- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य सहकारी विकास समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार की सहकार से समृद्धि की परिकल्पना के अंतर्गत सहकारिता के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में सहकारिता के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। कृषि, मत्स्य पालन, वन सहित अन्य विभागों के अंतर्गत सहकारी समितियों के माध्यम से कार्य किए जा रहे है। मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सहकारिता क्षेत्र के अंतर्गत काम करने वाले सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सहकारी समितियों के अंतर्गत निर्मित गोदामों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की आमदनी में इजाफा के लिए भारत सरकार द्वारा इन समितियों को कई नये काम दिए जा रहे है। जिसमें जन औषधी केन्द्र, कामन सर्विस सेंटर, पेट्रोल पंप संचालन, गैस ऐजेंसी का संचालन इत्यादि शामिल हैं। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में सहकारिता विभाग के सचिव श्री सी.आर. प्रसन्ना, कृषि विभाग की सचिव श्रीमती शहला निगार, संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ. प्रियंका शुक्ला, विशेष सचिव वित्त श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा सहित सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
- -विश्व पर्यावरण दिवस से आरंभ हुए अभियान के तहत 22 अगस्त को होगा कार्यक्रमदुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में वन विभाग, उद्यानिकी और जल जीवन मिशन की टीम के समन्वय से जिले में 22 अगस्त को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री चौधरी के निर्देशानुसार अभियान की रूपरेखा के संबंध में जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री देवांगन ने जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य संपूर्ण समाज को प्रकृति से पुनः जोड़ना है। जिले में भी प्रत्येक आम नागरिक इस अभियान के तहत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए पूरे जिले में 22 अगस्त को एक दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक दुर्गवासी अपने आस-पास किसी उचित स्थान पर एक पौधे को लगाकर अपना दायित्व पूरा करेंगे। जिला पंचायत के सीईओ श्री देवांगन के अनुसार इस अभियान में संपूर्ण समाज का दृष्टिकोण रखकर पौधरोपण किया जाना है। जिसमें प्रत्येक ग्रामीण, एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे।बैठक में सीईओ श्री देवांगन ने कहा कि पौधा लगाने के बाद दुर्गवासी हैशटैग एक पेड़ मां के नाम के साथ अपने लगाए हुए पौधे के साथ ही फोटो लेकर पोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी नागरिक https://merilife.nic.in/ नामक वेबसाइट पर भी अपनी तस्वीरों को साझा करें जिससे उनके बेहतरीन कार्य को व्यापक प्रसार मिल सके। जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवागन ने बताया कि गांव गांव में इसकी व्यापक उपयोगिता के लिए प्रचार प्रसार करते हुए गांव के सार्वजनिक स्थलों पर वरिष्ठ नागरिक, सभी वयस्कजन एवं आंगनबाड़ी और विद्यालयों में महिला स्व सहायता समूह की दीदीयां की भागीदारी से यह आयोजन पूरा किया जाएगा। इस आयोजन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों और हितग्राहियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सहायकों को भी नियोजित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीईओ अश्वनी देवांगन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों और अपना पक्का मकान बना चुके सभी हितग्राहियों को भी इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का हिस्सा बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यरत आवास समन्वयकों को भी जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
- -दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में जुटेंगे देश भर के कृषि अभियंतारायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में ‘‘सतत विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि अभियंताओं का योगदान’’ विषय पर 29 से 30 अगस्त 2024 को कृषि अभियंताओं का 36वां राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स (इंडिया) छत्तीसगढ़ स्टेट सेन्टर, रायपुर एवं स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कृषि अभियांत्रिकी संकाय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन सह संगोष्ठी में वर्तमान समय में कृषि के विकास हेतु बहु प्रासंगिक विषयों जैसे - इंजीनियरिंग इनपुट का संरक्षण और प्रबंधन, फार्म मशीनरी, कृषि प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, गैर पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत, मिट्टी और जल संरक्षण और प्रबंधन’’ आदि पर विस्तृत चर्चा होगी एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें मुख्यतः कृषि में जुताई-बुआई से लेकर कटाई-मड़ाई एवं प्रसंस्करण की क्रियाओं का मशीनीकरण, ड्रोन का उपयोग, रिमोट सेंसिंग एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली का उपयोग, कृषि बागवानी में अत्याधुनिक तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोटिक्स एवं आई.ओ.टी. का प्रयोग आदि विषयों पर सार्थक संवाद, प्रदर्शन, प्रस्तुतिकरण एवं विचारों का आदान-प्रदान होगा। जलवायु परिवर्तन एवं कृषि कार्यों के समय पर संपादन में कृषि श्रमिकों की घटती उपलब्धता के परिपेक्ष्य में कृषि अभियंताओं के बढ़ते महत्व एवं कस्टम हायरिंग जैसे क्षेत्रों में उद्यमिता विकास की असीम संभावनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इस कार्यक्रम में अभियंता, उद्यमी, वैज्ञानिक, उद्योगपति, शोधकर्ता, प्रगतिशील कृषक एवं देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विद्वत्तजन शामिल हांगे तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए यथोचित रणनीति को अंतिम रूप देने देंगे।कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), कोलकाता के उपाध्यक्ष डॉ. नूतन दास, आई.आई.टी. खड़गपुर के पूर्व प्राध्यापक एवं सी.एस.वी.टी.यू., भिलाई के पूर्व कुलपति डॉ. बी.सी. मल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, परभणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रमणी, डॉ. सिंह कुलपति मेरठ विश्वविद्यालय, डॉ. गौड़ कुलपति, वैशाली, बिहार, डॉ. अम्बष्ठ अध्यक्ष, सेन्ट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, भारत सरकार, नई दिल्ली, डॉ. सयाली, सचिव और महानिदेशक, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), कोलकाता, डॉ. ए.के. सिंह, सहायक महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली डॉ. रमना राव, निदेशक एन.आई.टी., रायपुर, डॉ. मेहता निदेशक, केन्द्रीय कृषि इंजीनियरिंग संस्थान, भोपाल, सहित देश भर के विख्यात विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।
- - शहरों के वायु गुणवत्ता सुधार पर हुई चर्चादुर्ग, / जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत शहरों के वायु गुणवत्ता सुधार हेतु कराये जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। समिति में दुर्ग-भिलाई शहरी समूह के सात नगरीय निकाय क्रमशः नगर निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली, भिलाई चरोदा, उतई, जामुल एवं कुम्हारी शामिल है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने निकायों में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु विगत वित्तीय वर्षों में किये गये कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निकायों में ड्रेजिंग से उत्पन्न ठोस अपशिष्ट को तत्काल उठाने तथा नगर निगम के ड्रोन की सफाई एवं कचरा निपटान व सड़कों के गड्ढों को भरने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात गलियारों, खुले क्षेत्रों के उद्यानों, सामुदायिक स्थानों, विद्यालयों एवं प्रमुख सड़कों के किनारे डिवाइडरों पर पौधरोपण करने कहा। इसी प्रकार सड़कों में भीड़ को नियंत्रित करने, वाहनों के गुजरने के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र उपलब्ध कराने, तथा जनता को पानी का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार की योजना तैयार करने निर्देशित किया। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा एवं नगर पालिका व नगर पंचायत के सभी सीएमओ उपस्थित थे।
- - भारत माला परियोजना के निदेशक को किसानों की समस्याओं का समाधान करने दिये निर्देश- 31 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान, लगाए जाएंगे 05 लाख पौधें- परिवार के सभी सदस्यों का बनाये जाएंगे आयुष्मान कार्ड- कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षादुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में नगरीय निकायों में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की निकायवार निराकरण करने की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, नाली सफाई, सम्पत्तिकर, राशनकार्ड, आवास आदि प्राथमिकता वाले प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत निकायों में सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, दिवाल राइटिंग, संकेतक बोर्ड, सौंदर्यीकरण, रेड स्पॉट, पब्लिक यूरीनल स्पॉट, व्यवसायिक एवं बाजार स्थलों की सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। साथ ही उल्लंघन करने वालों से जुर्माना राशि वसूली पर भी जोर देने कहा है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विभागवार समय-सीमा प्रकरणों की निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री अन्य पत्र, कलेक्टर जनचौपाल और सार्थ-ई पोर्टल के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने ई-समाधान के लंबित प्रकरण पर संबंधित एसडीएम को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई के परियोजना निदेशक से जिले में भारत माला परियोजना के तहत कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने प्रोजेक्ट अंतर्गत ग्रामीणों के कृषि डुबान एवं आवागमन संबंधी समस्याओं का सकारात्मक ढंग से समाधान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मानसून सत्र में विभागों को निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक अब तक हुए वृक्षारोपण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि आगामी 31 अगस्त तक वृक्षारोपण कार्य पूर्ण किया जाना है। जिले में इस वर्ष 05 लाख पौध-रोपण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारी निर्धारित अवधि तक विभागीय लक्ष्य पूर्ण करने आवश्यक पहल करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने हेतु परिवार से सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर परिवार के छूटे हुए लोगों को चिन्हांकित कर केम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र की युक्तियुक्तकरण/मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, नशा-मुक्ति भारत अभियान हेतु निर्धारित कार्ययोजना के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अवगत कराया कि जिले के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों का विषयवार मासिक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट पंजी का भी अवलोकन करना सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी एवं श्री विरेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ, नगर पालिका व नगर पंचायत के सभी सीएमओ एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 12 विद्युत कर्मियों को चेयरमेन श्री पी. दयानंद (आई.ए.एस.) ने पुरस्कृत किया। इसमें आंधी-बारिश और रात के अंधेरे में जान जोखिम में डालकर बिजली बहाल करने वाले विद्युतकर्मी है तो अपने सूझबूझ से जनरेशन प्लांट में पानी बचाने वाले कर्मी भी शामिल हैं। उन्हें श्री पी.दयानंद ने नगद पुरस्कार के साथ पदक व प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया। मुख्यालय में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रबंध निदेशकगण श्री आर.के.शुक्ला, श्री एस.के.कटियार, श्री भीमसिंह कंवर एवं कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन श्री अशोक कुमार वर्मा, अति. मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।जनरेशन कंपनी के श्री जैनेन्द्र कुमार गायकवाड, अधीक्षण अभियंता (मड़वा) को तृतीय स्लरी लाइन के निर्माण के फलस्वरूप 5.17 लाख मीट्रिक टन वेट ऐश का निस्तारण एवं 25.93 लाख लीटर पानी को रिकवर करके खपत में अभूतपूर्व कमी के लिए पुरस्कृत किया गया। श्री आलोक रत्न सक्सेना, कार्यपालन अभियंता (कोरबा) को विद्युत गृह में इकाई क्रमांक-2 के पैनल चार्ज कर यूनिट 2 की संभावित ट्रीपिंग को बचाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।ट्रांसमिशन कंपनी के श्री प्रवीण कुमार शुक्ला, सहायक अभियंता (भिलाई) व्दारा 220 केवी. उपकेन्द्र बेमेतरा एवं राजनांदगांव में तथा 132 केवी. उपकेन्द्र धमतरी के स्थापना परीक्षण एवं ऊर्जीकरण करने के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। श्री भोजराम साहू, परिचारक श्रेणी-दो (रायपुर) को 132 केवी. भानुप्रतापुर-पंखाजूर लाइन के टावर को विषम परिस्थितियों में डिस्मेंटलिंग एवं इरेक्शन का कार्य अल्प समय में पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल करने के उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के श्री प्रेमलाल साहू, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक (रायपुर) को 33 केवी, 11 केवी. के 25 से अधिक पोल रिपेयर कर लगभग रू. 32 लाख 78 हजार की आर्थिक क्षति से बचाने के लिए सम्मानित किया गया। श्री साहू ने 19 जुलाई की रात को आंधी-बारिश के बीच खैरखूंट उपकेन्द्र के पॉवर ट्रांसफार्मर को ठीक करने का भी उल्लेखनीय कार्य किया है। श्री महेश कुमार जायसवाल, कनिष्ठ अभियंता (चांपा) को वितरण केन्द्र के ट्रांसफार्मर विफलता के दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत करने तथा विद्युत लाइन के प्रभावी ढंग से रख-रखाव लिये पुरस्कृत किया गया।इसी तरह केन्द्रीय कार्यालय स्तर पर छह कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। जनरेशन कंपनी के श्री अवनीश जोशी, कार्यपालन अभियंता को गंगरेल जल विद्युत गृह के इकाई क्रमांक-2 को पुनः संचालन में लाने तथा स्थापित प्रोटेक्शन एवं इलेक्ट्रिकल सिस्टम को परीक्षण कर खामियों को दूर करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया। श्री प्रकाश प्रसाद शर्मा, अनुभाग अधिकारी द्वारा बैंक एवं वित्त प्रबंधक कार्यालय के अंतर्गत, बैंक संबंधी कार्यो को समय पर निष्पादित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।ट्रांसमिशन कंपनी के श्री ओम प्रकाश, सहायक अभियंता (भिलाई) व्दारा नये 3x105 एमव्हीए. ट्रांसफॉर्मर के इरेक्शन, वॉयरिंग, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग का कार्य अल्प समय में पूर्ण करने के लिये पुरस्कृत किया गया। श्री एम श्रीणु, कार्यालय सहायक श्रेणी-दो, अति उच्चदाब की लाइनों एवं उपकेन्द्रों के निर्माण व संधारण में लगने वाले उपकरणों एवं सामग्रियों को उपलब्ध कराने हेतु अल्पसमय में संपूर्ण करने के लिये पुरस्कृत किया गया।डिस्ट्रीब्यशन कंपनी के श्री के.के.श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता द्वारा 2023-24 के दौरान अतिशेष विद्युत के विक्रय से कंपनी को करोड़ों रूपये का राजस्व प्राप्त करने के लिये पुरस्कृत किया गया। श्री मुकेश कुमार पैकरा कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन द्वारा कार्यालय में अनुभाग अधिकारी व कार्यालय सहायकों के पद रिक्त होते हुए भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन देयक तथा अधिकारियों की व्यक्तिगत जानकारियों को समय पर संपादित करने के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।
- -चावल बेचने वालों का भी राशन कार्ड होगा निरस्त-टीएल बैठक में लंबित मामलों की समीक्षाबिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा है कि पीडीएस का चावल खरीदने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार चावल बेचने वाले का भी राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश आज इस टीएल की बैठक में दिए। उन्हांेने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर और झोलाछाप डॉक्टरों पर भी लगातार कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में लंबित मामले और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, डीएफओ श्री सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पीएम जनमन योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है इसके लिए अभियान चलाकर पीव्हीटीजी के हितग्राहियों को सेचुरेशन लेवल हासिल करने तक लाभान्वित किया जाए। इसके लिए 23 अगस्त से 15 दिन का विशेष अभियान चलाने कहा। उन्होंने फोटो युक्त मतदाता सूची के लिए आज से शुरू हुए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से करने कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल में कोई अवैध कब्जा है तो सभी एसडीएम तत्परता से कब्जा हटाना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के बचे हुए प्रकरणों पर तेजी से निर्णय लेने के निर्देश दिए। लंबे समय से नदराद अधिकारी-कर्मचारी पर भी शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई करने कहा।वन विभाग को मिला स्वच्छता पुरस्कार-स्वच्छ भारत मिशन एवं पर्यटन विभाग के समन्वय से स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग का शुभारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य पर्यटन स्थलों में अतिथियों के ठहरने के लिए रिसॉर्टस, होटल, होमस्टे एवं धर्मशाला जैसी कई अतिथि सत्कार सुविधाएं है जो ग्रामीण क्षेंत्रों में आवास सुविधाएं प्रदान करती है। वन विभाग के ग्रीन वैली रिसॉर्टस शिवतराई को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, फिकल स्लज प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्धारित मापदंड के अनुसार सर्वाधिक अंक मिला। कलेक्टर ने टीएल की बैठक में डीएफओ को ग्रीन लीफ रेटिंग का प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो दिया।
- भिलाईनगर। 20 अगस्त को जिला शिक्षा विभाग के काॅर्डिनेटर जिला कलेक्टर दुर्ग के आदेश का पालन करते हुए स्वच्छता नोडल अधिकारी द्वारा निगम भिलाई क्षेत्र का औचक सर्वे करने पहुंचे। नोडल अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 31 से 35 तक के वार्डो का बारिकी से सर्वे किया गया।नोडल अधिकारी सुरेन्द्र पांडे द्वारा प्रमुख रूप से सड़क सफाई, नाली की सफाई एवं डोर-टू-डोर कराये जा रहे सफाई कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई। उनके द्वारा सफाई व्यवस्था को देखकर निगम के कार्य की सराहना की गई। इसी प्रकार स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा डोर-टू-डोर वार्डो एवं घरो में जाकर सफाई एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में प्रचार-प्रसार कर रही है उनकी जानकारी प्राप्त किये। साथ ही समूह की महिलाओ द्वारा सफाई को लेकर नागरिको से कचरा सड़को एवं नालियों में नहीं डालने की समझाईस दे रही है उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।श्री पांडे द्वारा जोन के सुपरवाइजर वीरेंद्र बंजारे से निगम क्षेत्र में एस.एल.आर.एम. सेंटर पहुंचकर वेस्ट सेग्रीगेशन, मशीनो द्वारा किये जा रहे कार्य एवं पंजी रजिस्टरों जानकारी प्राप्त की । उनके द्वारा पूछा गया कि कितने कर्मचारी यहां कार्य कर रहे है एवं किन-किन कर्मचारियो को क्या-क्या कार्य सौंपा गया है। एस.एल.आर.एम. सेंटर में संग्रहित कचरे कैसे अलग-अलग किये जा रहा है। आर्गेनिक वेस्ट से किस प्रकार मशीनो के माध्यम से खाद बनाया जा रहा है, उसको देखा। अन्त में जाते समय उन्होने निगम भिलाई के कार्यो से खुशी व्यक्त करते हुए सबको अपनी सुरक्षा रखते हुए मिलकर कार्य करने की सलाह दी गई। वापस लौटते समय उनके द्वारा महिलाओ द्वारा बनाये जा रहे खाद खरीदकर अपने साथ लेकर गये।
- बिलासपुर /भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्का) जबलपुर द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर) योजना के तहत निःशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल, ट्रायसायकल, व्हील चेयर बैसाखी, ब्रेल किट, स्मार्ट फोन, सुगम्य केन आदि के वितरण करने से पहले शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तखतपुर ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला छतौना में 27 अगस्त, बिल्हा ब्लॉक के उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस, बिलासपुर में 28 अगस्त, तखतपुर ब्लॉक के सांस्कृतिक भवन तखतपुर में 29 अगस्त, कोटा ब्लॉक के जनपद पंचायत कोटा में 30 अगस्त, मस्तूरी ब्लॉक के मंगल भवन मस्तूरी में 31 अगस्त तक शिविर आयोजित किया गया है। शिविर के आयोजन का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे किया गया है। शिविर में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री प्रशांत मोकासे को नोडल अधिकारी मो. 9425535433 एवं सहायक कलाकार श्री एल.डी. भांगे को सहायक नोडल अधिकारी मो. 7000698652 बनाया गया है। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं उनके सहयोगी के लिए बैठक, पानी, स्वल्पाहार, आहार एवं छाया आदि व्यवस्था करेंगे।परीक्षण के समय दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक दस्तावेज-शिविर में दिव्यांगजनों को अपने साथ ये दस्तावेज लाना अनिवार्य है जिसमें यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिसमें उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने के लिए 22,500 रू. या इससे कम की मासिक आमदनी होना अनिवार्य है, आवासीय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की छायाप्रति भी लाना होगा।
- रायपुर /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 806.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 20 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 440.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 799.1 मिमी, बलरामपुर में 1160.5 मिमी, जशपुर में 648.0 मिमी, कोरिया में 815.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 817.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 689.8 मिमी, बलौदाबाजार में 828.5 मिमी, गरियाबंद में 766.3 मिमी, महासमुंद में 580.5 मिमी, धमतरी में 729.1 मिमी, बिलासपुर में 715.0 मिमी, मुंगेली में 789.3 मिमी, रायगढ़ में 722.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 458.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 800.0 मिमी, सक्ती 677.4 मिमी, कोरबा में 1006.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 756.7 मिमी, दुर्ग में 512.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 640.1 मिमी, राजनांदगांव में 836.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 935.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 595.4 मिमी, बालोद में 857.1 मिमी, बेमेतरा में 464.9 मिमी, बस्तर में 886.6 मिमी, कोण्डागांव में 803.9 मिमी, कांकेर में 1039.4 मिमी, नारायणपुर में 944.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1025.1 मिमी और सुकमा जिले में 1118.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताने महिलाओं ने ‘थैंक यू विष्णु भैया‘ वाली राखी बांधी-सब होही साँय-साँय वाली राखी से सजी मुख्यमंत्री की कलाईरायपुर / छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का पर्व इस बार खास बन गया, जब राज्य की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को एक अनूठे तरीके से व्यक्त किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री के लिए विशेष रूप से राखियां बांधी, जो न केवल भाईचारे का, बल्कि उनकी सुरक्षा और कल्याण के प्रति महिलाओं के गहरे विश्वास का भी प्रतीक हैं। रक्षा बंधन पर्व पर आज प्रदेशभर से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को राखी बांधने बड़ी संख्या में आई महिला बहनों से मुख्यमंत्री निवास गुलजार रहा।महिलाओं की भावनाएं-मुख्यमंत्री को राखी बांधने आई महिला समूह की सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही हैं। उनके इस समर्पण को देखते हुए हमने सोचा कि इस रक्षाबंधन पर उनके प्रति अपनी भावनाओं को विशेष तरीके से व्यक्त किया जाए। राखी बांधना तो एक परंपरा है, लेकिन हमारे लिए यह एक संदेश देने का भी तरीका है कि हम उनके नेतृत्व पर विश्वास करते हैं और उन्हें अपना भाई मानते हैं। इसलिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री का ‘थैंक यू विष्णु भैया‘ वाली राखी बांधकर आभार व्यक्त किया।इस राखी के निर्माण में शामिल महिलाओं ने राखियां बनाकर यह संदेश दिया कि वे उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करती हैं और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं।मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया-मुख्यमंत्री श्री साय ने महिलाओं की इस अनूठी पहल पर खुशी जताई और कहा कि यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। बहनों ने आज जो स्नेह दिया है, उससे अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बहनों की उम्मीदों पर खरा उतरने लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यह राखी केवल एक धागा ही नहीं, बल्कि उनके प्रति हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाती है। मुख्यमंत्री निवास में आज रक्षा बंधन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी महिलाएं और बच्चियां पहुंची थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिलाओं से कहा कि आप सभी की उपलब्धियां हमें गौरवांन्वित करती है। आप सभी अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र चुने और उसमें आगे बढ़े।
-
बिलासपुर। तिलक नगर, बिलासपुर निवासी श्रीमती प्रभादेवी मिश्रा (लिम्हा गीधा , मुंगेली) का आकस्मिक निधन हो गया। वे स्व. डॉ. राजेंद्र मिश्रा की पत्नी, अखिल मिश्रा, डॉ. अतुल मिश्रा, अजय मिश्रा और आशा गौरहा की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार 20 अगस्त को प्रात: 10 बजे सरकंडा स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।
- -प्रदेश को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सफ़ाई दीदियों से जब मुख्यमंत्री जी ने राखी बँधवाई तो उनकी आँखें भर आईं-प्रदेश को साफ़ सुथरा रखने में सफ़ाई दीदियों के सेवा और समर्पण भाव की मुख्यमंत्री श्री साय ने सराहना की- सफ़ाई दीदियों ने महतारी वंदन योजना के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभाररायपुर।रक्षाबंधन का पर्व बहनों के लिए हमेशा ख़ुशियाँ लेकर आता है लेकिन आज यह पर्व नगर पालिक निगम रायपुर में सफ़ाई मित्र के रूप में कार्य करने वाली हेमा दीदी,सती बाई दीदी,नीलू दीदी और बाहरीन दीदी के लिए बहुत ख़ास बन गया जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उनसे बड़े स्नेह से राखी रखिए बँधवाई।मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी हमारे शहर को साफ़ रखती हैं। श्री साय ने महिलाओं के सेवा भाव के लिए उनका आभार भी जताया।महिलाओं ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास में बहुत आदर सम्मान मिला। मुख्यमंत्री जी ने बड़े स्नेह से उनसे बात की और उनका हालचाल जाना। नीलू दीदी की ख़ुशी देखते बन रही थी उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उनसे राखी बँधवाई उनके हाथ से मिठाई खाई और बहुत स्नेह से बात की तो उन्हें बहुत अच्छा लगा ।महिलाओं को यक़ीन नहीं हो रहा कि उन्हें रक्षाबंधन के त्योहार के दिन मुख्यमंत्री जी को राखी बांधने का मौक़ा मिलेगा। सभी महिलाओं ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफ़ी सुधार हुआ है। इस योजना के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया।
- -शिक्षा के प्रति जागरूकता से बदल रही देवार जनजाति की तस्वीर पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताई खुशीरायपुर।. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला महासमुंद की छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता से बनाई राखी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कलाई पर सजाई। सोमवार को प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र के नेतृत्व में स्कूल की छात्राएं पूर्वी देवार, भूमि देवार, नेहा देवार, पीहू बुंदेला और सारिका ढीमर मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचीं। इन छात्राओं में देवार जनजाति की बच्चियों को शामिल देख मुख्यमंत्री ने उन्हें दुलारा और स्नेह जताते हुए शिक्षा के प्रति जागरुकता से बदल रही देवार जनजाति की तस्वीर पर खुशी जताई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चियों की राखी स्वीकारने पर सीएम का आभार जताया।प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी कदमों से वे बच्चे, जो कभी कबाड़ बिनते थे, अब स्कूल आकर पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की कलाई पर इन बच्चियों द्वारा राखी बांधने का यह कदम सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। मालूम हो कि प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने ऐसे घुमंतू बच्चों को स्कूल तक लाने और उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा बच्चों के लिए पेंसिल बॉक्स, यूनिफार्म बेल्ट, चॉकलेट और बिस्कुट में खर्च किया, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा है।यहां यह बताना जरूरी होगा कि मुख्यमंत्री की अपील पर प्रधान पाठक और उनकी शिक्षकीय टीम की अथक मेहनत के फलस्वरूप, जो स्कूल कभी कम दर्ज संख्या के चलते बंद होने की कगार पर था, वहां अब 90 से अधिक बच्चों की दर्ज संख्या हो गई है, जिनमें 20 से अधिक बच्चे देवार जाति के हैं।
- रायपुर। नवा रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में जैव विविधता संरक्षण सोसाइटी, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, और पाथ आईएएस अकादमी के सहयोग से दिनांक २4 अगस्त को "तितलियों पर वॉक और टॉक" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम प्रकृति प्रेमियों, छात्रों, शोधकर्ताओं और जन मानस में तितलियों की सुंदरता और उनके पर्यावरणीय महत्व के साथ साथ जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण में जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 10:30 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी जिसमें प्रतिभागियों को तितलियों की पहचान और उनके संरक्षण के व्यावहारिक अनुभव से रूबरू कराया जाएगा।
- रायपुर l रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के समूह केंद्र रायपुर मे शबरी आश्रम कन्या छात्रावास रोहणीपुरम की बहनों द्वारा देश की सुरक्षा मे सेवा दे रहे भाइयों को रक्षा सूत्र बंधन किया गया l कार्यक्रम मे ललिता मुर्मू दीदी, संगीता चौबे दीदी, डॉ विजय शांडिल्य व कैलाश पैकरा भैया उपस्थित रहे l कार्यक्रम मे के.रि.पु.बल से भैया लोगो द्वारा गीत व बहनों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम समापन पर कमांडेंट श्री अजय कुमार सिंह जी द्वारा वनवासी विकास समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुये भविष्य मे भी सहयोग देने के साथ धन्यवाद प्रेषित किया गया l अंत मे वनवासी विकास समिति द्वारा कमांडेंट श्री अजय कुमार सिंह जी को जनजातीय नायको के गौरव पर प्रकाशित पुस्तक भेंट स्वरूप दी गई l
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर आज प्रदेश के सभी पुलिस कैंपों में रक्षा बंधन का पर्व विशेष उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अनूठी पहल के तहत नारायणपुर जिले के विभिन्न पुलिस कैंपों नेलवाड़, भरंडा, हलामीमुंजमेटा, छोटेडोंगर, फरसगांव, अंजरेल, तेलसी, झारा, कोहकामेटा और नारायणपुर सहित अन्य कैंपों में भी रक्षा बंधन का आयोजन किया गया।इन कैंपों में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हर महीने उन्हें एक भाई की तरह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इसी प्रकार हमारे जवान भाई जो घर-परिवार से दूर रहकर हमारी और देश की सुरक्षा में अपना कर्तव्य निभाते हैं वे भी हमारे लिए बड़े भाई से कम नहीं हैं।रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं ने जवानों को राखी बांधते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इस पहल ने उन्हें एक नई प्रेरणा दी है। जवानों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बढ़िया अनुभव था जिससे उन्हें भी अपने परिवार से दूर रहते हुए त्योहार का आनंद लेने का अवसर प्राप्त हुआ।इस आयोजन ने न केवल जवानों और महिलाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत किया बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी प्रेम को भी बढ़ावा दिया।
- -बहनों की राखी के फर्ज को मुख्यमंत्री हर महीने पहली तारीख को कर देते हैं पूरा-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की कलाई में बहनों ने बांधी राखीरायपुर / राजधानी रायपुर के तेलीबांधा निवासी गृहणी श्रीमती जैबुन निशा का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों से समाज के सभी वर्गों सहित महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना को बढ़ाया है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं और बहनों का मान-सम्मान बढ़ा है। राज्य की महिलाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। उनकी चार लड़कियों की शादी होने के बाद उन्हें भी शासन की योजना का लाभ मिल रहा है। उनका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उम्रदराज होने पर उन्हें आए दिन स्वास्थ्यगत समस्या आते रहती है। स्वास्थ्यगत समस्या में महतारी वंदन योजना से एक हजार रुपए मिलने वाली राशि और आयुष्मान कार्ड से बहुत मदद मिल जाती है।गुढ़ियारी निवासी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने बताया कि वे बारहवीं तक शिक्षित है। उनका विवाह वर्ष 2007 में गुढ़ियारी में ही हुआ। उनके दो बच्चें 14 साल और 12 साल के हैं। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होने बताया कि महतारी वंदन से मिलने वाली राशि से एक सिलाई मशीन खरीदी और अपने सिलाई कार्य के काम को आगे बढ़ाया है साथ ही बच्चों की स्कूल फीस को जमा करने में भी मदद मिल जाती है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से न केवल मेरी अपितु राज्य की सभी कामकाजी महिलाओं को अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ आवश्यक घरेलू कार्य और बच्चों के लिए उपयोग हो जाता है।मुख्यमंत्री निवास में आज रक्षाबंधन के अवसर पर महतारी वंदन योजना के 10 हितग्राही महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की कलाई में राखी बांधकर बहन का फर्ज निभाया। इसके बदले में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रतिमाह की एक तारीख को उनके खाते में एक हजार रुपए का नियमित भुगतान उनके खाते में जमा कर भाई का वचन पूरा कर रहे है।
- -उद्योग मंत्री को 10 हजार से अधिक बहनों ने बांधी स्नेह और विश्वास की डोर-सुबह से लगा रहा राखी बांधने के लिए बहनों का तांतारायपुर /प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को 10 हजार से अधिक बहनों ने प्रेम और विश्वास की डोर बांधकर अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सभी बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत् प्रतिमाह एक हजार रूपए दिए जा रहे हैं। महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन के पंचवटी के समीप शासकीय आवास डी 1 आयोजित बहनी मन संग राखी के तिहार में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाओं और बहनों का पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर तक 10 हजार से अधिक महिलाओं ने अपने भाई को राखी बांध कर आशीर्वाद दिया। रक्षाबंधन पर्व में हर वर्ग समाज की बहनों में उत्सुकता देखी गई। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के हर वॉर्ड से महिलाएं राखी उत्सव में शामिल हुई। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने सभी से स्नेह पूर्वक राखी बंधवाई और उनके आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पंचायत एवं नगरीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
- रायपुर / हाथ नहीं, लेकिन पैरों से वर्षा धु्रव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को राखी बांधी। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पहुंची धमतरी की दिव्यांग बालिका वर्षा ध्रुव ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, मैंने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करते है, वैसे ही हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश की बहनों की रक्षा करते हैं।धमतरी की दिव्यांग बालिका वर्षा ध्रुव ने पैरों से राखी बांधी और मुख्यमंत्री श्री साय को अपनी पैरों से मिठाई भी खिलाई। मुख्यमंत्री इस दौरान थोड़े भावुक भी हुए और कहा कि वर्षा की जीजीविषा और स्नेह ने इस मौके बहुत खास बना दिया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने वर्षा को उपहार स्वरूप मिठाईयां भेंट की और उसे सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।गौरतलब है कि वर्षा ध्रुव धमतरी में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था एक्ज़ेक्ट फ़ाउण्डेशन में पढ़ाई कर रही है। वर्षा धु्रव के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन अपने पैरों से सारे काम कर लेती है।
- -उपमुख्यमंत्री ने नेउर गांव खुर्द में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की-वृक्षारोपण और मोर संगवारी कार्यक्रम में हुए शामिलरायपुर। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज रक्षाबंधन के अवसर पर कबीरधाम जिले के ग्राम नेऊरगाँव खुर्द और खुरमुडा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्र की बहनों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को राखी बांधकर उनके प्रति अपनी स्नेह व्यक्त की। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर नेऊरगाँव खुर्द के निवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि गाँव में 50 लाख रुपये की लागत से एक मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेडियम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं विशेषकर लड़कियों और लड़कों के खेल-कूद के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। जिससे उन्हें अपने खेल कौशल को निखारने और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है बल्कि यह युवाओं में अनुशासन टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करता है। इस मिनी स्टेडियम के माध्यम से ग्रामवासी अपने बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित कर सकेंगे।इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने नेऊरगाँव खुर्द में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहाँ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सराहा और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण की धरोहर हैं और हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण छोड़ने का प्रयास करना चाहिए। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा रुखवा ग्राम में आयोजित 'मोर संगवारी' कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने कहा रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व है, जो हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। यह पर्व केवल एक रिश्ते का उत्सव नहीं है, बल्कि समाज की सभी महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और आदर की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत करता है।उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए यह भी कहा कि यह पर्व हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है और समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देता है।
- रायपुर / रक्षाबंधन के मौके पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों ने सुरक्षा बलों के जवानों को राखी बांधकर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर दूर-दराज के इलाकों में तैनात जवानों के प्रति बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपने स्नेह का इजहार कर उनके बीच एक खास रिश्ता बनाया।बस्तर जिले के चांदामेटा और कोलेंग जैसे दूरस्थ इलाकों में महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित बहनों सुनीता कुंजाम, सोमड़ी मंडावी, पायके पोयाम, पालो कश्यप, सावित्री और फगनी सेठिया ने सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा और दीर्घायु की प्रार्थना की। इन इलाकों में तैनात जवानों ने भी इन बहनों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। जवानों ने कहा कि स्थानीय बहनों द्वारा बांधी गई राखियों ने उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी और इस त्योहार को उनके लिए खास बना दिया।जगदलपुर के परपा में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 5वीं बटालियन के जवानों के साथ भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों जिनमें ज्योति नाईक, शांति नाग, लिपिका सरकार, कविता झा, सुभाषिनी कश्यप, विनीता यादव, रेहाना बेगम और ममता साहू शामिल थीं ने इन जवानों को राखी बांधी और उनके लंबे जीवन की कामना की। जवानों ने भी इन बहनों को आशीर्वाद दिया और इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार जैसा प्यार और सम्मान मिला।इस मौके पर सीआरपीएफ 80वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट पंकज सरोज और अमित श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 5वीं बटालियन परपा के निरीक्षक राजा बाबू, बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना सैमसन, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी मौजूद रहीं। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और जवानों के प्रति बहनों के इस स्नेह को प्रेरणादायक बताया।
- रायपुर। उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम प्रवास के दौरान सरोधा जल शुद्धिकरण संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संयंत्र की कार्यप्रणाली, जल शुद्धिकरण की तकनीक और स्थानीय लोगों को मिलने वाले लाभों का जायजा लिया। श्री शर्मा ने अधिकारियों से संयंत्र की क्षमता और उसकी प्रभावशीलता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस जल शुद्धिकरण संयंत्र से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल लगातार मिलता रहेगा, जो उनके स्वास्थ्य और जीवनस्तर में सुधार लाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस तरह की परियोजनाओं को प्राथमिकता दे रही है ताकि हर नागरिक को स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध हो सके। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयंत्र का संचालन सुचारू रूप से हो और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज जिला के ग्राम बड़ौदा खुर्द में स्थित जोगी गुफा का दौरा किया, जहां उन्होंने मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पोड़ी में भी लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और मांगों को सुना।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बोड़ला नगर पंचायत में हिंदू संगम समिति द्वारा आयोजित रामनाथ संकीर्तन एवं शिवाभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान शिव का अभिषेक किया और रामनाथ संकीर्तन का आनंद लिया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव और श्री राम के प्रति आस्था हमारे जीवन में सच्चाई, नैतिकता और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने सभी से धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पित रहने का आग्रह किया और विश्वास जताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते रहेंगे।
- रायपुर । रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। यह पर्व सभी के लिए खास होता है, लेकिन माओवाद प्रभावित बीजापुर में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों के लिए यह दिन विशेष रूप से भावुकता पूर्ण हो गया। जब बीजापुर के विभिन्न सुरक्षा कैंपों में जहां सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों के जवान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए तैनात हैं, वहां की स्थानीय बहनों ने आकर जवानों की कलाईयों में राखी बांधी। जवानों के लिए यह पल भावनाओं से भरा हुआ था। घर से दूर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ये जवान अपने परिवार से नहीं मिल पाते हैं लेकिन बीजापुर की इन बहनों ने उनकी कलाईयों में राखी बांधकर उन्हें अपने परिवार की याद दिला दी।महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बहनों ने अपने-अपने घरों के नजदीकी सुरक्षा कैंपों में जाकर जवानों की कलाईयों में रक्षा सूत्र बांधा। सीआरपीएफ कैंप 299 बीजापुर, सीआरपीएफ 85 बटालियन नयापारा, चेरपल्ली, रेड्डी, गुटाई गुडा, भोपालपटनम और गंगालुर पिनकोण्डा जैसे विभिन्न कैंपों में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।धनोरा कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर श्री रूपेश थामी ने कहा, "आज महिला बाल विकास विभाग की तरफ से बहनें रक्षा सूत्र बांधने आईं, जिससे हमें बहुत अच्छा लगा। हम देश के विभिन्न राज्यों से आकर यहां ड्यूटी करते हैं और घर नहीं जा पाते। इन बहनों ने हमारी परिवार की कमी को पूरा किया। हम बहुत भावुक हो गए और चाहते हैं कि हर साल बहनें इसी तरह आकर हमें राखी बांधें।"महतारी वंदन योजना की हितग्राही बहन श्रीमती रानी तेलम, श्रीमती दामिन कुडियम और गीता मुचाकी ने जवानों को राखी बांधते हुए कहा, "हमें गर्व है कि हमारे भाई अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर बीजापुर में अमन और शांति बनाए रखते हैं, जिससे हम बेफिक्र रहते हैं। हमने भी जवानों को राखी बांधकर अपना दायित्व निभाया और इस रक्षाबंधन का पर्व हमारे लिए बहुत खास रहा।"
- -बहनों के स्नेह भरे पवित्र रक्षा सूत्र में बंधे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय-रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने ट्रांसजेंडर पहुंचे मुख्यमंत्री निवास-मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधकर ट्रांसजेंडर, स्वच्छता दीदियों, दिव्यांग और आदिवासी बच्चियों ने मनाया रक्षाबंधन-महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों ने कहा - साल में एक बार राखी का त्योहार, लेकिन मुख्यमंत्री हर महीने भेजते है हमारी खुशहाली का उपहार-महिलाओं के सम्मान, समृद्धि और सुरक्षा को लेकर जताई अपनी प्रतिबद्धता-मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को भेंट किए उपहार-विष्णु भैया के लिए आकर्षक राखियां और मिठाई लेकर पहुंची है महिलाएंरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आज रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर बड़ी संख्या में बहनों और बच्चियों ने राखी बांधी। इस मौके पर ट्रांसजेंडरों ने भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को राखी बांधी और उनके सुखद-समृद्ध जीवन के लिए दुआएं दी। भारत में पहली बार है कि ट्रांसजेंडर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को राखी बांधकर इस रक्षाबंधन पर्व को खास ढंग से मनाया।इस मौके पर स्वच्छता दीदियां, दिव्यांग बच्चे और महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनके खुशहाल जीवन कामना की। मुख्यमंत्री ने सभी बहनों और बच्चियों को उपहार भेंट किए और उनके सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी बच्चियों और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज मुझे यह अहसास ही नहीं हुआ कि मेरी कोई सगी बहन नहीं है, प्रदेशभर से आयी बहनों और बच्चों का स्नेह और मंगलकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं। हमारी सरकार उनके सुरक्षा, सम्मान, समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इस दिशा में पहल की है। महतारी वंदन योजना के माध्यम में बहनों और माताओं के प्रति अपने इसी दायित्व को पूरा किया है। मुझे संतोष है कि इस योजना में प्रदेश की 70 लाख माताओं- बहनों को हर माह एक-एक हजार मिल रहा हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से हमने बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है। इस योजना के जरिए हर महीने महिला बहनों को मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि महिलाओं और बहनों की सामाजिक एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ी है। उनकी छोटी-मोटी घरेलू जरूरतें इस राशि से पूरी होने लगी है। आप सभी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी शक्ति और प्रेरणा का स्रोत है। रक्षाबंधन के इस पर्व पर, मैं आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना करता हूं। रक्षाबंधन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में खुशियों का माहौल था। बड़ी संख्या में राखी बांधने पहुंची बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी एक-दूसरे को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते दिखाई दिए।एवरेस्ट के बेसकैंप तक चढ़ाई करने वाली कुमारी चंचल सोनी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री निवास में बहनों के प्रति मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का अपनत्व और स्नेह देखकर सुखद अनुभूति हुई। उन्होंने सभी बहनों को सगे भाई से बढ़कर मान-सम्मान दिया है। शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला महासमुंद की छात्राएं पूर्वी देवार, भूमि देवार, नेहा देवार, पीहू बुंदेला और सारिका ढीमर ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर बेहद खुश नजर आईं। वे मुख्यमंत्री से मिले स्नेह और उपहार को पाकर प्रफुल्लित हुए।महतारी वंदन योजना के हितग्राही तेलीबांधा निवासी गृहणी श्रीमती जैबुन निशा ने बताया कि विष्णु देव की सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने बताया कि उम्रदराज होने पर उन्हे आए दिन स्वास्थ्यगत समस्या आते रहती है और महतारी वंदन योजना से एक हजार रुपए मिलने वाली राशि और आयुष्मान कार्ड से बहुत मदद मिल जाती है।गुढ़ियारी निवासी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने बताया कि वे बारहवीं तक शिक्षित है। उन्होने बताया कि महतारी वंदन से मिलने वाली राशि से एक सिलाई मशीन खरीदी और अपने सिलाई काम को आगे बढ़ाया है साथ ही बच्चों की स्कूल फीस को जमा करने में भी मदद मिल जाती है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय हर महीने हम बहनों के बैंक खाते में एक हजार रूपए की राशि भेजकर भाई होने का वचन पूरा कर रहे है।पुलिस विभाग में पदस्थ ट्रांसजेंडर तनुश्री साहू, शंकर यादव, योगेश जंघेल सहित अन्य ट्रांसजेंडर समुदाय के कॉन्सटेबल ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनके सुखद जीवन की कामना की। विद्या राजपूत के साथ थर्डजेंडर समाज की अवनी खोरपड़े, शिवांगी, साक्षी, देशावी मंडल, जोया, पॉपी देबनाथ ने मुख्यमंत्री को इस मौके पर रक्षासूत्र बांधा और उन्हें दुआएं दीं। स्वच्छता दीदियों एवं सफाई दीदियों, महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बहनों, महासमुंद से आए दिव्यांग छात्र-छात्राओं, शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला के बच्चों एक्जेक्ट फांडडेशन संस्था, प्रयास रेसीडेंसियल स्कूल गुढ़ियारी, उड़ान नई दिशा संस्था की बालिकाएं भी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को राखी बांधने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंची थीं।









.jpg)


-copy.jpg)


.jpg)










.jpg)
