- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम धनगांव में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने अमृत सरोवर निर्माण में निर्धारित मापदण्ड और गाइडलाइन के अनुसार सरोवर का स्टीमेट, क्षेत्रफल, जल भराव, तालाब की गहराई, इनलेट और आउटलेट निर्माण आदि की जानकारी ली। श्री शर्मा ने गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों से बातचीत कर अमृत सरोवर के निर्माण से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान गांव के सरपंच श्री अंजोर सिंह उत्तम निषाद ने बताया कि अमृत सरोवर के बनने से किसानों के लिए सिंचाई संबंधित समस्याओं के निराकरण के साथ ही मछली पालन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान श्री शर्मा ने अमृत सरोवर तालाब में छायादार पौधे का रोपण किया। उन्होंने अमृत सरोवर के चारों ओर लगे पौधों के रखरखाव हेतु ट्री गार्ड एवं फेंसिंग कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का अवलोकन कर शौचालय की साफ-सफाई व पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने गुण्डरदेही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर के समीप बने उद्यान का भी निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने पेड़-पौधों की सिंचाई हेतु उद्यान में निर्मित कुएं की तारीफ की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम गुण्डरदेही श्री सुरेश साहू सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
- बालोद ।कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत आज निःशक्त पुनर्वास केन्द्र झलमला का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शर्मा ने पुनर्वास केन्द्र में निर्माण किए जा रहे आर्थोटिक एवं प्रोस्थेटिक कृत्रिम अंगों का अवलोकन किया। उन्होंने दिव्यांगजनों से नैदानिक मनोविज्ञान, फिजियोथैरेपी, स्पेशल एजुकेशन आदि मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने पुनर्वास केंद्र में खराब हो चुके फिजीयोथैरेपी उपकरण को ठीक कराकर उपयोग में लाने को कहा। उन्होंने संचालित पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, केंद्र के खुलने का समय एवं प्रतिदिन आने वाले हितग्राहियों आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही केंद्र की साफ-सफाई, बिजली तथा पानी की समुचित उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, समाज कल्याण के उपसंचालक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- -बस में थे 30 बच्चे, 5 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए किया गया रायगढ़ रेफर-कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल-खलासी चला रहा था ट्रक, पुलिस ने लिया हिरासत मेंरायगढ़ / घरघोड़ा के करीब कंचनपुर में आज एक स्कूली बस को उल्टी दिशा ने आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में 30 स्कूली बच्चे सवार थे, जो स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने तत्काल राहत एवम बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर राजीव पांडेय और मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के साथ डॉक्टरों की टीम को तुरंत घटनास्थल पर रवाना किया तथा घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडेय ने बताया कि सेंटान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस घरघोड़ा से 30 स्कूली बच्चों को लेकर बरघाट बरौद क्षेत्र में छोड़ने जा रही थी। ड्राइवर और परिचारिका के साथ बस में कुल 32 लोग सवार थे। धर्मजयगढ़ रोड में कंचनपुर बायपास के पास बरौद की ओर से सामने से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना में चोटिल 5 बच्चों बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। बस ड्राइवर को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर और ट्रक चालक को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। कलेक्टर श्री सिन्हा ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।बस में सवार बाकी 25 बच्चों का उपचार घरघोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। जिनमें से अधिकांश बच्चों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। शेष बच्चों को स्क्रीनिंग के बाद शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी। ट्रक चालक जो मौके से भाग गया था उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घरघोड़ा एसडीएम श्रीमती ऋशा ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आई है उसके अनुसार ट्रक खलासी चला रहा था, जो कि नशे में था और रॉन्ग साइड में ट्रक चलाकर स्कूली बस को टक्कर मार दी। जबकि ट्रक ड्राइवर बाजू में बैठा था। दुर्घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे, जिसे पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
- -कई आरोपियों पर पहले से हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा जैसे मामले दर्ज हैंरायपुर। राजधानी रायपुर में 18 जुलाई को विधानसभा रोड में नग्न प्रदर्शन करने वाले 29 प्रदर्शनकारियों को रायपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में यह भी पाया गया है कि कई आरोपी पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा जैसे कई अपराधों में संलिप्त रहे हैं।आरोपी व्यंकटेश मनहर, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अप.क्र. 505/21 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी आईपीसी दर्ज़ है।आरोपी विक्रम जांगड़े, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र. 99/2011 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि (2) अप.क्र.178/2020 धारा 294, 323, 506, 427, 34 भादवि (3) अप.क्र.1227/2022 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि (4) अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज़ है।आरोपी संजीत बर्मन, शांति नगर सिविल लाईन बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र.1127/2011 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि (2) अप.क्र.950/2022 धारा 295-ए, 509-ख भादवि, 67 आईटी एक्ट (3) अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज़ है।आरोपी अमन दीवाकर, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र.505/2021 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी भादवि (2) अप.क्र.1046/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. दर्ज़ है।आरोपी आशुतोष जानी, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र.1227/2022 धारा 147, 294, 323, 506, 427 भादवि (2) अप.क्र. 1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज है।आरोपी विनय कौशल, सिरगिट्टी बिलासपुर, मूल-उमरिया सरगांव के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज है।
- -शिक्षकों की पदस्थापना में गड़बड़ी के मामले में शासन ने की कार्रवाईरायपुर /सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और शिक्षक तथा शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापना आदेश में संशोधन करते हुए काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना किए जाने के निर्देश का उल्लंघन करने पर प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर श्री एस. के. प्रसाद और तत्कालीन सहायक ग्रेड-2 श्री विकास तिवारी, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री प्रसाद का मुख्यालय लोक शिक्षण संचालनालय एवं श्री तिवारी का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर नियत किया गया है।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और शिक्षक तथा शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति पश्चात पदस्थापना ओपन काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने के लिए सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर के द्वारा सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और शिक्षक तथा शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पदोन्नति उपरांत पदस्थापना के लिए काउंसलिंग करते हुए पदस्थापना आदेश जारी किए गए थे। इस काउंसलिंग के पश्चात भी पदोन्नति उपरांत पदस्थापना आदेश में संशोधन किए जाने के लिए लेन-देन कर संशोधन किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। इस शिकायत के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 778 शिक्षकों की पदस्थापना स्थान में संशोधन करते हुए काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना किए जाने के निर्देश का उल्लंघन किया जाना पाया गया। इस कार्यवाही के लिए प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर श्री एस.के. प्रसाद और तत्कालीन सहायक ग्रेड-2 कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर श्री विकास तिवारी की संलिप्तता पाई गई। इन दोनों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत गंभीर कदाचार है। अपचारी लोक सेवको द्वारा जांच कार्यवाही को प्रभावित किए जाने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
-
- एम्स में अस्पताल प्रशासन के तत्वावधान में एक दिवसीय सीएमई आयोजित
रायपुर। चिकित्सा संस्थानों में स्टरलाइजेशन और सफाई के मानक नियमों पर प्रशिक्षण और जानकारी देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। इसमें सर्जरी से पूर्व स्टरलाइजेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के उद्देश्यों और इससे इंफेक्शन से होने वाले बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया।एम्स के अस्पताल प्रशासन की ओर से आयोजित 'टेक्निकल ट्रेनिंग ऑन मॉनीटरिंग ऑफ क्लिनिंग एंड स्टरलाइजेशन प्रोसेस इन हैल्थ केयर फेसेलिटिज' विषयक सीएमई में प्रमुख रूप से स्टरलाइजेशन के विधिक पहलुओं और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता शैलेष मेहता, निदेशक, मेडोवेशन इंक, बंगलुरू ने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व स्टरलाइजेशन का अत्याधिक महत्व होता है। इसकी निर्धारित प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पूरा करने के बाद डाक्यूमेंटेशन, आक्टोक्लेविंग, सीएसएसडी वेलीडेशन, आईएसओ दिशा-निर्देशों का पालन और एंटी सेप्टिक का उपयोग भी जरूरी होता है। उन्होंने ओटी और माइनर ओटी में इसकी आवश्यकता, क्रास इंफेक्शन की जांच, माइक्रोबियल कल्चर का सेंसिटिविटी टेस्ट और स्टरलाइजेशन की चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से बताया।अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल ने सर्जरी से पूर्व स्टरलाइजेशन की प्रक्रिया को अति आवश्यक बताया जिससे इंफेक्शन से बचाव किया जा सके। इस अवसर पर उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता भी उपस्थित थे। सीएमई के आयोजन में उप-नर्सिंग अधीक्षक प्रियंका ताकसेंडे, जेक्का प्रदीप, ईवा और रचना सोनी का भी योगदान रहा। -
-अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने संपत्तिकर विभाग की बैठक लेकर वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश
भिलाई निगम/ जून माह में संपत्तिकर में 5% छूट का फायदा करदाताओं को मिल रहा है। इसका लाभ उठाकर करदाता संपत्तिकर जमा कर सकते हैं। आज अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने संपत्तिकर विभाग के अधिकारी तथा एजेंसी श्री साईं पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स की बैठक लेकर संपत्तिकर की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि संपत्तिकर की वसूली की प्रतिदिन प्रोग्रेस में बढ़ोतरी की जाए, लोगों को संपत्तिकर में मिलने वाली छूट के बारे में बताया जाए तथा अधिक से अधिक वसूली की जाए। उन्होंने एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि डोर टू डोर वसूली में भी तेजी लाएं। वार्ड क्षेत्रों में घरों में पहुंचकर करदाताओं से संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्ज, शिक्षा उपकर, भू भटक आदि की वसूली करे। वसूली की जानकारी से विभाग को भी अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि इस आधार पर समय-समय पर वसूली की समीक्षा की जा सके। गौरतलब है कि नगर पालिक निगम भिलाई में अप्रैल और मई में 6.25% की छूट मिली थी। जून और जुलाई में 5% की छूट, अगस्त और सितंबर में 4% की छूट तथा अक्टूबर और नवंबर में 2% की छूट का लाभ करदाताओं को दिया जा रहा है। जैसे-जैसे अप्रैल माह से अगले माह में करदाता संपत्तिकर जमा करेंगे वैसे-वैसे करदाताओं को कम छूट मिलेगा। जितना जल्दी करदाता संपत्तिकर की राशि जमा करेंगे उतना ही अधिक छूट करदाताओं को संपत्तिकर में मिलेगा। इसलिए नगर पालिक निगम भिलाई की अपील है कि शीघ्र एवं अति शीघ्र करदाता संपत्तिकर जमा कर ले और संपत्तिकर में छूट का फायदा उठाएं। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बैठक ली है। संपत्तिकर की वसूली में तेजी लाने के लिए निगमायुक्त व्यास ने समय-समय पर इसकी समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में संपत्तिकर की बैठकें आयोजित की जा रही है और वसूली में बढ़ोतरी के लिए निर्देशित किया जा रहा है। आज की बैठक में भैयालाल असाटी, शिव शर्मा व एजेंसी से अमित बोस आदि मौजूद रहे। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में विधानसभा के शैक्षणिक परिभ्रमण में आए दुर्ग जिले के देवादा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से विद्यार्थियों ने विधानसभा देखने के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि पहली बार उन्हें विधानसभा की कार्यवाही प्रत्यक्ष देखने को मिली। बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने देवादा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
- -दो दिन पहले बरगांव के घुमरिया नदी में बह गया था युवकडोंगरगांव । बरगांव की उफनती घुमरिया नदी में बहे युवक अनिरूद्ध पाठक का शव दो दिन बाद राजनांदगांव के भोथली-भंवरमरा स्थित शिवनाथ नदी किनारे मिला है। सुबह भोथली गांव के किसानों ने नदी किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान के लिए बसंतपुर पुलिस ने डोंगरगांव थाना में जानकारी दी। बता दें कि डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरगांव स्थित घुमरिया नदी में बीते रविवार को एक युवक बह गया था, जिसका दो दिनों तक कुछ पता नहीं चला था। खबर मिलते ही डोंगरगांव पुलिस लापता अनिरूद्ध के स्वजनों को लेकर घटना स्थल पहुंची, जहां घरवालों ने मृतक की पहचान अनिरूद्ध पाठक के रूप में की। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव स्वजनों को साैंप दिया है। मंगलवार की शाम को स्वजनों ने अनिरूद्ध का दाह संस्कार किया।दो दिनों तक चला रेस्क्यू आपरेशनबीते सोमवार को डोंगरगांव के विजयलक्ष्मी नगर में रहने वाला अनिरूद्ध पाठक (16 वर्षीय) अपने दोस्त निखिल के साथ बरगांव स्थित घुमरिया नदी के एनीकट गया था। जहां पैर फिसलने से अनिरूद्ध नदी में बह गया। इसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम दो दिनों तक अनिरूद्ध को बरगांव सहित आसपास ढूंढती रही। शिवनाथ नदी के संगम तक भी रेस्क्यू टीम ने खोजबीन की, लेकिन अनिरूद्ध का कहीं पता नहीं चला था। इसके बाद डोंगरगांव सहित राजनांदगांव के शिवनाथ किनारे वाले गांवों में मुनादी कराई गई थी। मंगलवार को रेस्क्यू टीम शिवनाथ नदी में भी खोजबीन करने की तैयारी में थी, लेकिन उससे पहले ही भंवरमरा-भोथली गांव के किसानों ने अनिरूद्ध का शव देखा।
-
-घरघोड़ा के कंचनपुर के पास की घटना
रायगढ़। रायगढ़ । जिले के घरघोड़ा में आज स्कूल बस और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना में आधा दर्जन से अधिक अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं । वहीं बस चालक घटना के बाद बस के केबिन में फंस गया था जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला औऱ घायल बच्चों सहित चालक को उपचार के लिए अस्पातल पहुंचाया है।
बुधवार की दोपहर 2 से ढाई के बीच घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर फाटक के पास स्कूली बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के दौरान बस में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। - भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेलों में शामिल होने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। बरसात में भी खेल को लेकर लोग मैदानों में उमड़ रहे हैं। स्पॉट पर ही पंजीयन की व्यवस्था है, जिस किसी को भी खेल में शामिल होना है वह मैदान पर ही पंजीयन कराकर खेल में शामिल हो सकते हैं। विजयी प्रतिभागी को अगले खेल में शामिल होने का मौका मिलेगा तथा जीत मिलने पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। अलग-अलग चरणों में खेल हो रहे हैं इस बार कुश्ती और रस्सी कूद को भी खेल में शामिल किया गया है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सभी जोन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेल हो रहे हैं। राजीव युवा मितान स्तर पर प्रथम चरण, जोन स्तर पर द्वितीय चरण, निकाय स्तर पर तृतीय चरण, जिला स्तर पर चतुर्थ चरण, संभाग स्तर पर पंचम चरण एवं राज्य स्तर पर छठवां चरण का खेल होगा। प्रथम चरण के विजेता द्वितीय चरण में तथा द्वितीय चरण के विजेता तृतीय चरण में इस प्रकार से छठवे चरण तक के खेल में विजेता पहुंच सकते हैं और पुरस्कार हासिल कर सकते हैं। विजेताओं को पुरस्कार राशि के इंतजाम है। बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में शामिल होकर खेल का आनंद ले रहे हैं तथा विजेता बनने का प्रयास कर रहे हैं। भिलाई निगम में वार्ड 59 मार्केट के पास डोम शेड, एसपीए सड़क स्थित मैदान में, आईटीआई मैदान में, जेपी स्कूल बैकुंठ धाम में, शांति नगर दशहरा मैदान में, वृंदा नगर वार्ड कार्यालय के सामने, अंबेडकर नगर स्कूल ग्राउंड, हाउसिंग बोर्ड मैदान एवं फरीदनगर मैदान के अलावा अन्य स्थानों में भी ओलंपिक खेल के आयोजन किए जा रहे हैं।
- -बलरामपुर जिला अस्पताल और करतला सीएचसी को एनक्यूएएस और लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्ता प्रमाण पत्र-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने तीनों अस्पतालों के डाक्टरों और स्टॉफ को दी बधाईरायपुर । राज्य शासन वनांचलों और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कर रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित जगदलपुर जिला चिकित्सालय, बलरामपुर जिला चिकित्सालय तथा कोरबा जिले के करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न गुणवत्ता प्रमाण पत्रों से नवाजा है। भारत सरकार ने बस्तर जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (National Quality Assurance Standard), लक्ष्य (LaQshya) और मुस्कान (MusQan) कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया है। वहीं बलरामपुर जिला अस्पताल और करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एनक्यूएस तथा लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सर्टिफिकेशन किया गया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल करने वाले इन तीनों अस्पतालों के डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टॉफ को बधाई दी है। उन्होंने भरोसा जताया है कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे और प्रदेश के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। सुदूर वनांचलों में स्थित शासकीय अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक, लक्ष्य और मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाण पत्र मिलना इस बात का संकेत है कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सभी क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इस साल मार्च से जून के बीच इन तीनों अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया था। टीम ने इस संबंध में मरीजों से भी फीडबैक लिया था। टीम ने बस्तर जिला चिकित्सालय के मूल्यांकन के बाद 12 विभागों को एनक्यूएस, लेबर रूम व मैटरनिटी ओटी सेवाओं के लिए लक्ष्य तथा पीडियाट्रिक एवं एसएनसीयू के लिए मुस्कान कार्यक्रम के तहत गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेहतर सेवाओं के लिए बलरामपुर जिला चिकित्सालय के 12 विभागों का एनक्यूएस तथा लेबर रूम एवं मैटरनिटी ओटी के लिए लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत सर्टिफिकेशन किया है। करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भी सात विभागों को एनक्यूएस तथा लेबर रूम व मैटरनिटी ओटी के लिए लक्ष्य कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया है।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक, लक्ष्य और मुस्कान कार्यक्रम के तहत सर्टिफिकेशन के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।
-
- बंद कराया गया घुमरिया का गेट
राजनांदगांव छुरिया ब्लाक के गैंदाटोला से लगे ग्राम बीजेपार स्थित घुमरिया नदी के तेज बहाव में फिर एक युवक नहाते समय बह गया। बीजेपार निवासी चुरामन पिता प्रताप निषाद (21 वर्ष) अपने दोस्त कुंवर साय के साथ दोपहर साढ़े 11 बजे नहाने के लिए गया था। नहाते समय चुरामन तेज बहाव वाले एरिया में चला गया। जहां से वो लौट नहीं पाया। इसकी खबर जब ग्रामीणों को मिली तो गांव वाले नदी पहुंच गए। सूचना मिलते ही गैंदाटोला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम से नदी में बहे चुरामन की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक चुरामन का कुछ पता नहीं चला। इधर हादसे की खबर के बाद प्रशासन ने घुमरिया बराज के गेट को बंद करा दिया हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले बीते रविवार को डोंगरगांव के विजयलक्ष्मी नगर में रहने वाला अनिरूद्ध पाठक बरगांव स्थित घुमरिया नदी में बह गया था, जिसकी लाश तीसरे दिन मंगलवार को राजनांदगांव ब्लाक के ग्राम भोथली-भंवरमरा में शिवनाथ नदी किनारे मिली है।
बंद कराया गया घुमरिया का गेट
जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद सभी बैराज लबालब हो गए हैं। बैराजों से पानी भी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण जिले के सभी नदी व नाले उफान पर आ गए हैं। शिवनाथ नदी के साथ सभी सहायक नदी व नालों में भी बाढ़ की स्थिति है। मंगलवार को भी सुबह से रूक-रूककर जिले में बारिश हो रही है। इसको लेकर मोंगरा बराज से शाम पौने पांच बजे दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अभी तक यहां से दस हजार पानी छोड़ा जा चुका है। इधर घुमरिया नदी में युवक के बहने की सूचना के बाद प्रशासन ने घुमरिया बराज के गेट बंद करा दिया हैं।
- भिलाई नगर/ बारिश आते ही सड़कों के किनारे रखे मलबे नालियों में चले जाने के कारण पानी निकासी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी अवस्था में सड़कों के किनारे से मलबे को हटाने का काम निगम कर रहा है तथा मलबे की जब्ती बनाई जा रही है, मलबे को जब्ती बनाने का काम निगम शुरू से करता आ रहा है और सड़क पर मलबा बिखेरने वालो से जुर्माना भी लिया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी सुदृण करने के लिए अतिक्रमण को हटाकर तथा मलबे को हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जा रही है। निगम के अलग-अलग जोन क्षेत्र अंतर्गत पानी की निकासी के लिए निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सभी जोन आयुक्त व्यवस्था में लगे हुए हैं। जहां पर भी पानी निकासी की समस्या हो रही है वहां पर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था को ठीक कर रही है। आज जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर क्षेत्र अंतर्गत जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई, ताकि बरसाती पानी नाली के माध्यम से होकर गंतव्य की ओर निकल जाए और बस्तियों में पानी भरने की नौबत न आए। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सभी जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव एवं जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त पूजा पिल्ले मौजूद रही।
- भिलाई नगर / शहर के शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे हुए अवैध होर्डिंग/पोस्टर को हटाने के लिए भिलाई निगम ने अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए जोन क्षेत्र के सहायक राजस्व अधिकारी अपने टीम के साथ मिलकर एवं आवश्यक संसाधनों के साथ शहर का निरीक्षण करते हुए अवैध पोस्टर व होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई कर रहे है। मुख्य रूप से विद्युत पोल एवं डिवाइडर तथा सड़को के किनारे लगे हुए अवैध पोस्टर/होर्डिंग को प्राथमिकता के तौर पर हटाया जा रहा है। लगाने वालो से सम्पर्क कर कड़ी हिदायत भी दी जा रही है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देश के बाद आयुक्त रोहित व्यास ने तत्परता दिखाते हुए निगम के राजस्व विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। निर्देश के परिपालन में प्रत्येक जोन के राजस्व विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध पोस्टर/होर्डिग को हटाने के लिए अभियान चला रहे है। जिसके चलते आज शहर से अवैध पोस्टर/होर्डिग हटने लगे है, अवैध तरीके से लगाये हुए पोस्टर/होर्डिग के कारण शहर की सुंदरता पर भी प्रभाव पड़ता है, वही एक्सीडेंट की संभावनाये भी बड़ जाती है, आवागमन में भी लोगो को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी कारणों से अवैध होर्डिग/पोस्टर पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है तथा जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। इसके साथ ही लगाने वालो को चेतावनी भी दी जा रही है। ओम शांति ओम चौक से भगवा चौक तथा बोगदा नंदनी रोड तक एवं भगवा चौक से कुरूद होते हुए अवंती बाई चौक तक संपत्ति विरूपण की कार्रवाई करते हुए बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग हटाए गए।
-
*पेंटिंग प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का किया गया आयोजन*
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा, बिलासपुर के स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उत्साह से इस रैली में शामिल हुए। विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों मंे रैली निकालकर नारा वाचन कर नागरिकों को जागरूक किया। इस दौरान मतदान की थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने सुंदर-सुंदर चित्र उभारे और निष्पक्ष मतदान की आवश्यकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। परिचर्चा में छात्रों ने अपने-अपने विचार रखें।
- रायपुर / बलौदाबाजार जिले के ग्राम हिरमी में आक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन श्रमिकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर करते हुए जिला को प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए है। दुर्घटना में दो श्रमिक घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने इनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
- -बच्चों के लंबे समय तक डायरिया पीड़ित रहने से शरीर और मस्तिष्क के विकास पर पड़ता है बुरा असर-दूषित पानी से होता है डायरियारायपुर। बरसात के मौसम में कई बीमारियों की आशंका रहती है। डायरिया भी इनमें से एक है। डायरिया दूषित जल के सेवन से होने वाली बीमारी है जो जरा सी लापरवाही के चलते गंभीर रूप धारण कर सकती है तथा इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। छोटे बच्चों में डायरिया की बीमारी बहुत खतरनाक हो सकती है, क्योंकि यह बच्चे को एक दिन में ही बहुत ज्यादा कमजोर कर देता है। भारत में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण डायरिया है।डायरिया के प्रमुख लक्षणों में बार-बार मल त्याग करना, मल बहुत पतला होना, तीव्र दशाओं में रोगी के पेट के पूरे निचले भाग में दर्द और बेचैनी महसूस होना प्रमुख है। बीमारी बढ़ने पर आंतों में मरोड़ या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द भी होने लगता है। डायरिया जल्दी काबू में न आए तो निर्जलीकरण (Dehydration) की स्थिति पैदा हो सकती है। इससे मरीज कमजोरी महसूस करता है। ऐसी स्थिति में बुखार आना सामान्य बात है। शरीर में पानी के साथ खनिज तत्वों की ज्यादा कमी होने लगे तो मरीज बेहोशी की हालत में जा सकता है और स्थिति जानलेवा हो सकती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अगर दिन में तीन से ज्यादा बार पानी के साथ अधिक मात्रा में मलत्याग हो रहा हो तो यह डायरिया का लक्षण है। डायरिया में रोगी के शरीर में पानी की अत्यधिक कमी हो जाती है जिससे उसका शरीर कमजोर हो जाता है। इसके बाद शरीर में संक्रमण फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। उचित समय पर सही इलाज नहीं होने पर रोगी की जान भी जा सकती है। सामान्य रूप से डायरिया तीन से सात दिनों में ही ठीक हो पाता है। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार तीन तरह के वायरस खासतौर से डायरिया का संक्रमण फैलाते हैं। ‘नोरो-वायरस’ और ‘रोटा-वायरस’ पांच साल से कम उम्र के बच्चों को सबसे ज्यादा संक्रमित करते हैं। वयस्कों को भी ये अपना शिकार बना सकते हैं। ‘एडेनो-वायरस’ किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए डायरिया का कारण बन सकता है।संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता तथा स्वस्थ जीवन-शैली जरूरी है। शरीर में पानी और नमक की कमी को दूर करना डायरिया का सबसे सही घरेलू उपचार है। इसके लिए ओआरएस व जिंक के सेवन की सलाह दी जाती है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि तेल-मसालों वाले खाने से परहेज करना चाहिए। डायरिया होने पर पहले दो दिन तक बच्चे को फल, कैफिनयुक्त पेय पदार्थ, दूध और वसायुक्त भोजन न दें। केला, चावल, सेब का मुरब्बा और टोस्ट का मिश्रण जिसे ब्राट कहते हैं, के सेवन से डायरिया में आराम मिलता है। रोगी की देखभाल के बाद अपने हाथ व उपयोग में लाई गई चीजों को अच्छी तरह से साफ कर या विसंक्रमित (Disinfect) कर रखें।सामान्य घरेलू उपायों से डायरिया काबू में न आए तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। बहुत छोटे बच्चों को डायरिया होने पर घरेलू उपचार का खतरा नहीं उठाना चाहिए। बच्चों को ज्यादा समय तक डायरिया रह जाए तो यह शरीर और मस्तिष्क के विकास पर बुरा असर डाल सकता है। डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर चिकित्सक की सलाह लें।
- -भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी और नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स प्रदेश के अधिकारियों को दे रहे हैं प्रशिक्षण-छत्तीसगढ़ में पारदर्शी, विवादरहित, त्रुटिरहित और समावेशी निर्वाचन पर जोर – रीना बाबासाहेब कंगालेरायपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए सर्टिफिकेशन कार्यक्रम की आज शुरूआत हुई। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले, भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ सलाहकार श्री के.एल. विलफ्रेड और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक श्री टी.सी. महावर की मौजूदगी में आज छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स 18 जुलाई से 21 जुलाई तक सभी जिलों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और राज्य में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को विधानसभा आम निर्वाचन की बारीकियों की जानकारी देंगे। नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स उन्हें निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं, कानूनों और गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित करेंगे।सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि राज्य में पारदर्शी, विवादरहित, त्रुटिरहित और समावेशी निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए चार दिनों का यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागी भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स से चर्चा कर आम निर्वाचन और अपने दायित्वों से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।
- -निर्माण एजेंसी विभाग निर्माण एप में जानकारी एन्ट्री कराएं-शहरी गौठानों में उपलब्ध रहेगी पशुचिकित्सकों की सेवाएंदुर्ग, / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों की समय-सीमा बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनचौपाल, मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान प्राप्त आवेदन, पीजीएन और सारथी एप के लंबित आवेदनों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि मंे करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकारी द्वारा आवेदन के निराकरण से आवेदक संतुष्ट होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि शहरी गौठानों में पशुचिकित्सा सेवा केन्द्र स्थापित किया जाए, यहां पर पशुचिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे ताकि बारिश के मौसम में गौठान में पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचायी जा सकें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को पशुचिकित्सा सेवा केन्द्र के लिए आवश्यक व्यवस्था करने कहा।कलेक्टर ने सी-मार्ट में महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही नगरीय निकायों में समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री बढ़ाने डोर-टू-डोर सामग्री पहुंचाने कार्ययोजना बनाने निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य एजेंसी विभागों को स्वीकृत प्रारंभ कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी निर्माण एप में एन्ट्री सुनिश्चित करने कहा ताकि विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग में सहुलियत हो सकें। उन्होंने स्कूल जतन योजना के अंतर्गत संचालित प्रारंभ निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा नियमित अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।कलेक्टर ने जिले के सक्रिय गौठानों में कम्पोस्ट उत्पादन व विक्रय, चारागाह विकास, गोबर पेंट का उठाव, समूहों द्वारा संचालित आजीविका मिशन की अद्यतन स्थिति, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, हार्ट बाजार क्लिनिक, जल जीवन मिशन, बेरोजगारी भत्ता और राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 99 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर विभागीय अधिकारियों की कार्यों की सराहना की।बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री योगिता देवांगन एवं श्री एच.एस. मिरी सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- -कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने माॅक पोल कर कार्य पद्धति का किया अवलोकनबालोद।, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आम जनता के अवलोकन हेतु ई.व्ही.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया। जिससे की जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने माॅक पोल कर ई.व्ही.एम. के कार्य पद्धति का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शतप्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गंगाधर वाहिले भी उपस्थित थे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गंगाधर वाहिले ने बताया कि इसके अंतर्गत मतदाताओं को ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट के अलावा जिले के सभी तहसील कार्यालयों में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 07 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है। श्री वाहिले ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्रों में ई.व्ही.एम. मोबाईल यूनिट से वीवी पैट का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके माध्यम से ग्रामीण भी अपने गांव में ही मोबाईल यूनिट से वीवी पैट प्रदर्शन का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के युवा मतदाता एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में ई.व्ही.एम. जागरूकता के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है।
- -समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देशबालोद। जिला प्रशासन द्वारा जिले को एनिमिया एवं कुपोषण मुक्त बनाने हेतु ’हरित बालोद सुपोषित बालोद’ अभियान की शुरूआत की जा रही हैै। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने ’हरित बालोद सुपोषित बालोद’ अभियान के अंतर्गत जिले के सभी एनिमिक गर्भवती एवं शिशुवती माताओं तथा कुपोषित बच्चों के घरों मंे 03 मुनगा एवं 02 पपीता सहित कुल 05 पौधों का रोपण कराने के निर्देश दिए हंै। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को मिशनमोड पर कार्य करते हुए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एवं वन विभाग के अधिकारियों को इसके लिए पर्याप्त मात्रा में मुनगा एवं पपीते के पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी से जिले के कुल एनिमिक माताओं एवं कुपोषित बच्चों के संख्या के संबंध मंे जानकारी लेते हुए इसे दूर करने हेतु कारगर उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के वजन जाँच हेतु 01 से 13 अगस्त तक आयोजित की जाने वाली वजन त्यौहार को सफल बनाने हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारी के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को पूरी तरह से मुस्तैद रखकर मौसमी बीमारी की रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों के संबंध मंे जानकारी ली। जिले में संचालित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नियमित रूप से जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने जिले में 17 जुलाई से प्रारंभ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन की समीक्षा करते हुए सफल आयोजन हेतु जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन के दौरान सुरक्षा की भी समूचित उपाय करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मैट बिछाकर ही कराने तथा पूरे आयोजन के दौरान चिकित्सों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराने को कहा।बैठक में श्री शर्मा ने जिले मंे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों मंे चल रहे गतिविधियों की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में नियमित रूप से समूचित उत्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में न्यूनतम 08 से 10 घंटे तक कार्य का संचालन सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने सी-मार्ट के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा सी-मार्ट के माध्यम से की जा रही खरीदी के संबंध में भी जानकारी ली। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को आश्रम, छात्रावासों के लिए जरूरी सामग्रियों की खरीदी सी-मार्ट के माध्यम से कराने को कहा। जिले के नगरीय क्षेत्रों में निर्मित गौठानों में गोबर खरीदी के कार्य की समीक्षा करते हुए समूचित मात्रा में गोबर खरीदी कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण, पशुओं के नियमित टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी ली। श्री शर्मा ने जिला कोषालय अधिकारी से पेंशन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के साथ सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- -जनदर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनके-मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लीबालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में उपस्थित अधिकारियों को जिला कार्यालय में आयोजित होने वाली सप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान पहुँचे लोगों के आवेदन पत्रों का सूक्ष्मता से परीक्षण कर उनके समूचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले के आम नागरिक अपने मांगों और समस्यााओं के निराकरण हेतु आशा और विश्वास लेकर कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचते है। जिले के सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के समय-सीमा के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों और समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियांे को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जनदर्शन में आज ग्राम लिमोरा निवासी चंद्रहाश ने अपने गांव में सीसी रोड के निर्माण कराने कलेक्टर श्री शर्मा को आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम लिमोरा में सीसी रोड निर्माण हेतु त्वरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम ओरमा निवासी मुरहा राम ने मनरेगा अंतर्गत मुर्गी शेड निर्माण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मनरेगा अंतर्गत मुर्गी शेड निर्माण कराने हेतु ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। कलेक्टर ने मनरेगा के परियोजना अधिकारी को पात्रतानुसार प्रकरण स्वीकृत कर आवेदक को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम पलारी निवासी लेखनी बंजारे ने व्यवसाय शुरू करने लिए ऋण दिलाने, दमयंतीन साहू ने राशन कार्ड बनवाने, कुमारी लीना और कुमारी संजना ने छात्रवृति योजना का लाभ दिलाने, जल मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत भूलन डबरी में पानी टंकी निर्माण करवाने सहित 90 आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में कलेक्टर श्री शर्मा को आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री गायकवाड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र स्थापितदुर्ग /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट परिसर से जिले में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन तैयार किया गया है। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी जिले के सभी छः विधानसभा के सभी 1464 मतदान केन्द्रों में निर्धारित रूट में भ्रमण कर मतदाताओं को इवीएम में वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। कलेक्टर श्री मीणा ने आज प्रथम वोट डालकर उक्त सेन्टर का शुभारंभ किया। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। युवा मतदाता एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में ईवीएम जागरूकता के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री वी.के. दुबे भी मौजूद थे।
- - शहर को ग्रीन सिटी बनाने लगाए अधिक से अधिक पौधे- जिला प्रशासन की हेल्पलाईन नम्बर जारीदुर्ग, /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय की बैठक में नगर निगम आयुक्तों से कहा कि नगरीय गौठानों में एक पशु चिकित्सक हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए, ताकि जानवरों में उत्पन्न होने वाली बीमारियों का उपचार तुरंत हो सके। उन्होंने अधिकारियों को रोका-छेका अभियान के तहत गौठानों का निरीक्षण स्वयं जाकर करने को कहा, ताकि गौठानों में चारा, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें। पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए गौठानों में बाउण्ड्रीवॉल बनाने को कहा ताकि गौठान से पशु बाहर न आ सकें। कलेक्टर ने आम नगारिकों से अपील की है कि शहर में किसी भी प्रकार की परेशानी जैसे खराब सड़क व सड़क पर मवेशी पाए जाने पर जिला प्रशासन की हेल्पलाईन नम्बर- 18002330788 में सम्पर्क कर सकते हैं।कलेक्टर ने नगरीय निकाय में वृक्षारोपण हेतु ट्री गार्ड एवं पौधे की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि शहर को हरा-भरा करने के लिए सभी मुख्य मार्ग, शासकीय बिल्ंिडग, मार्केट, दुकानों, कॉलोनियों एवं घर-घर में सभी खाली जगहों में पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कलेक्टोरेट के उद्यान और बाउण्ड्रीवॉल के किनारे छोटे-बड़े पौधे लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने डिवाईडरों व सड़क किनारे फूल के पौधे एवं फलदार वृक्ष लगाने को कहा। जगह के हिसाब से कन्हेर, बोगनविलिया के छोटे, फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाते हुए वृक्षारोपण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने सभी रिक्त स्थानों में प्लांटेशन करने को कहा। दुर्ग नगर निगम ने वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वन होम वन ट्री अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत निगम द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराया जा रहा है।नगर निगम भिलाई द्वारा 20 हजार पौधे बोगनविलिया, अशोक के 300 पौधे, पुत्रजीवी के 300 पौधे लगाए जाएंगे और 100 नग विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। नगर निगम रिसाली द्वारा 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें कटहल, जामुन, नीम, आंवला, बादाम, कन्हेर, बोगनविलिया, अशोक, करंजा शामिल है। नगर निगम दुर्ग द्वारा करंज, बेल, अमरूद, कचनार, कोनोकारपस, कदम, बादाम, सेवंती, बोगनविलिया, यूकोबिया, एरिकापाम, नीम, हमेलिया, अलमंडा, नीलकंठ, स्पाईडरलिल्ली, चम्पा व रातरानी के पौधे लगाए जाएंगे। जामुल में अशोक व विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। अहिवारा में 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें छायादार पौधे व विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। धमधा में नीम, आवला, ईमली, अशोक, जामुन, कटहल, अमरूद, सीताफल, बेलपत्र, करंच, गुलमोहर, कनेर, कचनार, बादाम, कदम, पीपल, आम, मुंगा व शीशम के पौधे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार भिलाई चरौदा, उतई, पाटन व कुम्हारी में भी विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे।वेंडिंग जोन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सड़क किनारे स्थित ठेले व खोमचे को व्यवस्थित करते हुए वेंडिंग जोन में स्थापित करने को कहा। साथ ही इसे आकर्षक बनाते हुए वेंडिंग जोन के आसपास छोटे-छोटे पौधे लगाने को कहा। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जनदर्शन के आवेदनों को प्राथमिकता से लेते हुए अपूर्ण आवेदनों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। बैठक में नगरीय निकायों के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।