा प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एवं मुद्रण के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।इसी तरह प्रशिक्षण कार्यक्रम में दावा आपत्ति प्राप्ति एवं निराकरण, प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में आवश्यक संशोधन एवं साफ्टवेयर में प्रविष्टि, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन एवं मुद्रण, अपील, राजनैतिक दल हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं निर्वाचक नामावली अभिकर्ता की नियुक्ति तथा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार (जाबो) के संबंध में विस्तार से बताया गया। आयोग के अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सुझाव भी दिया गया।इस अवसर पर छ0ग0 राज्य निर्वाचन आयोग की उपसचिव डॉ. नेहा कपूर एवं श्री आलोक श्रीवास्तव उपस्थित थे।
- रायपुर। :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में अपने प्रशासनिक और राजनीतिक जीवन का एक भावुक और अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसेवा की नई मिसाल कायम करते हुए हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह कार्य मानवीय संदेश दिया है, जो जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच विश्वास और सेवा का प्रतीक बन गया है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता राशि स्वीकृत की जा रही है। राज्य में सूखा, बाढ, अतिवृष्टि, अग्नि, दुर्घटना, ओलावृष्टि, आधी-तूफान आदि के मामलों में अब तक 298.66 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत की जा चुकी है। राज्य के सभी कलेक्टरों को प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों को तत्काल सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत राहत आयुक्त कार्यालय राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत राहत आयुक्त कार्यालय मंत्रालय में स्थापित किया गया है। राज्य स्तर पर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की जानकारी संकलित कर पीड़ितों को प्रदाय की जा रही इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा 298 करोड़ 66 लाख 55 हज़ार रुपए की स्वीकृत अनुदान सहायता राशि सभी 33 जिलों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी की गई है। वर्ष 2024-25 के बजट में राज्य आपदा मोचननिधि के लिए 533 करोड़ 60 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के लिए 133 करोड़ 40 लाख रूपए का प्रावधान के साथ-साथ निर्देशन व प्रशासन के लिए 3.26 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। आपदाओं का विश्लेषण एवं योजना तैयार करने के लिए 58 लाख रूपए का प्रावधान राज्य सकरार द्वारा किया गया है।
-
-राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए निवेशकों को मिलेगी हर संभव मदद
-गुजरात में आयोजित ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट 2024 के ’’ग्रीन हाइड्रोजन सीईओ राऊंड टेबल’’ में निवेशकों को दी गई जानकारी-छत्तीसगढ़ की अपरम्परागत ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश हेतु निवेशकों को किया गया आमंत्रितरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पी. दयानंद की गरिमामय उपस्थिति में गुजरात में आयोजित ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट-2024 के दौरान आयोजित ’’ग्रीन हाइड्रोजन सीईओ राऊंड टेबल’’ कॉन्फ्रेंस में निवेशकों को यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले निवेशकों को राज्य की नवीन औद्योगिक नीति 2024-29 के तहत हर संभव प्रोत्साहन और सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित सरकार द्वारा किया गया।सीबीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर मीट में छत्तीसगढ़ राज्य में अपरम्परागत ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। निवेशकों को छत्तीसगढ़ में भविष्य की महत्वपूर्ण बायोमास आधारित योजनायें जैसे-बायो-एथेनॉल, बायोजेट एवियेशन फ्यूल, कम्प्रेस्ड बायोगैस तथा ग्रीन हाइड्रोजन आदि में निवेश के लिये निवेशकों को आमंत्रित किया गया।निवेशकों को जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ राज्य के पूरे ग्रामीण परिदृश्य में बायोमास जैसे कि कृषि अपशिष्ट, डेयरी उद्योग से निकलने वाले अपशिष्ट, फल एवं सब्जी बाजारों के अपशिष्ट, गोबर की बहुतायत है, जिसका उपयुक्त तकनीक से प्रसंस्करण कर वृहद पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की अपार संभावनायें हैं। यह प्रयास सफल होने पर राज्य में संचालित वृहद स्टील उद्योगों, खादय प्रसंस्करण इकाईयों, फर्टीलाईजर इकाई में ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग इन्डस्ट्रीयल एप्लीकेशन के रूप में किया जाएगा। इस तरह राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन वर्ष 2030 के लक्ष्य 05 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन की दिशा में छत्तीसगढ़ का अहम् योगदान निश्चित होगा तथा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।सीबीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी निवशकों को आश्वस्त किया कि राज्य की नवीन औद्योगिक नीति 2024-29 में हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण हेतु निवेशकों को यथासंभव प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही राज्य में रोजगार के नवीन अवसर भी सृजित होंगे। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में श्रम विभाग की वेबसाइट श्रमेव जयते को बटन दबाकर लॉंच किया। इस वेबसाइट के डिज़ाइन को बेहतर बनाने के साथ डैशबोर्ड भी बनाया गया है। यह द्वि-भाषायी रहेगा जिससे हिन्दी और इंग्लिश, दोनों भाषा में सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह नई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली भी रहेगी।वेबसाइट में ई-टिकटिंग प्रणाली श्रमिकों के शिकायत निवारण प्रणाली को सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आसान बनाया है। इसमें आई शिकायत का समाधान भी सात दिन में किया जाएगा ऐसा न होने पर मामला ऑनलाइन उच्च अधिकारियों तकचला जाएगा। सम्मेलन में 0771 3505050 हेल्पलाइन नंबर भी उपस्थित श्रमिकों के साथ साझा किया गया।
- -रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कार्यक्रमों का आयोजनरायपुर। केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल 18 सितम्बर को नई दिल्ली में एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करेंगी । नई दिल्ली के साथ ही देश के लगभग 75 स्थानों पर एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अन्य स्थानों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस आयोजन में नए नाबालिग ग्राहकों को पीआरएएन सदस्यता का वितरण किया जाएगा ।इसी कड़ी में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा नाबार्ड के सहयोग से छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एनपीएस वात्सल्य योजना का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम अपराह्न 01.30 बजे से 04.00 तक ब्रम्हविद ग्लोबल स्कूल, भटगांव, रायपुर, मंहत पोसुदास शासकीय हाई स्कूल, सुरपा-पाटन, जिला दुर्ग और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, तारबहार, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ शामिल होंगे ।एनपीएस वात्सल्य माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के साथ दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने की अनुमति देगा । एनपीएस वात्सल्य लचीला योगदान और निवेश का विकल्प प्रदान करता है, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, जिससे यह सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो जाता है । यह नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है । यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी । एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत भारत सरकार की सभी के लिए दीर्घकालिक वित्तीय योजना और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है । यह भारत की भावी पीढ़ियों को अधिक वित्तीय रूप से सुरक्षित और स्वतंत्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।*
- रायपुर /महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज अपने रायपुर शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने सृष्टि के महान शिल्पकार और निर्माण के देवता की पूजा कर, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर निवास कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
- -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दिया धन्यवाद, जन्मदिन पर उन्हें बधाई देकर शुभेच्छाएं भी व्यक्त कींरायपुर । उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 23 हजार 071 लाभार्थी परिवारों को आज अपने नए आशियाने में प्रवेश पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में देश के चार लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित मकानों में गृहप्रवेश करा रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के 68 नगरीय निकायों के 23 हजार 071 परिवार भी शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने अपने अमेरिका प्रवास के बीच वहां से भेजे संदेश में सभी लाभार्थी परिवारों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा है कि आज आप सभी को अपने सपनों का आशियाना मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आप लोगों का गृहप्रवेश कराने वाले हैं। श्री साव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी शुभेच्छाएं व्यक्त की हैं कि आप इसी तरह लोगों का जीवन आसान बनाते रहें और लगातार हमारा नेतृत्व करते रहें।

.jpg)

.jpg)
















.jpg)


.jpg)


.jpg)
