- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल श्री डेका को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी उपस्थित थीं।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व, खेलकूद एवं युवा कल्याण, मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, सहित अन्य विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। समारोह में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री मदन सिंह चौहान, श्रीमती शमशाद बेगम, डॉ. राधेश्याम बारले, सुश्री उषा बारले, श्री स्वामी जी.सी.डी भारती, श्री अनुज शर्मा उपस्थित थे। स्वागत समारोह में शहीदों के परिजन, वीरता पुरस्कार से सम्मानित पुलिस के अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियां, ब्रह्मकुमारी बहनें मौजूद थीं।समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के आयुक्त श्री एन.के. शुक्ला, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग डॉ. सुशील त्रिवेदी, पूर्व मुख्य सचिव श्री विवेक ढांढ, इतिहासकार डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्रा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, श्री सुब्रत साहू, श्री मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, ,राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, राज्यपाल की संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, विश्वविद्यालयों के कुलपति, मीडिया कर्मी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- भिलाई/नगर निगम भिलाई के प्रांगण में गरिमा पूर्ण ढंग से महापौर नीरज पाल एम आई सी के सदस्य आयुक्त देवेश ध्रुव उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं अधिकारी कर्मचारियों के बीच की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर सहयोग करने वाले नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सबसे प्रमुखता से कार्य करने वाले घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन करने वाले, वाले स्वच्छता मित्र को भी सम्मानित किया गया ।नगर निगम की यूनियन कार्यालय में, नेहरू नगर चौक पर एवं शहीद उद्यान में शहीद उद्यान सेक्टर 5 में ध्वजारोहण किया गया । उसके बाद हमारे भिलाई के भूतपूर्व वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। भिलाई को हरा भरा बनाने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर के वृक्षारोपण में विशेष सहयोग के साथ काम करने वाले पर्यावरण मित्रों को भी शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सभी चौक चौराहा के ध्वजारोहण, महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण सम्मान पूर्वक किया गया। इसके पूर्व निगम जोन कार्यालय में भी जोन अध्यक्ष, पार्षद गाणो, जोन कमिश्नर एवं अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
-
*-जिला मुख्यालय दुर्ग में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने किया ध्वजारोहण*
दुर्ग/ दुर्ग जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप 78वें स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास वातावरण में पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊण्ड में ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम दिये संदेश का वाचन किया और समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यंत मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को भी प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊण्ड पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरान्त उन्होंने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला केे साथ परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय-जयकार की गई। उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गयेे। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली तथा परेड में शामिल प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरूष व महिला), जिला पुलिस बल की 03 प्लाटून, नगर सेना, एन.सी.सी. सीनियर एवं जुनियर (बालक व बालिका), रेडक्रॉस शामिल थे।
स्वामी आत्मानंद उत्कष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर-6 भिलाई, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग, स्वामी आत्मानंद उत्कष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग, विज्ञान विकास केन्द्र दुर्ग और एसएनजी सेक्टर-4 भिलाई के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और पारंपरिक गीतों पर सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान के लिए विज्ञान विकास केन्द्र दुर्ग, द्वितीय स्थान के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग एवंएवं तृतीय स्थान के लिए एसएनजी विद्यालय सेक्टर-4 को तथा विशेष प्रदर्शन के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर-6 भिलाई एवं शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग को पुरस्कृत किया। इसी प्रकार परेड में प्रोफेशनल श्रेणी अंतर्गत प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला तथा नान प्रोफेशनल अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एनसीसी सीनियर बालक, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी जुनियर बालक को प्रदान किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई के बैंड दल को विशेष पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव व दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। - -हर्षाेल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व-स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिखेरी छटा, दर्शकों का मोहा मन-उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानितरायपुर / जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 78वीं स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा। समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की संगीतमय नृत्य और कला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।पुरस्कार वितरण अंतर्गत परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री सनत कुमार ठाकुर, परेड कमांडर टू आईसी निरीक्षक श्री शिवशंकर हुर्रा को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया। सांसद श्री अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल गरियाबंद एवं तृतीय स्थान पर पोस्ट मैट्रिक आवासीय कन्या छात्रावास गरियाबंद को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष एवं तृतीय स्थान पर नगर सेना पुरूष को मिला। मार्च पास्ट नान प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर एनसीसी बालिका शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, द्वितीय में एनसीसी बालक स्वामी आत्मानंद स्कूल, तृतीय स्थान पर स्काउड गाइड बालक को प्राप्त हुआ। इसके अलावा 12 प्लाटून कामाण्डरों को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व श्री वरूण जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय, सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के 113 अधिकारी व कर्मचारियों को उल्लेखनीय एवं विशेष कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें जिला प्रशासन के 83 और पुलिस प्रशासन के 30 अधिकारी/कर्मचारी शामिल है। सम्मानित अधिकारी-कर्मचारियों में *जिला कार्यालय दुर्ग से* सहायक ग्रेड-02 (वित्त लिपिक प्रथम/अनुज्ञप्ति लिपिक), ग्रेड 02 जिला नाजिर श्री एन.आर. पटेल, सहायक ग्रेड-03 श्री प्रमोद पटेल, नाजरात शाखा भृत्य श्री पंचराम ठाकुर। *जिला पंचायत दुर्ग से* सहायक ग्रेड-03 श्री मनीष कुमार ग्वाल, विकासखण्ड समन्वयक दुर्ग श्री रविशंकर सिंह खुसरो, विकासखण्ड समन्वयक धमधा श्री रिपुसूदन उमरे, विकासखण्ड समन्वयक पाटन श्री नीलमणी चंदेल। *स्वास्थ्य विभाग से* मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय दुर्ग श्रीमती विनीता ध्रुर्वे, भृत्य मु.चि.एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग श्री रवि ताम्रकार, स्वयंसेवी, जिला चिकित्सालय दुर्ग श्री सतीश कहार, स्टाफ नर्स जिला चिकित्सालय दुर्ग श्रीमती परीणिता सारथी, बी.ई.टी.ओ. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा श्री जी.एस. उद्दे। *खाद्य एवं औषधि प्रशासन दुर्ग से* औषधि निरीक्षक श्री पीताम्बर साहू। *शिक्षा विभाग से* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई व्याख्याता श्रीमती तृप्ता कश्यप, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वंृदानगर भिलाई श्री विजय भारत बिष्ट, कनिष्ठ लेखा परीक्षक श्री चन्द्रप्रकाश साहू। *नगर पालिक निगम दुर्ग से* राजस्व उप निरीक्षक श्री संजय मिश्रा, सहायक राजस्व उप निरीक्षक श्री रूपेश नायक, श्रीमती साक्षी चौहान। *नगर पालिक निगम रिसाली से* वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री जगरनाथ कुशवाहा, सहायक अधीक्षक श्री महेश टंडन, मिशन मैनेजर श्री मुकेश देशमुख। *जनपद पंचायत धमधा से* मनरेगा तकनीकी सहायक श्री जयंत कुंवर। *जनपद पंचायत पाटन से* पंचायत सचिव सांकरा श्री ईश्वर निषाद। *नगर सेना दुर्ग से* एसडीआरएफ श्री रामेश रात्रे, श्री दिलीप कुमार, श्री सूरज भाण्डेकर, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं श्री राजूलाल चतुर्वेदी, श्री हिरामन, श्री योगेश्वर साहू। *मछली पालन दुर्ग से* मत्स्य निरीक्षक सुश्री टोमेश्वरी पाटिल। *शिवनाथ मंडल दुर्ग से* तांदुला जल संसाधन संभाग कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश कुमार पाण्डे। *श्रम विभाग दुर्ग* से कल्याण अधिकारी (प्लेसमेंट) श्री डॉ. टुकेन्द्र बंजारे। *आदिवासी विकास दुर्ग से* सहायक ग्रेड-03 श्री आलोक द्विवेदी, भृत्य श्री किशन लाल जोशी, मिर्जा मोहसीन बेग, श्री पालेश्वर वर्मा। *महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग से* परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा, पर्यवेक्षक श्रीमती सीपी चन्द्राकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शोभना सोनी, सेक्टर उतई परियोजना दुर्ग ग्रामीण पर्यवेक्षक श्रीमती प्रमिला वर्मा, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती धनेश्वरी साहू। *महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग से* युवोदय स्वयं सेवकों श्री शशांक शर्मा, योगेश कुमार साहू, विधि प्रसाद, पूनम सरकार, प्राब्धि गुप्ता, निरंजन जांगड़े, हेमा देवांगन, संगम वर्मा, भुवनेश्वरी साहू, यामिनी साहू, किशन साहू। *छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से* कार्यालय सहायक ग्रेणी-दो नगर संभाग श्री उत्तम सिंह ठाकुर, श्रेणी-01(ला.) उप संभाग दुर्ग ग्रामीण 01 श्री ठाकुर सिंग वर्मा, परि. श्रेणी-01(ला.) नगरपुरा वितरण केन्द्र 01 श्री हेमंत कुमार पाटिल। *विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र दुर्ग से* अधीक्षिका श्रीमती सरोज धनघोरकर, सफाई कर्मचारी श्रीमती रागिनी श्रवण, किशन कर्मचारी श्रीमती सुनीति साहू। *खेल एवं युवा कल्याण दुर्ग से* ब्रांस मेडल प्राप्त खिलाड़ी अरशद अहमद जरीन, रितिक यादव, अक्शा परवीन, अदिति देवांगन, कृतिका शर्मा। *नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा से* सहायक ग्रेड-01 श्रीमती तारिणी वर्मा, प्र. सहायक लेखाधिकारी श्री लिंगेश्वर राव, डाक रनर श्री सोनूदास मानिकपुरी, वाहन चालक श्री रामानुज वर्मा। *नगर पालिका परिषद कुम्हारी से* सहायक राजस्व निरीक्षक श्री लखन लाल साहू। *वन विभाग से* वनमण्डलाधिकारी दुर्ग श्री उप वनक्षेत्रपाल श्री गोपाल प्रसाद ध्रुव, वनपाल श्री शहीद खान, वनरक्षक श्री त्रयम्बक साहू, सहायक ग्रेड-02 श्री जयश्री राम साहू, सहायक ग्रेड-03 श्री महेन्द्र कुमार यादव। *लोक निर्माण विभाग से* उप अभियंता उपसंभा क्रमांक 1 श्री गगन जैन, उप अभियंता श्री प्रफुल्ल राउत। *जिला योजना एवं सांख्यिकी दुर्ग से* अन्वेषक श्रीमती छत्तबाई कंवर, भृत्य श्री झुमुकलाल यादव। *उद्यानिकी विभाग से* वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी शासकीय बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र राजपुर श्री नीरज मिश्रा। *नगर पंचायत उतई से* सुपरवाईजर श्री डेकेश कुमार साहू। *पशु चिकित्सा सेवाएं से* परिचारक, केन्द्रीय वीर्य संग्रहालय दुर्ग श्री अशोक कुमार निषाद। *नगर पालिक निगम भिलाई से* प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक श्री बालकृष्ण नायडू, सहायक कार्यालय अधीक्षक श्री दशरथ राम ध्रुव को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार पुलिस विभाग दुर्ग से एम.डी.मेडिसीन, पुलिस अस्पताल दुर्ग डॉ. सुधीर गांगेय, उप निरीक्षक (एम) पुलिस कार्यालय दुर्ग श्री महेन्द्र निर्मलकर, उप निरीक्षक (एम) पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग श्री शकीफ अहमद, उप निरीक्षक (एम) पुलिस कार्यालय दुर्ग श्री अविनाश तिर्की, उप निरीक्षक सीसीटीएनस भिलाई श्री संकल्प राय, उप निरीक्षक थाना प्रभारी छावनी श्री चेतन चन्द्राकर, उप निरीक्षक श्री बेनीराम, चितराम ठाकुर, सउनि.थाना उतई श्रीमती हेमलता वर्मा, सउनि. पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग श्री हेमन्त त्रिपाठी, सउनि. पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग श्री राजकुमार द्विवेदी, प्रधान आर 1402 पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग श्री प्रदीप बघेल, प्र.आर. 1478 पु.अ.अ. कार्यालय पाटन श्री राकेश साहू, प्रधान आरक्षक डीसीआरबी. दुर्ग श्री मुकेश चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक 1442 थाना कुम्हारी श्री भागवत वर्मा, आरक्षक 371 थाना पुरानी भिलाई श्री राजेश चन्द्रौल, आर. 1541 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री जी.कामेश्वर, आर. 867 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री छबिलाल साहू, आर.1302 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री आकाश कुमार चौहान, आर. 1118 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री राजीव रंजन सिंह, आर. 475 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री चन्द्रशेखर यादव, आर.1816 रक्षित केन्द्र दुर्ग श्री यशवंत वर्मा, आर. 1619 थाना बोरी श्री विजेन्द्र सिंह, आर. 971 थाना उतई श्री उत्तम देशमुख, आर. 875 श्री शीतल चन्द्राकर, आर. 683 यातायात श्री तिलक कुमार, आर. 1576 यातायात श्री दशरथ पड़ौती, आर. 1726 थाना सुपेला श्री महात्मा गांधी, आर. 85 थाना वैशालीनगर श्री मनोज तिवार और आर. 137 भिलाई भट्ठी श्री जी. जगमोहन को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गय - -हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस-उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानितरायपुर / 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शासकीय हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। मंत्री श्री चौधरी ने हर्षाेल्लास एवं उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने इस दौरान शहीदों के परिजनों को शॉल तथा श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ‘पीएम श्री’ सेजेस जांजगीर क्र. 1 को एवं परेड सशस्त्र वर्ग में सीएएफ 11वीं बटालियन भारत रक्षित मिला प्रथम स्थानपरेड सशस्त्र वर्ग (प्लाटून) में सीएएफ 11वीं बटालियन भारत रक्षित प्रथम, जिला पुलिस बल द्वितीय एवं तृतीय स्थान नगर सेना को प्राप्त हुआ। परेड एनसीसी वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर डिविजन टीसीएल कालेज जांजगीर, द्वितीय स्थान एनसीसी 325 ट्रूप शा.उ.मा.वि जांजगीर एवं एनसीसी बालिका ज्ञानदीप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड स्काउट वर्ग में गाईड दल गट्टानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर प्रथम, गाईड दल कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जांजगीर द्वितीय एवं स्काउट दल ज्ञानदीप जांजगीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पीएम श्री सेजेस जांजगीर क्र 1 को प्रथम स्थान, गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय बनारी को द्वितीय एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस दौरान विधायक जांजगीर श्री ब्यास कश्यप, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल, पूर्व विधायक श्री अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलिस्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक पर जाकर अमर जवान और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे।
-
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने ध्वजारोहण किया।
-
बिलासपुर। जिले में सकरी मेन रोड़ पर खड़ी ट्रेलर से कार के टकराने से एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गई ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की देर रात की है। शहर के ही शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा 48 साल, बहन श्रुति शर्मा 19 साल पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया शर्मा 24 साल व अन्य दो को लेकर कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खा कर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे। शर्मा परिवार जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी आई और कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई इस हादसे में जहां अंकित की मां, बहन और श्रेया शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई वही अंकित समेत अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सकरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों शव का पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम लिए रवाना कर दिया है।
-
दुर्ग/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) श्री पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास) श्री अजय मिश्रा तथा कार्यालय केे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
-
दुर्ग/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर .एडीएम श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर श्री एम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, एवं श्री वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उवर्शा एवं श्री हितेश पिस्दा सहित कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
-
दुर्ग/ स्वतंत्रता दिवस पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। उप संचालक (जनसंपर्क) श्री एम.एस. सोरी ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक सूचना अधिकारी सुश्री भारती साहू, सहायक छाया चित्रकार श्री शशांक ठाकुर, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती कनक कोमरा एवं श्री दिनेश साहू, श्रीमती हिमेश ठाकुर, कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली फूले, भृत्य श्री भोलाराम यादव तथा जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संचार सहायक श्री विजय यादव और सिनेमा ऑपरेटर श्री शरद सिंह उपस्थित थे।
- बिलासपुर/15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय-सह- कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं सालसा के मुख्य संरक्षक माननीय श्री न्यायमर्ति रमेश सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति पी.पी. साहू, माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, माननीय श्री न्यायमूति दीपक कुमार तिवारी, माननीय श्री न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, माननीय श्री न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय, माननीय श्री न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा, माननीय श्री न्यायमूर्ति बी.डी.गुरू, माननीय श्री न्यायमूर्ति ए.के. प्रसाद, पूर्व न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री धीरेन्द्र मिश्रा, महाधिवक्ता श्री प्रफुल्ल एन. भारत, विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्री के न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक प्रशिक्षण एकेडेमी के डायरेक्टर एवं अकादमी के अन्य न्यायिक अधिकारीगण, प्रधान जिला न्यायाधीश फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्तागण, जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, उप सचिव, अवर सचिव एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- रायपुर /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त को मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने ध्वजारोहण कर आयोजित परेड की सलामी ली। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर विशेष सचिव वित्त, सामान्य प्रशासन श्री चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
रायपुर /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर में संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. प्रियंका शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- रायपुर / 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग कार्यालय नवा रायपुर मंे राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेन्द्र शुक्ला ने ध्वजारोहण किया और राज्य के नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत को स्वतंत्र कराने में हमारे वीर सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया जिसके कारण आज हम स्वतंत्र भारत में उन्मुक्त होकर कानून के अधीन स्वतंत्र जीवन यापन कर रहे हैं। हमें वीर सेनानियों के योगदान से सीख लेनी चाहिए ताकि हम सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के काम आ सकें।देश की आजादी के लिए वीर जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रजों से लोहा लिया और देश को आजाद कराने के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहे। ऐसे वीर जवानों का बलिदान अविस्मरणीय रहेगा और आगामी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा। राज्य सूचना आयोग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के समय राज्य सूचना आयुक्त श्री आलोक चन्द्रवंशी, सचिव श्री गोपाल वर्मा, उप सचिव श्रीमती आभा तिवारी, अवर सचिव डॉ. (श्रीमती) गीता दीवान सहित छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- जशपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रम में हुई शामिलरायपुर, / जशपुर जिले के सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले जवानांे को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे।श्रीमती साय ने बी एल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुँवा में भी ध्वजारोहण कर देश की सुरक्षा करते हुए बलिदानी जवान आरक्षक अलसन एक्का, नोवेल खलखो, राजकुमार केरकेट्टा, मनसीद कुजूर और नेल्सन एक्का को श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रीमती साय ने कुनकुरी विकासखण्ड के खेल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुई एवं ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सवेरे यहां राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री पंकज झा, योजना नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, श्री बसव राजू एस., श्री राहुल भगत, सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास में स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंचे अधिकारियों-कर्मचारियों के नन्हें बच्चों से मुख्यमंत्री श्री साय ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के नाम पूछे और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- -आठ सौ से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने दी राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ, पुरस्कार भी मिलेशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना को मिला प्रथम पुरस्काररायपुर / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में आज आठ सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के समक्ष इन बच्चों में पहली प्रस्तुति कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसी के 190 बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुत किया गया। नृत्य करने वालें छात्र/छात्रायें सफेद, नारंगी एवं हरे रंग के गणवेश धारण किए हुए थे, जो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों का प्रतिनिधित्व करते है। गीत के शब्दों और रंगों के माध्यम से नृत्य करने वाले और दर्शक देशभक्ति की भावना को महसूस कर सकते है और भारत के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त कर सकते है। यह नृत्य देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है और देश के प्रति बलिदान और सेवा की भावना को जगाता है।कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति जे.आर.दानी शास.क.उ.हि.मा. विद्यालय रायपुर के 210 बच्चों द्वारा हरेली तिहार और कर्मा गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। यह नृत्य छत्तीसगढ़ का सबसे पहला त्यौहार हरेली त्यौहार को प्रदर्शित करता है। हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ के किसानों के द्वारा खेतों में अच्छी फसल एवं छत्तीसगढ़ की समृद्धि की कामना हेतु मनाया जाता है। इस त्यौहार में किसानों के द्वारा खेतों में उपयोग किये जाने वाले औजार जैसे हल, बख्खर, कुदारी एवं अन्य औजारों में छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला रोटी का भोग लगाते हुए पूजा-अर्चना करते है साथ ही सभी किसान भाई मिलजुल कर खुशियां मनाते है।तीसरी प्रस्तुति स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल फाफाडीह के 220 बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत पर हुई। यह नृत्य राष्ट्रीय गौरव की अभिव्यक्ति है, जो देश की स्वतंत्रता और आजादी का जश्न मनाते है। विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन लोगों में एकता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है, जो स्वतंत्रता संग्राम और देश के प्रति साझा पहचान को मजबूत करता है। ये लोगों को राष्ट्रीय कर्तव्यों की याद दिलाता है।शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय मठपुरैना के 210 बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत पर चौथी प्रस्तुति दी। सम्पन्न और सुसंस्कृत छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं आध्यात्मिक धरोहर का बखान इस गीत नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सोनाखान की धरती, वीर सपूतों का बलिदान, कौशिल्या माता की जन्मभूमि, भगवान राम जी का ननिहाल, धान का कटोरा की से, जीवन्त किया। इस नृत्य के माध्यम से बच्चों ने बस्तर की सांस्कृतिक छटा भी बिखेरी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं के दलों को पुरस्कृत किया और उनकी हौसला अफजाई की। पहला पुरस्कार शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय मठपुरैना के विद्यार्थियों को मिला। दूसरा पुरस्कार कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसी और तीसरा पुरस्कार जे.आर.दानी शास.क.उ.हि.मा. विद्यालय के विद्यार्थियों को दिया गया। स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल फाफाडीह के विद्यार्थियों को उनकी मोहक प्रस्तुति के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति रही आकर्षण का केन्द्र-राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहे हैं स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ बैगपाइपर बैंड का प्रदर्शन किया गया। बैगपाइपर बैंड ने बैगपाइपर, साइड ड्रम, टेनर, बेस ड्रम जैसे वाद्ययंत्रों के साथ अपनी मनमोहक धुनी से भरी प्रस्तुति दी। बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति में शांति सेना, क्विक मार्च, कुमाऊँनी, रोज़ा कश्मीरी, थर्सवे, वैली ऑफ ग्रीन एवं सारे जहाँ से अच्छा३ की धुन शामिल रही। मरून और सफेद वेशभूषा ने बैंड का और भी आकर्षक बनाया। इस वेशभूषा का हिस्सा कैप हैक्क, टाई, शार्ट कोट, कमर पट्टी, शर्ट पैंट, स्कर्ट और लाइन यार्ड रहे। बैगपाइपर बैंड के मनोरम धुनों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस बैगपाइपर बैंड का गठन दिसंबर 2022 में किया गया है। यह बैगपाइपर बैंड छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की प्रथम बटालियन भिलाई में संचालित है। बैगपाइपर बैंड का नेतृत्व कमांडर महिला आरक्षक सोनबती ठाकुर एवं आरक्षक हितेश कुमार साहू ने किया। प्रदर्शन में 20 महिला और 20 पुरुष शामिल रहे।
-
रायपुर /जनसम्पर्क संचालनालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। जनसंपर्क के आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा, श्री संजीव तिवारी, श्री आलोक देव, संयुक्त संचालक श्री पंकज गुप्ता, श्री पवन गुप्ता, श्री बालमुकुंद तम्बोली, श्री धनंजय राठौर, श्री जयंत देवांगन, श्री सुरेन्द्र ठाकुर, श्रीमती इस्मत जहां दानी, सहित संचालनालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - रायपुर / स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य मुख्यालय रायपुर के कार्यालय में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने ध्वजारोहण किया। समारोह में रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। अध्यक्ष श्री बाबरा ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री कुलदीप शर्मा, सदस्य सचिव श्री राजीव जायसवाल, डॉ. सूरज कुमार दुबे और कर्मचारीगण अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
- -मुख्यमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित 7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभरायपुर / देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित 7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर कहा कि आने वाली पीढ़ियों को यह जानना बेहद जरूरी है कि छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय ने जनसंपर्क विभाग के प्रयास की सराहना की साथ ही कहा कि यह छायाचित्र प्रदर्शनी युवाओं को प्रेरित करेगी और उन्हें देश-समाज के लिए सकारात्मक दिशा में कार्य करने में महती भूमिका निभाएगी।छायाचित्र प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों का योगदान और उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, जंगल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलन एवं स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदानों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई है। मुख्य योजनाओं महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रामलला दर्शन योजना, कृषक उन्नति योजना, महिला सशक्तीकरण, पीएम जनमन योजना, मुख्यमंत्री जनदर्शन आदि प्रमुख रूप से शामिल है। प्रदर्शनी में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजित रामलला की प्रतिमूर्ति रखी गई है। प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा हैं।गौरतलब है कि छायाचित्र प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसका अवलोकन सुबह 11.00 बजे से रात 8 बजे तक किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानंद, डॉ. बसवराजू एस., जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव, अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा, श्री संजीव तिवारी, श्री आलोक देव एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
- -राज्य की महतारियों की वास्तविक कहानियों को दिया गया है रचनात्मक स्वरूप-हर वर्ग की महिलाओं की आप-बीती का भी है समावेशरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज स्वाधीनता दिवस के मौके पर जनसंपर्क विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के टाउन हॉल में आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तिका प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई महतारी वंदन योजना पर आधारित है। इस पुस्तिका की खासियत यह है कि पुस्तिका में सच्ची कहानियों का प्रस्तुतीकरण रचनात्मकता के साथ रोचक अंदाज में किया गया है। पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का यह अभिनव प्रयोग लोगों को पसंद आएगा और वे रुचि लेकर इन कहानियों को पढ़ेंगे।गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना से प्रदेशभर में लाखों महिलाओं का जीवन सकारात्मक रूप से बदला है। इन बदलावों के बाद अनेक सुंदर कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं। इन्हीं सुंदर कहानियों को ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ में कहानी के रूप में संग्रह कर शब्द रूप में पिरोया गया है। कहानियों का प्रस्तुतीकरण जीवंत रूप में करने की कोशिश की गई है जिसे पाठक उसी तरह से महसूस कर पाएंगे।‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ में संगृहीत कहानियां महिलाओं को मिले आर्थिक लाभ को ही नहीं बताती बल्कि यह सशक्तीकरण के प्रभाव को भी उजागर करती है। यह उन महिलाओं के साहस, धैर्य और सपनों की गाथा का प्रस्तुतीकरण है। इन कहानियों को पढ़कर लोग महसूस कर पाएंगे कि एक हजार रुपए प्रति माह की राशि भी अनेक सपनो को साकार करने स्वतंत्रता का भाव जगाने और घर तथा समुदाय की परिस्थिति को सकारात्मक रूप से बदलने का साधन बन सकता है। पुस्तिका के पन्ने पलटते हुए पाठक पाएंगेे कि हर कहानी सांस्कृतिक और सामाजिक विशेषताओं को खुद में समाहित किए हुए हैं जो असल दृश्य, ध्वनि और भावनाओं को जीवंत करती है।‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानंद, डॉ. बसवराजू एस., जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव, अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा, श्री संजीव तिवारी, श्री आलोक देव एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
- -उद्योग मंत्री लखन देवांगन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लीरायपुर /वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन देवांगन ने आज जिला मुख्यालय कोरबा के फुटबाल मैदान सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। समारोह में शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।इस अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया और जिला पुलिस बल, सुरक्षा बल, स्काउट गाइड सीनियर जूनियर डिवीजनों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडरों द्वारा परेड रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके बाद विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक, मनमोहक देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसका दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया ओर कार्यक्रमों का आनंद लिया। समारोह में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण- समारोह में मुख्य अतिथि श्री देवांगन के करकमलों द्वारा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
- -शहीदों के परिजनों और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान-स्कूली बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिरायपुर । बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय और हर्षाेल्लास से मनाया गया। बलरामपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रातः 9 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े ने कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मंच में शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। परेड में शामिल छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, महिला पुलिस बल की टुकडियों द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी।समारोह में देशभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया । मार्चपास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने शहीदों के परिजनों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम, भाईचारा और एकता में अनेकता के मोती पिरोए देशभक्ति और लोकगीत के रंग में रगें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को शील्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 88 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
- -पुलिस वीरता पदक से 26, राष्ट्रपति पुलिस पदक से 02, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से 11, सुधार सेवा पदक से 2 और राज्य स्तरीय एवं पुलिस महानिदेशक पदकों से 5 अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया अलंकृतरायपुर । पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 46 पुलिस अधिकारियों और जवानों का उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदकों से सम्मानित किया। श्री साय ने पुलिस वीरता पदक से 26, राष्ट्रपति पुलिस पदक से 02, सराहनीय सेवा सुधार पदक से 2 और राज्य स्तरीय एवं पुलिस महानिदेशक पदकों से 5 अधिकारी-कर्मचारियों को अलंकृत किया।राष्ट्रपति के पुलिस वीरता पदक 2024श्री हेमंत पटेल, निरीक्षक, जिला-बलौदाबाजार, श्री मालिक राम, निरीक्षक, जिला-कांकेर, श्री सुक्कु राम नाग, उप निरीक्षक, जिला-नारायणपुर, श्री संतोष चंदन, प्रधान आरक्षक, जिला-नारायणपुर,श्री साकेत कुमार बंजारे, निरीक्षक, जिला-बीजापुर, श्री भुवन सिंह बोरा, कंपनी कमाण्डर, 21 वीं वाहिनी छसबल, बालोद, श्री संजय पात्न, उप निरीक्षक, जिला-दंतेवाड़ा श्री धरम सिंह तुलावी, उप निरीक्षक, जिला-बीजापुर, श्री वीरेन्द्र कंवर, उप निरीक्षक, जिला-सुकमा, श्री पतिराम पोड़ियाम, उप निरीक्षक, जिला-कांकेर, श्री दिलीप कुमार वासनिक, प्लाटून कमाण्डर, एस.टी.एफ. बघेरा-दुर्ग, शहीद रमेश सुनीता बुझे की धर्मपत्नी श्रीमती जुरी, प्रधान आरक्षक, जिला-बीजापुर की धर्मपत्नि श्रीमती सुनीता जुर्री, शहीद रमेश कोरसा, आरक्षक, जिला-बीजापुर की धर्मपत्नी श्रीमती उषा कोरसा, शहीद सुभाष नायक, आरक्षक, जिला-बीजापुर की धर्मपत्नी श्रीमती दुशीला नायक, शहीद रामदास कोर्राम, आरक्षक, एस.टी.एफ. बघेरा-दुर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती परमशीला कोर्राम, शहीद जगतराम कंवर, आरक्षक, एस.टी.एफ. बघेरा-दुर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती कुमारी बाई कंवर, शहीद सुख सिंह, आरक्षक, एस.टी.एफ. बघेरा-दुर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती सेवंतीन फरस, शहीद रमाशंकर सिंह, आरक्षक, एस.टी.एफ. बघेरा-दुर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती बिस्तुरी सिंह पैकरा, शहीद शंकर नाग, आरक्षक, एस.टी.एफ. बघेरा-दुर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती सुखदई नाग, शहीद किशोर एण्ड्रिक, सहायक आरक्षक, जिला-बीजापुर की धर्मपत्नी श्रीमती रिंकी एण्ड्रिक, शहीद सनकूराम सोढ़ी, सहायक आरक्षक, जिला-बीजापुर के पुत्र श्री सुनील सोढी, शहीद बोसाराम करटामी, सहायक आरक्षक, जिला-बीजापुर की धर्मपत्नी श्रीमती सोनमती करटामी, श्री धरम सिंह तुलावी, उप निरीक्षक, जिला-बीजापुर, श्री शिव कुमार रामटेके, प्रधान आरक्षक, जिला-बीजापुर, श्री छन्नूराम पोयाम, आरक्षक, जिला-बीजापुर, श्री गौतम कोरसा, आरक्षक, जिला-बीजापुरविशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति का पुलिस पदक 2024श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता, पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री के. एल. ध्रुव उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, कांकेरसराहनीय सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक 2024श्री दुखू राम आचला तत्कालीन सेनानी, 14वीं वाहिनी छसबल, धनोरा-बालोद वर्तमान में सेवा निवृत्त, श्रीमती नेहा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, श्रीमती येशेश्वरी येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री टीकाराम कुरें, सहायक सेनानी, 22वीं वाहिनी छसबल, भीरागांव- कांकेर, श्री महेश शुक्ला, सहायक प्लाटून कमाण्डर, 6 वीं वाहिनी छसबल, रायगढ़, श्री जेम्स लकड़ा, कंपनी कमाण्डर, 2री वाहिनी छसबल, सकरी-बिलासपुर, श्री ओमप्रकाश साहू, उप निरीक्षक (अ), विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री उदय सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक, 15वीं वाहिनी छसबल, बीजापुर, श्री महेन्द्र कुमार पाठक, उप निरीक्षक, जिला-नारायणपुर, श्री मनोज कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक, जिला-बस्तर, श्री देवीशरण सिंह, प्रधान आरक्षक, विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय रायपुरसराहनीय सुधार सेवा पदक 2024श्री गिरधर सेन, सेवा निवृत्त प्रहरी, केन्द्रीय जेल रायपुर, श्री लक्ष्मीराम यादव, प्रहरी, जिला जेल कोरबाराज्य स्तरीय एवं पुलिस महानिदेशक पुरस्कार 2024राज्यपाल पुरस्कारश्रीमती शिल्पा साहू, उप पुलिस अधीक्षक, रेंज पुलिस महानिरीक्षक, दुर्गमुख्यमंत्री पुरस्कारश्री दिलहरण सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक, जिला-धमतरीरानी सुबरन कुंवर पुरस्कारश्रीमती भारती मरकाम, निरीक्षक, जिला-बिलासपुरवीरनारायण सिंह पुरस्कारअजाक थाना, जिला-बेमेतरापुलिस महानिदेशक पुरस्कारश्रीमती अंजू सिंह, महिला प्रधान आरक्षक, जिला-राजनांदगांव









.jpg)

.jpg)














.jpg)
