- Home
- छत्तीसगढ़
-
बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की सघन समीक्षा की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजना लखपति महिला पहल कार्यक्रम जिसमें वर्ष 2024-25 में जिले के 4088 परिवारों को लखपति के श्रेणी में लाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. कन्नौजे द्वारा विभागीय योजनाओं के अभिसरण से परिवारों के आय बढ़ाने हेतु माइक्रो लेवल पर कार्ययोजना तैयार करने निर्देशित किया गया। इस हेतु पूर्व से संचालित गतिविधियों पर फोकस करने पर बल दिया गया। संभावित लखपति दीदीयों को मत्स्य पालन हेतु मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एवं मत्स्य निरीक्षक को उपलब्ध निजी डबरियों एवं स्व-सहायता समूह द्वारा लीज में लिये गये तालाबो में विभागीय योजना से मछली बीज प्रदाय करने, विधिवत प्रशिक्षण एवं हितग्राहियों के एक्सपोजर विजिट करने तथा सतत् तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने निर्देशित किया गया जिससे गतिविधियों में महिलाओं की दक्षता बढ़े एवं मत्स्य पालन को एक स्थायी आय अर्जन का साधन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा सके। साथ ही क्लस्टर स्तरीय संगठनों के माध्यम से मछली बीज उत्पादन हेतु हेचरी का निर्माण कराने कार्ययोजना तैयार किये जाने निर्देशित किया गया। डॉ. कन्नौजे द्वारा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण पर विशेष फोकस किये जाने मुख्यतः कुक्कुट एवं मवेशियों के प्रमुख बीमारियों, स्थानीय उपचार, बेहतर आहार समय-सीमा में टीकाकरण के माध्यम से इसे और लाभप्रद बनाया जा सके। इस हेतु बिहान योजनांतर्गत कार्यरत् पशु सखियों के सहयोग लेने निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार लखपति दीदी पहल हेतु सब्जी बाड़ी, किचन गार्डन के कार्य को भी प्राथमिकता से लिये जाने पर बल देते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशु पालन विभाग के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी, एनआरएलम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर जिले की लखपति दीदियों ने सुना पीएम का संबोधन
विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने दीदियों को किया सम्मानित
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले की हजारों महिलायें बनी लखपति दीदी
बिलासपुर/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव में लखपति दीदी के उत्कृष्ट केडरों को सम्मानित किया। इस कार्यकम में बेलपान और बिल्हा की स्व सहायता समूह की लखपति दीदी योजना से लाभान्वित महिलाएं वर्चुअली जुड़ी। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान, बिहान के जिला मिशन कार्यक्रम प्रबंधक श्री रामेंद्र सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में लखपति दीदियों व कैडर्स को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया । जिले में योजना के तहत अब तक 13500 स्व सहायता समूह की महिलाएं लखपति दीदी बनी है।
इस अवसर पर 343 समूहों को 51.45 लाख, 800 समूहों को सामुदायिक निवेश कोष राशि 4 करोड़ एवं 600 समूहों को बैंक लेंकेज राशि लगभग 6 करोड़ रूपए वितरित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक श्री रामेंद्र सिंह ने बताया कि लखपति दीदी योजना के तहत जिले में 27093 महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को लखपति बनाए जाने हेतु लक्ष्य दिया गया है। इस तारतम्य में भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में राज्य कार्यालय द्वारा 100 दिन कैंपेन हेतु ब्लाक में 100 स्व सहायता समूह सदस्यों को लखपति बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में इस अवधि में 1050 दीदियां लखपति बनी हैं। सभी संकुल /विकासखंड से लखपति दीदी पहल कार्यक्रम के दौरान बनी लखपति दीदीयों एवं लखपति महिला पहल में कार्यरत उत्कृष्ट कैडरों जिनके द्वारा अधिक से अधिक स्व सहायता समूह सदस्य लखपति की श्रेणी में हों उन्हें जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
-
वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ का आयोजन
रायपुर। वनवासी विकास समिति, रायपुर महानगर द्वारा रोहनीपुरम स्थित शबरी कन्या आश्रम परिसर में रक्षा बंधन पर्व और शबरी स्नेह महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना महानगर के सचिव राजीव शर्मा ने रखी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण ने इस अवसर पर कहा कि एक संगठन के रूप में जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जो प्रयास किए जा रहे है वे हम सभी के लिए अनुकरणीय है, देश में कोई भी ऐसा दूसरा संगठन नही है जो इतने व्यापक रूप से पूरे देश में जनजातीय समाज के विकास और उन्नति के लिए कार्य कर रहा हो।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री श्री राम नाथ कश्यप जी ने रक्षा बंधन के सामाजिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया की आज देश में विभाजन करी शक्तियों ने देश को तोड़ने और कमजोर करने के लिए किस प्रकार के षड्यंत्र रचे हैं उन्हें ने इसके लिए जोशुआ प्रोजेक्ट का उदाहरण भी दिया। शबरी कन्या आश्रम की अधीक्षका अस्मिता जी ने छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर शबरी कन्या छात्रावास की बहिनों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी और कार्यक्रम उपस्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, एन आई टी , आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्राध्यापको और भाइयों तथा महागर से पधारे गणमान्य आगंतुकों को रक्षा का स्नेह सूत्र बांध कर समाज और राष्ट्र की रक्षा का वचन लिया।
इस कार्यक्रम में मंच पर विशेष अतिथि श्रीमती कुसुम पैकरा, रोटरी क्लब कैपिटल रायपुर के अध्यक्ष श्री अनुराग अग्रवाल जी ,महानगर अध्यक्ष रवि गोयल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमेश कश्यप जी ने और संचालन डॉ आशुतोष शांडिल्य ने लिया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम शबरी पुस्तक का विमोचन किया गया जो शबरी कन्या आश्रम की बहनों द्वारा रचित है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया जिनके सहयोग और प्रयासों से आश्रम में जीर्णोद्धार कर कराया गया है ।कार्यक्रम के अंत में सह भोज का भी आनंद लिया ।
कार्यक्रम में वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के सचिव डॉ अनुराग जैन,श्री पी एल विधानी, सह संगठन मंत्री श्री अनिल पाटिल डॉ अशोक भगत,दिलीप दास, संगीता चौबे, कृष्ण कुमार वैष्णो,श्रीमती तृप्ता जोशी, सुश्री ललिता मुर्मू सहित लगभग 300 की संख्या में विभिन्न संस्थाओं के प्राध्यापक, नागरिक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा मौसमी बिमारियो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तारतम में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर एवं नालियों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया गया।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर लगातार मौसमी बिमारियो की रोकथाम हेतु निगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम भिलाई के स्वच्छता टीम द्वारा वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण नगर में डेंगू, मलेरिया जैसे बिमारी से बचने अभियान चलाया गया। जिससे वहां के नागरिको को बरसात के दिनो में फैलने वाले बिमारियो से बचाया जा सके। बरसाती पानी के जमाव से डेंगू फैलता है, पानी में मच्छर पनपते है, जिसके काटने से मलेरिया होता है। जिसकी रोकथाम हेतु निगम की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। घरो में टेमीफास का छिड़काव एवं नालियो में मेलाथियान का छिड़काव स्प्रे के माध्यम से किया जा रहा है। सभी नागरिकों से अपील है कि हाथ धोकर भोजन करें, साफ पानी उबालकर पिए, किसी प्रकार का उल्टी दस्त होने पर घर में इलेक्ट्रॉल पाउडर पीते रहे, नमक शक्कर का घोल घर में भी बनाकर पी सकते हैं। डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा ले, किसी प्रकार का घबराहट बेचैनी होने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण करवाए। सावधानी बरतें प्रयास करें कि बाहर के बासी भोजन से बच्चे, शुद्ध ताजा भोजन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग से. वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के के सिंह, वीरेंद्र बंजारे, घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार को समझाइए एवं विधायक दे रहे हैं पंपलेट भी बंटवा रहे हैं । छोटे-छोटे सभा करके लोगों को जानकारी दे रहे हैं। -
भिलाई । कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी नगर निगम भिलाई क्षेत्र की प्रमुख व्यस्ततम सड़कों में से एक नेहरू नगर चौक से सूर्या मॉल, सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक के साथ पावर हाउस शीतला कंपलेक्स निरीक्षण करने पहुंची । उनके साथ नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव एवं इंजीनियरिंग विभाग की पूरी टीम थी। किस प्रकार से सड़क को व्यवस्थित किया जाए, धूल से प्रदूषण से मुक्त, पर्यावरण अनुकूल हो, आवागमन के लिए व्यवस्थित हो, इसके बारे में बारीकी से चर्चा की। इस बात पर भी ध्यान देने के लिए कहा कि हम लोगों के सहयोग से कैसे वृक्षारोपण करें की और हरा-भरा हो वृक्ष ही प्रदूषण को कम कर सकते हैं। कलेक्टर ने इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किये । इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी सहयोग लेने के लिए कहा। सबके सहयोग से हम भिलाई को और खूबसूरत बना सकते हैं। शीतला कंपलेक्स बहुत पुराना मार्केट है इसको कैसे व्यवस्थित किया जाए जो सबके लिए उपयोगी हो इसके बारे में आयुक्त आयुक्त दिवेश कुमार ध्रुव से चर्चा करते हुए, अभियंताओं से प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने की बात की ।
- रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के समस्त वासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कीं। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा उपस्थित थे।
- रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका से राजभवन में खैरागढ़ के मनोहर गौशाला ट्रस्टी श्री अखिल जैन ने सौजन्य मुलाकात की।
- रायपुर। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार को लेकर बैठक शुरू हुई। नवा रायपुर के होटल मे-फेयर में बैठक हो रही है ।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री मुरलीधर मोहोल, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप भी बैठक में शामिल हैं ।
- रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन मे दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने सौजन्य मुलाकात की।
- पहाड़ी कोरवा युवक दुखुराम शिक्षक बनने के साथ रहन-सहन में आया बदलावतेजी से सुधर रही है आर्थिक स्थितिरायपुर। पहाड़ी कोरवा युवक दुखुराम की अब दिनचर्या ही बदल गई है। राज्य शासन से नौकरी मिलने के पश्चात एक नया सपना सजने लगा है। कुछ साल पहले रोजगार नहीं होने से पूरा दिन जंगलों में चार, तेंदू, महुआ आदि फल-फूल एकत्रित करने में समय गुजर जाता था। भूख मिटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी। ऐसे में एक सामान्य जनजीवन व्यतीत करना एक कल्पना ही थी। लेकिन यह कल्पना एक दिन हकीकत में बदल जायेगी यह पहाड़ी कोरवा दुखुराम ने भी नहीं सोचा था। राज्य शासन की पहल ने आज उसे इस मुकाम पर ला खड़ा किया है कि अब वह इतिहास में जाना नही चाहता। सरकारी नौकरी के बाद अपनी दुखों से दूर हुए पहाड़ी कोरवा दुखुराम अपना भविष्य सुधारने के साथ बच्चों का भविष्य बनाने की सोचने लगा है। नौकरी से न सिर्फ दुखुराम का जीवन बदला है, उनकी पत्नी सहित परिवार को भी जीवन का सुख मिलने लगा है।वर्तमान में कोरबा जिले के ग्राम पेण्ड्रीडीह में रहने वाला पहाड़ी कोरवा युवक दुखुराम को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहायक शिक्षक के रूप में नौकरी प्रदान की गई है। वह कोरबा मुख्यालय के सुदूरवर्ती क्षेत्र श्यांग-अमलडीहा से लगे ग्राम आमाडांड के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को अध्यापन कराता है। प्रतिदिन ग्राम पेण्ड्रीडीह से अपने स्कूल आमाडांड की दूरी बाइक से तय करने वाले दुखुराम ने बताया कि वह समय पर स्कूल पहुंच जाता है। पेण्ड्रीडीह में उनके रिश्तेदार रहते हैं, इसलिए यहीं निवास करता है। उन्होंने बताया कि शुरूआत में नौकरी करना कठिन लगा क्योंकि उसे जंगल में रहने की आदत थी। लेकिन धीरे-धीरे आदत बदल गई और स्कूल माहौल में रहने से काम करने में झिझक भी मिटने लगी।गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से समय-समय पर जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के सदस्यों को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी से जोड़कर उनके जीवन स्तर को बदलने का कार्य किया जाता है। पहाड़ी कोरवा दुखुराम भी इन्हीं प्रयास का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कलेक्टर अजीत वसंत ने कोरबा जिले में बड़ी संख्या में निवासरत पीवीटीजी के उत्थान की दिशा में 8 वीं से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले पहाड़ी कोरवाओं को डीएमएफ के माध्यम से मानदेय के आधार पर स्कूल तथा अस्पताल में रोजगार देने का न सिर्फ पहल किया है बल्कि सभी का बेहतर भविष्य बनाने के साथ आने वाले पीढ़ियों को भी समाज के मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में कदम उठाया है। कोरबा जिले में डीएमएफ से विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के सदस्यों को नौकरी मिली है।नौकरी से बदली लाइफ स्टाइलशासकीय सेवा में आने के साथ ही कोरवा युवक दुखुराम का रहन-सहन में काफी परिवर्तन आ गया है। एक शिक्षक के रूप में पहनावा और स्कूली विद्यार्थियों के बीच उनके व्यवहार में परिवर्तन आया है। नौकरी के बाद प्रतिमाह समय पर वेतन मिल जाने से उसकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी है। दुखुराम ने बताया कि वेतन का कुछ रकम बचत करता है ताकि वह भी आने वाले समय में अपने बच्चों का भविष्य बना सके। दो साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे दुखुराम ने बताया कि उसे भी मोटर साइकिल चलाने, मोबाइल का शौक था। नौकरी पाकर मोटर साइकिल और मोबाइल की शौक पूरी कर चुका है, अब जल्दी ही घर में टीवी सहित अन्य जरूरी सामान भी लेगा। उधर दुखुराम की पत्नी जून बाई का कहना है कि अब पति नौकरी करते हैं तो फिर आस-पास की महिलाओं के साथ महुआ, चार, तेंदूपत्ता के लिए जंगल जाना छूट गया है और उनकी भी कोशिश है कि जंगल की ओर जाने की बजाय बेहतर है कि एक नया जीवन जीकर आने वाली पीढ़ी को संवारने का काम किया जाएं।
- रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 880.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 25 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1832.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 485.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 885.5 मिमी, बलरामपुर में 1239.7 मिमी, जशपुर में 720.7 मिमी, कोरिया में 905.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 887.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 737.7 मिमी, बलौदाबाजार में 925.2 मिमी, गरियाबंद में 837.0 मिमी, महासमुंद में 676.1 मिमी, धमतरी में 776.2 मिमी, बिलासपुर में 826.0 मिमी, मुंगेली में 932.6 मिमी, रायगढ़ में 835.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 518.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 968.0 मिमी, सक्ती 832.8 मिमी, कोरबा में 1178.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 996.1 मिमी, दुर्ग में 532.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 696.0 मिमी, राजनांदगांव में 863.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 974.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 630.3 मिमी, बालोद में 905.3 मिमी, बेमेतरा में 490.5 मिमी, बस्तर में 919.0 मिमी, कोण्डागांव में 843.7 मिमी, कांकेर में 1060.3 मिमी, नारायणपुर में 993.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1095.6 मिमी और सुकमा जिले में 1162.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- महतारी वंदन योजना की राशि से हो जाते हैं जरूरी कामरायपुर। कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हरनमुड़ी की 70 वर्षीय वृद्धा ध्वजा बाई को कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार कुछ रूपए के लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। अब जबकि महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में 01 हजार रूपए समय पर मिल जाते हैं तो वृद्धा ध्वजा बाई को किसी के आगे रूपए के लिए हाथ फेलाने जैसी नौबत नहीं आती है। ग्राम हरनमुड़ी की वृद्धा ध्वजा बाई ने बताया कि उम्र के साथ ही उन्हें कुछ भी काम करने में परेशानी है वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। उन्होंने बताया कि विगत माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का आहरण किया है। इस राशि का उपयोग अपने उपचार और बीमारी के दौरान दवा, फल आदि में किया है।उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किए जाने के बाद हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-मोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना लागू किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को बहुत लाभ पहुंचने की बात कही और इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया।
- रायपुर। जशपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने जिला जशपुर के तालुका न्यायालय, व्यवहार न्यायालय बगीचा और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुए। मुख्य न्यायाधिपति श्री सिन्हा व्यवहार न्यायालय बगीचा के निरीक्षण उपरांत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्य न्यायाधिपति का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने स्वागत किया।मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के कोर्ट के संचालन के लिए बने विभिन्न अनुभाग अभिलेखागार, कंप्यूटर सर्वर रूम, फर्स्ट एड क्लीनिक, मालखाना, बच्चों के लिए बने किलकारी कक्ष, कुटुम्ब न्यायालय, अधिवक्ता कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों से चर्चा के दौरान कहा कि मैं आज लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय कर बिलासपुर से आप लोगों से मिलने और आप लोगों की समस्याओं से अवगत होने के लिए आया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में बने न्यायालय में जाकर वे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, ताकि वहां पर किसी भी प्रकार की कमी हो तो सुधार किया जा सके और न्याय व्यवस्था आम नागरिकों के लिए सुलभ हो सके। मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने किलकारी कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद कक्षा पहली में पढ़ने वाले मयंक यादव से बात की और उसे उपहार प्रदान करते हुए उक्त बालक के साथ फोटो भी लिया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री हिरेन्द्र सिंह टेकाम भी मुख्य न्यायाधिपति के साथ मौजूद रहे।मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने अधिवक्ताओं से चर्चा के दौरान कहा की वे यहां पहली बार आ रहे हैं। जशपुर जिले का नैसर्गिक सौंदर्य सहज ही आकर्षित करने वाला है, जशपुर जिला छत्तीसगढ का कश्मीर है। मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने कहा कि न्याय की व्यवस्था को सुदूर अंचल तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को डिजिटल किया गया है ताकि किसी भी स्थान से अधिवक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अपने प्रकरण में जिरह कर सकें। अन्य सुविधा के लिए मोबाईल एप भी बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से सुदूर अंचल के निवासी एवं गरीब पक्षकार भी लाभ प्राप्त कर समय एवं पैसे का बचत कर सके।मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने जशपुर जिले के व्यवहार न्यायालय कुनकुरी के न्यायालय एवं सभी अनुभाग का निरीक्षण भी किया एवं अधिवक्ताओं से सौजन्य मुलाकात किया। मुख्य न्यायाधिपति के द्वारा उक्त न्यायालयों के रख-रखाव एवं व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त किया एवं भविष्य में अधिक बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अग्रिम सुधार हेतु प्रोत्साहित किया।निरीक्षण के दौरान उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल श्री बलराम प्रसाद वर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन. सुब्रहमन्यम, प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आर.एस. नेगी एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, कमर्चारी, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री भागवत नारायण सिंह सहित अन्य अधिवक्तागण तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर, व्यवहार न्यायालय कुनकुरी एवं व्यवहार न्यायालय बगीचा के न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
-
-केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के साथ वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर समीक्षा बैठक और अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की
-मार्च 2026 से पहले देश में पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा वामपंथी उग्रवाद-अमित शाह-रुथलैस अप्रोच के साथ वामपंथी उग्रवाद के पूरे इकोसिस्टम को ध्वस्त करना होगा-अमित शाह-वामपंथी उग्रवाद मानवीय व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समस्या है, जिसके खिलाफ दो गुना गति व तीव्रता से काम कर इसे पूरी तरह समाप्त करने की जरुरत है-अमित शाह-मोदी सरकार वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ विकास, प्रॉसीक्यूशन और ऑपरेशन के तीनों मोर्चों पर रणनीति के साथ एक सफल लड़ाई लड़ रही है-अमित शाह-राज्यों द्वारा वामपंथी उग्रवाद के कारण निरक्षर रह गए लोगों की पढ़ाई के लिए नीति बनाने की आवश्यकता-अमित शाह-जब तक non-returnable point पर पहुंच चुके उग्रवादी को सजा नहीं दिलाएंगे, तब तक इस समस्या पर काबू नहीं पा सकते-अमित शाह-वामपंथी उग्रवाद के वित्त पोषण, हथियारों की सप्लाई और उनकी मैन्युफैक्चरिंग पर कड़ाई के साथ रोकथाम जरुरी-अमित शाह-राज्यों के मुख्य सचिव विकास कार्यों की सतत निगरानी करें, जिससे सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे-अमित शाहरायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर समीक्षा बैठक और अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय गृह सचिव श्री गोविंद मोहन, निदेशक, आसूचना ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी (NIA), CRPF, BSF, SSB और ITBP के महानिदेशक शामिल हुए। बैठक में आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल हुए।बैठक में वामपंथी उग्रवाद से निपटने की रणनीति, अंतर्राज्यीय समन्वय, सुरक्षा बलों के क्षमता निर्माण, वामपंथी उग्रवाद मामलों की शीघ्र जांच और अभियोजन तथा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के व्यापक विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है और मार्च, 2026 से पहले हम नक्सलवाद को देश से पूरी तरह समाप्त करने के प्रति कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की शुरूआत में जो गति और तीव्रता थी, उससे दो गुना गति और तीव्रता से अब हमें 2 साल और काम करने की ज़रूरत है तभी इस समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा।केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ विकास, प्रॉसीक्यूशन और ऑपरेशन के तीनों मोर्चों पर एक संपूर्ण रणनीति के साथ लड़ाई लड़ी है जिसके परिणामस्वरूप ये समस्या अब काफी हद तक सिमट गई है। उन्होंने कहा किअब ये समस्या छत्तीसगढ़ के गिने चुने क्षेत्रों तक सीमित रह गई है। श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण पिछले 7 महीनों में राज्य सरकार ने इससे पहले अब तक की इसी अवधि में बहुत बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि इन 7 महीनों में सबसे ज़्यादा नक्सली मारे गए हैं, सबसे अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और गिरफ्तार किए गए हैं। गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन को बधाई कि नई सरकार बनने के बाद वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है।श्री अमित शाह ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान को और गति देने के लिए सभी पुलिस महानिदेशकों को अपने राज्यों में हर सप्ताह नक्सल ऑपरेशन में लगी टीम के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुख्य सचिवों को हर 15 दिन में एक बार नक्सल अभियान से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक नक्सल अभियान की सतत निगरानी नहीं होगी तब तक हम अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकेंगे।केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ विचारधारा की लड़ाई नहीं है बल्कि विकास के अभाव के कारण पिछड़ रहे क्षेत्रों की भी है। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद फैलाने वाले लोग इमोशनल तरीके से ट्राइबल भाइयों-बहनों और पूरे समुदाय को गलत रास्ते पर ले जाने का काम करते हैंश्री अमित शाह ने कहा कि Joint Task Force (JTF) को हर राज्य में अनुभवी और उपयुक्त बल उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि ये अभियान एक विशिष्ट प्रकार के स्किल के साथ करने वाला काम है और इसमें उन्हीं अधिकारियों को लगाना चाहिए जो इसके लिए उपयुक्त हैं तथा जिन्हें क्षेत्र की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशकों को स्वयं Joint Task Force (JTF) की समीक्षा और उनमें बदलाव करने चाहिएं।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्यों की Special Investigation Agency (SIA) को NIA की तर्ज पर जांच और प्रॉसीक्यूशन के लिए तैयार और प्रशिक्षित करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य, non-returnable point पर पहुंच चुके उग्रवादी को सजा नहीं दिलाएंगे, तब तक इस समस्या पर काबू नहीं पाया जा सकेगा। श्री शाह ने कहा कि आत्मसमर्पण की नीति लचीली होनी चाहिए लेकिन इसका गलत उपयोग न हो, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिएं।श्री अमित शाह ने कहा कि राज्यों को नक्सलवाद से संबंधित अंतर्राज्यीय मामलों की जांच NIA को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के वित्त पोषण, हथियारों की सप्लाई औऱ उनकी मैन्युफैक्चरिंग पर हर राज्य को बहुत ध्यान से काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि UAPA के मामलों में प्रॉसीक्यूशन को बेहतर रूप से तैयार करने के लिए के लिए स्टैंडर्ट आपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के ज़रिए समन्वय पर ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री शाह ने वामपंथी उग्रवाद मामलों की जांच से जुड़ी और प्रॉसीक्यूशन टीमों की ट्रेनिंग NIA से कराए जाने पर बल दिया।केन्द्रीय गृह मंत्री ने राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कि वे विकास के कामों की निगरानी करें जिससे सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन हो और इनका लाभ वामपंथी उग्रवाद प्रभावित अभावग्रस्त क्षेत्रों की जनता को हो। उन्होंने कहा कि राज्यों को वामपंथी उग्रवाद के कारण निरक्षर रह गए लोगों की पढ़ाई के लिए नीति बनाने पर काम करना चाहिए।श्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद की सप्लाई चेन और इसके वित्तपोषण पर समग्रता से प्रहार करने पर ज़ोर दिया।श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार वामपंथी उग्रवाद के पूरे इकोसिस्टम को खत्म करने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को मिलकर इस अभियान को comprehensive तरीके से आगे बढ़ाना है। श्री शाह ने कहा कि हमें वामपंथी उग्रवाद की विचारधारा का समर्थन करने वालों से लड़ने के साथ ही अपनी बात विनम्रता और द़ढ़ता के साथ समाज के सभी वर्गों को भी बतानी होगी। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के पीड़ित लोगों के भी मानवाधिकार हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त करने का जो लक्ष्य हमारे सामने रखा है उसे प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर इस अभियान को तीव्र गति से आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद एक राष्ट्रीय, मानवीय और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समस्या है और हमें ये प्रयास करने चाहिए कि हम मार्च, 2026 में देश को इससे पूरी तरह से मुक्त घोषित कर सकें।श्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन का अभियान शुरू किया है और इसके साथ-साथ बस्तर ओलिंपिक, पैराओलिंपिक, स्थानीय कला, संस्कृति और खानपान का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। - रायपुर। रामकुण्ड, रायपुर निवासी श्रीमती सुधा उपाध्याय (कपसदा वाली) का शनिवार 24 अगस्त को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया । वे श्री तोषपाल उपाध्याय (सत्तु)की पत्नी और निधि, नीलिमा तथा निवेदिता की माता थीं। उनकी अंतिम यात्रा 25 अगस्त को प्रात: 11 बजे उनके रामकुंड स्थित निवास स्थान से महादेवघाट मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
- रायपुर ।भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के तहत कार्य करने वाले राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति और छत्तीसगढ़ स्टेट बैंकर्स समिति, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संभावित लाभार्थियों और उपलब्ध होने वाले ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देय से आईटीआई-सड्डू, रायपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता, एसएलबीसी-छत्तीसगढ़ के सहायक महाप्रबंधक, श्री मनोज कुमार सिंह ने की । इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारीगण, बैंको के शीर्ष अधिकारीगण, लीड बैंक प्रबंधकों सहित लगभग 50 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षु और प्रशिक्षकों ने भाग लिया ।इस अवसर पर श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा योजना से मिलने वाले लाभों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी । आर.डी.एस.ई. के सहायक निदेशक, श्री शम्मी झा ने आवेदन संबंधी आवश्यक सूचनाओं पर चर्चा की । डीआईसी के संयुक्त निदेशक श्री शिव कुमार राठौर तथा भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, रायपुर के मुख्य प्रबंधक, श्री निकेत कुमार द्वारा लाभार्थियों और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षुओं के योजना संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए गए । इसके अलावा एनएसडीसी के राज्य समन्वयक, श्री मोहम्मद यूसुफ ने प्रशिक्षण संस्थानों के सामने आनेवाली समस्याओं के बारे में बताया ।कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक लघु फिल्म दिखाई गयी । इसके बाद लाभार्थिओं के सामने आने वाली समस्याओं को जानने के लिए एक खुले मंच का आयोजन भी किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में आई.टी.आई. सड्डू के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार उपाध्याय और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा ।
- रायपुर ।केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने आज नया रायपुर स्थित होटल मेफेयर में 'नए भारत का नया कानून' पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक '2023 के नए आपराधिक कानून' का छत्तीसगढ़ की छह प्रमुख स्थानीय भाषाओं—हल्बी, गोंडी, भतरी, कुडुख, छत्तीसगढ़ी और हिंदी में रूपांतरित संस्करण है। विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा उपस्थित थे।
- -केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा छत्तीसगढ़ में 8 महीने में 147 माओवादी मारे गए, 631 ने किया आत्मसमर्पणरायपुर / केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध उठाए जा रहे कदमों की आज नवा रायपुर के होटल मेफेयर में आयेजित कार्यक्रम में तारीफ की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले 8 महीने में जिस तरह वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए प्रभावी रणनीति को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में नियद नेल्लानार योजना को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में विकास के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। इस योजना के तहत 17 विभागों की 53 जनकल्याणकारी तथा 28 सामुदायिक योजनाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले आठ महीने में ही 147 वामपंथी उग्रवादियों को मार गिराया है। इस दौरान 631 वामपंथी उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटे हैं। इसका श्रेय साय सरकार द्वारा संचालित नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन को दिया जा रहा है। राज्य में पिछली सरकार के कार्यकाल में जहां सिर्फ 219 वामपंथी मारे गए, वहीं श्री विष्णु देव साय सरकार के आठ महीने में ही वामपंथी उग्रवादियों के लगातार एनकाउंटर तथा आत्मसमर्पण को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवादियों के मोर्चे पर कानून व्यवस्था के साथ ही गुड गवर्नेन्स के क्षेत्र में जिस तरह कार्य हुए हैं, उसे लेकर मुख्यमंत्री श्री साय की प्रशंसा की। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले आठ माह में श्री साय सरकार ने वामपंथी इलाकों में 33 सुरक्षा कैम्प स्थापित किए गए हैं। जल्द ही 16 और कैम्प स्थापित किए जाएंगे। इन सुरक्षा कैम्पों के माध्यम से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच दूरी कम हुई है, इससे जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहतर हुआ है।केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद की सप्लाई चेन और इसके वित्तपोषण पर समग्रता से प्रहार करने पर ज़ोर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार वामपंथी उग्रवाद के पूरे इकोसिस्टम को खत्म करने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को मिलकर इस अभियान को विस्तृत (comprehensive) तरीके से आगे बढ़ाना है। श्री शाह ने कहा कि हमें वामपंथी उग्रवाद की विचारधारा का समर्थन करने वालों से लड़ने के साथ ही अपनी बात विनम्रता और द़ढ़ता के साथ समाज के सभी वर्गों को भी बतानी होगी। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के पीड़ित लोगों के भी मानवाधिकार हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त करने का जो लक्ष्य हमारे सामने रखा है उसे प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर इस अभियान को तीव्र गति से आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद एक राष्ट्रीय, मानवीय और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समस्या है और हमें ये प्रयास करने चाहिए कि हम मार्च, 2026 में देश को इससे पूरी तरह से मुक्त घोषित कर सकें।श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन का अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि विकास के कामों की निगरानी करें जिससे सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन हो और इनका लाभ वामपंथी उग्रवाद प्रभावित अभावग्रस्त क्षेत्रों की जनता को हो। उन्होंने कहा कि राज्यों को वामपंथी उग्रवाद के कारण निरक्षर रह गए लोगों की पढ़ाई के लिए नीति बनाने के साथ ही उनके रोजगार और प्रशिक्षण के लिए आईटीआई खोले गए हैं एवं कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।
- -मां चंडी का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की-फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय का किया निरीक्षणरायपुर / महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज एक दिवसीय बागबाहरा प्रवास पर रहीं। वहां उन्होंने मां चंडी का दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की | बागबाहरा प्रवास के दौरान श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा का भी निरीक्षण किया | यहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना | बच्चों ने इस मौके पर विभिन्न प्रकार की कला का प्रदर्शन किया, जिसमें गाने, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे | एक छोटे से दिव्यांग बच्चे ने कंप्यूटर चला कर श्रीमती राजवाड़े को प्रभावित किया |जिसे देखकर उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और संसाधनों के साथ दिव्यांग बच्चे भी अपनी क्षमता और हुनर को प्रकट कर सकते हैं |उन्होंने दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की |मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बागबाहरा निवासियों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया| उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे ने बागबाहरा की जनता के साथ सरकार की संपर्क की एक नई दिशा स्थापित की है और उम्मीद की जाती है कि इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी |
- -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खनिज विभाग के अधिकारियों को दी बधाई और शुभकामनाएंरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के खनिज ऑनलाईन पोर्टल को एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर खनिज विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। प्रदेश में खान एवं खनिजों के समग्र प्रबंधन हेतु छत्तीसगढ़ के खनिज साधन विभाग द्वारा विकसित वेब बेस्ड पोर्टल खनिज ऑनलाईन को इण्डियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा इंटरप्राईज एप्लीकेशन्स कैटेगरी अंतर्गत टेक्नोलॉजी सभा एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 23 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में खनिज विभाग की ओर से यह अवार्ड ज्वाइंट डायरेक्टर एवं खनिज ऑनलाईन के नोडल ऑफिसर श्री अनुराग दीवान ने ग्रहण किया।किसी शासकीय प्रक्रिया को ऑनलाईन करने की यह योजना छत्तीसगढ़ के खनन क्षेत्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में एक प्रमुख कदम साबित हुआ है। खनिज ऑनलाईन की सफलता से विभाग अब खनिज ऑनलाईन 2.0 योजना पर प्रयासरत है. जिसमें खानों का जियोफेंसिंग, व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम, मोबाईल एप्प आदि के साथ-साथ आरटीओ. रेलवे आदि से इंटीग्रेशन सहित निगरानी एवं नियंत्रण हेतु एक सेन्ट्रल कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की योजना पर कार्य कर रही है। वर्ष 2018-19 में खनिज ऑनलाईन परियोजना को शासकीय प्रक्रिया एवं व्यवस्था का डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन के माध्यम से रि-इंजीनियरिंग करने हेतु किये गये पहल एवं क्रियान्वयन में उत्कृष्टता को पहचान एवं बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार द्वारा नेशनल अवार्ड फॉर ई-गवर्नेस भी दिया गया है।गौरतलब है खनिज ऑनलाईन पोर्टल 21 जून, 2017 से संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल में खनन संक्रिया से संबद्ध स्टेकहोल्डर्स जैसे खान मालिकों, प्रोसेसिंग, परिवहनकर्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं, एण्ड यूज प्लांट ऑनर्स को कार्य में सुगमता की दृष्टि से विभिन्न प्रायोजनों हेतु ऑनलाईन आवेदन, सिंगल क्लिक पेमेंट, सिस्टम जनरेटेड बार कोडेड ई-ट्रांजिट पास, एंड-टू-एंड ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है। पोर्टल के माध्यम से खनन संक्रिया, प्रसंस्करण, परिवहन, एंड-यूज आदि में संलग्न सभी स्टेकहोल्डर्स सिंगल प्लेटफार्म में कार्य करते हैं।खनन संक्रिया में संलग्न देश की नवरत्न कंपनियां जैसे एनएमडीसी, एसईसीएल आदि के साथ-साथ निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों यथा बालको, हिण्डालको, अल्ट्रोटेक, श्री सीमेंट, ईमामी, जायसवाल निको, गोदावरी पॉवर, जेके लक्ष्मी, नुवोको, अम्बुजा के साथ-साथ छोटे-छोटे डोलोमाईट उत्खनिपट्टाधारकों द्वारा भी खनिज ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक खनन व्यवसाय किया जा रहा है।
- -कलेक्टर ने नाले का निरीक्षण करने के बाद दिए निर्देश-अवैध कब्जा हटाने कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल अमल-चला आधा दर्जन बुलडोजर, सड़क व दीवार धराशायी-कब्ज़ा जमाने प्राकृतिक नाले की दिशा ही बदल दी-नाला के किनारे किनारे बनेगी सड़क, पक्का बनेगा नाला-राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने निगम को दिए निर्देशबिलासपुर, /कलेक्टर अवनीश शरण ने शहर से होकर गुजरने वाले गोेकने नाला का संपूर्ण रूप से सीमांकन करने को कहा है। नाले की सीमा पर कई जगह अतिक्रमण की शिकायत आई है। सीमांकन के बाद नाले को पक्का बनाया जाएगा और किनारे नया सड़क विकसित जाएगा ताकि लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सके। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर नाले के मार्ग का अवलोकन करने का प्रयास किया। बेज़ा कब्जाधारियों द्वारा अतिक्रमण कर ऊंची दीवार खड़ी कर दिए जाने के कारण नाले तक नहीं पहुंच पाए। कलेक्टर ने नाले की जमीन पर खड़ी दीवार और निर्मित सड़कों को जमींदोज करने के निर्देश दिए। । कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान तिफरा हाई टेक बस स्टैंड के रेनोवेशन कार्य का भी जायज़ा लिया।उल्लेखनीय है कि घुरू में एमजीएम स्कूल के समीप कुछ लोगों द्वारा नाले पर अवैध कब्जा किया गया है। अतिक्रमण करके उनके द्वारा प्राकृतिक नाले की दिशा ही बदल दी गई है। कलेक्टर ने आज निगम और राजस्व अफसरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नक्शा, खसरा से नाले की सीमा का मिलान किया। कई लोगों द्वारा अवैध कब्जे की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। सभी अवैध संरचनाओं को नेस्तनाबूद करने के निर्देश दिए।अवैध निर्माण पर तत्काल चला बुलडोजरकलेक्टर के निर्देश के तत्काल बाद अवैध कब्जा के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई। 6 जेसीबी मशीनों ने काम शुरू कर दिया। एक डेढ़ घंटे में दीवार ढहा दिए गए। सड़कें भी उखाड़ दिए गए। साथ साथ मलबा का परिवहन भी किया जा रहा है। तहसीलदार अश्विनी कंवर के नेतृत्व में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। नगर निगम का तोड़ू दस्ता और राजस्व और पुलिस बल भी उपस्थित थे।बस स्टैंड के रिनोवेशन कार्य का लिया जायज़ाकलेक्टर ने घुरू के बाद तीफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के रिनोवेशन कार्य का जायजा लिया ।उन्होंने जहां बसें खड़ी होती हैं, वहां कीचड़ होने की समस्या को दूर करने के लिए सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेन बसेरा निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने को कहा । गौरतलब है कि नया बस स्टैंड में 120 क्षमता के दो रेन बसेरा बनाए जा रहे हैं । निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इससे कम आय समूह के यात्रियों को ठहरने की सुविधा रहेगी। कलेक्टर ने एसीपी वर्क का भी निरीक्षण किया। सेप्टिक टैंक और ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने की निर्देश दिए। बस स्टैंड आने जाने वाले कुछ यात्रियों से भी मुलाकात कर यात्री सुविधा की जानकारी ली।
- -कलेक्टर के निर्देश पर एक साथ जायज़ा लेने पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार-कई अस्पताल बंद, अनेक डॉक्टर व कर्मचारी ड्यूटी से नदारद-शिक्षक लेट से पहुंचे, समय से पहले कर दी छुट्टी-सीएमएचओ और डीईओ को दोषियों पर कार्रवाई करने दिए सख्त निर्देशबिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी अस्पतालों और स्कूलों का हालात जानने एक साथ राजस्व अधिकारियों की टीम से निरीक्षण कराया। एसडीएम और तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार अपने अपने इलाके की ग्रामीण अस्पतालों और स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया। कई अस्पताल बंद पाए गए तो कई जगह डॉक्टर व कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब मिले। कई अस्पताल व स्कूल समय से पहले ही बंद कर दिए गए । सभी अफसरों ने जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार सीएमएचओ और डीईओ दोषी कर्मचारियों पर कलेक्टर के निर्देश अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी ने सेंदरी व सेमरताल उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों केंद्र बंद पाए गए। परिसर गंदगी से अटा पड़ा है। तहसीलदार अतुल वैष्णव ने लोफंदी उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ पाया। एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा व तहसीलदार ने पोड़ी और चपोरा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। चपोरा में डिलीवरी टेबल की जरूरत बताई गई। एसडीएम बिल्हा बजरंग वर्मा ने पीएचसी कडार का निरीक्षण किया। एक साथ 5 स्टाफ को छुट्टी दे दी गई। उप स्वास्थ्य केंद्र ढेंका बंद पाया गया। मस्तूरी के रिसदा उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। कीचड़ से होकर केंद्र तक पहुंचना पड़ता है।बिल्हा का पौंसरा आरोग्य केंद्र भी बंद पाया गया। पीएचसी पचपेड़ी के निरीक्षण में अधिकांश कर्मचारी नदारद मिले। पीएचसी हरदीकला टोना में एन क्यू ए एस की टीम जांच करने पहुंची है। पीएचसी लखराम में व्यवस्था अच्छी मिली। बिल्हा ब्लॉक की करमा उप स्वास्थ्य केंद्र बंद था। शहर के मंगला और बंधवापारा पीएचसी समय से पूर्व बंद कर दिए गए। अतिरिक्त तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने केंदा पीएचसी का निरीक्षण किया। दो मेडिकल ऑफिसर,दोनों आर एम ए सहित अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। कभी कभार यह केंद्र खुलता है।गैर हाजिर स्कूल शिक्षकों का कटेगा वेतनसमय से पहले छुट्टी देने वाले शिक्षकों को मिलेगी नोटिसएसडीएम व तहसीलदारों ने अस्पताल के साथ-साथ गांव की स्कूलों का भी औचक जायजा लिया। उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार महमंद स्कूल में खाना बनाने सिलेंडर नहीं है। स्कूल परिसर में जल जमा हो जाता है। कडार में एक शिक्षिका स्कूल आने के आधे घंटे बाद गायब हो गई। उनका एब्सेंट लगाकर वेतन काटने के निर्देश दिए गए। बस्तरहित दिवस होने के बावजूद कई बच्चे बस्ता लेकर स्कूल पहुंचे थे। सिलपहरी में समय पूर्व बच्चों की छुट्टी कर दी गई। पचपेड़ी स्वामी आत्मानंद स्कूल में सफाई कर्मचारी की शिकायत की गई। प्राथमिक स्कूल मंगला में समय पूर्व 3 बजे छुट्टी कर दी गई। कन्या शाला सरकंडा में मध्यान्ह भोजन कक्ष के पास गुपचुप ठेला की अनुमति दी गई है। हरदीकला टोना में साढ़े 3 बजे शाला में एक भी विद्यार्थी नहीं था।
- -शिविर में बैगाओं को बांटे जाति प्रमाण पत्रबिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने आज कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन गावों का दौरा कर पीएम जनमन योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने आज धूमा, करका, नेवसा सहित अनेकों ग्रामों का धुंआधार दौरा किया। शासकीय योजनाओं का मौके पर क्रियान्वयन देखा। योजना के तहत इन ग्रामों में पीवीटीजी समूह के बैगा आदिवासियों के लिए पक्का प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने हितग्राहियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। श्री चौहान ने धूमा में आयोजित जनमन शिविर में भी हिस्सा लिया। उन्होंने शिविर में कार्तिक बैगा को जाति प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए और सावधान रहने की जरूरत बताई। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोटा के सीईओ श्री सिन्हा, श्री प्रवीण लठारे सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- -कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने पर धान व चावल जब्त-धीमी गति के कारण शासन ने जताई थी नाराजगीरायपुर । रायपुर जिले में राइस मिलरों द्वारा सीएमआर चावल जमा धीमी गति से की जा रही थी। जिसको लेकर शासन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने खाद्य विभाग को राईस मिलरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए और टीम ने राइस मिलरों में पहुंचकर जांच की और कार्रवाई करते हुए धान व चावल जब्त किया।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने एफसीआई के अधिकारियों को चावल जमा करने के लिए स्टैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे के अधिकारियों से भी शासन द्वारा शीघ्र रेक उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है, ताकि सीएमआर चावल शीघ्र जमा किया जा सके। रेलवे ने 26 रेक उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, जिसमें से केवल 8 रेक ही उपलब्ध कराई है। रायपुर जिले में वर्तमान में 2,66,000 मेट्रिक टन चावल जमा किया जाना शेष है।जिले के राईस मिलर्स ने छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिकाओं के उल्लंघन किये जाने और शासन का चावल जमा किये जाने में रूचि नहीं लिए जाने पर अभनपुर विकासखण्ड के राईस मिल फर्म निर्मला राईस प्रा.लि. की जांच कर 3800 क्विंटल धान एवं 7750 क्वि. चावल को जब्त किया। मंदिर हसौद के उमरिया स्थित कमल राईस मिल की जांच कर 3600 क्वि. धान जब्त किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड आरंग स्थित ग्राम जरौदा, कान्हा राईस मिल की जांच में 12570.40 क्वि. धान एवं 350 क्वि. चावल जब्त किया गया। इस कार्रवाई को सहायक खाद्य अधिकारी पवित्रा अहिरवार, भारती हर्ष एवं खाद्य निरीक्षक श्रध्दा चौहान शामिल थे।
- -स्ट्रीट लाइट से रोशन हुआ मोहल्लारायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर के सेक्टर 7 सड्डू निवासी श्री भूपेंद्र साहू ने मोहल्ले मे स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात मे अधेरा रहने की शिकायत की थी.जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी ली साथ ही मौक़े का जायजा लिया. और मोहल्ले मे स्ट्रीट लाइट लगवाया.समस्या का निराकरण के लिए समय निर्धारित होने के बाद शिकायतकर्ता श्री भूपेंद्र साहू ने संतुष्टी जताई और आभार व्यक्त किया।

























.jpg)
.jpg)
