- Home
- छत्तीसगढ़
-
-वर्षा काल में नदियों के जल स्तर पर सतत् निगरानी रखें: अपर मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा
-राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक सम्पन्नरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन पर छत्तीसगढ़ में बाढ़ नैसर्गिक विपत्तियों से निपटने हेतु गठित उच्च स्तरीय बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्रीमती ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बरसात के मौसम में राज्य के विभिन्न स्थानों पर बाढ़ आने पर उससे निपटने की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बाढ़ के दौरान राहत शिविरों की व्यवस्था सहित विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं तैयारियों के संबंध विस्तृत चर्चा हुई।अपर मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में जर्जर भवनों की निगरानी लगातार की जाए। इन भवनों में निवासरत लोगों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से बसाए जाने की भी व्यवस्था की जाए। ऐसे जिले जहां बड़ी नदियां बहती है वहां पर जल स्तर पर बराबर नजर रखी जाए। जल स्तर के खतरे के निशान पर पहुंचने की संभावना होने पर इसकी पूर्व सूचना राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष तथा निचले जिलों को लगातार देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी तरह से बड़े जलाशयों पर कंट्रोल रूम स्थापित कर जल स्तर की जानकारी समय-समय पर शासन को उपलब्ध करायी जाए। बांधों का जल स्तर बढ़ने पर जल निकासी हेतु निचले जिलों एवं सीमावर्ती राज्यों को 12 घण्टे पूर्व सूचना दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं प्रदेश में कमजोर हो चुके पुल-पुलियों एवं ईमारतों की पहचान कर मरम्मत कर ली जाए। साथ ही बाढ़ के समय दुर्घटना जन्य स्थलों पर सूचना फलक और बेरियर आदि की व्यवस्था करने कहा गया है।राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में इस माह में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। इसलिए सभी जिलों में वर्षा की जानकारी संकलित की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। इसका दूरभाष क्रमांक 0771-2223471 एवं फैक्स क्रमांक 0771-2223472 है। इसके अतिरिक्त बाढ़ नियंत्रण कक्ष से 0771-2221242 दूरभाष पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। जिला स्तर पर भी बाढ़ नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है। बैठक में बताया गया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, नमक, केरोसिन, जीवन रक्षक दवाईयां, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा दलों का गठन सहित अन्य जरूरी सामग्री संग्रहित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए है। बरसात के दिनों में पेयजल स्त्रोतों के आस-पास साफ-सफाई एवं वहां पर ब्लिचिंग पावडर की व्यवस्था करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए गए है। इसी प्रकार से ऐसे क्षेत्रों की चिन्हांकन कर ली जाए जहां प्रतिवर्ष बाढ़ आती है। इन क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखने एवं अवश्यकता पड़ने पर वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके ठहरने के लिए राहत शिविर आदि की समुचित योजना बनाने के निर्देश दिए गए है। बाढ़ से बचाव संबंधित उपकरणों की मरम्मत करने और जिन जिलों में मोटरबोट उपलब्ध है, उनकी जानकारी शीघ्र ही राहत आपदा नियंत्रण कार्यालय को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई बरसात के दिनों में निरंतर कराये जाने कहा गया है।उच्च स्तरीय बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत, गृह विभाग के सचिव श्री अरूण गौतम, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव श्री चंदन कुमार, विशेष सचिव कृषि श्री सारांश मित्तर और गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण, वित्त विभाग, जल संसाधन, ऊर्जा, जनसम्पर्क, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय प्रशासन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, रेल्वे, दूरदर्शन, रेडक्रास सोसायटी, मौसम विज्ञान एवं भारत दूरसंचार निगम के अधिकारी उपस्थित थे। -
-खिलाडी को प्रत्येक वर्ष के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा
-पंकज विक्रम सम्मान के लिए खेल संघ की अनुशंसा जरूरीरायपुर, /खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल अलंकरण हेतु राज्य शासन ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों से 30 जून 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। खिलाड़ियों को प्रत्येक वर्ष के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के लिए पुरस्कारों में शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान और मुख्यमंत्री ट्रॉफी शामिल हैं। शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए खेल संघों द्वारा राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय रायपुर को प्रेषित किया जा सकता है। खिलाडी को प्रत्येक वर्ष के लिए पुरस्कार हेतु पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाईट मनी के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण के वेबसाइट http//sportsyw.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कारराज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाडियों को शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया हो या अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।शहीद कौशल यादव पुरस्कारजूनियर वर्ग के उन खिलाडियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया हो।शहीद पंकज विक्रम सम्मानऐसे महिला/पुरुष खिलाडी जिन्होंने विगत 5 वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व किया हो, उन्हें शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है।वीर हनुमान सिंह पुरस्कारखेल प्रशिक्षकों और निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है।शहीद विनोद चौबे सम्मानखेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिये खिलाड़ी या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ी या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में अर्जित की हो, उन्हें शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाता है।मुख्यमंत्री ट्रॉफीसीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाती है।पुरस्कार राशिशहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार हेतु 03 लाख रूपए, शहीद कौशल यादव हेतु 01 लाख 50 हजार रूपए, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार हेतु 01 लाख 50 हजार रूपए, शहीद विनोद चौबे सम्मान एवं पंकज विक्रम सम्मान हेतु रूपये 25-25 हजार रूपए नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकार सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दलीय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जायेगी, जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या 04 है, उनमें सीनियर वर्ग को 02 लाख रूपए एवं जूनियर वर्ग में 01 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। ऐसे दलीय खेल जिनमें सदस्यों की संख्या 24 से अधिक है, उन्हें सीनियर वर्ग को 05 लाख रूपए तथा जूनियर वर्ग में 03 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के अतिरिक्त मानपत्र, अलंकरण फलक, ब्लेजर एवं टाई भी प्रदान किया जाएगा।प्रोत्साहन नगद राशि पुरस्कारराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त विजेताओं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण स्वरूप प्रदान किया जाता है। वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में (01 अप्रैल से 31 मार्च तक 02 वर्ष) जिन खिलाडियों ने सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है। वे खिलाडी जिला कार्यालय एवं अपने खेल संघों से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।खेलवृत्तिखेलवृत्ति (डाइट मनी) के लिए जिन खिलाडियों ने अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो, खेलवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे। खेलवृत्ति हेतु अधिकतम आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। खेल संघों से प्रोत्साहन के लिए खिलाड़ियों द्वारा वर्ष 2021 एवं 2022 में (01 अप्रैल से 31 मार्च दो वर्ष के लिये) अर्जित की गई उपलब्धि के लिए प्रेरणा निधि के आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकेंगे।आवेदन फॉर्मपुरस्कार, नगद राशि, खेलवृत्ति एवं प्रेरणा निधि हेतु आवेदन फॉर्म संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर या विभाग के सभी जिला कार्यालय एवं राज्य खेल संघों से प्राप्त किये जा सकते हैं।पंकज विक्रम सम्मान के लिए खेल संघ की अनुशंसा सहित आवेदनशहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए खेल संघ के माध्यम से नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत राज्य खेल संघों की अनुशंसा सहित आवेदन किया जा सकेगा। खेल संघ प्रत्येक वर्ष एक महिला, एक पुरूष खिलाड़ी के लिये वरीयता के आधार पर 2-2 खिलाडियों के नाम की अनुशंसा की जाएगी। पंकज विक्रम सम्मान के आवेदन संचालनालय एवं जिला कार्यालय में खिलाडियों से सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे।तुलनात्मक रूप से उत्कृष्ट उपलब्धि वाले खिलाड़ी सीधे कर सकेंगे आवेदनपुरस्कार नियम में प्रावधानों के अनुरूप मान्यता प्राप्त संघ द्वारा खेल पुरस्कार के लिए अनुशंसा नहीं की गई है और तुलनात्मक रूप से खिलाड़ी की उत्कृष्ट उपलब्धि है, तो ऐसे खिलाड़ी तत्संबंधी विवरण प्रस्तुत कर निर्धारित प्रारूप में अपना व्यक्तिगत विवरण सहित आवेदन 30 जून 2024 तक, कार्यालयीन समय में संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, जी.ई. रोड, रायपुर या खेल विभाग के जिला कार्यालयों में सीधे जमा कर सकेंगे। - -मुख्यमंत्री निवास में होगा जनदर्शन प्रत्येक गुरुवाररायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जनता से रूबरू होकर 27 जून को आम जनता की समस्या को सुनकर त्वरित निराकरण करेंगें। मुख्यमंत्री आमजनों से प्रत्येक गुरुवार “जनदर्शन” कार्यक्रम में जनता से मुलाकात करेंगें। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय जनता से सीधे संवाद करेंगें और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगें।मुख्यमंत्री श्री साय 27 जून को “जनदर्शन” से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत होंगे और नागरिकों की समस्याओं को सुनकर एवं उनके यथासंभव त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।
- रायपुर /संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से श्रवण यंत्र, ट्रायसाईकल, बैशाखी, कृत्रिम अंग उपकरण, सहित विभाग के अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। गरियाबंद जिले के श्रवण बाधित शिवम देवांगन को अब श्रवण यंत्र मिलने से सुनने एवं बोलने में सुविधा हो रही है, जिससे उसकी खुशी दुगनी हो गई है। 5 वर्षीय शिवम देवांगन 90 प्रतिशत श्रवण बाधित दिव्यांग है।श्रवण यंत्र एक ऐसा छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसे कोई व्यक्ति कान के पीछे या कान में लगा सकता है। श्रवण यंत्र की विशेषता यह है कि कानों में सुनने की शक्ति को बढ़ा देता है, ताकि कम सुनने वाले लोग अपनी सुनने और बोलने की समझ में सुधार कर सकें। आज कई अलग-अलग प्रकार के श्रवण यंत्र उपलब्ध है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को श्रवण यंत्र की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसी कड़ी में गरियाबंद निवासी श्रवण बाधित शिवम को सुनने, बोलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। वह वर्तमान में प्रत्येक सप्ताह जिला चिकित्सालय में स्पीच थैरेपी के लिए जाता है। किन्तु श्रवण यंत्र के अभाव में सुनने में कठिनाई को देखते हुए शिवम की माता ने श्रवण यंत्र के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन की। इस पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस पर समाज कल्याण विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक उपकरण प्रदाय योजना अन्तर्गत श्रवण बाधित शिवम को 2 नग श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। शिवम को श्रवण यंत्र मिलने से वह अच्छी तरह से सुन पा रहा है, जिससे उसकी खुशी दुगनी हो गई और इसके लिए उनके परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
-
रायपुर ।आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में कैनाल लींकिंग रोड पंडरी, रविनगर, राजातालाब, शंकर नगर सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर कैनाल लींकिंग रोड के दोनों किनारों को सुव्यवस्थित करवाकर पाथवे में आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य करवाने, कैनाल लींकिंग रोड क्षेत्र में साफ - सफाई प्रबंधन को दुरुस्त करवाने, रोड के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण करवाने, लेंड स्केपिंग, रंग रोगन कार्य करके कैनाल लींकिंग रोड क्षेत्र के दोनों किनारों पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हरियाली का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये हैँ, ताकि वहाँ से निकलने पर वाहन चालकों, राहगीरों को स्वच्छ, सुन्दर, हरितीमायुक्त वातावरण का एहसास हो सके.आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित निरीक्षण में रायपुर की सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद और नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता नगर निवेश श्री आशुतोष सिंह की उपस्थिति रही.।
- -संभागायुक्त श्री संजय अलंग ने दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ-नशे के विरूद्ध एनजीओ व अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर बनाई विशाल मानव श्रृंखला-प्रो. हिना ने “भारतीय न्याय संहिता-23“ के मूल तत्वों से कराया अवगत-कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप भी रहे शामिलरायपुर। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर रायपुर संभागायुक्त श्री संजय अलंग ने शासकीय विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, एनजीओ सहित शहरवासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विशाल मानव श्रृंखला निर्मित कर नशे के विरूद्ध सभी ने संदेश दिया, साथ ही हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रो. हिना इलियास ने ‘भारतीय न्याय संहिता-2023’ के मूल तत्वों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद सहित सभी विभागों के प्रमुख सम्मिलित रहें।रायपुर शहर के सबसे ऊंचे बहुमंजिला कलेक्टोरेट पार्किंग परिसर में संभागायुक्त श्री अलंग ने अपने उद्बोधन में समाज व परिवार को बेहतर दिशा देने हर नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी व आम नागरिकों ने मिलकर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर नशे के विरूद्ध हर गतिविधि में अपनी सहभागिता का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक श्री पंकज वर्मा, अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती निधि साहू, श्री देवेन्द्र पटेल, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री मिथिलेश चौधरी भी उपस्थित थे।
- जिला न्यायाधीश जे. अब्दुल जाहिद के साथ कलेक्टर, एसएसपी की बैठक में हुई चर्चारायपुर /प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह के साथ बैठक की। इसमें भारतीय न्याय संहिता-2023 के मूलतत्वों एवं पुराने दण्ड विधान में हुए बदलाव के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही इस पर जिला न्यायालय में कार्यशाला का निर्णय लिया गया। यह कार्यशाला कल 27 जून को शाम 5 बजे जिला न्यायालय परिसर के सभागार में होगा। इसमें न्यायिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्तागण और प्रॉसिक्यूटर सहित विधि विशेषज्ञ शामिल होंगे। पुराने दण्ड विधान में बदलाव 1 जुलाई से लागू होगा। इसमें समाज के सभी वर्गों को जागरूक किया जा रहा। जिसे उन्हें बदलाव के संबंध में जानकारी हो सके।
- -भेलवाटिकरा संबलपुरी मल्टी-विलेज योजना से 29 गांवों को मिलेगा पेयजल, केलो डैम से पहुंचाया जाएगा पानीरायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मंगलवार को अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत भेलवाटिकरा संबलपुरी मल्टी-विलेज जलप्रदाय योजना के तहत निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने रायगढ़-पूंजीपथरा-घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग के निर्माण कार्य को भी देखा।उप मुख्यमंत्री श्री साव को भेलवाटिकरा संबलपुरी मल्टी-विलेज जलप्रदाय योजना के तहत निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आसपास के 29 गांवो में जलापूर्ति के लिए यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए रॉ वॉटर केलो डैम से लाकर उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा। श्री साव ने कार्यस्थल पर अधिकारियों से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यविधि की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समयावधि में योजना के सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने केलो डैम के इंटेकवेल का भी निरीक्षण किया जहां से ट्रीटमेंट प्लांट में पानी सप्लाई किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इंटेकवेल के बेस का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब ऊपरी हिस्सों का काम शुरू किया जा रहा है।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रायगढ़-पूंजीपथरा-घरघोडा-धरमजयगढ़ मार्ग के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर अन्य निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में चल रहे सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं सतत् फील्ड निरीक्षण कर काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़-पूंजीपथरा-घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग में 56 किलोमीटर का कार्य किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं जो एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा।श्री साव को अधिकारियों ने बताया कि खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग में 91 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है जिसका 42 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उप मुख्यमंत्री श्री साव के कार्यस्थलों के निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री परीक्षित चौधरी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अमित कश्यप और एसडीओ श्री मुरारी सिंह नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
- -’अधिकारी काम की गुणवत्ता और समय-सीमा का रखें विशेष ध्यान’-उप मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी, पीएचई और नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा कीरायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मंगलवार को अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। श्री साव ने रायगढ़ कलेक्टोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि सभी अधिकारी उन्हें दी गई जिम्मेदारियों का स्वयं मूल्यांकन करते हुए कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करें। पीडब्ल्यूडी, पीएचई और नगरीय निकायों में किए जा रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष रूप से ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि काम समय पर पूरे होते हैं तो इससे न केवल लोगों की विश्वसनीयता बढ़ती है, बल्कि विभाग की छवि भी मजबूत होती है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यों का सही समय में गुणवत्ता के साथ पूरा होना जरूरी है। काम में देरी से काम की लागत बढ़ती है और गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। लोगों को सुविधाएं मिलने में भी विलंब होता है। इसलिए आवश्यक है कि काम समय से पूरे किए जाएं। गुणवत्ता नियंत्रण के लिए अधिकारी लगातार फील्ड पर निरीक्षण करें। कहीं समस्या आने पर उच्च अधिकारियों से सहयोग लें।श्री साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। योजना के तहत प्रत्येक घर तक शुद्ध पानी की पर्याप्त आपूर्ति होनी है। यह प्रोजेक्ट न हो करके एक मिशन है, जो एक निश्चित समय-सीमा में पूरा किया जाना है। इसलिए जल जीवन मिशन के सभी कार्य मिशन मोड पर होना चाहिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी एसडीओ और उप अभियंताओं को लक्ष्य तय कर हैंडओवर सर्टिफिकेशन के लिए कार्य करने को कहा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण करने अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर इंजीनियर्स की जल्द ही पदस्थापना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम लोग विभाग में मानव संसाधन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए शासन द्वारा सब इंजीनियर्स की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समीक्षा बैठक में रायगढ़ नगर निगम और जिले के अन्य नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को बिजली, पानी, सफाई, सड़क आदि के कार्यों को शासन के निर्देशानुसार तय कार्ययोजना के अनुसार करने को कहा। उन्होंने नगरीय निकायों में आगामी पांच साल को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम और स्थानीय निकाय के अधिकारी एक शहर के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। शासन की योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ उस शहर के सभी लोगों तक पहुंचे, यह लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को परम्परागत तरीके से कार्य को करने की आदत को बदलते हुए तकनीकी दृष्टिकोण से कार्यों को करने और अपना बेस्ट परफार्मेंस देने के निर्देश दिए। रायगढ़ के कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल, जिला पंचायत के सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक श्री राकेश जायसवाल, पीएचई के बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री परीक्षित चौधरी तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अमित कश्यप सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और अभियंता समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
- -विद्यार्थी, पालक और शिक्षक के प्रश्नों, जिज्ञासा और समस्याओं का हो रहा समाधानरायपुर, / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले के संरक्षण में एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा इस वर्ष द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय मुख्य परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो ऐसे समस्त विद्यार्थी जो पूरक श्रेणी में है, अनुत्तीर्ण है अथवा उत्तीर्ण है, वे सभी द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल होने आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी/पालक/शिक्षक द्वितीय मुख्य परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश समस्या समाधान के लिए मण्डल के टोल फ्री नंबर में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे तक 24 जून 2024 से 02 जून 2024 तक संपर्क स्थापित कर सकते है। इस हेतु हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित किया जा रहा है। उपसचिव जे0के0 अग्रवाल के मार्गदर्शन, हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व मण्डल के सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री राजेन्द्र दुबे, श्रीमती मनीषी सिंह, श्रीमती गीता मिश्रा, श्री प्रभात पाण्डे द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्नों/समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। हेल्पलाईन के द्वितीय दिवस में टोल फ्री नंबर पर जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, खैरागढ़, बलरामपुर, कवर्धा, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर, जशपुर, कोरबा, मानपुर मोहला, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, जगदलपुर, गरियाबंद जिलो से विभिन्न प्रश्न पूछे जा रहे है। इन प्रश्नों में जो प्रमुखता से बात पूछी जा रही वे इस प्रकार हैं। द्वितीय मुख्य परीक्षा संबंधी फार्म भरने की तिथि जो बच्चे सभी विषयों में उत्तीर्ण हो गये है वे भी शामिल हो सकते है क्या फार्म भरने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेगा। ऑनलाईन फार्म भर रहा हंू, तो पेमेंट सक्सेस नही दिखा रहा है जबकि पैसा कट गया है। दसवी पूनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट कब आयेगा, विद्यालय से फार्म कैसे भरना है, यदि द्वितीय मुख्य परीक्षा में अंक कम हो गया तो कैसे करेंगे? द्वितीय परीक्षा का केंद्र कहां मिलेगा? द्वितीय मुख्य परीक्षा का फीस कितना है? प्रवेश पत्र कब मिलेगा? जैसे प्रश्न हेल्पलाईन में पूछे गए।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार का और पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी, जो पहली बार अक्षर ज्ञान करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिक्षकों भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी नई पीढ़ी को आपको सौंप रहा है। आप इन्हें शिक्षा प्रदान कर, संस्कारित कर, विकसित छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करें।उल्लेखनीय है कि 18 जून से नए सत्र का आरंभ करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते इसे स्थगित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय के आदेशानुसार नया सत्र 26 जून से आरंभ करने का निर्णय लिया गया।
- नई दिल्ली।: नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में आज शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से गोवा विधानसभा के अध्यक्ष श्री रमेश बी तावड़कर ने सौजन्य मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री तावड़कर का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी।श्री तावड़कर ने भी गोवा के विकास और विधानसभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
- -अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिलने पर रेखा के चेहरे में झलक रही खुशी की लहर-सपनों की मंजिल को हासिल करने के लिए पहली सीढ़ी मिली है, मेहनत से आगे सफलता करूंगी हासिल: कु. रेखा कोरवा-रोजगार मिलने से मिला है आर्थिक संबल, अपनी आवश्यकताओं व घरेलू जरूरतों की पूर्ति करने में होंगी सक्षमरायपुर, / जिला प्रशासन कोरबा द्वारा जिले में निवासरत संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु खनिज न्यास निधि से उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षक एवं भृत्य के रूप में नियुक्ति प्रदान करने से समुदाय के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है।कोरबा जिले के कटघोरा की रहने वाली पहाड़ी कोरवा कुमारी रेखा को अतिथि शिक्षक के रूप में भैंसमा के शासकीय माध्यमिक स्कूल में नियुक्त किया गया है। रेखा ने अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिलने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतियोगिता के इस दौर में विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सराहनीय है। रोजगार का जरिया मिलने से वे अपने पैरो में खड़े होकर अपने परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही अपने आने वाली पीढ़ी, बच्चों एवं अपने आस पास के लोगो को शिक्षा से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर सकेंगे।25 वर्षीय रेखा ने बताया कि उसके परिवार में माता पिता सहित 5 सदस्य है। उनके पिता श्री दिनेश कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार की आय का अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण उनका परिवार आर्थिक रूप कमजोर है। पिता की आय से परिवार का गुजारा ही हो पाती है परन्तु बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य जरूरतों को पूरा करने में दिक्कतें होती थी। रेखा ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी और प्रारम्भ से ही खूब पढ़ लिखकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना चाहती थी। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनकी स्कूली षिक्षा के बाद कॉलेज की पढ़ाई में परेशानियां आई परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति कभी रेखा के मजबूत इरादों के रास्ते मे रुकावट नही बन सकी और रेखा ने अपनी पढ़ाई नियमित जारी रखी। रेखा ने पीजी कॉलेज कोरबा से जूलॉजी विषय में एमएससी 73 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण किया है। साथ ही वह बीएड की पढ़ाई भी कर रही है। उनके माता पिता का सपना था कि उनकी बेटी अच्छे से पढ़ लिखकर शासकीय नौकरी हासिल करें एवं अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित करें।रेखा ने कहा कि यह उसके उड़ान की शुरुआत है, उसे अपनी मंजिल पाने की पहली सीढ़ी विभाग द्वारा प्रदान की गई है। इससे उसे आर्थिक मजबूती मिली है, अब वह अपने एवं अपने परिजनों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगी। उन्होने बताया कि अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेगी। भविष्य में वह प्रतियोगिता परीक्षा क्वालीफाई कर सहायक प्राध्यापक, व्याख्याता जैसे पद पर कार्य कर अपने परिवार का नाम रौशन करेगी साथ ही अपने समाज के लोगों में जागरूकता लाकर आगे बढ़ाने का भी प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पिछड़े जनजाति परिवार के शिक्षित युवाओं को रोजगार देकर उन्हें अपनी जीवन स्तर ऊंचा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। किसी भी परिवार में एक सदस्य को भी नौकरी मिल जाने से वह परिवार खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ जाता है। अपने निवास स्थान के पास ही नियमित आय का जरिया मिलने से पहाड़ी कोरवा व बिरहोर जनजाति समुदाय के लोगों का आर्थिक तथा सामाजिक विकास होगा और वे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। साथ ही उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रोजी मजदूरी करने की आवश्यकता नही पड़ेगी। रेखा ने कहा कि शिक्षा विभाग में ही रोजगार मिलने से सभी शिक्षा से जुड़े रहेंगे, सभी की आगे की तैयारी भी चलती रहेगी। खुद जागरूक होकर अपने परिवार एवं समाज के लोगो में शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्ता को समझाकर उनकी जीवन शैली में बदलाव ला पाएंगे। जिससे पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनेंगे, साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त बनकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। रेखा ने पीवीटीजी समुदाय के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं उनके आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रदेश सरकार एवं कलेक्टर सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
- रायपुर / प्रेदश के उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन बुधवार 26 जून को सवेरे 9 बजे कोरबा जिले के ग्राम चारपारा कोहड़िया से रवाना होकर दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुरस्थित शासकीय निवास पहुचेंगे। ततपश्चात दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आपातकाल स्मृति दिवस के मौके पर लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर तहसील आरंग अंतर्गत गुल्लू, गुडगुडा सहित 10 ग्रामों में फसल क्षति और मकान क्षति के प्रकरणों का निराकरण किया गया। तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला ने बताया कि आरबीसी 6-4 के तहत 06 लाख 46 हजार 3 सौ 80 रूपये की आर्थिक सहायता राशि वितरित किया गया।
-
- रायपुर ड्यूटी जाने निकला था युवक
दुर्ग । दुर्ग जिले में आज तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई है। बाईक सवार यशवंत साहू कोपेडीह गांव से आज सुबह काम पर जाने रायपुर के लिए निकला था तभी सांकरा पानी टंकी के पास अमलेश्वर में एक सफेद कार ने उसे ठोकर मार दी।सूचना पर पहुंची अम्लेश्वर पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। घटना में प्रयुक्त कार अंचल मिश्रा की है, जो कि पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी हैं। घटना के बाद मृतक यशवंत का शव सड़क पर पड़ा देख आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर मिलते ही एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर, एसडीओपी आशीष बंछोर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शव को उठाने को तैयार हुए। घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 को फोन कर सूचना दी थी लेकिन डायल 112 की गाड़ी करीब पौन घंटे बाद वहां पहुंची। तब तक वहां प्रदर्शन शुरू हो चुका था। - -इस ऑटोमैटिक तकनीक के जरिए अब दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने से टक्कर नहीं होगीबिलासपुर भारतीय रेलवे ने चलती हुई ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “कवच” नामक एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन) प्रणाली विकसित की है । यह पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक है और ट्रेनों के संचालन की हर पल निगरानी करती है । यह प्रणाली सिग्नल एवं स्पीड से संबन्धित दुर्घटनाओं को रोकने में पूर्णतया सक्षम है ।ट्रेनों का संचालन मुख्यतया स्टेशन पर विद्यमान परिचालन प्रणाली एवं ट्रेन ड्राइवरों द्वारा किया जाता है । अतः ट्रेनों की सुरक्षा की सर्वाधिक ज़िम्मेदारी स्टेशनों के स्टेशन मास्टर एवं ट्रेन ड्राइवरों पर है । स्टेशन मास्टर से ट्रेनों के परिचालन में कोई गलती न हो यह सिग्नल एवं दूरसंचार सिस्टम की इंटरलॉकिंग द्वारा सुनिश्चित किया जाता है । किन्तु मानवीय भूलों के लिए ट्रेन ड्राइवरों के पास अब तक कोई ऐसी विश्वसनीय मदद नहीं थी । ऐसी स्थिति में “कवच” (ट्रेन कोलाईजन एवोइडेंस सिस्टम) प्रणाली ट्रेन ड्राइवरों की मदद के लिए एक विश्वसनीय साथी है । यदि ड्राइवर कहीं स्पीड कंट्रोल करना या ब्रेक लगाना भूल जाता है तो “कवच” प्रणाली “ब्रेक इंटरफेस यूनिट” द्वारा ट्रेन को स्वचालित रूप से कंट्रोल कर लेती है ।इस प्रणाली में पूरे सेक्शन में विश्वसनीय वायरलेस कम्यूनिकेशन स्थापित किया जाता है तथा सभी स्टेशनों व सभी इंजिनों में डिवाइस लगाई जाती है जिससे ट्रेन का इंजिन सम्पूर्ण ट्रैक में लगे हुए रेडियो फ्रिक्वेन्सी टैग द्वारा ट्रैक व सिग्नल से संबन्धित विवरण प्राप्त करता है । इंजिन में स्थित डिवाइस (लोको यूनिट) स्टेशन के इंटरलाकिंग सिस्टम, सिग्नल के निर्देश और समपार फाटकों से विवरण लेती है और कंप्यूटरीकृत प्रणाली के निर्देशानुसार ट्रेन का संचालन सुरक्षित गति से करती है । अर्थात ट्रेन की गति सिग्नल की स्थिति-पोजीशन के साथ इंटरलॉक होती है । यह प्रणाली ड्राइवर के केबिन में लाइन-साइड सिग्नल के आस्पेक्ट को दोहराती है, जिससे घने कोहरे, बरसात जैसे कठोर मौसम के दौरान भी ट्रेन संचालन की सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित होगी । यदि लोको पायलट ब्रेक लगाने में विफल रहता है, तो भी यह प्रणाली स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर ट्रेन की गति को नियंत्रित करने में मदद करती है । यह प्रणाली संचालन प्राधिकरण (मूविंग ओथोरिटी) के निरंतर अद्यतन के सिद्धांत पर काम करती है एवं लोको को सीधे टकराव से बचने में, लोको में स्थित संचार माध्यम द्वारा, सक्षम बनाती है ।“कवच” प्रणाली द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य विशेषताओं में समपार (लेवल क्रासिंग) फाटकों पर ऑटो सीटी बजाना और विषमता की स्थिति में या जोखिम के मामले में अन्य ट्रेनों को नियंत्रित एवं सावधान करने के लिए ऑटो/मेनुअल “एसओएस” प्रणाली को तुरंत सक्रिय करना शामिल है जिससे कि आसपास के क्षेत्र में सभी ट्रेनों का संचालन तुरंत रुक जाता है । ‘कवच’ प्रणाली दवारा ऑटोमैटिक तकनीक के जरिए अब दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने से टक्कर नहीं होगी । खास बात ये है कि इस तकनीक को देश में तैयार किया गया है । माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मार्च 2022 में कवच सुरक्षा तकनीक का सफल जीवंत परीक्षण दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में लिंगमपल्ली-विकाराबाद खंड पर गुल्लागुडा-चिटगिड्डा रेलवे स्टेशनों के बीच किया गया था ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन को कवच परियोजना के लिए चिन्हित किया गया है, जिसके अनुमोदन के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है । प्रस्ताव स्वीकृति पश्चात नागपुर-रायपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में कवच सुरक्षा तकनीक स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा ।
- भाजपा ने काला दिवस दिवस के रूप में मनायी आपातकाल की 49 वीं बरसीमीसा बंदियों के परिजनों को समारोह पूर्वक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया सम्मानितजगदलपुर । भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा देश में जबरिया थोपे गये आपातकाल की 49 बरसी मंगलवार को कालादिवस के रुप में मनाया और आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सर्वाधिक काला अध्याय निरूपित किया। भाजपा जिला कार्यालय में आपातकाल कालादिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव शामिल हुये। जहाँ आपातकाल के समय जेलों में डाल दिये गये मीसा बंदियों के परिजनों का आत्मीय सम्मान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया। किरण देव ने कहा कि आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का कलंक है, जिसे कांग्रेस के अत्याचारी शासन में देश व देशवासियों ने भोगा है। आपातकाल के संबंध में आज हिन्दुस्तान के प्रत्येक युवा व नागरिकों को जानना चाहिये।आपातकाल कालादिवस संगोष्ठी को संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि कांग्रेस की तात्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को अपनी सत्ता बचाने के लिये समूचे देश को आपातकाल की कैद में डाल दिया था। लगातार 19 महीने चले आपातकाल में नागरिकों को बोलने की स्वतंत्रता नहीं थी, समाचारपत्रों में निष्पक्ष लिखने की स्पष्ट मनाही थी, लाखों लोगों को रातोंरात जेलों में बंद कर दिया गया था। जिसने भी सरकार के विरुद्ध आवाज उठायी, उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाता था। एक तानाशाही शासन कैसे होता है, यह कांग्रेस ने अपनी सरकार चलाने के लिये किया। किरण देव ने कहा कि देश के उन कठिनतम समय की कल्पना तक हम नहीं कर सकते कि देश के एक-एक नागरिक के मौलिक अधिकार तक कांग्रेस ने छीन लिये थे। आज उसी कांग्रेस के नुमाइंदे देश के लोकतंत्र को बचाने की दुहाई देकर ओछी राजनीति करने से बाज नही आ रहे। किरण देव ने कहा कि कांग्रेस के आपातकाल के कलंक को भारतीय जनता पार्टी कालादिवस कहती है। देश व समग्र देशवासियों को कांग्रेस की ऐसी काली और जघन्य करतूत की जानकारी होनी चाहिये।भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने की दोषी कांग्रेस है, देश में आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने इसे स्वयं साबित किया था। देश में आपातकाल का वह भयावह दौर और कांग्रेस की ऐसी सच्चाई से समूचे देश को बारंबार अवगत होना चाहिये। महज सत्ता में बने रहने के स्वार्थ में कांग्रेस ने देश को आपातकाल की बेडिय़ों से जकड़ दिया था।भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी समारोह पूर्वक सम्मानित किये गये मीसा बंदियों के परिजनों में दिनेश भारती, सतीश अवस्थी, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, ऋषि हेमाणी व अरूण शर्मा शामिल रहे। जिनका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान आपातकाल के दौर के पुराने चलचित्र भी टीवी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में दिखाये गये।
-
-नक्सल सहयोगियों मे एक ग्राम पंचायत सचिव भी शामिल
मोहला। मोहला-मानपुर जिला पुलिस ने चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए नक्सल सहयोगियों मे एक ग्राम पंचायत सचिव भी शामिल है। यही नही गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों मे एक ग्रामिण युवक के साथ एक पीेएमजीएसवाय का काम करने वाला ठेकेदार तथा ट्रैक्टर सेल्स मैंन हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से नक्सलियों की बेनामी संपत्ति एक ट्रैक्टर समेत मेमोरी कार्ड, पेन ड्राईव, बैंक पास बुक व अन्य दस्तावेज तथा सामान भी जप्त की गई है।राजनांदगांव रेंज के आई जी दीपक झा ने मोहला स्थित एस पी दफ्तर मे प्रेस वार्ता लेकर उक्त जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण ठेकेदार राम किशन यादव ने सड़क निर्माण मे नक्सलियों से कोई दिक्कत न आए इसके एवज मे नक्सलियों के लिए खरीदे गए ट्रैक्टर की खरीदी हेतु पैसा इंतजाम किया। तथा पंचायत सचिव महेश मेश्राम के साथ अरुण एग्रीकल्चर कंपनी से सेल्समैंन सुशील साहू की मदद से ट्रैक्टर खरीदा गया। तथा कारेकट्टा गाँव निवासी ग्रामिंन युवक अरविंद तुलावी के साथ सचिव महेश मेश्राम ने उक्त ट्रैक्टर को अबूझ माड लेजाकर बड़े नक्सल कैडर बलदेव रेड्डी, विजय रेड्डी व लोकेश सलाम के सुपुर्द किया था। नक्सली अपने ग्रामिंन सहयोगियों के जरिये माड मे उक्त ट्रैक्टर को किराए से चलवा कर आय अर्जित करते थे। तथा अर्जित आय से नक्सल संगठन के दैनिक जरूरतों की पूर्ति करते थे।पुलिस के मुताबिक कुछ समय पूर्व उक्त ट्रैक्टर को नक्सलियों के कहने पर युवक अरविंद तुलावी अपने गांव कारेकट्टा लाकर चला रहा था। तथा हाल ही मे उक्त ट्रैक्टर को मानपुर ब्लॉक के ही ग्राम गत्तामेटा केकड़ेहूर मे छुपा कर रखा था। पुलिस ने सूचना जुटाकर ट्रैक्टर को जप्त किया। वहीं उक्त अपराध मे शामिल चारों लोगों को गिरफ्तार कर बहरहाल जेल दाखिल करा दिया है। - -समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश-26 जून से प्रारंभ हो रहे शाला प्रवेश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा कीबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु के मद्देनजर जिले में डायरिया एवं अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में डायरिया उन्मूलन एवं सिकलसेल की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुधवार 26 जून से प्रारंभ हो रहे शाला प्रवेश उत्सव के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में डायरिया की रोकथाम की प्रभावी उपाय सुनिश्चित हो सके इसके लिए उन्होंने आम जनता को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा सार्वजनिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के अस्पतालों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों के पास समुचित मात्रा में दवाइयां एवं ओआरएस का पैकेट आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में डायरिया उन्मूलन हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने 01 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे डायरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों के संबंध में भी जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को डायरिया के नियंत्रण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने आम जनता को वर्षा ऋतु के दौरान उबला पानी पीने एवं भोजन के पहले हाथों की साफ-सफाई करने आदि के संबंध में जानकारी देने को कहा। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि जिले में डायरिया उन्मूलन अभियान 04 चरणों में संपन्न होगा। इस अभियान में उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बुधवार 26 जून से प्रारंभ हो रहे शाला प्रवेश उत्सव के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में श्री चन्द्रवाल ने 20 जून को दल्लीराजहरा शहर के व्यवस्थाओं के अवलोकन के दौरान दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के संबंध में एसडीएम श्री रामकुमार सोनकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने बस स्टैण्ड में स्ट्रीट लाईट की रोशनी समुचित रूप से पहुँच सके इसके लिए बस स्टैण्ड के घने पेड़ों की छटाई तथा शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति के संबंध मंे जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने पुराना बाजार में संचालित पुरानी सब्जी मण्डी को पुनः प्रारंभ करने तथा वीर नारायण सिंह चौक से शहीद अस्पताल मार्ग के डामरीकरण के अपूर्ण कार्य को पूरा कराने हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने जिले में नीट एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन की सराहना करते हुए इसके लिए परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- -जन प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं सहित सभी वर्गों के लिए किया जा रहा है कार्यशाला का आयोजन-26 जुलाई को जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजितबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के आम नागरिकों को 01 जुलाई 2024 से देश में लागू हो रहे तीन महत्वपूर्ण कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में विभिन्न माध्यमों से निरंतर जानकारी दी जा रही है। जिससे कि जिले के आम नागरिकों को तीनों नए कानूनों के संबंध में भली-भाँति जानकारी हो सके। इसके अंतर्गत जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सभी थाने आदि निर्धारित स्थानों में बैनर पोस्टर, पाम्प्लेट, रैली, जागरूकता अभियान तथा कार्यशाला आयोजित कर इन तीनों नवीन कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों को नए कानूनों के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु अलग-अलग तिथियों मंे कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत बुधवार 26 जून को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से 01.30 बजे तक जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधियों, अधिवक्ता एवं व्यापारी संघ के सदस्यों को इस नए कानूनों के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में जिले के विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदगण उपस्थित रहेंगे। इस तरह 29 जून को जिले के सभी जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से 01.30 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के अलावा जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों सहित सरपंच एवं पंचगण उपस्थित रहेंगे। इसी तरह 01 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 01.30 बजे तक जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सभाकक्ष, टाउन हाॅल एवं सामुदायिक भवनों में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में संबंधित नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के अलावा नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
- -देवकुंवर को अब पानी लाने नही जाना पड़ता है घर से दूर, घर में ही मिल रहा है पर्याप्त पानी-छोटे-छोटे खर्च अब स्वयं से वहन कर लेती है देवकुंवरबालोद, । यह है नंदलाल का परिवार उनके घर में शासन की योजनाओं से आई है खुशियां अपार। बालोद जिले के ग्राम जुंगेरा में निवास करने वाले श्री नंदलाल ने बताया कि वह रोजी-मजदूरी कर जीवन बसर कर रहा है। वह अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ अपने सपनों के आशियाने में रहता है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बना यह आवास उसके जीवन में खुशियों का पिटारा लेकर आया है। उसने बताया कि पहले वह कच्चे मकान में काफी लंबे समय से रहता था, पक्का मकान बनाना उसके लिए एक सपने जैसा था, उस सपने को पूरा प्रधानमंत्री आवास योजना ने किया है। योजना के तहत मिली राशि और स्वयं के द्वारा बचत किए हुए पैसे को मिलाकर उसने अपने सपनों का आशियाना बनाया है, जिसमे में वह अब अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहता है। नंदलाल ने बताया कि आवास बनते ही उसके घर में उसकी बेटी के लिए रिश्ता आया और इसी वर्ष उसने अपनी बेटी की पारंपरिक रितिरिवाज से विवाह कराकर, उसे खुशी-खुशी अपने घर से विदा किया है। आवास बनने से उसके घर में आए मेहमानों के रुकने के लिए अच्छी व्यवस्था हो गई है ।नंदलाल के पत्नी श्रीमती देवकुंवर ने खुशी-खुशी बताया कि उनके घर में जल जीवन मिशन के तहत् नल कनेक्शन लगाया गया है। जिससे प्रतिदिन सुबह और शाम भरपूर मात्रा में पानी आता है, इससे अब उन्हें पेयजल और निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है। पहले वह सिर्फ पेयजल के लिए ही घर से दूर कुंए से पानी लाती थी, जिससे उसे शारीरिक रूप से थकान व समस्याएं होती थी। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत अब घर में ही पानी की सुविधा मिलने से वह काफी खुश है। श्रीमती देवकुंवर ने बताया कि उसे शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी प्रतिमाह मिल रहा है, जिससे वह घर के छोटेदृछोटे खर्च स्वयं वहन कर लेती है। उसने कहा की शासन की यह योजना महिलाओं के लिए बहुत अच्छी है, जो प्रतिमाह उन्हें 01 हजार रूपये उनके बैंक खाते में सीधे दिया जा रहा है। घरेलु महिलाओं के लिए यह योजना बहुत बहुत ही मददगार साबित हो रहा है।नंदलाल का बेटा ललेश्वर कुमार अभी महाविद्यालय में अध्यनरत है, उसने बताया कि शासन की योजनाओं से उनका परिवार काफी खुश है। उन्हें शासन की योजनाएं बहुत अच्छी लगती है, उसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर अच्छे से हो रहा है, जिसका परिणाम है कि हमारे जैसे परिवार में अब खुशियां आई हुई है। नंदलाल के इस छोटे से परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन की जमकर सराहना करते हुए उनका धन्यवाद करते हुए कहा की शासन की योजनाओं के बेहतर संचालन से हमारे घर में अपार खुशियां आई है।
- -वर्षा जल संचयन हेतु करें बेहतर प्रबंध-शहरों के पुराने कुओं की कराएं सफाई-शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बारिश से पहले पूर्ण करें-शाला प्रवेशोत्सव में अधिकारी भी करें शिरकत-मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना अंतर्गत कृषकों को पौधरोपण हेतु करें प्रोत्साहित-अनुमति लिए बगैर मुख्यालय न छोड़े अधिकारीदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण में विभागीय प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। वहीं अनुमति लिए बगैर मुख्यालय से बाहर रहने वाले व बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिना अनुमति लिए कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े।कलेक्टर ने नगरीय निकायों में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए क्रियान्वित फाइट द बाइट की नगरीय निकायवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया जैसी बीमारियां मच्छरों से फैलती है। मच्छरों के लार्वा को पनपने के पहले ही इसकी रोकथाम की पहल होनी चाहिए। इसके लिए सभी नगरीय निकायों में कार्ययोजना प्रस्तावित कर कार्य संपादित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि फाइट द बाइट के सफल क्रियान्वयन हेतु जनसहयोग अथवा एनसीसी, एनएसएस, दुर्ग युवोदय के युवाओं की भी सहभागिता ली जाए। इसी प्रकार जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन हेतु कैच द रेन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बारिश के पानी को व्यर्थ बहने से रोक कर इसका संचयन जरूरी है। उन्होंने नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बोरवेल, रिचार्ज पिट, तालाबों की सफाई, हैंडपंप के समीप सोख्ता गड्ढा निर्माण, शासकीय भवनों के साथ-साथ निजि भवनों में भी वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी ली। उन्होंने जल स्त्रोत के समीप स्वच्छता बनाए रखने कैना प्लांट लगाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने जल संचयन हेतु शहरों के पुराने कुओं की सफाई कर सुरक्षा की दृष्टि से जाली से कव्हर करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को जिले में निर्मित सभी जल स्त्रोतों के पास रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण की कार्यवाही की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बारिश से पहले पूर्ण कर लिया जाए। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं पीवीसी कार्ड वितरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को चिकित्सा सुविधा महैया कराने प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने बनाए गए आयुष्मान कार्ड के वितरण हेतु आवश्यक पहल करने सीएमएचओ को निर्देशित किया।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने 26 जून से प्रारंभ शिक्षा सत्र के दौरान अधिकारियों को भी संबंधित क्षेत्र के शालाओं के प्रवेशोत्सव में शामिल होने तथा निर्धारित समयावधि में स्कूल खुलने आदि के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूखा एवं गीला कचरा प्रबंधन पर अधिकारी विशेष ध्यान दे। साथ ही उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट कार्य योजना तैयार करने सीएमएचओ को निर्देशित किया। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने मानसून के दौरान जिले में वृहद पैमाने पर पौधरोपण पर जोर देते हुए अधिकारियों को जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के मुताबिक वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए जाए। पौधे लगाने के साथ आगामी तीन वर्ष तक इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। कलेक्टर ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना अंतर्गत कृषकों को पौधरोपण हेतु प्रोत्साहित कर लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु भर्ती की प्रकिया शीघ्र पूर्ण कराई जाए।बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सभी जनपद सीईओ, नगर पालिका/नगर पंचायत के सीएमओ और समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- बालोद,। भारत शासन के निर्देशानुसार जिले में सिकलसेल उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन 19 जून 2024 से 15 नवंबर 2024 तक सतत् रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के आम नागरिकों का सिकलसेल की स्क्रीनिंग एवं जन-जागरूकता शिविरों का आयोजन कर प्रचार-प्रसार तथा काउंसलिंग किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर ने बताया कि जिले 19 जून से अब तक 234 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य स्थानों में जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत शिविरों में कुल 7971 नागरिकों का सिकल सेल की जाँच करने के साथ 4299 नागरिकों का स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 15 नवंबर 2024 तक आदिवासी विकास विभाग के अधीनस्थ 70 छात्रावास एवं 17 आश्रमों तथा आदिवासी विकासखंड मुख्यालय में संचालित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौंडी में प्रवेशित शत् प्रतिशत बच्चों का सिकलसेल जाँच किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त शालाओं में भी सिकलसेल जनजागरूकता, प्रचार-प्रसार तथा काउंसलिंग का कार्यक्रम किया जाएगा। जिले में निवासरत समस्त नागरिक अपने निकटस्थ आयोजित शिविर बालोद जिले के 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमशः डौंडी, डौंडीलोहारा, देवरी, गुण्डरदेही, अर्जुन्दा एवं गुरूर तथा 30 उपस्वास्थ्य केन्द्रों जगनाथपुर सांकरा, करहीभदर, लाटाबोड, पीपरछेडी, आमाडुला, दल्लीराजहरा चिखलाकसा, घोटिया, सुरडोंगर, अरजपुरी, भवरमरा, दुप्चेरा, मंगचुवा, नांहदा, पिनकापार, संजारी, सुरेगांव, बेलौदी, भरदाकला, गुरेवा, कलंगपुर, खुरसुनी, कुरदी, माहुद बी, रंनचिरई, सांकरी, सिरसिदा, अरमरीकला, बोरदा, पलारी एवं पुरूर में उपस्थित होकर सिकलसेल का निःशुल्क जांच करा कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है।
- -30.14 लाख मानव दिवस सृजन, रायपुर जिले ने बनाया नया कीर्तिमान-कार्यस्थल पर मेडिकल किट, पेयजल और छाया की व्यवस्थारायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक रोजगार का सृजन हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सर्वाधिक मानव दिवस सृजन के मामले में प्रदेश में रायपुर जिले ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। मनरेगा श्रमिकों के जिंदगी में व्यापक बदलाव आ रहा है। रायपुर जिले ने वर्ष 2024-25 में जून माह तक आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध 159 प्रतिशत मानव दिवस सृजन किया है। रायपुर जिले ने वर्ष 2024-25 में जून माह तक 19.01 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा था, जिसके विरूद्ध जिले में 30.14 लाख मानव दिवस सृजन कर राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मनरेगा के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग हो रही है। इसी का परिणाम है कि मनरेगा के कार्यों को गति मिल रही है। मनरेगा कार्यस्थलों में सभी आवश्यक सुविधाओं के इंतजाम भी किए जा रहे है। श्रमिकों के लिए मेडिकल किट, पेयजल और गर्मी से बचाव के लिए छाया की व्यवस्था की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह से 10 जून तक प्रतिदिन औसतन 1 लाख श्रमिक जिले में कार्यरत रहे है।


.jpg)







.jpg)



.jpg)









.jpg)


