घुमरिया नदी में बहे युवक का शव शिवनाथ नदी किनारे मिला
-दो दिन पहले बरगांव के घुमरिया नदी में बह गया था युवक
डोंगरगांव । बरगांव की उफनती घुमरिया नदी में बहे युवक अनिरूद्ध पाठक का शव दो दिन बाद राजनांदगांव के भोथली-भंवरमरा स्थित शिवनाथ नदी किनारे मिला है। सुबह भोथली गांव के किसानों ने नदी किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान के लिए बसंतपुर पुलिस ने डोंगरगांव थाना में जानकारी दी। बता दें कि डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरगांव स्थित घुमरिया नदी में बीते रविवार को एक युवक बह गया था, जिसका दो दिनों तक कुछ पता नहीं चला था। खबर मिलते ही डोंगरगांव पुलिस लापता अनिरूद्ध के स्वजनों को लेकर घटना स्थल पहुंची, जहां घरवालों ने मृतक की पहचान अनिरूद्ध पाठक के रूप में की। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव स्वजनों को साैंप दिया है। मंगलवार की शाम को स्वजनों ने अनिरूद्ध का दाह संस्कार किया।
दो दिनों तक चला रेस्क्यू आपरेशन
बीते सोमवार को डोंगरगांव के विजयलक्ष्मी नगर में रहने वाला अनिरूद्ध पाठक (16 वर्षीय) अपने दोस्त निखिल के साथ बरगांव स्थित घुमरिया नदी के एनीकट गया था। जहां पैर फिसलने से अनिरूद्ध नदी में बह गया। इसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम दो दिनों तक अनिरूद्ध को बरगांव सहित आसपास ढूंढती रही। शिवनाथ नदी के संगम तक भी रेस्क्यू टीम ने खोजबीन की, लेकिन अनिरूद्ध का कहीं पता नहीं चला था। इसके बाद डोंगरगांव सहित राजनांदगांव के शिवनाथ किनारे वाले गांवों में मुनादी कराई गई थी। मंगलवार को रेस्क्यू टीम शिवनाथ नदी में भी खोजबीन करने की तैयारी में थी, लेकिन उससे पहले ही भंवरमरा-भोथली गांव के किसानों ने अनिरूद्ध का शव देखा।
Leave A Comment