स्कूल बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, कई स्कूली बच्चे घायल
-घरघोड़ा के कंचनपुर के पास की घटना
रायगढ़। रायगढ़ । जिले के घरघोड़ा में आज स्कूल बस और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना में आधा दर्जन से अधिक अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं । वहीं बस चालक घटना के बाद बस के केबिन में फंस गया था जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला औऱ घायल बच्चों सहित चालक को उपचार के लिए अस्पातल पहुंचाया है।
बुधवार की दोपहर 2 से ढाई के बीच घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर फाटक के पास स्कूली बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के दौरान बस में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
Leave A Comment